गाँव के जीवन पर निबंध – Essay on Village Life in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. गाँव के जीवन पर निबंध – Essay on Village Life in Hindi आज के निबंध में आपका स्वागत हैं.

ग्रामीण जीवन के बारे में सरल जानकारी इस निबंध में दी गई हैं. छोटी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए यहाँ आसान निबंध दिया गया हैं.

गाँव के जीवन पर निबंध - Essay on Village Life in Hindi

This Paragraph On information about Village Life In Hindi. Short Best Long Essay On Village Life In Hindi Language. गाँव के जीवन पर निबंध, ग्रामीण जीवन Gaanv Ke Jivan par Nibandh.

गांव का जीवन पर निबंध, short essay on village life in hindi (200 शब्द)

गांवों में बसनें वाले लोग अधिकतर खेती बाड़ी के काम में शामिल होते हैं और तनावपूर्ण भागदौड़ भरे शहर के जीवन की गहमागहमी से मीलो दूर रहते हैं। इनका जीवन जीने का ढंग सादगी भरा होता हैं। एक गाँव के जीवन की शुरुआत भौर के समय पक्षियों के चहचाहट और धीमी सूरज की किरण से होती है।

अमूमन गाँवों में लोग सवेरे 5 बजे उठते हैं और अपनी दिनचर्या के कार्यों शुरुआत करते हैं। गांवों में अधिकतर लोग घर की छत या आंगन में खुले स्थान पर सोते हैं, इसलिए भौर के उजाले के समय वे जल्दी उठ जाते हैं। गाँवों में सुबह के समय मुर्गे की बाँग सुनाई देना आम बात हैं।

काम की तलाश में गाँव के ज्यादातर पुरुष बाहर जाते है जबकि महिलाएं पर ही रहती हैं और घर के काम खाना बनाना, बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना आदि होता है। किसान परिवार की महिलाएं पुरुषों के साथ खेतों पर काम पर भी जाती हैं।

गाँव के पुरुष सदस्य अधिकतर कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होते हैं। इनके पास या तो स्वयं के खेत हैं अथवा इनको मजदूरी पर लेने वाले जमींदारो के लिए कार्य करते हैं। अपने घर से थोड़ी दूरी पर काम करने के लिए कारीगर, मजदूर साइकिल की मदद से जाते है। ग्रामीण जीवन में वाहनों के कम उपयोग के चलते प्रदूषण की समस्या कम ही हैं ।

गाँवों के किसान दिनभर अपने खेतों में काम करते हैं। दोपहर के समय घर की महिलाएं उनके लिए भोजन लेकर खेतों में पहुचती हैं और इस तरह किसान अपना दोपहर का भोजन वृक्षों की ठंडी छाव में बैठकर करते हैं। गांव में जीवन मध्यम मगर शांतिपूर्ण होता है।

500 शब्द गांव के जीवन पर निबंध

भारत ग्राम्य प्रधान दर्श हैं. यहाँ 80 प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में निवास करती हैं. गांधीजी का कहना था कि भारत गाँवों में बसता हैं. गाँवों में लोग घास की टूटी फूटी कच्ची झोपड़ियों में रहते हैं,

जबकि शहरों में लोग ऊँची अट्टालिकाओं और भव्य प्रसादों में रहते हैं. फिर भी जीवन का वास्तविक आनन्द गाँवों में ही प्राप्त होता हैं शहरों में नहीं.

गाँव के लोग बाहर से अधनंगे, अनाकर्षक और अशिक्षित होते हुए भी ह्रदय से सीधे सच्चे और पवित्र होते हैं. गाँव के लोग ईमानदार और अतिथि सत्कार करने वाके होते हैं.

गाँव का जीवन बाह्य आडम्बर और छल कपट से दूर होता हैं. सादा जीवन और उच्च विचार की झलक गाँवों में ही देखने को मिलती हैं वे कृत्रिम साधनों से दूर रहते हैं.

ग्रामीण लोग रूखा सूखा जो भी मिल जाता हैं खा लेते हैं. वे मोटा और सस्ता कपड़ा पहनते हैं. अतिथि का दिल खोलकर स्वागत करते हैं. प्रातःकाल से संध्या तक खेतों में परिश्रम करते हैं.

वे गाय भैंस का ताजा दूध पीते हैं. और चटनी रोटी खाकर ही संतोष प्राप्त कर लेते हैं. अतः ग्रामों का जीवन सरल शांत और आनन्दमय होता हैं. गाँवों में प्रकृति का शुद्ध रूप देखने को मिलता हैं. गाँवों के छोटे छोटे बाग़ बगीचे और कच्चे लिपे पुते घरों में जो आनन्द मिलता हैं, वह शहरों में उपलब्ध नहीं हैं.

आज गाँवों में जो समस्याएं मुहं उठाए खड़ी हुई हैं, वे भारत जैसे देश के लिए कलंक की बात हैं. अधिकांश ग्रामीण अशिक्षा, भयंकर रोग, दरिद्रता और अन्धविश्वास से ग्रसित हैं. वहां के लोग इसी वातावरण में बड़े होते हैं. भारत की सरकार गाँवों की दशा सुधारने का प्रयास कर रही हैं.

वर्तमान समय में गाँव रुढियों और हानिकारक रीती रिवाजों से ग्रस्त हैं. किसानों को हमेशा सूदखोर महाजनों के शोषण का शिकार होना पड़ता हैं. और बढ़ती हुई बेकारी ने ग्रामीणों के जीवन को कुंठित और निराशामय बना दिया हैं. अतः गाँवों के देश भारत की सर्वांगीण उन्नति के लिए उनके बारे में सोचना नितांत आवश्यक हैं.

वैसे तो सरकारों द्वारा गाँवों को रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए वहां अस्पताल खोले जा रहे हैं. उनके आर्थिक विकास के लिए गाँवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा हैं.

नलकूप, बिजली, रासायनिक खाद और कृषि यंत्रों में सुधार किया जा रहा हैं. सरकार के इन प्रयत्नों से ग्रामों की दशा में उल्लेखनीय सुधार हुआ हैं. अब वह दिन दूर नहीं जब भारत के गाँव पुनः पृथ्वी का स्वर्ग कह्लाए.

600 शब्द ग्रामीण जीवन निबंध | Rural Life Essay In Hindi

भारत के गाँव भारत की सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक है. गाँव भारतवर्ष की आत्मा है. और सम्पूर्ण भारत उसका शरीर. शरीर की उन्नति आत्मा की स्वस्थ स्थति पर निर्भर करती है.

आत्मा के स्वस्थ होने पर ही सम्पूर्ण शरीर में नवचेतना और नवशक्ति का संसार होता है. आज भी भारत की साठ प्रतिशत जनसंख्या गाँवों में निवास करती है.

गाँवों की उन्नति से ही भारत की उन्नति हो सकती है. गाँव में ही सेवा और परिश्रम के अवतार किसान बसते है.अतः भारत की सच्ची झांकी देखनी हो तो गाँवों में चले जाइए.

भारत की उन्नति गाँवों की उन्नति पर ही निर्भर है. अतः ग्रामोन्नति का कार्य है. महाकवि सुमित्रानंदन पन्त ने भारतमाता ग्राम वासिनी नामक कविता में यह ठीक ही कहा है कि भारत माता का वास्तविक स्वरूप भारत में ही है.

स्वतंत्रता के पूर्व ग्रामो और ग्रामीणों की दशा दयनीय थी. निर्धनता बेरोजगारी और भुखमरी का नग्न नृत्य होता रहता था. अशिक्षा और अज्ञानता की अग्नि दिन रात धधकती रहती थी.

विश्व के किस अंग ने क्या अंगड़ाई ली, इसके क्या सुपरिणाम और दुष्परिणाम हुए इन बातों से इनका कोई सम्बन्ध नही था.

जीवन यापन की स्वस्थ प्रणाली से गाँव वाले अपरिचित थे. उनके जीवन में संघर्ष के लिए दरिद्रता, अज्ञानता अस्वस्थता बहुत थे. प्रतिवर्ष हजारों अकाल मृत्यु होती थी.

महामारी से रक्षा करने के छोटे छोटे नियम भी उनको समझ नही आते थे. न उनके मन में आगे बढ़ने की कोई इच्छा थी. अशिक्षा के साथ साथ ग्रामवासियों की आर्थिक स्थिति की समस्या भी प्रबल थी. अन्याय, अंधविश्वास और अशिक्षा का पूर्ण सम्राज्य था.

इन सब समस्याओं के साथ साथ वे सम्पूर्ण जीवन ऋण से दबे रहते थे. कृषि की सारी उपज सेठ साहूकार ले जाते थे. कृषि की दशा भी गिरी हुई थी. भारत का किसान प्रकृति के भरोसे पर रहता था. वह हल और बैल से खेती करता था. यही नही गाँवों में यातायात के साधनों की भी बहुत कमी थी.

ग्रामवासियों की पक्की सड़क पर पहुचते पहुचते 15-20 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था. अधिकाँश गाँव यातायात के साधनों के अभाव में शहरों से बिलकुल कटे हुए थे. जिससे उनका जीवन आदिवासियों के जीवन के समान था.

यह सत्य है कि ब्रिटिश शासनकाल में गाँवों की उपेक्षा की गई. उनके विकास की ओर बिलकुल भी ध्यान नही दिया गया था. किन्तु स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हमारी सरकार गाँवों के प्रति निरंतर प्रयत्नशील है. वहां की आर्थिक दशा को सुधारने के लिए कृषि की प्रगति की गई जिसके फलस्वरूप देश के कृषि उत्पादन में काफी वृद्दि हुई.

आज स्थति यह है कि हमारे देश में खाद्यान्न की कोई कमी नही है. बल्कि हम खाद्यान्नों का निर्यात भी कर रहे है. जो किसान हल और बैल से कृषि करता था. वह अब खेती के नए नए साधनों का प्रयोग करता है. हरित क्रांति इसका जीता जागता उदाहरण है.

सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में गाँवों की ओर विशेष ध्यान दिया है. अब प्राय सभी गाँवों में माध्यमिक स्कूल और कस्बो में में डिग्री कॉलेज खुल गये है. इन कॉलेजों को शहरों के विश्विद्यालय से जोड़ दिया गया है.

जिससे छात्र स्वत ही शहरी शिक्षा पा लेते है. जिन ग्रामवासियों की सात पीढियां निरक्षर थी. उनके बच्चे अब विदेशो में शिक्षा अध्ययन कर रहे है. प्रोढ़ शिक्षा की ओर भी सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

  • गाँव और शहर के जीवन पर निबंध
  • भारत के गाँव पर निबंध
  • गांव की यात्रा पर निबंध
  • गाँव पर शेरो शायरी स्टेटस

उम्मीद करता हूँ दोस्तों गाँव के जीवन पर निबंध – Essay on Village Life in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा, यदि आपको गाँव के जीवन पर दिया गया निबंध पसंद आया हो तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1Hindi

ग्रामीण जीवन पर निबंध (गाँव का जीवन) Essay on Village Life in Hindi

ग्रामीण जीवन पर निबंध (गाँव का जीवन) Essay on Village Life in Hindi

इस लेख मे हमने ग्रामीण जीवन पर निबंध (गाँव का जीवन) Essay on Village Life in Hindi हिन्दी मे लिखा है। इसमे आप ग्रामीण क्षेत्रों मे शिक्षा, घर, जीवन शैली, स्वास्थ्य सुविधाएं, लोग और परंपराओं के विषय मे पूरी जानकारी दी है। यह निबंध स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए 1200 शब्दों मे लिखा गया है।

आईए शुरू करते हैं – गाँव के जीवन या ग्रामीण जीवन पर निबंध (Essay on Village in Hindi)

Table of Content

प्रस्तावना Introduction (ग्रामीण जीवन पर निबंध-1200 Words)

गाँव का जीवन या लोगों का ग्रामीण जीवन उनका माना जाता है जो शहरों से दूर रहते हैं और शहरों की तरह उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएँ नहीं मिल पाते हैं। शहरी लोगों के तुलना में गाँव के लोगों का जीवन बहुत अलग होता है।

आज की इस लेख में हम ग्रामीण – गांव में रहने वाले लोग कैसे अपना जीवन व्यतीत करते हैं उनके रहन-सहन का तरीका और साथ ही वहां के सुंदर वातावरण के विषय में आपको बताएंगे।

भारत मे गाँव Villages in India

आज भारत एक विकासशील देश है। तब भी आज शहरों के मुकाबले भारत में बहुत अधिक गाँव है। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 75 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय जनसंख्या गाँव में रहते हैं। गाँव का जीवन शांत, हरियाली और प्रदूषण मुक्त होता है।

गाँव के खेतों की सुंदरता और हरियाली देखने का मज़ा कुछ और ही होता है। गाँव में सभी बड़े निर्णय पंचायत ऑफिस के अधिकारी और सरपंच के माध्यम से पारित होते हैं।

ग्रामीण शिक्षा Education in Rural areas

आज भी इस आधुनिक युग में गाँव का जीवन शहरों से बहुत अलग है। गाँव में पूर्ण रूप से शिक्षा की सुविधाएँ आज भी उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। आज भी ज्यादातर गाँव में मात्र प्राइमरी स्कूलों की सुविधा है और कुछ बड़े गाँव में मात्र हाई स्कूल की सुविधा है।

कॉलेज या उच्च शिक्षा के लिए आज भी गाँव के बच्चों को बड़े शहरों में जाना पड़ता है। ऐसे में जिन लोगों के घर में अपने बच्चों को शहर भेजने के लिए पैसे नहीं होते हैं वह उनकी शिक्षा वही रोक देते हैं। इस प्रकार ज्यादातर लोग गाँव में अशिक्षित रह जाते हैं।

गाँव के घर और जीवन शैली House & Lifestyle in Villages

पहले भारत के सभी गाँव में बांस और भूसे से बने चाट हुआ करते थे और घर भी मिट्टी के होते थे परन्तु अब प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से गाँव में गरीब लोगों को मुफ्त में पक्के घर मिल रहे हैं।

लगभग सभी गाँव के लोग खेती-किसानी करते हैं और अपने घरों में मुर्गियां , गाय-भैंस, बैल, और बकरियां पालते हैं। साथ ही गाँव के लोग शहरी लोगों की तरह सब्जी-मंडी में सब्ज़ियाँ खरीदने नहीं जाते हैं। हर कोई अपने खेतों और बगीचों में सब्ज़ियाँ लगाते हैं और खुद के घर की सब्ज़ियाँ खाते हैं।

गाँव के लोगों का मुख्य कार्य खेती होता है। आज भी शहरों में जिन अनाजों को लोग खाते हैं सभी गाँव के खेतों से ही आता है। आज भी इस 21वीं सदी में कई ऐसे गाँव हैं जहाँ तक पहुँचने के लिए अच्छी सड़क तक नहीं हैं।

हाला की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अनुसार ज्यादातर गाँव को अब पक्की सड़कों से जोड़ा जा चूका है परन्तु फिर भी कुछ ऐसे गाँव हैं जहाँ पर सड़क ना होने के कारण वहां जाना तक बहुत मुश्किल होता है। उन जगहों पर सड़क ना होने के कारण बारिश के महीने में कीचड़ भर जाता है, गड्ढों के कारन जाना मुश्किल हो जाता है।

शहर के मुकाबले गाँव में बहुत कम लोग रहते हैं। गाँव में लोगों के घर के आस-पास बहुत खुली जगह होती है और हर किसी व्यक्ति के पास मोटरसाइकिल या कार नहीं होता है। गाँव में ज्यादातर लोगों के पास वाहन के रूप में बैल गाड़ी होता है। परन्तु कुछ जगहों में अब गाँव में भी लोगों के पास गाडी-मोटर की सुविधाएँ हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएँ Health care facilities in villages

अब गाँव के पास भी सरकार की और से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जगह-जगह खोले जा चुके हैं जिससे गाँव के लोगों को भी चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाएँ मिल रही है। इमरजेंसी के समय के लिए सरकार ने अब ज्यादातर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में मुफ्त 108 एम्बुलेंस सर्विस प्रदान की है जो बहुत मददगार साबित हुए हैं।

गाँव के लोग साप्ताहिक छोटे बाज़ार लगते हैं जहाँ लोग कपड़े, खाने का समान, बिजली आ समान और अन्य ज़रूरी समान खरीदने जाते हैं। अगर उन्हें कुछ बड़ी चीजें खरीदना होता है तो वह पास के शहर जाते हैं।

गाँव में मौसम बहुत ही सुहाना और वातावरण बहुत स्वच्छ होता है। आज शहरी इलाकों में प्रदूषण के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। परन्तु गाँव में ऐसा नहीं है। गाँव में कम वाहन चलने के कारण प्रदूषण ना के बराबर होता है और इसलिए वातावरण भी स्वच्छ होता है।

परन्तु जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी होती है वहां के जल संपदा बहुत अस्वच्छ होते हैं क्योंकि ज्यादातर गाँव में लोग जिस तालाब के पानी में कपड़े धोते हैं, गाय-भैंस को नहलाते हैं उसी में स्वयं नहाते हैं और उस पानी को खाने-पीने के काम में भी लेते हैं।

आज भी ज्यादातर गाँव में लोग बाहर शौच करते हैं जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियाँ – जैसे टाइफाइड, डायरिया आदि से भी भुगतना पड़ता है। आज सरकार के कई अभियान जैसे – स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा लोगों को स्वच्छता के विषय में जागरूक करने की मुहीम शुरू की जा चुकी है परन्तु इस प्राचीन काल से आये हुए अन्धविश्वास और अस्वच्छ भारत की आदतों को सुधारने में हमें बहुत समय लगेगा।

गाँव के लोग People of Village

जिन क्षेत्रों में कुछ प्राकृतिक कारणों से खेती किसानी सही प्रकार से नहीं हो पा रही है उन क्षेत्रों के गाँव में ज्यादातर लोग गरीबी रेखा (BPL-Below poverty line) के नीचे होते हैं। उनके पास खेत ना होने या खेतों में पानी की सुविधा सही प्रकार से ना हो पाने के कारण उनके पास एक वक्त का खाना खाने के लिए भी अनाज नहीं होता है।

ज्यादातर राज्यों की सरकार के इन गरीबी रेखा के लोगों के लिए जन धन योजना बैंक अकाउंट प्रदान किया है और साथ ही परिवार के अनुसार 2 रुपए वाला चावल प्रदान किया जा रहा है और साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अनुसार घर-घर LPG गैस दिए जा रहे हैं।

पहले कुछ वर्ष पहले गाँव का जीवन रात होते ही अंधकार में डूब जाता था क्योंकि ज्यादातर गाँव में बिजली की सुविधा नहीं थी। आज लगभग ज्यादातर गाँव में बिजली की सुविधा पहुँच चुकी है। अब गाँव के बच्चे भी मेहनत कर रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सफलताएँ प्राप्त कर रहे हैं।

पारंपरिक त्यौहार और संस्कृति Traditional Festivals and Culture

आज भले ही शहरी क्षेत्रों में लोग भारत के संस्कृति और परंपरा को कई हद तक भुला चुके हैं वहीँ आज भी ग्रामीण लोगों के दिल में हमारे देश की परंपरा और संस्कृती कूट-कूट कर भरी हुई है। गाँव के त्यौहार में शहरों के जितना आतिशबाजी और रौशनी तो नहीं होता है परन्तु उसमें सही नियम, और लोग मिलझूल कर त्यौहार का आनंद उठाते हैं।

निष्कर्ष Conclusion

भले ही गाँव का जीवन देखने मे बहुत ही कष्टदायी दिखता हो परंतु होता बहुत ही सुंदर और मनमोहक है। आज इंटरनेट और अच्छे रोड रास्तों के कारण भारत का ग्रामीण जीवन भी बहुत आगे निकाल चुका है।

आशा करते हैं आपको गाँव के जीवन या ग्रामीण जीवन पर निबंध अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें।

11 thoughts on “ग्रामीण जीवन पर निबंध (गाँव का जीवन) Essay on Village Life in Hindi”

Very nice but it is too long to write

pls send an essay on rural Family.

Very helpful. Thank you

Dear sir, There have been lot of changes in the villagers. They get more benefits. Now there are four wheeler, motorcycle, you can found in many villages. I agree they have simple life but young generation have been changed. I love villages, beautiful environment, pure air.

Yes I am agree to you, I am also from village

You are write I also agree with you I also live in a village but we have car, motor-cycle, scooty tractor and much more appliances there is every benefit which a city have.

good article

Very helpful it helps me to do my Hindi project

Thanks Helped a lot

Leave a Comment Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

मेरा गांव पर निबंध 10 lines (My Village Essay in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे

village life essay in hindi

My Village Essay in Hindi – देश के ग्रामीण क्षेत्रों को गाँव माना जाता है। हम सभी एक देश में रहते हैं लेकिन यह फिर से दो वर्गों में बंटा हुआ है। एक उच्च तकनीकी प्रगति से भरा हुआ है जबकि दूसरे खंड को विकास की आवश्यकता है। हालाँकि गाँव के क्षेत्र में विकास और तकनीकी उन्नति का अभाव है, इसके कई अन्य लाभ हैं।( My Village Essay in Hindi ) गांवों की शांति, पर्यावरण, पवित्रता, संतोष और सादगी अपराजेय है। Village स्वस्थ जीवन के लिए आदर्श स्थान हैं। खुशनसीब हैं वो लोग जिनकी जड़ें गांवों में हैं। इसलिए आज हम गांवों की खूबसूरती को उभारने के लिए माय विलेज की चर्चा करेंगे।

मेरा गांव पर निबंध 10 लाइन (My Village Essay 10 lines in Hindi)

  • 1. मेरे गांव का नाम नीलपुर है।
  • 2. यह मुर्शिदाबाद जिले में है।
  • 3. यह एक छोटा सा गाँव है।
  • 4. मेरे गाँव में एक बड़ा मंदिर और एक मस्जिद है।
  • 5. अधिकांश गाँव किसान हैं।
  • 6. वे चावल, जूट, गेहूँ आदि उगाते हैं।
  • 7. मेरे गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय और एक डाकघर भी है।
  • 8. मेरे गाँव के लोग बहुत बहादुर और ईमानदार हैं।
  • 9. संकट में एक दूसरे की मदद करते हैं ।
  • 10 वास्तव में मुझे अपने गाँव पर गर्व है।

इसके बारे मे भी जाने

  • Essay in Hindi
  • New Year Essay
  • New Year Speech
  • Mahatma Gandhi Essay

मेरा गांव पर निबंध 100 शब्द (My village Essay 100 words in Hindi)

My Village Essay – मेरे गांव का नाम फतेपुर है। यह कोलकाता से लगभग 50 किमी दूर नदिया जिले में स्थित है। मेरे गांव में लगभग 1000 लोग रहते हैं। सभी ग्रामीण बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सहायक हैं। अधिकांश ग्रामीण किसान हैं। वे धान, जूट और सब्जियां उगाते हैं।

मेरे गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय, एक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र और एक डाकघर है। एक बड़ा खेल का मैदान है जहाँ हम दोपहर में खेलते हैं। हमारे गांव के बीच से पक्की सड़क गुजरती है। गांव के बाजार से हमें जरूरत की सभी चीजें मिल जाती हैं। यहां रहने वाले लोग गरीब हैं लेकिन वे बहुत दयालु और ईमानदार हैं। मैं अपने गांव से बहुत प्यार करता हूं।

मेरा गांव पर निबंध 150 शब्द (My village Essay 150 words in Hindi)

My Village Essay – मैं बर्दवान जिले के एक छोटे से गाँव कुसुमपुर में रहता हूँ। गांव की आबादी करीब एक हजार है। इनमें ज्यादातर किसान हैं, कुछ छोटे व्यापारी हैं। हमारे गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय, एक उप डाकघर और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।

इसके अलावा, एक पुलिस चौकी और एक ब्लॉक कार्यालय है जो ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा करता है। गांव में कुछ कच्ची सड़कें, तालाब और खेल के मैदान हैं। हमारे गांव में, हम सभी यदा-कदा पूजा, जात्रा और मेले के साथ एक खुशहाल सामाजिक जीवन जीते हैं।

ग्राम पंचायत हमारे कल्याण की देखभाल करती है। ग्रामीण, हालांकि कई नुकसानों का सामना कर रहे हैं, कुल मिलाकर खुश और संतुष्ट हैं। निवासी सभी सरल और सभ्य हैं। वे आपसी प्रेम और साथी भावना से एकजुट होते हैं और जरूरत के समय एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। हमारा गाँव का जीवन बहुत शांतिपूर्ण है और यह शहर के जीवन के शोरगुल से मुक्त है।

मेरा गांव पर निबंध 200 शब्द (My village Essay 200 words in Hindi)

My Village Essay – मेरे गांव का नाम होलीपुरा है। यह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित है। होलीपुरा मेरा जन्म स्थान है। यह पूरी तरह से प्रकृति से घिरा हुआ है। यह सुंदरता, ताजगी और शांति का स्वर्ग है। यहां साल भर तरह-तरह के फल और फूल लगते हैं। मेरे गांव में करीब 250 घर हैं। यहां करीब दो हजार लोग रहते हैं। यहां सभी धर्मों के लोग सुख-शांति से रहते हैं।

मेरे गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय और एक उच्च विद्यालय है। मेरे village में एक डाकघर और एक अस्पताल भी है। संचार प्रणाली के मामले में मेरा गांव बहुत अच्छी तरह से विकसित है। गांव पंचायत सड़क के माध्यम से पास के राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हुआ है। गांव की मुख्य सड़कें पक्की और चौड़ी हैं।

यहां अलग-अलग पेशे के लोग रहते हैं। अधिकांश लोग किसान हैं। कुछ लोग मछली पकड़ने, बुनाई, हस्तशिल्प, दुकानदारी आदि में शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ लोग मजदूर के रूप में भी काम करते हैं। इसके अलावा, एक ग्रामीण बाजार है जो सप्ताह में दो बार आयोजित किया जाता है। लोगों को अपना उत्पाद खरीदने और बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

हमारे गाँव का मौसम बहुत सुहावना और सुन्दर है। यहां ताजी हवा और ऑक्सीजन मिलना संभव है। पीने का पानी साफ और प्रदूषण मुक्त हो।

मेरा गांव दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है। हर कोई शिक्षा की ओर बढ़ रहा है और कई छात्र पढ़ने के लिए विदेश जा रहे हैं। मुझे अपने गांव पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

मेरा गाँव पर निबंध 250 शब्द – 300 शब्द(My village Essay 250 words 300 words in Hindi)

परिचय:(Introduction)

My Village Essay – लगभग सभी की उत्पत्ति एक गाँव से होती है और हम एक गाँव से हमेशा जुड़े रहते हैं। मेरा अपना पैतृक गाँव है और मुझे अपने गाँव के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है। यहां मैं आप सभी के साथ ये बातें साझा करने जा रहा हूं। 

मेरा पैतृक गांव:

मेरा गांव बहुत छोटा गांव है और यहां 50-60 परिवार ही रहते हैं। सच कहूं तो उनमें से ज्यादातर हमारे रिश्तेदार हैं। इसलिए आप कह सकते हैं कि पूरा गांव एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इसने हमारे बीच एक बहुत बड़ी बॉन्डिंग बना दी है। 

हमारा गाँव बहुत सुधरा हुआ है, हमारा निकटतम शहर से बेहतर सड़क संपर्क है। हमारे पास 10 मिनट की दूरी पर एक अस्पताल है और शिक्षा के लिए स्कूल हैं। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शांति से रह रहे हैं। 

मुझे गाँव में रहना क्यों पसंद है? (Why do I like living in the village? )

गाँव में रहना पसंद करने के कई कारण हैं। सबसे पहले तो गांव से मेरी बचपन की ढेर सारी यादें जुड़ी हैं। मैं वहां आकर बहुत खुश और खुश महसूस कर रहा हूं। मेरे वहां बहुत सारे दोस्त हैं। वे बेहद मिलनसार और वास्तविक हैं। 

मेरे सभी रिश्तेदार मुझे बहुत प्यार करते हैं और जब मैं उनके साथ होता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मेरे चचेरे भाई अद्भुत हैं। मैं उनके साथ बहुत अच्छा समय बिताता हूं। जब हम साथ होते हैं तो हम सब कुछ करते हैं। सबसे खास बात यह है कि मेरी दादी गांव में रहती हैं। 

और गांव के प्रति मेरे प्रेम के पीछे यही सबसे बड़ी वजह है। कुछ अन्य कारण भी हैं, लेकिन ये प्रमुख कारण हैं। मुझे गांव की ताजी हवा और ताजा खाना बहुत पसंद है। 

मुझे अपने गांव में रहना पसंद है। यह मेरे लिए एक अद्भुत जगह है और मुझे वहां रहना पसंद है। मेरे पास वहां बहुत सारी खास चीजें हैं और वे काफी रोमांचक हैं। मेरे गाँव के लोग अद्भुत और मिलनसार हैं, मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूँ। 

मेरा गांव पर निबंध 500 शब्द (My village Essay 1Essay in Hindi00 words in Hindi)

My Village Essay – जो लोग गांवों में रहते हैं, वे बहुत भाग्यशाली होते हैं। गांव अब कितना खूबसूरत है। आधुनिक विज्ञान के सुधार के कारण शहरों और गांवों के बीच इतना बड़ा अंतर नहीं रह गया है। गांव वालों को लगभग वही सुविधाएं मिलती हैं जो शहर वालों को मिलती हैं। 

संचार व्यवस्था की बड़ी शिकायत थी, लेकिन अब पूरे देश में राजमार्ग और बड़ी सड़कें हैं और इसने स्थिति को नियंत्रण में कर दिया है। लोग एक अद्भुत वातावरण में शांतिपूर्ण जीवन जी सकते हैं। मैं भी एक गाँव में रहता हूँ और यहाँ मैं आप सभी को अपने गाँव के बारे में बताने जा रहा हूँ। 

मेरा गांव विवरण: 

मेरे गाँव का नाम चंपकपुर है, और यह पंजाब में स्थित है। यह इस क्षेत्र के सबसे बड़े और खूबसूरत गांवों में से एक है। हमारे पास गर्व करने के लिए बहुत सी चीजें हैं। सबसे पहले, हम यहां के सबसे अच्छे गांव हैं और हमारे पास हर दूसरे गांव से जुड़ने के लिए सबसे अच्छी सड़कें हैं। 

यहाँ एक बड़ा बाजार है और इसने हमारे गाँव को व्यापार और व्यापार की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण बना दिया है। उस बाजार में लगभग 6-7 गांवों के लोग अपना उत्पाद खरीदने और बेचने आते हैं। मेरे गांव में ज्यादातर लोग किसान हैं। 

वे फसलें उगाकर जीवनयापन करते हैं। मेरे गांवों में भी दूसरे पेशे के लोग उपलब्ध हैं। हमारा एक छोटा क्लिनिक है और दो डॉक्टर उपलब्ध हैं। हम वहां से सभी चिकित्सा उपचार ले सकते हैं। 

किसी भी गंभीर रोगी को बेहतर सड़क और कार सुविधाओं के कारण बड़े अस्पतालों में ले जाना संभव है। यहां चार हजार हिंदू, मुस्लिम और कुछ ईसाई लोग शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं। 

मेरे गांव में स्कूल:

My Village Essay – हमारे यहाँ एक प्राथमिक विद्यालय और एक उच्च विद्यालय है। लेकिन कॉलेज नहीं हैं। कॉलेज लगभग 25 किलोमीटर दूर है और हम यहां एक कॉलेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लोग अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हैं। 

सबसे ज्यादा बच्चे स्कूल जाते हैं। आने वाली पीढ़ी शिक्षित होगी। हमारे गांव में कुछ सफल व्यवसायी हैं। हमारे पास कुछ सरकार है। अधिकारी और कुछ लोग नौसेना और सेना के लिए काम कर रहे हैं। 

ग्राम जीवन के लाभ और हानियाँ:

एक गांव में रहने के बहुत सारे फायदे हैं। सबसे पहले, मुझे लगता है कि खाना मायने रखता है। एक गाँव में आपको सभी जैविक और ताजा भोजन मिल जाएगा जो शहरों में लगभग असंभव है। आप बगीचे से सब्जियां और मछुआरे से मछली खरीद सकते हैं जिसने उन्हें पकड़ा है। वातावरण काफी अच्छा है, कोई ट्रैफिक जाम या बहुत अधिक दबाव नहीं है।

कुछ कमियाँ भी हैं। मैं चिकित्सा और उपचार प्रणाली को लेकर काफी भ्रमित हूं। क्योंकि इतने अनुभवी डॉक्टर नहीं हैं। मेरे लिए यही सबसे बड़ी चिंता है। 

कुल मिलाकर एक गाँव में रहना मेरे लिए बहुत बढ़िया है। वहां कोई भी बहुत शांति से रह सकता है। मैं जानता हूं कि शहर बनाम गांव के जीवन में बहुत अंतर होता है, लेकिन इसके फायदे आपको ज्यादातर गांव में ही मिलेंगे। 

मेरा गांव निबंध पर सामान्य प्रश्न: (FAQs)

मैं अपने गाँव के बारे में एक निबंध कैसे लिख सकता हूँ .

यहां हमने आपके लिए कई खूबसूरत उदाहरण दिए हैं। ‘मेरा गाँव’ के बारे में निबंध लिखने का तरीका जानने के लिए आप इन नमूना निबंधों का अनुसरण कर सकते हैं। 

आप अपने गांव का वर्णन कैसे करेंगे? 

यदि आप अपने गांव का वर्णन करना चाहते हैं, तो आपको यह बताना होगा कि कितने लोग रह रहे हैं, वे जीवित रहने के लिए पैसे कैसे कमाते हैं, और अन्य महत्वपूर्ण चीजें। 

आप एक गांव का परिचय कैसे देते हैं?

मेरे गांव में हमारे खूबसूरत निबंधों को पढ़कर आप आसानी से अपने गांव का परिचय करा सकते हैं। मुझे यकीन है कि आप इन गांवों से प्यार करेंगे। 

दा इंडियन वायर

गांव का जीवन पर निबंध

village life essay in hindi

By विकास सिंह

essay on village life in hindi

गाँव का जीवन शांत और शुद्ध माना जाता है क्योंकि गाँवों में लोग प्रकृति के अधिक निकट होते हैं। हालांकि, इसकी चुनौतियां भी हैं। गाँव के इलाकों में रहने वाले लोग शांतिपूर्ण जीवन जीते हैं लेकिन वे कई आधुनिक सुविधाओं से रहित होते हैं जो जीवन को आरामदायक बनाते हैं।

गांव का जीवन पर निबंध, short essay on village life in hindi (200 शब्द)

गांवों में रहने वाले लोग ज्यादातर कृषि गतिविधियों में शामिल होते हैं और भीड़भाड़ वाले शहर के जीवन की हलचल से दूर रहते हैं। वे एक साधारण जीवन जीते हैं। एक ग्रामीण के जीवन में एक दिन की शुरुआत सुबह से होती है।

लोग आमतौर पर सुबह 5 बजे उठते हैं और अपने दैनिक कामों की शुरुआत करते हैं। चूंकि गांवों में ज्यादातर लोग अपनी छत पर सोते हैं, इसलिए सुबह के उजाले के दौरान वे जाग जाते हैं। यहां तक कि वे मुर्गे की बाँग से जाग सकते हैं।

अधिकांश गांवों में पुरुष सदस्य काम करने के लिए बाहर जाते हैं जबकि महिलाएं घर पर बैठती हैं और घर के कामों को पूरा करती हैं जैसे कि सफाई और खाना बनाना। बच्चे तैयार होते हैं और पास में स्थित स्कूलों में जाते हैं।

पुरुष सदस्य ज्यादातर खेती और अन्य कृषि गतिविधियों में शामिल होते हैं। उनके पास या तो अपने खेत हैं या उन्हें किराए पर लेने वाले जमींदारों के लिए काम करते हैं। घर से काम पर जाने के लिए साइकिल सबसे आम साधन है। यही वजह है कि शहरों की तुलना में गांवों में प्रदूषण का स्तर बहुत कम है।

किसान खेतों में मेहनत करते हैं। उनमें से बहुत से लोग दोपहर के भोजन के लिए घर जाते हैं और अन्य लोग अपना दोपहर का भोजन एक पेड़ की छाया में करते हैं। गांव में जीवन धीमा लेकिन शांतिपूर्ण होता है।

गांव का जीवन पर लेख, article on village life in hindi (300 शब्द)

प्रस्तावना.

गाँवों को उनके खूबसूरत प्राकृतिक परिवेश के लिए जाना जाता है। चारों ओर प्रतिस्पर्धा का इतना अधिक होने पर भी वे आज भी अप्रभावित रहते हैं।

गांवों में लोग एक साधारण जीवन जीते हैं और जो कुछ भी उनके पास होता है उसमें संतुष्ट रहते हैं। हालाँकि, गाँव के जीवन के कई फायदे हैं, लेकिन इसके नुकसान भी हैं।

गाँव के जीवन के फायदे

  • शांत वातावरण : गाँव एक शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करते हैं। शहरों के विपरीत, गांवों में लोग शीर्ष तक पहुंचने के लिए दौड़ में भाग नहीं लेते हैं। वे अपने आप में संतुष्ट हैं और एक शांतिपूर्ण जीवन जीते हैं।
  • कम प्रदुषण :  गांवों में लोग बाजार, स्कूलों और अन्य स्थानों पर पैदल जाना पसंद करते हैं या साइकिल से आवागमन करते हैं। गांवों में शायद ही कोई कार या मोटरसाइकिल हो। इसके अलावा, गांवों में कोई औद्योगिक प्रदूषण नहीं है क्योंकि खेती वहां का मुख्य व्यवसाय है। यही कारण है कि ये कम प्रदूषित हैं।
  • सामाजिकता :  गांवों में लोग बहुत सामाजिक हैं। वे एक दूसरे का सम्मान करते हैं। वे अक्सर एक दूसरे से मिलते हैं और सभी अवसरों को एक साथ मनाते हैं। यह बच्चों के विकास और विकास के साथ-साथ शहरों में अक्सर अलग-थलग पड़े बुजुर्ग के लिए एक अच्छा विकल्प है। 

गाँव में जीवन के नुक्सान 

  • सुविधाओं का अभाव: गांवों का बुनियादी ढांचा काफी खराब है। कई गांवों में बुनियादी सुविधाओं जैसे कि बिजली, सफाई की सुविधा, चिकित्सा सुविधाओं और परिवहन के साधनों का भी अभाव है।
  • शिक्षा की कमी: कई गाँवों में कोई भी विद्यालय नहीं है या केवल प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। लोग अपने बच्चों को शिक्षा लेने के लिए कस्बों और शहरों में भेजने में संकोच करते हैं और इसलिए गांवों में ज्यादातर लोग अशिक्षित रहते हैं।
  • लिंग असमानता: गांवों में लैंगिक असमानता बहुत है। महिलाएं ज्यादातर घर के कामों तक ही सीमित रहती हैं और उन्हें किसी भी मामले पर अपनी राय व्यक्त करने की अनुमति नहीं होती है।

निष्कर्ष :

इस प्रकार, ग्राम जीवन के पक्ष और विपक्ष दोनों हैं। गांवों को विकसित करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए ताकि वहां का जीवन और अधिक आरामदायक बन सके।

गांव का जीवन पर निबंध, essay on village life in hindi (400 शब्द)

प्रस्तावना :.

गाँव का जीवन शांत और शांतिपूर्ण है जबकि शहर का जीवन तेजी से खराब हो रहा है। गांव के जीवन और शहर के जीवन के बीच कई अन्य अंतर हैं। ग्राम जीवन और शहर जीवन दोनों से जुड़े हुए पक्ष और विपक्ष हैं।

गाँव का जीवन :

ग्राम जीवन काफी धीमा लेकिन शांत है। ग्रामीणों का जीवन सरल होता है। वे एक-दूसरे के साथ सद्भाव में रहते हैं। वे रिश्तों को महत्व देते हैं और उसी को बनाए रखने के प्रयास करते हैं। वे अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी ज़रूरत के समय में उनके द्वारा खड़े होते हैं।

ग्रामीण भी अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं को विशेष महत्व देते हैं और धार्मिक रूप से उनका पालन करते हैं। गाँवों में त्योहार सामूहिक रूप से मनाए जाते हैं और इस तरह उस दौरान खुशी और खुशी दोगुनी हो जाती है।

गांवों में लोग ज्यादातर कृषि गतिविधियों में शामिल होते हैं। उनमें से कुछ कारीगर हैं और विभिन्न प्रकार की सुंदर हस्तकला वस्तुओं को तैयार करने में शामिल हैं।

ग्रामीणों को आधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस नहीं किया जा सकता है, लेकिन उनके पास जीवन का आनंद लेने के अपने तरीके हैं।

दुनिया भर के कई गाँव मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, स्वच्छता सुविधाओं, अस्पतालों, स्कूलों आदि से रहित हैं, इन सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीणों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अधिकांश ग्रामीण शिक्षा को अधिक महत्व नहीं देते हैं। वे बुनियादी शिक्षा के साथ संतुष्ट हैं जो वे गांव के स्कूलों में प्राप्त करते हैं।

शहर का जीवन :

शहर का जीवन काफी तेज और प्रतिस्पर्धी है। शहरों में रहने वाले लोगों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं जो आरामदायक जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। हालांकि, उन्हें अच्छी जिंदगी जीने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

शहरों में लोग विभिन्न प्रकार की नौकरियों में शामिल हैं। विभिन्न शैक्षिक योग्यता और कौशल वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यवसाय और नौकरियां उपलब्ध हैं। गांवों की तुलना में शहरों में काम के अवसर कहीं अधिक हैं।

शहरों का बुनियादी ढांचा अच्छा है। शहर अच्छे स्कूलों, कॉलेजों और चिकित्सा सुविधाओं को शामिल करते हैं। शहरों में रहने वाले लोग शिक्षा को बहुत महत्व देते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें।

हालाँकि, शहर के लोग गाँवों में रहने वाले लोगों की तरह सौहार्दपूर्ण नहीं हैं। यहां के लोग अपने जीवन से इतने व्यस्त हैं कि वे अपने आसपास के लोगों के बारे में ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। यही कारण है कि यहां रहने वाले कई लोग उच्च जीवन जीने का आनंद लेते हैं, लेकिन संतोषजनक जीवन नहीं जीते हैं। शहरों में लोगों का तनाव स्तर अधिक है।

जबकि शहर के जीवन की तुलना में गाँव का जीवन तनाव-मुक्त माना जाता है, लेकिन इसके नुकसान भी हैं। कई ग्रामीण इन दिनों बेहतर नौकरियों की तलाश और अपने जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए शहरों में जा रहे हैं।

गांव का जीवन पर निबंध, 500 शब्द

भारतीय गांव सुंदर और निर्मल हैं। अधिकांश भारतीय आबादी गांवों में रहती है। शहरों की पागल भीड़ से दूर हरियाली के बीच ग्रामीण एक शांतिपूर्ण जीवन जीते हैं। ग्रामीणों की जरूरतें कम हैं, इसलिए उनके पास जो कुछ भी है उससे वे संतुष्ट हैं। हालांकि भारत में ग्रामीण प्रदूषण मुक्त वातावरण का आनंद लेते हैं और प्रकृति के करीब हैं, लेकिन वे कुछ चुनौतियों का सामना करते हैं।

साधारण जीवन :

भारत में हजारों गाँव हैं। भारत के प्रत्येक राज्य में सैकड़ों गाँव शामिल हैं। भारतीय गांवों में पालन की जाने वाली संस्कृति और परंपराएं अलग-अलग हैं। जिस तरह से ग्रामीणों के कपड़े पहनते हैं और जिस तरह की चीजें खाते हैं, वे अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग हैं। हालांकि, उनके जीने का तरीका काफी हद तक एक जैसा है।

भारत में ग्रामीण सरल जीवन जीते हैं। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जीवन की सादगी का आनंद लेते हैं। भारतीय गांवों में पुरुषों और महिलाओं की भूमिकाओं को अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है। गांवों में महिलाएं घर पर रहती हैं और घर के कामों में हाथ बँटाती हैं। वे खाना बनाना, साफ करना और सिलाई और बुनाई में भी शामिल हो सकते हैं। घर के पुरुष सदस्य अपनी आजीविका कमाने के लिए बाहर जाते हैं।

वे ज्यादातर कृषि गतिविधियों में शामिल होते हैं। उनमें से कुछ हस्तकला आइटम बनाने में भी लिप्त हैं। एक ग्रामीण के जीवन में दिन जल्दी शुरू होता है और जल्दी खत्म भी हो जाता है। वे शाम तक अपने कार्यों को हवा देते हैं और जल्दी सो जाते हैं।

बुनियादी सुविधाओं का अभाव :

हालांकि भारत में ग्रामीणों का जीवन काफी हद तक अच्छा है लेकिन यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि देश के कई गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। भारत के कई गांवों में बिजली नहीं है। यहां तक ​​कि जिन लोगों को बिजली की आपूर्ति का अनुभव है, वे लंबे समय तक बिजली कटौती का अनुभव करते हैं जिससे बहुत असुविधा होती है। भारत में ग्रामीणों को भी स्वच्छता की समस्या का सामना करना पड़ता है। भारत में कई गाँवों के घरों में वॉशरूम नहीं होते हैं, इसलिए विशेष रूप से महिलाओं के लिए यह बहुत मुश्किल हो जाता है।

कई गांवों में अस्पताल और नर्सिंग होम नहीं हैं। यहां तक ​​कि जिनके पास अस्पताल हैं उनके पास अच्छे नर्सिंग स्टाफ नहीं हैं।

यदि हमारे यहाँ इस तरह की बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ तो हमारे गाँव और अधिक सुंदर बनेंगे।

शिक्षा की कमी :

गांवों में शिक्षा को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। हालाँकि गाँवों में धीरे-धीरे और लगातार स्कूल खोले जा रहे हैं, लेकिन कई ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजते हैं। वे विशेष रूप से बालिका को शिक्षित करने की आवश्यकता महसूस नहीं करते हैं क्योंकि वे मानते हैं कि उसे घर के काम करने की ज़रूरत है क्योंकि वह बड़ी हो गई है और इस तरह उसे स्कूल जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह दुखद स्थिति है और इस मानसिकता को बदलना होगा।

यहां तक ​​कि शिक्षा का अधिकार पाने वाले भी ज्यादातर प्राथमिक या माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करते हैं क्योंकि अधिकांश गांवों में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहीं हैं। स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के लिए, बच्चों को एक बड़े शहर में स्थानांतरित करने की आवश्यकता होती है। अधिकांश ग्रामीण अपने बच्चों को खोने या दूर होने के डर से शहरों में भेजने में संकोच करते हैं।

निष्कर्ष:

भारतीय गांवों में जीवन काफी हद तक अच्छा है। लोग एक सरल जीवन जीते हैं और बीमारी और स्वास्थ्य में एक दूसरे के लिए हैं। हालांकि, हमारे गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और इनके बिना रहना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

गांव का जीवन पर निबंध, long essay on village life in hindi (600 शब्द)

गांव हरे, निर्मल और प्रदूषण मुक्त दिखाई दे सकते हैं लेकिन इन स्थानों में जीवन काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पिछले कुछ दशकों में बहुत सारी तकनीकी प्रगति हुई है। हम शहरों में एक आरामदायक जीवन का आनंद ले रहे हैं और हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाने वाली हर चीज तक पहुंच है। हालांकि, ग्रामीणों को आधुनिक सुविधाओं की कमी के कारण इस तरह की सुविधा और सुविधा का आनंद नहीं मिलता है।

गांवों की समस्याएं :

गाँवों की समस्याओं पर एक नज़र डालते हैं:

बुनियादी साधनो का अभाव : गांवों में बुनियादी ढांचा अच्छा नहीं है। सड़कों और पुलों को ठीक से नहीं बनाया गया है और यह शहरों और शहरों के साथ उनकी कनेक्टिविटी को बाधित करता है जो अच्छे व्यवसाय की स्थापना में एक बाधा है। गाँवों के स्कूलों और अस्पतालों में अच्छे कर्मचारियों के साथ-साथ सुविधाओं का अभाव है।

कई गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं होती है या बहुत अधिक बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। इन क्षेत्रों में खराब दूरसंचार बुनियादी ढांचे के कारण अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ संवाद करना भी ग्रामीणों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। गाँवों में स्वच्छता एक और गंभीर समस्या है।

शिक्षा का कोई महत्व नहीं:  कई गांवों में स्कूल नहीं हैं। इस प्रकार, गांवों में लोगों को शिक्षा लेने का मौका नहीं मिलता है। यहाँ तक कि जिन गाँवों में स्कूल हैं, उनमें बहुत अधिक उपस्थिति नहीं देखी जाती है क्योंकि गाँवों के लोग शिक्षा के महत्व को नहीं समझते हैं। वे अपने बच्चों को घर के कामों या खेती में व्यस्त रखते हैं ताकि उनकी मदद हो सके।

पितृसत्तात्मक संरचना:  गांवों में, पुरुषों को परिवार का मुखिया माना जाता है और घर की महिलाओं को उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए। सभी निर्णय परिवार के पुरुष सदस्यों द्वारा लिए जाते हैं। महिलाएं केवल रसोई और घर के अन्य कामों तक ही सीमित रहती हैं। उन्हें बाहर जाकर काम करने की अनुमति नहीं है। वे किसी भी चीज़ के बारे में अपनी भावनाओं या विचारों को व्यक्त नहीं कर सकते। भारतीय गांवों में कन्या भ्रूण हत्या के मामले भी काफी अधिक हैं।

समस्याओं का समाधान 

यहां गांवों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान इस तरह किया जा सकता है :

शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए :  सरकार को सभी के लिए शिक्षा अनिवार्य करनी चाहिए। गाँवों में अच्छे स्कूल खोले जाने चाहिए और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी गाँव में कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे।

प्रौढ़ शिक्षा : प्रौढ़ शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस उद्देश्य के लिए नाइट स्कूल खोले जाने चाहिए और शिक्षा प्राप्त करने के लिए वयस्कों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब वयस्क शिक्षित होंगे तो वे शिक्षा के महत्व को समझेंगे और अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे।

सड़कें बनानी होंगी :  सड़कों और पुलों का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि गांवों और शहरों के बीच उचित संपर्क हो। इससे किसानों और कारीगरों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

बिजली की आपूर्ति एक चाहिए :  आज के समय में, बिजली की आपूर्ति या निरंतर बिजली कटौती नहीं होने पर इस क्षेत्र का विकास और विकास करना असंभव है। यह किसी भी क्षेत्र में प्रगति के लिए आवश्यक सबसे बुनियादी चीजों में से एक है। इस प्रकार, सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गांवों में लोग इससे रहित नहीं हैं।

स्वच्छता सुविधा :  उचित स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए, स्वच्छता की अच्छी सुविधा होना आवश्यक है। सरकार को अच्छी स्वच्छता सुविधा की आवश्यकता को बढ़ावा देना चाहिए और यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक गांव के पास यह है।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं:  हर क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की सख्त जरूरत है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक गाँव अच्छे अस्पतालों और अच्छी तरह से शिक्षित और अनुभवी स्वास्थ्य कर्मचारियों से सुसज्जित हो।

ग्रामीणों द्वारा कई गंभीर समस्याओं का सामना किया जा रहा है। गाँवों में लोग विभिन्न सुविधाओं से रहित हैं जो उनके विकास में बाधक हैं। सरकार को आधुनिक सुविधाओं के साथ गाँवों की सुविधा के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि उन क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी स्वच्छ और आरामदायक जीवन का आनंद ले सकें।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Katchatheevu Island: प्रधानमंत्री मोदी आखिर इस ‘गड़े मुर्दे’ को क्यों उखाड़ रहे हैं?

Kangana ranaut row: महिलाओं के प्रति द्वेष वाली राजनीति का एक नमूना., मॉस्को में आतंकवादी हमला, isis ने ली जिम्मेदारी, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर अजय राय को मैदान में उतारा.

ग्रामीण जीवन पर निबंध (Village Life Essay In Hindi)

ग्रामीण जीवन पर निबंध (Village Life Essay In Hindi Language)

आज   हम ग्रामीण जीवन पर निबंध (Essay On Village Life In Hindi) लिखेंगे। ग्रामीण जीवन पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

ग्रामीण जीवन पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Village Life In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे , जिन्हे आप पढ़ सकते है।

प्रस्तावना 

गाँव का जीवन सादगी भरा और मिटटी से जुड़ा हुआ होता है। गाँव में लोग साधारण रूप से जीवन यापन करते है। गाँव का शुद्ध वातावरण सभी को पसंद है। लोग अक्सर शहरी जीवन से परेशान होकर गाँव का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता को पसंद करते है।

गाँव में लोग बनावटी और दिखावे के जीवन से दूर रहते है। ज़्यादातर लोग गाँव में जल्दी उठ जाते है। दिन के आरम्भ से ही लोग अपने दैनिक कार्यो में व्यस्त हो जाते है। गाँव में अधिकतर घरो में पुरुष बाहर जाकर काम करते है और औरतें घर संभालती है।

बच्चे सुबह तैयार होकर अपने गाँव के विद्यालय में पढ़ने जाते है। गाँव में प्रदूषण कम रहता है, क्यों कि अधिकतर लोग पैदल अथवा साइकिल से जाते है। अगर उन्हें बहुत दूर जाना है तो उन्हें गाँव के पास किसी बस स्टैंड के सामने बस मिलती है।  

गाँव में ज़्यादातर लोग कृषि करते है। कुछ लोगो के अपने खुद के खेत होते है और कुछ लोग दूसरे के किराए के खेत पर काम करते है। ज़्यादातर किराए के खेत जमींदारों के होते है।  ज़मींदार पहले के जमाने में किसानो का शोषण करते हुए पाए जाते थे।

अभी किसान इन सभी बातों से सतर्क हो गए है, लेकिन फिर भी कई गाँवों में किसानो और उनके परिवार पर खेत और साहूकार ब्याज के लिए अत्याचार किये जाते है। गाँव की सुंदरता को निहारने के लिए दूर – दूर से पर्यटक भी आते है। गाँव के मसले और समस्याओं को सुलझाने के लिए सरपंच और पंचायत होते है।

गांव में प्रदूषण कम

शहरों के मुकाबले गाँव में ज़्यादा यातायात के साधन नहीं चलते है। शहरों की जनसंख्या अधिक है, इसलिए वहां सड़को पर ट्रैफिक जैम इत्यादि हर दिन लगा रहता है। शहरों में फैक्ट्रियों और गाड़ियों के कारण वायु प्रदूषण बढ़ गया है। शहरों में अधिक गर्मी और प्रदूषण इन सब चीज़ो का नतीजा है।

गाँव में ऐसा कुछ नहीं है। गाँव में प्रदूषण इतना नहीं है और गाँव की हरियाली , ताज़ी हवा और गांव के   खेत सभी का मन मोह लेते है।

परिश्रम की ज़िन्दगी और संतुष्टि 

गाँव के लोग सुबह से रात तक शहरी लोगो से अधिक परिश्रम करते है। गाँव के लोगो के पास इतनी अधिक सुविधाएं नहीं होती है। वह घर और बाहर के सारे कार्य खुद करते है और किसी प्रकार के आधुनिक साधनो का उपयोग नहीं करते है।

गाँव के लोग अपने छोटे घर और अपने साधारण जीवन में खुश , संतुष्ट रहते है। गाँव की जिन्दगी धीमी होती है , शहरों की तरह इतनी रफ़्तार भरी नहीं होती है। एक बात है जो शहरों की जिन्दगी में नहीं होती है , वह है शान्ति और सुकून जो गांव में होती है।

समाजिक लोग और अपनत्व

गाँव के लोग एक साथ मिलकर रहते है और सभी लोगो के साथ मिल जुलकर त्यौहार मनाते है। गाँव के लोगो में अपनापन ज़्यादा होता है और वे सभी व्यक्तियों की इज़्ज़त करते है। गाँव के लोग ज़्यादातर एक दूसरे के परिवार के सदस्यों से मेल मिलाप रखते है, जबकि शहरों में ज़्यादातर लोग अपने में ही रहना पसंद करते है। गाँव के लोगो के पास ज़्यादा धन नहीं होता है, मगर फिर भी वह संतुष्टि भरा जीवन व्यतीत करते है।

गाँव की सादगी और जीवन शैली 

गाँव के ज़्यादातर घर मिटटी के बने होते है। गाँव के लोग खाना मिटटी के चूल्हे पर बनाते है। अब प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से गाँव को एक नए तरीके से बसाया जा रहा है। अब पक्के और मज़बूत घर गाँव में ज़रूरत मंद लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे है। इसके साथ ही गांव के माताओ के लिए गैस सिलेंडर दिए जा रहे है। 

कृषि के आलावा गाँव के लोग गाय -भैंस पालन , मुर्गियां पालन और बकरियाँ पालन करते है, ताकि उन्हें दूध और अंडे प्राप्त हो सके। इन सब चीज़ो को बेचकर वह रोजगार करते है। गाँव के लोगो को सब्जी और फल खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। वे खुद ही सब्ज़ियां उगाते है और खाते है।

गाँव में आमतौर पर लोग बैलगाड़ी का इस्तेमाल करते है। अभी कई गाँव में लोग मोटर बाइक भी चलाते है। खेतो में वैज्ञानिक तरीको से खेती भी की जाती है। इससे कृषको को काफी लाभ पहुंचा है, क्यों कि वह आधुनिक तरीको से खेती कर रहे है। खेतो पर किसान अब ट्रेक्टर का उपयोग करते है।

अच्छी सड़को की सुविधा 

हालाकि गाँव में सरकार ने ग्रामीण योजना के मुताबिक सड़के बनवायी है। मगर अभी भी कुछ गाँव ऐसे है जहाँ पक्की सड़के नहीं है। लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने में असुविधा होती है।

कुछ गाँव में अभी भी सड़के कच्ची है और बड़े बड़े गड्ढे भी है। बरसात के दिनों में इन सड़को की हालत अधिक बुरी हो जाती है। ग्रामीण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

चिकित्सा संबंधित सुविधाएं 

अब सरकार के द्वारा गाँव में चिकित्सा क्षेत्र में सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। जब किसी गाँव में मरीजों की हालत गंभीर होती है, तो एम्बुलेंस सेवा की सुविधा भी आरम्भ की गयी है। सरकार प्रत्येक गाँव में चिकित्सा केंद्र खोल रही है, लेकिन सरकार को अभी भी गाँवों की उन्नति के लिए बहुत कुछ करना चाहिए।

शिक्षा के सुविधाओं की कमी 

अभी कई गाँव में पाठशाला बनवाये गए है। अभी भी कई जगहों पर गाँव में शिक्षा के साधनो की कमी है। गाँव में उच्च शिक्षा के लिए कोई ख़ास प्रबंध नहीं है। गाँव वाले मुश्किल से पैसा जोड़कर शहरों में पढ़ने जाते है, जबकि धन ना होने के कारण कुछ विद्यार्थी पाठशाला तक ही पढ़ पाते है।

सरकार को इस मामले को सुलझाने की ज़रूरत है। गाँवों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है। अक्सर गाँव से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों की ओर जाना पड़ता है। अगर गाँव में भी शिक्षा की पर्याप्त सुविधाएं हो, तो किसी को भी बाहर जाकर पढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी। 

ग्रामीण लड़कियों में शिक्षा की कमी 

गाँव में लड़कियों को शिक्षित करने की ज़रूरत कुछ परिवार महसूस नहीं करते है। ऐसे लोग पुराने ख्याल के होते है। वह सोचते है लड़कियों को घर के काम करने चाहिए। यह सोच गलत है और इन सारे अंधविश्वास के कारण लड़कियाँ गाँव में स्कूल नहीं जा पा रही है। 

शिक्षा पर सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है। अभी गाँव के लोगो के इस सोच में परिवर्तन आ गया है। अब कुछ गाँवों में लड़कियों को पढ़ने के लिए भेजा जा रहा है। गाँव में सभी बच्चो और बड़ो को भी शिक्षित होना चाहिए।

रोजगार के अवसरों की कमी 

गाँव में शहरों की तुलना में उन्नति कम हुयी है। शहरों की तरफ गाँव के लोगो का पलायन इसी बात का नतीजा है। गाँव में रोजगार के अवसरों की कमी देखी गयी है। शहरों में बड़ी फैक्टरियां , दफ्तर और व्यापार इत्यादि के लिए अक्सर लोगो की ज़रूरत होती है। इसलिए गाँव के लोग अपना घर और गाँव को छोड़कर शहरों की और जाते है, ताकि कुछ पैसे कमा सके। 

पुरुषो को अधिक प्राथमिकता 

कई गाँव में लड़के लड़की में आज भी भेदभाव किया जाता है। घर परिवारों में पुरुषो द्वारा लिए गए फैसले को अहम और सही माना जाता है। गाँव में फैसले लेने का हक़ पुरुषो को है और महिलाएं केवल घर संभालती है।

बुनियादी ज़रूरतों की कमी 

गाँव में कई तरह की दैनिक और बुनियादी ज़रूरतों की कमी होती है। लोग अशिक्षित होने के कारण कई तरह की सुविधाओं से वंचित रह जाते है और उन्हें पता भी नहीं होता है। कुछ  गाँव में बिजली और पानी की असुविधा रहती है। 

अनावृष्टि से हर वर्ष किसानो को जूझना पड़ता है और पानी की एक बून्द के लिए वह परेशान हो जाते है। अभी सरकार ने अस्पतालों की सुविधा कुछ गाँवों में करवाई है , मगर कई गाँव में व्यवस्थित तौर पर चिकित्सालय नहीं है। 

अचानक ज़रूरत से अधिक बीमार पड़ने पर मरीज़ो को शहरों में स्थित सरकारी अस्पतालों में जाना पड़ता है। कुछ गाँव में स्कूलों तक की व्यवस्था नहीं है। पैसे की कमी के कारण उन्हें दूर जाकर विद्यालय में पढ़ने का मौका नहीं मिलता है।

गाँव में साफ़ सफाई की अच्छी व्यवस्था होनी ज़रूरी है। गाँव में ज़्यादातर लोगो को अस्वच्छता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अभी भी कुछ गाँव में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इससे महिलाओ को काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता है।

शहरों की चकाचौंध 

गाँव के लोग सरल और साधारण जीवन जीना पसंद करते है। कुछ लोग शहरों की चकाचौंध से आकर्षित हो जाते है। ऐसे लोग शहरों में रोजगार करने के लिए गाँव छोड़कर चले जाते है। शहरों की रोजमर्रा की महंगाई वाली जिन्दगी से उन्हें कुछ महीनो बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

शहरों में नौकरी मिलने के मकसद से कई लोग गाँव से शहर आते है। उनमे से कुछ ही लोग शहरों में स्थायी रूप से रह पाते है। गरीब लोग भी शहरों में झुग्गियों में रहने के लिए विवश है और मुश्किलों का सामना करते है ।

बिजली की असुविधा 

देश के कई गाँवो में बिजली की सुविधा नहीं है। यह सबसे महत्वपूर्ण सुविधा है, जो गाँव में होनी चाहिए। बिजली के ना होने के कारण रात में लोगो को कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण जीवन बड़ा ही सुन्दर और प्रकृति के   सादगी से जुड़ा हुआ होता है। देश की सुंदरता गाँव से ही होती है। सरकार को अपनी तरफ से और अधिक योजनाएं बनानी चाहिए, ताकि गाँव की ज़िन्दगी बेहतर हो सके। सारे सुविधाओं को गाँव में भी शहरों की तरह लागू करना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े :-

  • मेरा गाँव पर निबंध (My Village Essay In Hindi)
  • 10 Lines On My Country India In Hindi Language

तो यह था ग्रामीण जीवन पर निबंध (Village Life Essay In Hindi) , आशा करता हूं कि ग्रामीण जीवन पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On Village Life) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है , तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi Language)

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi Language)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi)

गाँव का जीवन या हमारे गाँव पर निबंध | Essay on Our Village in Hindi

village life essay in hindi

गाँव का जीवन या हमारे गाँव पर निबंध | Essay on Our Village in Hindi!

भारत गाँवों के देश है । हमारे देश की साठ-सत्तर प्रतिशत जनसंख्या अब भी गाँवों में ही रहती है । गाँव का जीवन शहरी जीवन से अलग होता है । यहाँ की आबोहवा में जीना सचमुच आनंददायी होता है ।

गाँवों में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं । यहाँ भारत की सदियों से चली आ रही परंपराएँ आज भी विद्‌यमान हैं । यहाँ के लोगों में अपनापन और सामाजिक घनिष्ठता पाई जाती है । यहाँ खुली धूप और हवा का आनंद उठाया जा सकता है । यहाँ हरियाली और शांति होती है ।

हमारे गाँव भारत की कृषि व्यवस्था के आधार हैं । यहाँ कृषकों का निवास होता है । गाँव के चारों ओर खेत फैले होते हैं । खेतों में अनाज एवं सब्जियों उगाई जाती हैं । गाँवों में तालाब और नहरें होती हैं । इनमें संग्रहित जल से किसान फसलों की सिंचाई करते है । गाँवों में खलिहान होते हैं । यहाँ पकी फसलों को तैयार किया जाता है ।

गाँवों में खेती क अलावा पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन जैसे व्यवसाय किए जाते हैं । पशुपालन से किसानों को अतिरिक्त आमदनी होती है तथा कृषि कार्य में सहायता मिलती है । पशुओं का गोबर खाद का काम करता है । पशु दूध देते हैं तथा बैल, भैंसा आदि पशु हल में जीते जाते हैं । कुछ पशु माल दुलाई में ग्रामवासियों की मदद करते हैं ।

गाँव का जीवन शांतिदायक होता है । यहाँ के लोग शहरी लोगों की तरह निरंतर भाग-दौड़ में नहीं लगे रहते हैं । यहाँ के लोग सुबह जल्दी जगते हैं तथा रात में जल्दी सो जाते हैं । यहाँ की वायु महानगरों की वायु की तरह अत्यधिक प्रदूषित नहीं होती । यहाँ बाग-बगीचे होते हैं जहाँ के फूलों की सुगंध हवा में व्याप्त रहती है । यहाँ भीड़- भाड़ कम होने से ध्वनि प्रदूषण भी नहीं पाया जाता है ।

ADVERTISEMENTS:

गाँवों में उत्सवों और मेलों की धूम होती है । यहाँ होली, बैशाखी, पोंगल, ओणम, दीवाली, दशहरा, ईद जैसे त्योहार परंपरागत तरीके से मनाए जाते हैं । त्योहारों के अवसर पर लोग आपस में मिलते-जुलते हैं । वे लोक धुनों के नृत्य पर थिरकते हैं । गाँव के लोग आपसी सुख- दु:ख में एक-दूसरे का पूरा साथ देते हैं । गाँव के सभी लोग आपसी भाईचारे से रहते हैं । वे आपसी विवाद को अधिकतर पंचायत में ही सुलझा लेते हैं ।

भारत के गाँवों में भी अब शहरों की कई सुविधाएँ पहुंच गई हैं । यहाँ बिजली, टेलीफोन, मोबाइल फोन, कंप्यूटर, सड़क, पानी का नल जैसी सुविधाएँ पहुँच रही हैं । वहाँ के किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करने लगे हैं । अब हल बैल के स्थान पर ज्यादातर ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई की जाती है । वहाँ भी अब स्कूल, सार्वजनिक भवन तथा अस्पताल हैं । गाँवों की गलियाँ पक्की कर दी गई हैं ।

गाँवों में खान-पान की जटिलताएँ नहीं हैं । ग्रामवासी सादा भोजन करते हैं । वे ताजा दूध पीते हैं तथा हरी-ताजी सब्जियाँ खाते हैं । पीने के लिए लोग हैंडपंप, कुएँ या नलके के जल का प्रयोग करते हैं । कुछ ग्रामीण नदी-जल से अपनी प्यास बुझाते हैं ।

हमारे गाँव तेजी से उन्नति कर रहे हैं । ग्रामवासियों को गाँवों में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है । ग्रामवासी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अधिक जागरूक हो गए हैं । ग्रामीण नवयुवक एवं नवयुवतियाँ शहर जाकर उच्च शिक्षा एवं नौकरी प्राप्त करती हैं । गाँव के लोग कृषि के अलावा छोटे-मोटे उद्‌योग चलाकर अपना-अपना निर्वाह कर रहे हैं । यातायात के आधुनिक साधनों की मदद से उन्हें अपना माल दूर-दराज के स्थानों तक भेजने में आसानी हो रही है ।

शहरी प्रभाव के कारण गाँवों में कुछ बदलाव जरूर दिखाई दे रहे हैं परंतु गाँवों की संस्कृति में मूलभूत अंतर नहीं आया है । गाँव आज भी भारतीय सभ्यता और संस्कृति के आधार स्तंभ हैं ।

Related Articles:

  • भारतीय गाँव पर निबंध | Essay on Indian Village in Hindi
  • गाँव के एक कुएं का दृश्य पर अनुच्छेद | Paragraph on the Scene of a Village Well in Hindi
  • भारतीय ग्रामीण जीवन पर निबंध | Essay on Indian Rural Life in Hindi
  • हमारे महानगर पर निबंध |Essay on Our City in Hindi

मेरा गाँव पर निबंध

Essay on My Village in Hindi: भारत गांव से मिलकर बना है। गांव ही भारत की पहचान है। क्योंकि गांव से ही भारत की संस्कृति जुड़ी हुई है। आज भी जमाना इतना मॉडर्न होते जा रहा है लेकिन गांव के कारण ही आज संस्कृति बची हुई है।

आज भी देश की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी गांव में रहती है। लोग अपनी व्यवसाय के लिए या उच्च शिक्षा पाने के लिए भले ही शहर पलायन करते हैं लेकिन आज भी गांव का जो कुदरती सुख है, वह शहरों में नहीं मिल पाता है।

essay on my village in hindi

शहर में हर सुख होने के बावजूद इंसान गांव में रहने वाले लोगों की तरह स्वस्थ नहीं रह पाते हैं। वह हर सुख सुविधा में रहने के बावजूद तनाव में अपना जीवन बिताते हैं। लेकिन गांव के लोग सीमित सुविधा में अपना जीवन खुशी के साथ बिताते हैं।

गांव का महत्व समझाने के लिए विद्यालयों में बच्चों को मेरा गांव पर निबंध हिंदी में (My Village Essay in Hindi) लिखने को दिया जाता है। इसलिए आज के इस लेख में हम मेरा गाँव निबंध हिंदी (mera gaon essay in hindi) लेकर आए हैं।

वर्तमान विषयों पर हिंदी में निबंध संग्रह तथा हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध पढ़ने के लिए यहां  क्लिक करें।

मेरा गाँव पर निबंध (Essay on My Village in Hindi)

मेरा गांव पर निबंध 100 शब्दों में.

मेरे गांव का नाम भरतपुर है। यह शहर से तकरीबन 500 किलोमीटर दूर स्थित है। मेरा गांव बहुत ही सुंदर है, यह पेड़ पौधों से भरा हुआ है। यहां पर लोगों के घर भी काफी दूर-दूर है, जिसके कारण लोगों को ताजी हवा मिलते रहती है।

भांति-भांति के पेड़ पौधे होने के कारण यहां पर ज्यादा गर्मी भी नहीं लगती और लोग दोपहर के समय पेड़ों की छांव के नीचे बैठते हैं और गप सप करते हैं।

मेरे गांव के मुख्य केंद्र में भगवान शिव का मंदिर भी है। इस मंदिर का निर्माण हमारे गांव के पूर्वजों ने मिलकर किया था। सुबह और शाम के समय गांव की हर महिला मंदिर में पूजा करने के लिए आती हैं। घंटियो की आवाज से पूरे गांव में दिव्य वातावरण फैल जाता है।

हालांकि गांव के ज्यादातर नौजवान लोग व्यापार या उच्च शिक्षा के कारण शहर में ही रहते हैं। लेकिन वह भी छुट्टियों में और त्योहारों में अक्सर गांव आते हैं। हम भी छुट्टियों में अक्सर गांव जाते हैं और गांव की प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हैं।

मेरा गांव पर निबंध 150 शब्दों में

मेरे गांव के बारे में मैं जितना बोलूं उतना कम है। आज मैं शहर में रहता हूं लेकिन मेरा बचपना गांव में बिता है। जब गांव में था तब सोचता था कि शहर की जिंदगी बहुत शानदार होती है।

लेकिन आज एहसास होता है कि गांव के जीवन के सामने शहर का जीवन तो कुछ नहीं। गांव का खुला और शुद्ध वातावरण शहर में मिलना मुश्किल है। गांव के हर व्यक्ति में अपनापन नजर आता है।

बात करें मेरे गांव की विशेषता की तो पहले तो मेरे गांव में ज्यादा कुछ सुविधा नहीं थी। लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी और शहरीकरण ने गांवों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, जिसके कारण आज गांव में भी काफी सुविधाएं हो चुकी है।

पहले मेरे गांव में कच्ची सड़क हुआ करती थी लेकिन आज पक्की सड़क बन चुकी है। पहले हवा खाने के लिए बरगद के पेड़ के पास जाकर बैठा करते थे और दोस्तों के साथ खूब गपशप करते थे। आज तो पंखे ने यह जगह ले ली है।

बचपन में हम गांव में हर त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया करते थे। खास करके होली और दशहरा की तो बात ही अलग थी। त्योहारों में लगने वाले मेले का इंतजार सालों से करते थे।

मेला जाने के लिए हर कोई तैयार होता था और साथ में गांव की टोली मेले के लिए पैदल निकलती थी मानो पूरा परिवार एक साथ घूमने जा रहे हैं। मुझे मेरा गांव बहुत पसंद है। आज भी मुझे मेरे गांव में रहने का मन करता है लेकिन नौकरीवश मजबूरन शहर में रहना पड़ रहा है।

mera gaon nibandh

मेरा गांव पर निबंध 200 शब्दों में

गांव के लोगों के लिए नदी तालाब पशु पंछी ही उनका जीवन होता है। गांव की सीमा तक ही उनका जीवन सीमित रहता है। लेकिन इस सीमित जीवन में ही वह खुशी के साथ हर एक पल का आनंद लेते हैं।

हालांकि मेरे पिताजी व्यवसाय के कारण शहर में रहते हैं, जिसके कारण हमें भी शहर में रहना पड़ता है। लेकिन हमें शहर के तुलना में गांव की जिंदगी बहुत ही पसंद है। हम गर्मियों के छुट्टी में अक्सर गांव जाते हैं और हर एक पल का आनंद लेते हैं।

गांव में दोस्तों के साथ पेड़ों के नीचे खेलना झूला लगाकर झूलना, पेड़ों से आम तोड़ना, खेत खलिहान में दोस्तों के साथ सेर करना, गांव के कच्चे पगडंडियों पर दौड़ना यह सब बहुत मजेदार और यादगार होता है।

गांव में लोगों की दिनचर्या भी शहरों की तुलना में बेहतर होती है। यहां के लोग बहुत मेहनती होते हैं। सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करते हैं। यहां पर सूरज उगने से पहले ही लोग उठ जाते हैं।

सुबह उठते ही लोग सबसे पहले पशु पंछियों को चारा और पानी देते हैं। फिर सुबह से लेकर दोपहर तक खेत में काम करते हैं। शाम के समय गांव के लोगों की टोली आपस में खूब ठिठौली बाजी करती है।

पहले गांव में ज्यादा सुख सुविधा नहीं हुआ करती थी लेकिन अब शहरों की तरह गांव में भी बिजली पानी की सुविधा हो चुकी है। यहां तक कि अब लोग ज्यादा शहर में भी पलायन नहीं करते हैं, गांव में ही खुद का व्यवसाय शुरू करके अपना जीवन यापन करने का प्रयास कर रहे हैं।

गांव में शहरों की तुलना में आमदनी कम है लेकिन यहां के लोग शहरों के तुलना में ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। शहरों में ऊंची ऊंची बिल्डिंग होने के कारण लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिल पाती।

पेड़ पौधे काटने के कारण प्रदूषण में उन्हें अपना जीवन बिताना पड़ता है और कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है। लेकिन गांव का वातावरण पूरी तरह शुध्द होता है।

यहां के लोग सात्विक भोजन खाते हैं, इसीलिए वह हमेशा स्वस्थ रहते हैं, बीमारियों से दूर रहते हैं। यहां तक कि गांव के लोगों का जीवन शहरों की तुलना में ज्यादा लंबा होता है।

  • मेरा घर पर निबंध
  • ग्राम पंचायत पर निबंध

मेरा गांव पर निबंध 250 शब्दों में

गाँव एक ऐसी जगह जहाँ हमें बड़े बुजुर्गो की याद दिलाती हैं। गाँवों में हरे भरे मैदान और सुन्दर खेत इत्यादि हमें गाँव की सुन्दरता बताते हैं। मेरे गाँव में काफी लोग रहते हैं।

मेरा गाँव शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर हैं। जिले से 40 किलोमीटर दूर होने के साथ यह उपखंड से भी करीब 4 किलोमीटर हैं।

मेरे गाँव में हमें कई प्रकार की सुविधाए मिलती हैं जैसे पीठे पानी के लिए सुविधा, जिसे राजस्थानी भाषा में पिचका कहते हैं। यह हमारे गाँव के बीचो बीच आया हुआ हैं।

हमारे गाँव में करीब 25 हज़ार लोग रहते हैं, जो एकता की मिशाल हैं। हमारे गाँव में बना एक स्कूल भी हैं, जहां गाँव के बच्चे और बच्चियां पढ़ने जाती हैं।

मेरे गाँव में एक नाहर भी हैं, जहां गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग सुबह स्नान करने जाते हैं और गाँव के बच्चे उस नहर में अपना काफी समय बिताते हैं। गाँव के बीचो बीच एक सुन्दर चबूतरा भी बना हुआ हैं। गाँव में लोग सुबह खेतों में जाते हैं और खेती करते हैं।

गाँव में लोग सुबह सुबह घूमना और बच्चे खेलना भी काफी पसंद करते हैं। सुबह खेलना गाँव को बच्चों की पहली पसंद होती हैं।

मेरे गाँव के बाहर एक छोटा सा बस स्टैंड भी हैं, जहां से दिन में कई बस और गाड़ियाँ आती जाती रहती हैं। गाँव में बने इस बस स्टैंड पर लोग आने जाने के लिए गाड़ी के लिए इन्तजार करते हैं।

my village essay

मेरा गांव पर निबंध 500 शब्दों में

गांवों की जिंदगी बहुत अच्छी होती है। प्राचीन काल से भारत के लोग गांव से जुड़े हुए है। क्योंकि भारत की संस्कृति गांवो में ही देखने को मिलती है।

हालांकि आज रोजगार पाने के लिए लोग गांव से शहर की ओर स्थानांतरित हो रहे हैं लेकिन जो गांव में आनंद है, वह शहर में बिल्कुल भी नहीं। शहर में लोग ऐसी की हवा में जिंदगी बिताते हैं लेकिन गांव के लोग शुद्ध पेड़ों के हवा में अपना जीवन बिताते हैं।

शहर के लोगों को ठंडा पानी चाहिए होता है तो वे रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन गांव में तो घड़ा ही रेफ्रिजरेटर का काम करता है। जिसका पानी रेफ्रिजरेटर की तुलना में कई गुना स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा होता है।

शहर में लोग मोटर के इस्तेमाल से टंकी में पानी भर लेते हैं और बिना मशक्कत किए नल से पानी आने लगता है। लेकिन गांव का जीवन का पहचान तो कुंवे से पानी खींचने में ही है।

शहर के लोग स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद लेते हैं तो गांव के लोग भी उन से कम नहीं वह नदी और तालाब में नहाने का आनंद लेते हैं। इससे एक बात तो जरूर कह सकते हैं कि गांव और शहर में लोगों के शौक तो सामान है लेकिन उस शौक को पूरा करने के तरीके अलग-अलग है।

शहरों में लोग टेक्नोलॉजी पर ज्यादा निर्भर रहते हैं लेकिन गांव के लोग खुद के बाजुओं पर निर्भर रहता है। गांव के लोग मेहनत करने में विश्वास करते हैं, कड़ी धूप में खेतों में काम करते हैं और सूखी रोटी को ही स्वादिष्ट व्यंजन समझते हैं।

हालांकि आज गांव भी आधुनिकता को अपना रहा है। पहले मेरे गांव में बिजली नहीं थी। लेकिन आज सभी के घर पर बिजली है और वह भी 15 से 20 घंटे तक रहती है। मैंने अपना बचपन गांव में बिताया है, आज जब मैं शहर से गांव जाता हूं तो मेरे गांव के जीवन में काफी अंतर देखने को मिलता है।

पहले जहां गांव के लोग गर्मियों में बरगद के पेड़ के नीचे बैठा करते थे, एक दूसरे से गपशप किया करते थे, बच्चे बरगद के पेड़ की टहनियों पर लटक के झूला झूला करते थे।

वह पल बहुत आनंददायक होता था और आज भी मैं उस पल को याद करता हूं। लेकिन आज गांव में काफी कुछ बदल चुका है। शहर की आधुनिकता ने गांव को नजर लगा दिया है। आज गांव भी शहरीकरण को अपना रहा है।

आज हर व्यक्ति के घर में टेलीविजन है। लेकिन मुझे आज भी वही समय अच्छा लगता है जब किसी एक के घर पर टेलीविजन हुआ करता था और पूरे गांव के लोग एक जगह पर इकट्ठा होकर टेलीविजन देखा करते थे। उस समय का एक अलग ही आनंद था।

आज टेक्नोलॉजी बढ़ गई है तो इस बात की भी खुशी है कि चलो कई कार्य आसान हो गए लेकिन इस बात का भी दुख है कि इस टेक्नोलॉजी ने गांव के जीवन को काफी बदल दिया है।

फिर भी मुझे आज भी गांव का जीवन बहुत पसंद है। रोजगार के कारण शहर में रहना पड़ता है लेकिन आज भी मुझे गांव की याद आती है।

बरगद के पेड़ की टहनियों पर लटक के झूला झूलना, नदी तालाब में नहाना, तूफानी मौसम में आम के पेड़ के पास जाकर खड़े हो जाना और आम को बिछना, गांव के दोस्तों के साथ शेर सपाटा करना इत्यादि बचपन के पल बहुत ही याद आते हैं।

गांव में रहने वाले बच्चों का बचपना आनंद से भरा होता है। क्योंकि शहर के बच्चों पर तो बचपन से ही पढ़ाई का बोझ डाल दिया जाता है।

गांव के लोग भले ही ज्यादा पढ़े-लिखे ना हो लेकन जितना अपनापन गांवों के लोग दिखाते हैं, उतना शहर के लोग नहीं दिखाते। यही कारण है कि मुझे मेरा गांव का जीवन बहुत पसंद है।

मेरा गांव पर निबंध 800 शब्दों में

गाँव एक ऐसी जगह जिस का नाम सुनते ही हमें ऐसे क्षेत्र की याद दिलाता हैं, जहां पर चारों तरफ खुशहाली हो और गाँव के चारों ओर बागन हो। मेरे गाँव में भी ऐसा ही हैं। मेरे गाँव कुल आबादी तक़रीबन 25 हजार हैं।

मेरे गाँव मे रहने वाले लोग गाँव में एकता की मिशाल देते हैं। मेरे गाँव की खुशहाली के चर्चे दूर दूर तक होते हैं। मेरे गाँव में काफी कुछ जाने के लिए हैं, जो शान्ति के प्रतिक हैं।

गाँव में बना एक स्कूल

मेरे गाँव का नाम हेलियावास खुर्द हैं, जो पाली के मारवाड़ जंक्शन से करीब 5 किलोमीटर दूर है। मेरे गाँव में बने इस स्कूल में करीब 500 विद्यार्थी पढ़ते हैं। मेरे गाँव में बने इस विद्यालय में लड़के और लडकियां दोनों ही पढ़ते हैं।

मेरे विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढाई होती है। इस स्कूल में हिंदी माध्यम में पढाई होती हैं। यह विद्यालय मेरे गावं में बाहर करीब 400 मीटर की दूरी पर आया हुआ हैं।

मेरे गाँव में बना तालाब

मेरे गाँव के बीचों बीच में एक तालाब बना हुआ हैं। इस तालाब में बारिश के समय केवल पानी ही दिखाई देता हैं। इस तालाब में गाँव में लोग अपने पशुओ को पानी पिलाते हैं। गाँव में बने इस तालाब बाहर एक पानी का अवाला भी बना हुआ हैं।

इस अवाले पर लोग सुबह शाम कपड़ों की धुलाई भी करते हैं। इस तालाब के आसपास एक खुला मैंदान भी हैं। इस मैंदान पर बच्चे कई तरह के खेल खेलते हैं।

मेरे गाँव में बना एक बगीचा

मेरे गाँव के बाहर एक बगीचा भी बना हुआ हैं। गाँव के बाहर बने इस बगीचे में लोग सुबह के समय घुमने फिरने आते है। गाँव में बना यह बगीचा काफी बड़ा हैं और यह हमारे गाँव के क्षेत्रफल का लगभग एक चौथाई हैं।

हमारे गाँव में बने इस बगीचे में कई तरह के पेड़ पोधे भी देखने को मिल जाते हैं। यहाँ पर कई तरह के फल और फुल भी दिखाई देते हैं। गाँव में बने इस बगीचे में कई प्रकार की सुविधाए हैं जैसे बैठने के लिए सीमेंट की बनी कुर्सीया भी हैं।

बगीचे में पानी की भी उत्तम सुविधा हैं। बगीचे में उपलब्ध पानी की सुविधा के जरिये पेड़ पौधों को पिलाने के लिए काम में लिया जाता हैं। इस बगीचे में पानी पीने के लिए ही उपलब्ध हैं।

गाँव में बना खेल का मैदान

मेरे गाँव में तालाब के पास एक खेल का मैदान भी बना हुआ है। इस मैदान में लोग सुबह खेलने आते हैं। लड़के क्रिकेट तो लड़कियां कबड्डी और खो-खो खेलने में व्यस्त रहती हैं।

मेरे गाँव में बने इस खेल के मैदान में कई तरह के खेल खेलने के लिए मैदान बने हुए हैं। इस मैदान में क्रिकेट और फुटबॉल के लिए भी काफी बड़ा मैदान हैं।

इस मैदान में कबड्डी खेलने के लिए भी एक अलग से मैदान बना हुआ हैं। मैदान में पानी पीने की और बैठने की भी उत्तम सुविधा हैं। मेरे गाँव में बने इस मैदान में चारों और पक्की दिवार बनी हुई हैं, जिससे मैदान की सुरक्षा बनी रहती हैं।

मेरे गाँव का महत्त्व

मेरे गाँव का महत्त्व भी काफी ज्यादा हैं। मेरे गाँव में सुबह सही बुजुर्ग गाँव में बने एक चबूतरे पर बैठते हैं। जीवन के अनुभव से वे हमें वो बाते सीखते हैं, जो हमे किसी स्कूल और कॉलेज में सीखने को नहीं मिलती हैं।

गाँव में बने तालाब में जानवर अपनी प्यास बुझाते है और इसी पानी से आसपास के खेतों में सिचाई की जाती है। गाँव में बने स्कूल में बच्चों को जीवन का पहला सबक अनुशासन सीखाया जाता हैं।

गाँव में हम ग्रामीण जीवन के माहोल में जीते हैं, जो हमारे लिए काफी अच्छा होता हैं। गाँव का महत्त्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा हैं। हमारे ग्रामीण क्षेत्रो में रहकर हम जमीन से जुड़े रहते है। गाँव में काफी कुछ सीखने को मिलता हैं।

मेरे गाँव का ग्रामीण परिवेश

मेरे गाँव के परिवेश के बारे में भी काफी अच्छी देखने को मिलता हैं। मेरे गाँव के लोग धोती और कुर्ता पहनना पसंद करते हैं।

गाँव की औरतें भी देशी परिवेश में रहना पसंद करती हैं। मेरे गाँव के आसपास के लोग साथ में खाना खाना पसंद करते हैं। संयुक्त परिवार मेरे गाँव की खासियत हैं।

मेरे गाँव का माहोल काफी स्वच्छ और सुन्दर हैं। मेरा गाँव एकता और साम्प्रदायिकता का प्रतिक हैं। गाँव में काफी कुछ सीखने को मिलता हैं। बुजुर्गों से मिलने वाली सीख हम कहीं और नहीं मिलती हैं।

अंतिम शब्द 

हमने यहां पर मेरा गाँव पर निबंध (Essay on My Village in Hindi) शेयर किया है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह निबंध पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह निबन्ध कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

दयालुता पर निबंध

परोपकार पर निबंध

मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध

अतिथि देवो भव पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comment (1), leave a comment cancel reply.

HindiKiDuniyacom

शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध (Urban Life vs Rural Life Essay in Hindi)

शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन

आजादी के  कई दशक बाद भी भारत इतनी असमानताओं से भरा पड़ा है कि अक्सर यह कहा जाता है कि यहां दो देश हैं – एक भारत एवं एक इंडिया। यह देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों की दो अलग-अलग वास्तविकताओं को दर्शाता है। लेकिन यह आवश्यक है कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के निवासी एक दूसरे के साथ सद्भाव पूर्वक रहें। राष्ट्रीय सर्वेक्षण संगठन के अनुसार वर्ष 2009-10 में  देश के ग्रामीण इलाकों में औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 1054 रुपए था, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह में 1984 रूपए था, जिसका मतलब है कि शहरी निवासियों का प्रति व्यक्ति खर्च गांवों में रहने वाले लोगों की तुलना में 88% प्रतिशत अधिक था।

शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर छोटे तथा बड़े निबंध (Long and Short Essay on Urban Life vs Rural Life in Hindi, Shahri Jivan banam Gramin Jivan par Nibandh Hindi mein)

शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

ग्रामीण जीवन

भारत मुख्य रुप से एक कृषि आधारित देश है। किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वे अपने खेतों में अनाज और सब्जियां उगाने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं। वे फसलों की सिंचाई के लिए तालाबों और नहरों में पानी के संरक्षण करते हैं। किसानों का शहरों की भागदौड़ एवं हलचलों से दूर एवं प्रकृति के करीब होता है। वहां यदि भूमि और जाति के पूर्वाग्रहों एवं प्रचलित अंधविश्वासों पर होने वाले संघर्षों को अगर छोड़ दे तो हर जगह शांति और सौहार्द का माहौल होता है।

शहरी जीवन में व्यस्तता

दूसरी ओर, शहरों में लोग हमेशा वक्त की कमी से जूझते है, यहां हर कार्य काफी तेजी के साथ करना होता है जीवन में कोई उत्साह नही होता है। वहाँ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का जबरदस्त तनाव बना रहता है और व्यस्त शहरी जीवन की वजह से स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियां भी हो जाती हैं। शहरी निवासियों को अपने मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों, या यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए भी काफी कम समय होता है।

जैसे-जैसे शहरों में रहने वाले लोगों की आवश्यकताएं एवं उनकी लागत बढ़ती जा रही हैं पैसे के पीछे भागने की प्रवृत्ति भी शहरों में लगातार बढ़ती जा रही है और यह उनके जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। धन जमा कर लेने के बावजूद शांति अभी भी शहरी निवासियों से कोसों दूर है।

गांवों में एवं शहर में रहने वाले लोगों के जीवन में सिर्फ इतना ही फर्क नहीं है। शहरी और ग्रामीण जीवन एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत है और इन दोनों जीवनों में जमीन आसमान का फर्क है। एक तरफ जहां ग्रामीण जीवन में संयुक्त परिवार, मित्रो, रिश्तेदारों और साधारण जीवन को महत्व दिया जाता है। वही शहरी जीवन में लोग एकाकी तथा चकाचौंध भरा जीवन जीते है।

गांवों में भी जीवन की अपनी समस्याएं हैं। वहाँ अक्सर भूमि के मालिकाना हक एवं जाति से संबंधित झड़पें होती रहती हैं। कई गांवों में तो शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, परिवहन और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। हालांकि हम चाहे गांव में रहे या शहर में लेकिन हमें अपने जीवन में सही संतुलन और उद्देश्य को स्थापित करने की आवश्यकता है।

इसे यूट्यूब पर देखें : City vs Village

शहरी जीवन ग्रामीण जीवन पर निबंध – 2 (400 शब्द)

ग्रामीण जीवन शहरों की अपेक्षा काफी शांतिपूर्ण है और यहां लोग शहर के लोगों के तरह व्यस्त जीवन नहीं जीते है। वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं और रात को भी समय पर सो जाते हैं। इसके साथ ही गांव की हवा भी काफी स्वच्छ होती है और वहीं दूसरी तरफ शहरों में काफी प्रदूषण और भीड़ होती है। ग्रामीणों का जीवन भी साधारण होता है वहीं शहरी जीवन व्यस्तता एवं भारी तनाव से भरा हुआ होता है।

गांवों और शहरों के पहलू

गांवों में ज्यादातर आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, स्कूलों, नर्सिंग होम एवं कारखाने जहां लोगों को रोजगार मिलता है आदि की कमी होती है। गांवों में स्वयं के परिवहन के साधन की व्यवस्था की अनुपलब्धता की स्थिति में ग्रामीणों को कई मील तक पैदल चलने की गांवों में केवल मौसमी रोजगार उपलब्ध होते हैं एवं ज्यादातर लोगों को वहां लाभप्रद रोजगार उपलब्ध नहीं हैं। इन सभी कारकों की वजह से अच्छी शिक्षा, रोजगार और जीवन की सुख-सुविधाओं की तलाश में ग्रामीण लोग बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन कर रहे हैं।

शहरों में बी जीवन का अपना एक अलग नकारात्मक पहलू है – यह दबाव, तनाव और चिंता से भरा पड़ा है। यहाँ के लोगों के पास आराम और सुविधाओं की कई सामग्रियां होती हैं लेकिन उन्हें मानसिक शांति नसीब नहीं होती है। वे निजी और पेशेवर जीवन से संबंधित कार्यों में इतना व्यस्त होते हैं कि वे कभी-कभी वे भी अपने पड़ोसी तक को नहीं जानते।

आगे बढ़ने के लिए सुविधाओं और अवसरों की उपलब्धता ग्रामीण जीवन की अपेक्षा शहरी जीवन में अधिक होती है। लेकिन शहरों में प्रदूषण, शोर, पर्याप्त पानी की अनुपलब्धता है और साथ ही वहां ट्रैफिक जाम, भीड़भाड़ और अपराध भी एक गंभीर समस्या है। इसी तरह, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं की कमी है, लेकिन स्वच्छ हवा और शांति वहाँ रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।

भारतीय संस्कृति

गांव भारतीय संस्कृति और विरासत का दर्पण है। वहां भारत की सदियों पुरानी परंपराएं आज भी जीवित हैं। आप गांवों में आज भी धूप, हरियाली और शांति का आनंद प्राप्त कर सकते हैं और गांवों के लोग अपने अतिथियों का बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते है तथा उनका व्यवहार भी काफी दोस्ताना होता है। वहीं दूसरी तरफ शहरी जीवन विभिन्न प्रकार की कठिन चुनौतियों से भरा होता है।

ज्यादातर, शहरों में रहने वाले लोगों के पास नवीनतम एवं अत्याधुनिक सुख- सुविधाओं के साधन उपलब्ध होते हैं लेकिन वे हमेशा किसी ना किसी कार्य में व्यस्त रहते हैं और अफसोस की बात है कि वे अपने पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। इस प्रकार, ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के जीवन की अपनी अलग-अलग विशेषताएं एवं कमियां हैं।

लगातार व्यस्त रहने की वजह से शहरी लोगों के स्वास्थ्य पर भी भारी प्रभाव पड़ता है और वे कम उम्र में ही जीवन शैली से संबंधित विभिन्न रोगों ग्रस्त हो जाते हैं। उनमें से कुछ को रात में नींद ना आना और मानसिक संतुलन बिगड़ने जैसे बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस तरह से  ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जीवन में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन फिर भी ये दोनों ही भारत के विकास के अभिन्न अंग हैं।

ग्रामीण जीवन बनाम शहरी जीवन पर निबंध – 3 (500 शब्द)

भारत की आधा से अधिक आबादी गांवों में रहती है। गांधी जी ने कहा था कि ‘असली भारत गांवों में बसता है’। ग्रामीण सादगी और प्राकृतिक सौंदर्य भारतीय संस्कृति और विरासत की द्योतक हैं। यही कारण है कि आज के समय में भारत में ग्रामीण जीवन और संस्कृति काफी लोकप्रिय हो रही है। आज के समय में लोग अपनी छुट्टियां अधिकतर अपने गावों में बिताना पसंद करते है।

गांव में कृषि का महत्व

गांवों में ज्यादातर लोगों की जिंदगी कृषि पर निर्भर करती है। कुछ लोग पशुपालन और कृषि आधारित कुटीर उद्योगों द्वारा भी जीविकोपार्जन करते हैं। ज्यादातर ग्रामीण किसान होते हैं। वे काफी मेहनती नम्र एवं उदार होते हैं। किसान जब सुबह-सुबह उगते हुए सूरज के साथ अपने खेतों में हल चलाते हैं तो पक्षियों की चहचहाहट बैलों के चलने की आवाज के साथ जुड़कर कड़ी मेहनत का एक राग जैसा गुनगुनाता हुआ महसूस होता है। किसान अपने शहरी समकक्षों जो शहरों में भौतिकवाद की गलाकाट प्रतियोगिता की वजह से अपनी अच्छाई खो बेठते हैं कि तुलना में स्वभाव से निर्दोष प्रतीत होते हैं।

आर्थिक असमानता

भारत में शहरी जीवन व्यापक असमानता से भरा पड़ा है। वहाँ के निवासियों के पास आनंद के असीमित साधन है, लेकिन कुछ लोग तो इतने गरीब होते हैं कि वे मलिन बस्तियों में रहने को मजबूर होते हैं। आर्थिक असमानता, प्रदूषण और कचरे के ढेर शहरी अस्तित्व के अभिशाप हैं। लोगों को शहरों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति की कमी का भी सामना करना पड़ता है। फिर भी लोग शहरों में रहते हैं, क्योंकि वहां उन्हें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, आराम एवं मनोरंजन के अनेक साधन उपलब्ध होते हैं। लाभप्रद रोजगार के अच्छे अवसर भी लोगों को गांवों की अपेक्षा शहरों में ज्यादा मिलते हैं।

शहरी जीवन वरदान या अभिशाप?

शहरी जीवन कई मायनों में एक वरदान है, लेकिन दूसरी ओर यह एक अभिशाप भी है। हर साल शहरों की आबादी कई गुना बढ़ रहा है। जिससे शहरों के बुनियादी ढांचे पर दबाव भी बढ़ रहा है और कई बार वहां लोग अंधाधुंध दौड़ में भागते हुए अमानवीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं।

भारत गांवों का देश कहलाता है। देश की आबादी का सड़सठ प्रतिशत अभी भी गांवों में रहती है। जो लोग गांवों में रहते हैं उनके लिए शहरी क्षेत्र का जीवन कठिनाइयों से भरा है। उन्हें शहरों में बड़े पैमाने पर वाहनों से होने वाला प्रदूषण, लगातार होता हुआ शोर, भीड़ और धुआं काफी असहज महसूस कराता है। लेकिन शहरों में रहने वाले लोगों को उनके जीवन की व्यस्तता और तेजी से प्यार है। उन्हें धन, शक्ति और अच्छी सामाजिक स्थिति प्राप्त करने के अपने सपनों का पीछा करना प्रिय है। प्रत्येक दिन जीवित रहने के लिए जीवन की भागदौड़ में उन्हें नई-नई समस्याओं और जटिलताओं से जूझना पड़ता है।

निश्चित रूप से गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों की जीवन शैली में एक बड़ा अंतर है। दोनों ही जीवन शैलियों में एक दूसरे के अच्छे पहलुओं को शामिल करके संतुलन स्थापित किए जाने की आवश्यकता है। भारत की अधिकतर जनसंख्या गाँव में रहती है लेकिन समय के साथ-साथ लोग शहरों की तरफ आकर्षित हुए हैं और शहरों मैं जाकर रहना आरंभ किया है।

इस प्रकार, गांवों और शहरों का जीवन दो परस्पर विरोधी चित्रों को प्रस्तुत करता है। दोनों ही के  अपने-अपने सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू हैं और यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि वह ग्रामीण या शहरी किसी भी जीवन के माहौल में रहते हुए नकारात्मक पहलुओं की परवाह किए बगैर उपलब्ध अवसरों का अधिक से अधिक लाभ कैसे उठाए।

Village Life vs City Life par nibandh (600 शब्द)

ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में जीवन के अपने-अपने सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू हैं। दोनों ही क्षेत्रों के जीवन एक दूसरे से काफी अलग है। परंपरागत तौर पर, भारत मुख्य रूप से एक ग्रामीण देश है जैसा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था असली भारत गांवों में बसता है।

गाँवों में त्यौहार का महत्व

गांवों में त्योहारों एवं मेलों की भरमार होती है। यहां त्योहारों को परंपरागत तरीके से भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाता है। होली, बैसाखी, पोंगल, ओणम, दशहरा, दीवाली या ईद कोई भी त्योहार हो लोक संगीत की धुनो पर पूरा गांव एक साथ नाचता है। गांव में सभी लोग बिरादरी के बंधन में बंधकर रहते हैं। वे जीवन की परिस्थितियों चाहे वो कोई दुःख हो या सुख आपस में एक दूसरे के साथ बांटते हैं। हालांकि, उनकी जीवन शैली शहरी लोगों की तुलना में ज्यादा विकसित नहीं होती है फिर भी ग्रामीण लोग गर्मजोशी से भरे हुए एवं अधिक सौहार्दपूर्ण होते हैं। वे एक दूसरे का ख्याल भी ज्यादा रखते हैं और पूरे गांव में सभी लोग एक दूसरे को पहचानते भी हैं। वे महानगरीय शहरों की तरह अलगाव की स्थिति में नहीं रहते हैं।

प्राकृतिक सुंदरता

भारत में गांवों की प्राकृतिक सुंदरता भी देखते ही बनती है। हरे भरे खेतों के चारों तरफ फूलों का आच्छादन और एवं दूर-दूर तक फैली हूई मादक खुशबू। गांव में खेतों, खलिहानों तथा घरों के चारों तरफ पक्षियों का खुशी से चहचहाना। सादगी ही ग्रामीण जीवन की पहचान है।

ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की ओर

दुर्भाग्य से, नौकरियों की खोज तथा आराम एवं सुख- सुविधाओं की सामग्रियों की चकाचौंध की वजह से लोग  ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की तरफ बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे हैं। हालांकि, अब देश में गांव भी जीवन स्तर के मामले में आगे बढ़ रहे हैं और शहरी करण तेज गति से हो रहा है। बिजली, पानी, कंक्रीट की सड़कों, टेलीफोन, मोबाइल फोन, कंप्यूटर, शिक्षा और चिकित्सा देखभाल की सुविधाएं अब ग्रामीण भारत के कई हिस्सों में सुलभता से पहुंच रही हैं। किसान भी अब आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर रहे हैं, और अब वे बैलों के स्थान पर ट्रैक्टरों द्वारा खेतों को जोत रहे हैं।

ग्रामीण जीवन में परेशानियां

लेकिन ग्रामीण जीवन में परेशानियां भी बहुत हैं। वहाँ अकसर भूमि से संबंधित विवाद होते रहते हैं और कई बार एक ही गोत्र में प्रेम विवाह की वजह से भी रक्तपात एवं हिंसा की घटनाएं भी हो जाती हैं। कई बार ग्राम पंचायतें विभिन्न विवादों पर विचार-विमर्श करते हुए बहुत कठोर और निर्मम निर्णय सुना देते हैं। जिनसे लोगों का जीवन दुख और दर्द से भरी हुई एक कहानी बन के रह जाता है।

गांव के लोग अपनी शहरी बाजारों में अपने कृषि की उपज जैसे अनाज, फल और सब्जियों की बिक्री पर निर्भर रहते हैं और साथ ही शहरी लोग ग्रामीण क्षेत्रों से की जा रही जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं। गांवों से लोग रोजाना आधुनिक जीवन की नवीनतम सुख-सुविधाओं की आवश्यक वस्तुओं को खरीदने, फिल्म देखने, आनंद मनाने एवं शहरी प्रतिष्ठानों में नौकरी करने के लिए सफर करके शहर आते हैं। वास्तव में भारत का समग्र विकास गांवों और शहरों के सामंजस्यपूर्ण विकास के बिना असंभव है क्योंकि ये दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं।

शहरों में जीवन का अपना एक अलग नकारात्मक पहलू है – यह दबाव, तनाव और चिंता से भरा पड़ा है। यहाँ के लोगों के पास आराम और सुविधाओं की कई सामग्रियां होती हैं लेकिन उन्हें मानसिक शांति नसीब नहीं होती है। वे निजी और पेशेवर जीवन से संबंधित कार्यों में इतना व्यस्त होते हैं कि उन्हें अपने पास-पड़ोस में होने वाले घटनाओं तक की खबर नही रहती है।

City Life vs Village Life Essay

सम्बंधित जानकारी:

स्वस्थ जीवन शैली पर निबंध

सादा जीवन उच्च विचार पर निबंध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Essay

भारत के गाँव पर निबंध | Essay on Village in Hindi | PDF

Essay on village in hindi.

Essay on Indian Village in Hindi 500 + Words (Donwload PDF) भारत के गाँव पर निबंध कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10 के लिए – हमारे गाँवों में विविधता में एकता है। गांव का जीवन बहुत ही साधारण होता है। यहां पर लोगो का जीवन स्तर कुछ स्थानों पर बहुत साधारण होता है। भारत के गांव खेत, नदी और हरियाली से पूर्ण है।  सभी लोग यहाँ पर रहना चाहते है पर कुछ करने से उन्हें पलायन करना पड़ता है, तो आइये शुरू करते है – Essay on Village in Hindi

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ की 75% जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। भारत के सभी किसान गांवों में रहते हैं, इसलिए भारत की 75% आबादी गांवों में रहती है। यदि भारत के वास्तविक स्वरूप को देखना है तो भारत का वास्तविक स्वरूप भारत के गांवों में विद्यमान है।

इसलिए गांधी जी ने कहा था ‘भारत की आत्मा गांव में है’। आज जब पूरा विश्व 21वीं सदी की ओर बढ़ रहा है। हमारी ग्रामीण समस्या अभी भी नहीं सुधरी है। भारत का ग्रामीण अभी भी पिछड़ा और वंचित है।

भारतीय गांव की स्थिति

भारत के गांव प्रकृति के सुरम्य स्थान हैं। वहां का निवासी प्रकृति की गोद में रहता है। शुद्ध हवा, शुद्ध वातावरण। शहरी प्रदूषण से दूर भारतीय गांव प्राकृतिक सुंदरता के घर हैं। प्रकृति में पूर्ण रूप से समृद्ध लेकिन आर्थिक दृष्टि से बहुत पिछड़े हुए हैं। भारतीय गाँव की स्थिति बहुत ही दयनीय है।

भारत के गांवों का सदियों से शोषण किया जा रहा है पिछड़े, वहां के सभी लोग किसी न किसी पर आश्रित हैं। कृषि की स्थिति यह है कि प्राचीन पारंपरिक तरीके से कृषि करने से उपज में वृद्धि नहीं होती है। भारतीय गांवों में शहर की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

आज भी मिट्टी के बने घर हैं जो कच्चे हैं। साथ ही जानवर भी बंधे होते हैं। पीने योग्य पानी के कुएं खुले रहते हैं। गांव की गलियां इतनी गंदी हैं कि बारिश में चलना भी मुश्किल है।

ये भी देखें – Essay on Discipline in Hindi

गांव में स्कूल-कॉलेजों का अभाव है। अगर अभी है तो सभी गांवों में नहीं, बल्कि ग्रामीण बच्चों को पढ़ने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। इसी तरह चिकित्साः का भी अभाव है। ग्रामीणों को किसी न किसी इलाज के लिए शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है।

गांव के रीति-रिवाज

भारतीय संस्कृति भारत के गांव में संरक्षित है। वहां आज भी प्राचीन परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, लेकिन वहां के कई परम्परा, रीति-रिवाज, अंधविश्वासों में बदल गए हैं। जन्मदिन, विवाह आदि व अन्य धार्मिक अवसरों पर आवश्यकता से अधिक खर्च कर ग्रामीण कर्ज के जाल में फंस जाते हैं।

ग्राम पंडित उनके देवता हैं, जो उन्हें अपने स्वार्थ के लिए अंधविश्वास के जाल में फंसाते रहते हैं। गांव का किसान जाति, पंथ, छुआछूत के भेदभाव से पीड़ित है। मंत्र, पूजा, जप में अधिक आस्था है। वहां ओझा, पंडित, मौलवी की मौज हती  हैं।

भारत में गांवों के पिछड़ेपन के कारण

भारतीय गाँव के पिछड़ेपन का मुख्य कारण अज्ञानता है। शिक्षा के अभाव में भारतीय गांवों में अज्ञानता का साम्राज्य है, जिससे गांव अपने पतन की ओर बढ़ रहा है। शिक्षा प्राप्त करने वाला कोई भी व्यक्ति गांवों में नहीं रहना चाहता। गांव से पढ़े-लिखे लोगों के पलायन के कारण गांव में केवल अनपढ़ लोग ही रह जाते हैं, जिससे वे अज्ञानता के अंधेरे में फंस जाते हैं।

गांव के पिछड़ेपन का कारण सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति भी है। देश का ज्यादातर बजट शहर को सजाने में खर्च हो जाता है और गांवों को देखा तक नहीं जाता है. यदि गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी तो गांव के शिक्षित युवा गांव से पलायन नहीं करेंगे। सरकार गाँव की दशा सुधारने के प्रति सदैव उदासीन रही, लेकिन शोषकों को सरकार का संरक्षण मिलता रहा।

ग्राम सुधार

भारत की स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने ग्रामीणों की समस्या को राष्ट्रीय समस्या नहीं मानकर इसे प्रांतीय समस्या बना दिया, जिसके कारण जमींदारी प्रथा का पूर्ण उन्मूलन नहीं हो पाया है। कहीं इसी तरह शोषण का तांडव फैल रहा है। जिन राज्यों में जमींदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया है, वहां किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है।

आज आवश्यकता इस बात की है कि देश के अधिकांश बजट को गांवों की दशा सुधारने में खर्च किया जाए। गांव में चिकित्सा और शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। शिक्षित वर्ग को गाँवों से पलायन को रोकने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

ये भी देखें – Essay on Exercise in Hindi

किसानों की फसल को उचित मूल्य पर खरीदने के अवसर सृजित किए जाने चाहिए। आधुनिक खेती के लिए किसानों को बीज और खाद के लिए कम ब्याज पर कर्ज दिया जाए। आधुनिक वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए। गांव में साफ-सफाई के ज्यादा से ज्यादा इंतजाम किए जाएं।

गांव भारत की आत्मा है। गांव में भारत माता का वास है। गांव ही राष्ट्र की रीढ़ है। देश की प्रगति गांव की प्रगति पर निर्भर करती है। सुधार के लिए ग्रामीण खुद आगे आएं। जब तक ग्रामीण अपने गांवों के सुधार के लिए संघर्ष नहीं करेंगे, गांव उपेक्षित और पिछड़े रहेंगे। पढ़े-लिखे लोग गांव में रहें और अपने कर्मों से दूसरे लोगों को प्रेरणा दें।

Download PDF – Click Here

Q&A. on Village in Hindi

गांव इतना महत्वपूर्ण क्यों है.

उत्तर – गांव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे देश के कृषि क्षेत्र के प्राथमिक स्रोत हैं और हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। अधिकांश लोग गाँवों में रहते है और गाँव पर्यावरण के पारिस्थितिक संतुलन को भी बनाए रखते हैं।

हम गाँव में क्या देख सकते हैं?

उत्तर – गाँव प्राकृतिक सुंदरता से पूर्ण है। यहाँ पर हरियाली, रंगीन प्रकृति, खेत, जानवर, नदी, तालाब देखने को मिलते है जो की शहरो में दुर्लभ है।

गाँव में रहने में क्या अच्छा है?

उत्तर – हम गाँवो में शांतिपूर्ण और शांत जीवन जी सकते हैं। यहाँ पर वाहन शोर यातायात शोर, औद्योगिक शोर, निर्माण भवन शोर, ज्यादा नहीं है इसलिए प्रदुषण भी कम है। यहाँ पर ताज़ा हवा और खेतो से ताज़ी सब्जियाँ भी मिलती है।

Related Articles

My mother essay in Hindi & paragraph

मेरी माँ पर निबंध | Essay On My Mother In Hindi 500 Words | PDF

Hindi essay on computer

कंप्यूटर पर निबंध | Essay on Computer in Hindi 1000 Words

My Aim in Life Essay in Hindi

My Aim in Life Essay in Hindi | जीवन में मेरा लक्ष्य पर निबंध

Essay on internet in Hindi

इंटरनेट पर निबंध | Essay On Internet In Hindi 1000 Words | PDF

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • निबंध ( Hindi Essay)

village life essay in hindi

Essay On My Village in Hindi | मेरे गाँव पर निबंध हिंदी में

Essay On My Village in Hindi

आज आपके लिए Essay On My Village in Hindi  लेकर आए हैं, जिसमे आप जानेंगे ग्रामीण जीवन और गाँवों के बारे में।

इस निबंध को आप सभी परीक्षाओं में लिख सकते हैं। My favourite village essay in hindi, My Lovely Village essay in hindi जैसे निबंधों में भी ये निबंध काम आएगा।

Table of Contents

Essay On My Village in Hindi (मेरे गाँव पर निबंध हिंदी में) – {250 Words}

जब कभी भी शहरों की बड़ी-बड़ी इमारतें और कभी खत्म न होने वाले शोर से परेशान हो जाता हूं तो कुछ पल सुकून के ढूंढते हुए मैं गांव की तरफ निकल जाता हूं।

वैसे आप सबको बता दूं कि मेरा गांव बहुत ही खूबसूरत है। यह मध्य प्रदेश के एक बहुत ही खूबसूरत शहर सतना जिले के अंतर्गत आता है।

हमारे देश के बारे में कहा जाता है कि यदि असली भारत को जानना है तो भारत के गांवों का भ्रमण जरूर करना चाहिए।

मेरा भी एक गाँव है।(Essay On My Village in Hindi)

आज कई ऐसे लोग हैं जो अपने गांव की जमीन,घर आदि बेचकर शहरों में बस गए हैं और गांव के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है पर मेरा एक गांव है जो बहुत ही खूबसूरत है, इसलिए खुद को खुशनसीब समझता हूँ।

आजीविका का साधन

हर गांव की तरह ही मेरे गांव के लोग भी अपनी आजीविका चलाने के लिए खेती पर निर्भर हैं। मेरे गांव में हर सीजन में दो बार फसल बोई जाती हैं। इन दोनों फसलों के बीच कुछ वक्त के लिए खेत खाली पड़े रहते हैं।

भाईचारे की मिसाल

आपसी भाईचारे की मिसाल यदि कहीं देखनी है तो आप लोगों को मेरे गांव एक बार जरूर आना चाहिए। यहां हर किसान के पास ट्रैक्टर नहीं है फिर भी सभी के खेतों की जुताई वक्त पर हो जाती है।

लोग सिर्फ अपनी खेती के बारे में नहीं सोचते बल्कि दूसरे व्यक्ति भी अच्छे से खेती कर सके और खेतों की बुवाई वक्त पर कर सकें इस बात का विशेष ख्याल रखते हैं।

गाँव का वातावरण तो साफ रहता ही है साथ मे यहाँ के लोग भी बहुत साफ दिल के होते हैं। मेहमान पड़ोसी के घर मे आये तो भी बगल वाले को खुशी होती है। लोगो को सभी के बारे में जानकारी होती है। गाँव की जीवनशैली में इंसानी मूल्य शामिल होते हैं।

गाँव का विकास (Village Development)

हमारे गांव में पहले इतना विकास नहीं था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में गांव का विकास कार्य बहुत तेजी से हुआ है।

पहले हमारा गांव नहर परियोजना से नहीं जुड़ा था लेकिन अब खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहर परियोजना के तहत ही उपलब्ध होता है। हमारे गांव के पास का शहर सतना जिला ही है सड़क मार्ग से हमारे गाँव को सतना से जोड़ दिया गया है जो कि पहले नहीं जुड़ा था।

Essay on My Clean Village in Hindi (मेरा स्वच्छ गाँव पर निबंध हिंदी में ) – (500Words)

हमारा देश गांवों का देश कहलाता है क्योंकि यहां की अधिक। आबादी गांवों में निवास करती है। यदि सरकारी आंकड़ों की बात करें तो हमारे देश की। करीब दो तिहाई आबादी आज भी गांवों में रहना पसंद करती है।

कृषि हमारे देश की जीडीपी का एक प्रमुख हिस्सा है जो कि गांव से ही जुड़ा हुआ है। गांव ना सिर्फ देश को स्वच्छ रखने में मदद करते हैं बल्कि देश के विकास में भी काफी अहम योगदान देते हैं।

लेकिन गांवों में पहले एक कमी बहुत ज्यादा देखी जाती थी कि गांव स्वच्छ नहीं होते थे गांव की सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा गांव अब बहुत स्वच्छ है।

स्वच्छता का महत्व (Importance of cleanliness)

पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से स्वच्छता के ऊपर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है उससे यह परिणाम निकल कर सामने आया है कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं।

आजकल लोग ना सिर्फ अपनी और अपने घरों की सफाई करते हैं बल्कि अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहते हैं.

स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। यदि इतिहास देखा जाए तो कई सारी बिमारियां सिर्फ इस वजह से हुई है क्योंकि स्वच्छता का अभाव था।

सफाई हमारे जीवन का प्रमुख अंग (Cleanliness is the major part of our life)

जिस तरह से हमारे जीवनयापन के लिए अन्न, कपड़ा और घर जरूरी है, उसी प्रकार हमारे जीवन से बिमारियों को दूर रखने के लिए सफाई की आवश्यकता है।

सफाई एक सामाजिक जिम्मेदारी है जिसे हर व्यक्ति को निभाना चाहिए। दुनिया के अधिकतर इंसान किसी ना किसी धर्म पर भरोसा करते हैं और सफाई के महत्व के बारे में हर धर्म में वर्णन मिलता है।

पूजा-पाठ, नमाज इत्यादि धार्मिक क्रियाकलापों से पहले हमेशा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन यह हम लोगों का दुर्भाग्य है की सफाई जैसी महत्वपूर्ण चीज को भी हम बहुत वक्त से नजरअंदाज करते आ रहे हैं।

हम अपनी शारीरिक सफाई पर तो ध्यान देते हैं लेकिन अपने आसपास फैली हुई गन्दगी को साफ करना अपनी ज़िम्मेदारी नहीं समझते इसी का परिणाम है कि आज सफाई के लिए भी स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियान चलाने पड़ रहे है।

हमारा गाँव है स्वच्छ (My Clean Village and Essay On My Village in Hindi)

हमारे गाँव के सभी व्यक्ति सफाई के महत्व को समझते हैं और इसके प्रति जागरूक है। कोई भी व्यक्ति अपने घर का कचरा बाहर नहीं फेकता बल्कि एक डब्बे में भरकर रखता है।

कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा लेने की गाड़ी आती है जो सभी घर से कचरा एकत्रित करती है। शौच आदि के लिए भी आज कोई भी बाहर खेतों में नहीं जाता बल्कि हर घर में शौचालय की व्यवस्था की जा चुकी है। गलियों की साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

सफाई रखना एक सामाजिक जिम्मेदारी है। इसे निभाना हर व्यक्ति का फर्ज है। जो व्यक्ति अभी भी सफाई के प्रति जागरूक नही है, उन्हें इसका महत्व समझाना चाहिए। वही यदि किसी गाँव मे सफाई से संबंधित चीज़े सरकार के द्वारा उपलब्ध नही कर करवाई गई है तो सरपंच को इसकी माँग करना चाहिए।

Essay on my native village in Hindi (मेरे पैतृक गांव पर निबंध हिंदी में)1500 (words)

जीवन में सुकून की तलाश के लिए व्यक्ति हमेशा गांव की तरफ भागता है, क्योंकि ना सिर्फ गांव की आवोहवा स्वच्छ होती है, बल्कि यहां की जीवनशैली भी बहुत ही सरल होती है।

गाँव में भी लोग काम करते हैं लेकिन शहरी जीवन की तरह भागमभाग वाली जिंदगी यहाँ नहीं होती।

गाँवों में आज भी व्यक्ति दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

जो कि शहरों में अब थोड़ा कम होता दिखाई दे रहा है। महात्मा गाँधी ने कहा था कि भारत को सशक्त करने के लिए देश के गाँवों को मजबूत करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

महात्मा गाँधी की यह दूरदृष्टि वाली सोच इस बात का इशारा है कि हमारे देश की प्रगति का रास्ता गांव के विकास से ही होकर जाता है।

मेरे सपनों का गाँव (My dreams and Essay On My Village in Hindi)

गानों की जिंदगी हमेशा ही मुझे आकर्षित करती रही है इसलिए जब भी मुझे मौका मिलता है मैं गाँव जरूर जाता हूं।

मेरे बाबा-दादी और नाना-नानी दोनों ही गाँव में रहते हैं। वह अक्सर ही मुझे अपने यहां घूमने के लिए बुलाते रहते हैं।

खासकर गर्मियों के मौसम में जब हमारी स्कूल की भी छुट्टी होती है साथ ही साथ आम का सीजन भी आ चुका होता है।

जब भी मैं किसी सपने के गाँव के बारे में सोचता हूं तो मुझे अपने ही गाँव का नक्शा दिखाई देता है। क्योंकि मेरे गाँव में वह सब कुछ है जो किसी आदर्श गाँव में होना चाहिए।

मेरा गाँव और उसकी भौगोलिक स्थिति (My village and its geographical location)

मेरा गाँव मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित है यह सतना जिले से करीब 20 किलोमीटर दूर है। मेरे गाँव में करीब 200 परिवार रहते हैं। मेरे गाँव के अधिकतर लोग हिंदू धर्म को मानने वाले हैं इसमें हर जाति लोग शामिल हैं।

गांव के लोगों का व्यवसाय (My Village Business In Hindi)

यदि हमारे गाँव के प्रमुख व्यवसाय की बात करें तो यह खेती ही है। हर परिवार के पास खेती योग्य जमीन जरूर होती है।

पहले लोग कृषि पर बहुत ज्यादा आश्रित रहते थे लेकिन हमारे गाँव में अब कृषि के साथ-साथ लोग दूसरे व्यवसाय भी करना शुरू कर चुके हैं।

जैसे हमारे गाँव के आसपास की जगहों में शुद्ध दूध की बहुत मांग है इसीलिए गाँव के कुछ लोगों ने दूध बेचने का काम भी शुरू कर दिया है।

वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अपने जमीन के खाली पड़े हिस्से में मुर्गीपालन का व्यवसाय शुरू किया है। वहीं कुछ लोग पास के शहरों में मजदूरी करने के लिए भी चले जाते हैं।

गाँव मे त्यौहार (Village Festivals in Hindi)

गाँव मे त्यौहार मनाने का तरीका शहरों की तुलना में थोड़ा अलग है। गाँव मे त्यौहार के मनाने के दौरान पुरानी रीति-रिवाजों का विशेष ध्यान दिया जाता है जबकि शहरों में रीति-रिवाजों के ऊपर इतना ध्यान नही दिया जाता है।

गाँव मे त्योहारों के दौरान सभी खुश होते हैं, एक दूसरे से मिलते हैं, आपसी भाईचारा दिखाई देता है। दीपावली या होली जैसे त्यौहारों के बाद सभी एक दूसरे से मिलते हैं।

घर घर जाकर लोग प्रसाद का वितरण करते हैं और पूरे प्रेमभाव से एक दूसरे को त्यौहार की बधाई देते हैं। त्यौहार किसी भी धर्म और संप्रदाय का क्यों न हो, गाँव के सभी लोग उसमे सम्मलित जरूर होते हैं, और यही बात गाँवों को खास बनाता है।

गाँवों में शिक्षा का महत्व (Importance of Education in Villages)

गाँवों में आज भी उतना शिक्षा को महत्व नही दिया जाता है जितना देना चाहिए क्योंकि आगे आने वाले वक्त में शिक्षित व्यक्तियों की माँग हर क्षेत्र में बढ़ने वाली है।

हमारे गाँव मे हाई स्कूल की सुविधा उपलब्ध है लेकिन आज भी ऐसे बहुत सारे गांव है जहां हाई स्कूल नहीं होता है।

गाँवों में प्राइमरी स्कूल तक की ही सुविधा उपलब्ध होती है इसके आगे की पढ़ाई उन्हें शहर जाकर करनी पड़ती है।

हमारे गाँव में लड़का और लड़की दोनों की शिक्षा को बराबर महत्व दिया जाता है। गांव की सभी लड़कियाँ हाई स्कूल तक की पढ़ाई गाँव। में ही करती हैं।

इसके बाद की पढ़ाई करने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है। लेकिन कई गाँव में आज भी ऐसा देखने को मिलता है जहाँ लड़का और लड़की को शिक्षा के बराबर मौके नहीं मिलते हैं।

कई गाँवों में लड़कियों की शिक्षा पर इतना ज्यादा जोर नहीं दिया जाता। गाँवों में लड़कियों के ऊपर बहुत ही कम उम्र से पारिवारिक जिम्मेदारियां आ जाती हैं जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई छूट जाती है। वही कुछ लड़कियों की पढ़ाई सुविधाओं के अभाव के कारण छूट जाती है।

गाँव की ग्रामपंचायत (Panchayat of Village )

गाँव की ग्रामपंचायत विकास से संबंधित सभी तरह के कार्य देखती है। हर गाँव की तरह हमारे गाँव में भी ग्रामपंचायत है जिसके द्वारा गाँव में कई विकास कार्य करवाए जाते हैं।

पंचायत में 7 पंच और एक सरपंच हैं। राजनीति में महिलाओं का भी योगदान बढ़े इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पंचायत समिति में 3 महिला पंचों को भी शामिल किया गया है।

हमारे गाँव के पंचायत कमलभान सिंह है। कमलभान सिंह इस वक्त 55 वर्ष के हो चुके हैं। इनका मुख्य व्यवसाय खेती है।

कमलभान सिंह गाँव के बहुत ही प्रतिष्ठित और न्याय प्रिय व्यक्ति हैं। ये हमेशा देश और गाँव की प्रगति के बारे में ही विचार करते रहते हैं, इसी वजह से गांव के लोग इनका बहुत आदर करते हैं।

पिछले 10 वर्षों से गाँव के सरपंच यही हैं। इनके कार्यकाल में गाँवों में बहुत ज्यादा विकास हुआ है। हमारे गांव में पहले सड़के तो थी पर उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन इन्हें अब सुधरवा दिया गया है।

बिजली कटौती की समस्या भी अब नहीं होती, जिससे किसानों को पर्याप्त बिजली मिलती है। हमारे गाँव की तालाब की सफाई नियमित तौर पर होती रहती है।

गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए भी इन्होंने तरह-तरह के प्रयास किए हैं। स्वच्छता के प्रति सबसे पहले उन्होंने लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता के महत्व को घर-घर जाकर समझाया। गांव में स्वच्छता बनी रहे इसके लिए भी कई तरह की सुविधाएँ गाँव वासियों को इन्होंने दी हैं।

गाँव का स्वास्थ्य प्रबंधन (Village Health Management)

गाँव के लोग स्वस्थ रहें और उन्हें किसी भी बीमारी का त्वरित उपचार मिल सके इसके लिए गाँव में एक अस्पताल की व्यवस्था भी की गई है।

यह काफी बड़ी अस्पताल है जिसमें करीब 25 बिस्तर हैं। गाँव के सभी लोग बीमार होने पर प्राथमिक उपचार के लिए इसी अस्पताल में जाते हैं।

यहां पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर और नर्स मौजूद हैं जो हमारा उपचार और देखरेख करते हैं। यहां आशा कार्यकर्ता भी काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं जो ना सिर्फ गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाती है बल्कि मां और बच्चे के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच भी करती हैं।

मेलों और खेलकूद को बढ़ावा (Village Fairs and Sports Promotion)

हमारे गाँव में खेलकूद को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है। फुटबॉल,क्रिकेट,वॉलीबॉल जैसे प्रमुख पसंदीदा खेलों की सामग्री ग्रामपंचायत में रखी जाती है।

हमारे गांव की टीमें भी है खासकर हमारे गांव की क्रिकेट टीम बहुत ही अच्छी टीम मानी जाती है। ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट कंपटीशन में हमारे गांव की टीम हमेशा ही जीतती है।

हमारे गाँव का प्रमुख आकर्षण मेला भी होता है। हर वर्ष बसंतपंचमी के अवसर पर एक बहुत बड़ा मेला लगता है।

गांव की सुंदरता (Beauty of Village in Hindi)

आज शहरों का वातावरण काफी प्रदूषित हो गया है। शहरों में स्वच्छ हवा मिलना काफी मुश्किल है, परंतु गाँव अभी भी इस स्थिति से काफी दूर हैं।

हमारे गाँव की शान है फलदार वृक्षों से भरे बागान। गांव का हर एक व्यक्ति अपने खेत की मेड़ों पर फलदार वृक्ष लगाकर रखता है।

जिनमें आम, अमरूद, बेर, नीबू, जामुन जैसे पेड़ प्रमुख रूप से लगाए जाते हैं। इन्हीं की वजह से गांव की हवा बहुत ही स्वच्छ रहती है।

हमारे गांव के आसपास कोई भी ऐसी फैक्ट्री नहीं है जो प्रदूषण का कारण बने। गांव वाले भी अपना जीवन बहुत ही संयम के साथ जीते हैं जिसकी वजह से कम संसाधन होने के बावजूद भी एक अच्छा जीवन यापन कर पाते है।

हमारे गांव में पानी की समुचित व्यवस्था है। गांव में एक बड़ा तालाब है जिसका पानी हम सब उपयोग करते हैं।

गाँव के लोगों की स्थिति (Status Of Village people)

हमारे गाँव में भले ही कई तरह की सुविधाएँ मौजूद है लेकिन दुर्भाग्यवश सभी किसानों की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं है।

कई किसान आर्थिक रूप से तो बहुत सक्षम है लेकिन अधिकतर किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। गाँव के अधिकतर लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं।

हालांकि अब सरकार इस बात की बहुत कोशिश कर रही है कि गाँव में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके और सरकार की इस कोशिश का असर भी हमारे गाँव में अब दिखाई देता है।

जहाँ पहले हमारा गाँव बिजली ना होने के कारण अंधकार में डूबा रहता था वही अब ऐसी समस्या नहीं है।

स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित सुविधाएँ अच्छी हो रही हैं। लोगों को किसानी के साथ-साथ और कई तरह के व्यवसाय शुरू करने के लिए न सिर्फ प्रोत्साहित किया जा रहा है बल्कि उनको ऐसा करने के लिए उचित जानकारी भी दी जा रही है।

ग्रामीण और शहरी जीवन में भिन्नता (Variation in rural and urban life in Village)

गाँव और शहरों में जीवन जीने के तरीके में बहुत ज्यादा अंतर है। ग्रामीण जीवन और शहरी जीवन दोनों के कुछ सकारात्मक पहलू हैं और कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं।

जैसे शहरों में रोजगार के बहुत अधिक साधन उपलब्ध होते हैं। जबकि गाँवों में लोग अधिकतर खेती पर निर्भर होते हैं। यदि गांव के आसपास आसपास कुछ रोजगार उपलब्ध है तो वह भी बहुत सीमित मात्रा में होते हैं।

लेकिन ग्रामीण जीवन में तनाव, चिंता, दबाव जैसी मानसिक स्थितियों से व्यक्ति को नहीं गुजरना पड़ता, जबकि शहरी जीवन में यह एक आम बात हो चुकी है।

शहरों में लोग पैसा तो काफी ज्यादा कमाते हैं, सुख सुविधाओं की तमाम चीजें भी मौजूद होती हैं लेकिन मानसिक शांति नहीं मिल पाती।

जबकि ग्रामीण जीवन सुविधाओं के लिहाज से शहरी जीवन की तुलना में बहुत पीछे हैं लेकिन लोग मानसिक तौर पर शांत होते हैं, अभावों के बीच भी ग्रामीण लोग सुखी होते हैं जो की इनकी सबसे बड़ी पूँजी है।

इस बात में कोई संदेह नही है कि गाँवों का जीवन न सिर्फ प्रकृति के ज्यादा करीब है, बल्कि प्रकृति से जुड़ा हुआ भी है। ग्रामीण जीवन शैली में प्रकृति को बहुत कम नुकसान होता है।

लेकिन सुविधाओं के आभाव में लोग शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है। अधिकतर युवा खेती नही करना चाहते क्योंकि इसमें ज्यादा फायदा नही दिखाई देता।

यह एक गंभीर समस्या है , जिस पर समाज और सरकार दोनों को विचार करना चाहिए।

ग्रामीण जीवन की समस्या क्या है? What is the problem of rural life?

ग्रामीण जीवन की मूल समस्या सुविधाओं की कमी है। शहरों की तुलना में यहाँ कम सुविधा रहती है।

ग्रामीण जीवन की विशेषताएं क्या है? What are the characteristics of rural life?

प्रेमभाव, भाईचारा, जीवन के प्रति नजरिया, स्वच्छ वातावरण और प्रकृति से निकटता ही ग्रामीण जीवन कि विशेषता है।

ग्रामीण जीवन के लाभ क्या है? What are the benefits of rural life?

प्रकृति से निकटता, संसाधनों का गुलाम न बनना, मेहनती स्वभाव, इंसानी मूल्य समझने वाले लोगो के रहना यही ग्रामीण जीवन का लाभ है।

ग्रामीण जीवन को बेहतर कैसे बना सकते हैं? How to make rural life better?

खेती को प्रोत्साहित करके, गाँवों में मूलभूत सुविधाएँ देकर, लोगो को रोजगार मुहैया कराकर ग्रामीण जीवन को बेहतर किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

 width=

Essay on rules of Cleanliness and Legal Matter in Hindi

Essay on need of cleanliness in hindi, भारत में स्वच्छता पर निबंध – भूमिका, महत्व, और उपाय, essay on e-commerce in india in hindi, essay on impact and scope of gst bill in india in hindi, essay on racial discrimination in india in hindi.

village life essay in hindi

Essay on Bihu in Hindi

Weight loss after cesarean delivery in hindi | सिजेरियन डिलीवरी के बाद वजन कम..., essay on lord buddha and gautam in hindi and his full life story and..., essay on hockey in india in hindi.

Question and Answer forum for K12 Students

Indian Village Essay In Hindi

भारत के गाँव पर निबंध – Indian Village Essay In Hindi

भारत के गाँव पर निबंध – essay on indian village in hindi.

संकेत-बिंदु –

  • आजादी से पहले गाँवों की स्थिति
  • गाँवों की वर्तमान स्थिति
  • गाँवों का महत्त्व
  • गाँवों में भारतीय संस्कृति का असली रूप

चले गाँव की ओर (Chale Gav Ki Or) – Let’s Go To The Village

साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न  हिंदी निबंध  विषय पा सकते हैं।

भमिका –  भारत को गाँवों का देश कहा जाता है। यहाँ की लगभग दो तिहाई जनसंख्या गाँवों में रहती है। उसकी आजीविका का आधार कृषि और उससे जुड़े उद्योग धंधे हैं। इन्हीं गाँवों में हमारे देश की आत्मा बसती है। तभी तो कहा गया है-‘है अपना हिंदुस्तान कहाँ, वह बसा हमारे गाँवों में।’

Indian Village Essay In Hindi

आज़ादी से पहले गाँवों की स्थिति – आज़ादी से पहले गाँवों की स्थिति दयनीय हालत में थी। गाँवों का भाग्य ज़मींदारों के हाथ में था। ये ज़मींदार किसानों, मज़दूरों तथा अन्य कर्मियों पर मनमाना टैक्स लगाते थे। वर्षा न होने पर पैदावार न होने की दशा में वे लगान वसूलना नहीं भूलते थे। ऐसे में किसान की हालत दयनीय थी।

झोपड़ियों या कच्चे घरों में रहना वहीं पास में पेड़ों से बँधे जानवर कच्ची गलियाँ, गलियों में बहता घरों का गंदा पानी, वर्षा ऋतु में घुटनों तक भरा कीचड़, चारों ओर फैली गंदगी, कमज़ोर शरीर वाले अनपढ़ नर-नारी और बच्चे कुछ ऐसा था गाँवों का स्वरूप जहाँ विकास के कदम नहीं पहुँचे थे। अस्पताल, बैंक, डाकघर, स्कूल सब कुछ गाँववालों की पहुँच से दूर हुआ करते थे।

Indian Village Essay

गाँवों की वर्तमान स्थिति – आजकल गाँवों की स्थिति में पर्याप्त बदलाव आ गया है। स्वतंत्रता के उपरांत ग्रामीण विकास की योजनाएँ बनने और उनका क्रियान्वयन होने से विकास की बयार गाँवों तक जा पहुँची है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यक्रम की शुरुआत होने से अधिकांश गाँवों को सड़कों से जोड़ा गया है। ग्रामीण विद्युतीकरण से बिजली गाँवों तक पहुंच गई है। इससे टेलीविजन वाशिंग मशीन, फ्रिज जैसे आधुनिक उपकरण गाँव वालों के घरों तक जा पहुँचे। सिंचाई की व्यवस्था हेतु राजकीय नलकूप लगवाए गए।

इससे कृषि की वर्षा पर निर्भरता खत्म हुई। इससे किसानों की आय में वृद्धि हुई। अब वहाँ भी पक्की नालियाँ और खड्जे दिखाई देते हैं। कंधे पर हल रखकर खेत को जाता हुआ, किसानों की जगह अब ट्रैक्टर दिखाई देते हैं। घर के बाहर जहाँ-जहाँ हल-बल दिखाई देते थे, अब वहाँ ट्रैक्टर और कृषि के अन्य उन्नतयंत्र दिखाई देते हैं।

गाँवों का महत्त्व – गाँव शहरी जीवन की अनेक वस्तुओं के आपूर्ति के केंद्र हैं। गाँवों में उगाए गए अनाज द्वारा ही शहर के लोगों तथा सीमा पर देश की रक्षा में लगे जवानों का पेट भरता है। गाँवों की कृषि उपज के कारण खाद्यान्न का निर्यात होता है। इससे विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है। गाँवों को दूध-घी का केंद्र माना जाता है।

शुद्ध दूध, दही और घी गाँवों में ही मिलता है। गाँवों की सब्ज़ियाँ ही शहरों में पहुँचाई जाती हैं। इसके अलावा कृषि से जुड़े सारे उत्पाद गाँवों से शहर में पहुँचाए जाते हैं। इनकी अधिकता होने पर इन्हें अन्य देशों को निर्यात किया जाता है। गाँवों की महत्ता देखकर ही हमारे पूर्व प्रधानमंत्री ने ‘जय किसान’ का नारा दिया था।

गाँवों में भारतीय संस्कृति का असली रूप-यद्यपि गाँवों के रहन-सहन और रीति-रिवाजों में बदलाव आया है, परंतु आज भी गाँवों में भारतीय संस्कृति अपने मूल रूप में विद्यमान है। माता-पिता, दादा-दादी के चरण छूना, बड़ों द्वारा प्रसन्न होकर आशीर्वाद देना, भारतीय संस्कृति के अनुरूप पहनावा तथा अन्य व्यवहार आज भी देखे जाते हैं, जो हमारी प्राचीन संस्कृति की याद दिलाते हैं। ग्रामीण आज भी ‘हाय-हेलो’ और ‘बाय-बाय’ पसंद नहीं करते हैं।

उपसंहार – आज भी दूर-दराज के ऐसे अनेक गाँव हैं जहाँ बिजली, पक्की सड़कें विद्यालय आदि नहीं हैं। इन गांवों का विकास होना अभी बाकी है। सरकार को चाहिए कि ऐसे गाँवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़कर इनका भी उद्धार करे, क्योंकि ऐसे गाँवों का विकास किए बिना देश के विकास की बात सोचना बेईमानी होगी।

हमारे गांव / मेरा गाँव पर निबंध

मेरा गाँव, हमारे गांव पर निबंध, मेरे गांव पर लेख, my village essay in hindi.

हमारा देश भारत गांवों का देश है। यहां की अधिकांश जनसंख्या गांवों में ही निवास करती है। भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में कुटीर उद्योग, पशुधन, वन, मौसमी फल एवं सब्जियां इत्यादि इन सब के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती। वर्तमान में गांव देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हमारे देश की आत्मा गांव ही है। इन गांवों में ही मेहनतकश किसान व मजदूर निवास करते हैं जो कि देशवासियों के अन्नदाता हैं। किसानों के परिश्रम से जहां हमें खाद्य सामग्री मिलती है। वहीं वे भारतीय अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। देश की खुशहाली किसानों के परिश्रम और त्याग पर निर्भर करती है। वैसे भी देश का यदि वास्तविक रूप देखना है तो गांवों में ही इसे देखा जा सकता है। इन सबके अलावा गांव हमारे सभ्यता के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व यदि गांवों की ओर ध्यान दिया जाता तो गांवों की स्थिति आज कुछ और ही होती।

village essay in hindi

आदि मानव जंगलों व गुफाओं में रहता था। जैसे-जैसे आदि मानव ने अपने जीवन क्षेत्र में उन्नति की वैसे-वैसे गांवों का स्वरूप सामने आने लगा। यहीं से गांवों की सभ्यता का विकास हुआ। अपनी सभ्यता का विस्तार करते हुए मानव ने नगर सभ्यता की नींव रखी। शहरों की अपेक्षा आज भी गांव में प्राकृतिक सौंदर्यता अधिक है। वहां प्रकृति अपने ही रूप में है। उसमें किसी तरह की कृत्रिमता नहीं है। गांवों की सुन्दरता और वहां का प्राकृतिक वातावरण सहज ही किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। शहरों के जन्मदाता भी गांव ही है। यह सत्य है कि मानव का आरम्भिक जीवनकाल जंगलों और पर्वतों में बीता। इसके बाद वह समूह में रहने लगा और जहां वे लोग रहने लगे वहीं आस-पास कृषि आदि करने लगे। इस तरह गांवों का अस्तित्व शुरू हुआ।

गांव में भी मनुष्य ने सभ्यता का पहला चरण रखा था। गांव से सभ्यता सम्पन्न होने के बाद वह धीरे-धीरे अपना रूप बदलते हुए नगर कहलाये। वास्तव में गांव मनुष्य द्वारा बसाये जाने के बावजूद फले-फूले और बने-ठने हुए हैं। जबकि नगर पूर्ण रूप से कृत्रिमता से सजाये जाते हैं। यही कारण है कि गांव किसी के भी मन को अपनी ओर सहज आकर्षित कर लेते हैं।

भारतीय गांव सदियों से शोषित और पीड़ित रहे हैं। अशिक्षा, अज्ञान, अभाव जैसी समस्याओं से आज भी कई गांवों को दो चार होना पड़ रहा है। सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से हालांकि गांवों की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है लेकिन अभी भी उनमें काफी सुधार की गुंजाइश है। हाँ  ! यह जरूर है कि किसानों को अब जमींदारों का शोषण नहीं झेलना पड़ रहा है। गांवों के उद्धार के लिए सरकार द्वारा जो योजनायें बनायी जा रही हैं उनका पूरा लाभ गांवों को नहीं मिल पा रहा है। इसका आधे से ज्यादा हिस्सा भ्रष्ट राजनीतिज्ञ व कर्मचारी हड़प लेते हैं।

गांवों में विकास के बावजूद वह अपना रूप संजोये हुए हैं। वहां परिवर्तन इतनी तेजी से नहीं हो पा रहा जितना कि शहरों में हो रहा है। हालांकि अब गांवों में शिक्षा के प्रसार के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सहकारी समितियां खोली जा रही हैं। इन समितियों द्वारा जहां किसानों को ऋण मुहैया कराये जा रहे हैं वहीं उनके कृषि उत्पाद खरीदकर उन्हें उचित लागत दिलाई जा रही है।

गांवों में मेहनतकश किसान सूरज निकलते ही अपने खेतों की ओर निकल पड़ता है। मौसम के हिसाब से बोयी गयी फसल की नराई-गुड़ाई कर फिर दोपहर में घर लौटता है। दोपहर का भोजन कर फिर वह खेतों की ओर निकल पड़ता है। सूरज डूबते समय ही वह अपने घर की ओर रुख करता है। घर लौटने पर अन्य कार्य निपटाने के बाद वह गांव में बनी चौपाल पर वर्तमान राजनीति या अन्य मुद्दों पर वहां उपस्थित अन्य किसानों से वार्ता करता है। लगभग यही दिनचर्या ग्रामीण महिलाओं की भी है।

महात्मा गांधी कृत्रिमता की अपेक्षा मौलिकता के समर्थक थे। इसीलिए उनका कहना था कि भारत की आत्मा गांव में बसी हुई है । इसलिए गांधी जी ने गांवों की दशा सुधारने के लिए ग्रामीण योजनाओं को कार्यान्वित करने पर विशेष बल दिया था।

my village essay in hindi

#सम्बंधित:- Hindi Essay, हिंदी निबंध।  

  • आधुनिक नारी पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • परोपकार पर निबंध
  • वृक्षारोपण पर निबंध
  • मातृ दिवस पर निबंध
  • मेरी पाठशाला” पर निबंध
  • मेरा भारत महान हिंदी निबंध
  • बनारस (वाराणसी) की गलियाँ और घाट, निबंध, लेख, इतिहास, रोचक बातें।
  • जीव जंतु पर निबंध
  • देश की उन्नति, प्रगति का वर्णन और हिंदी निबंध
  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

होली पर निबंध-Holi Essay March 2024

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

जी-20 पर निबंध | G20 Essay in Hindi

बेरोजगारी पर निबंध- Unemployment Essay in Hindi

मेरा प्रिय कवि तुलसीदास पर निबंध

Leave a Comment Cancel reply

ग्रामीण जीवन पर निबंध Village life essay in hindi

Village life essay in hindi.

Gramin jeevan essay in hindi language-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Village life essay in hindi आप सभी के लिए बडा ही शिक्षाप्रद है हमारे द्वारा लिखे गए इस निबंध का उपयोग आप अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में लिखने के लिए यहां से जानकारी ले सकते हैं साथ में अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए भी इस आर्टिकल को आप पढ़ सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे निबंध को.

Village life essay in hindi

भारतीय ग्रामीण जीवन हमारे देश का एक प्रमुख हिस्सा है हमारे भारत देश में गांव की संख्या बहुत ज्यादा है जहां पर लोग प्रमुख रूप से कृषि पर निर्भर है ये गांव की स्थिति भी बदली है.पहले किसान सिर्फ खेती पर निर्भर होते थे लेकिन आज के आधुनिक युग में बहुत से किसान खेती के अलावा भी अपने बच्चों को शहरों में और कुछ करने के लिए प्रेरित करते हैं.शहर वासियों के लिए गांव में घूमने जाना बहुत ही रोचक होता है. गांव के जीवन में चारों ओर हरियाली ही हरियाली होती है खेत-खलिहानों में घूमने में बड़ा ही अच्छा महसूस होता है साथ में बहुत सारे पेड़ पौधे देखने को मिलते हैं जो हर एक ग्रामीण व्यक्ति का मन मोह लेते हैं.गांव में ठंडी ठंडी शुद्ध हवा हमें मिलती है जो शहर में नहीं मिलती.

शहर के लोग जहां शाम को अपने घर में tV आदि देखते हैं जिससे उनका मनोरंजन होता है वही गांव के लोग दिनभर अपने खेती-किसानी का काम निपटाकर शाम को गांव के चबूतरे पर बैठकर वार्तालाप करते हैं ठंड के मौसम में आग जलाकर एक घेरा बनाकर तपते हुए बातचीत करते हैं यह दृश्य वाकई में देखने लायक होता है गांव के लोग मिल जुल कर रहते हैं और तरह-तरह की बातें करते हैं.गांव के लोग सुबह उठकर अपने खेत खलिहानों की ओर चले जाते हैं. शहर की औरतें जहां अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर नौकरी करती हैं वही गांव की औरतें गांव में रहकर सिर्फ अपने घर का कामकाज करती हैं या फिर अपने खेतों का कार्य करने में मदद करती हैं.

आज के इस आधुनिक युग में ज्यादातर लोग स्कूल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करते हैं गांव के लोग भी इस ओर आगे बढ़े हैं लेकिन फिर भी गांव के कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो या तो अनपढ़ होते हैं या फिर ज्यादा नहीं पढ़ पाते और अपना पूरा जीवन खेती किसानी करके बिताते हैं.गांव के लोग सीधे और सरल स्वभाव वाले होते हैं वह ज्यादातर छल कपट आदि से दूर रहते हैं वह एक साथ मिलकर रहते हैं.

कोई समस्या आने पर एक दूसरे की मदद भी करते हैं और सभी तरह के त्योहारों को मिलजुल कर मनाते है ज्यादातर गांव के लोग अपनी प्राचीन सभ्यता,संस्कृति आदि को बनाए रखते हैं लेकिन शहर की अपेक्षा गांव के लोग बहुत सी ऐसी बातों से दूर रहते हैं जिन्हें उनको जानना बहुत ही जरूरी है गांव के बहुत से लोगों को आधुनिक जानकारी ना होने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पाते लेकिन इसके लिए देश की सरकार भी गांव के लोगों को जागरुक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाती हैं जिससे गांव के लोग भी निरंतर आगे बढ़ते चले जा रहे हैं वह भी अपने जीवन में कुछ अच्छा कुछ बड़ा करके बहुत आगे बढ़ते जा रहे हैं.

गांव के लोग पहले शिक्षा का महत्व ना समझकर अपने बेटे बेटियों को शिक्षा प्रदान नहीं करते थे लेकिन आज के इस आधुनिक युग में गांव के लोग ही अपने लड़के लड़कियों को उचित शिक्षा दिलाने के लिए गांव से शहर भेजते हैं और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. गांव का जीवन एक हिसाब से देखा जाए तो बहुत अच्छा भी है गांव के लोग ज्यादातर गाय,भेंसो पर निर्भर रहते हैं उनसे उन्हें शुद्ध दूध और घी की प्राप्ति होती हैं और वो अपना भरण पोषण करते हैं वही शहरों में मिलने वाला दूध मिलावटी होता है जिस वजह से शहरवासियों को शुद्ध घी,दूध भी नहीं मिल पाता और बहुत सी समस्याओं का सामना शहरवासियों को करना होता है.

Related-  गांव का बाजार पर निबंध Essay on village market in hindi language

Gramin jeevan ki samasya in hindi

हमारे देश के गांव के जीवन में पहले के मुकाबले अभी तक बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं पहले मध्यकाल के युग में जमींदारों के कारण किसानों की स्थिति बहुत खराब हो गई थी.आजादी से पहले अंग्रेजों की वजह से भी गांव के लोगों की स्थिति बहुत ही खराब थी लेकिन आजादी के बाद किसानों की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है.एक तरफ जहां देखा जाए तो गांव का जीवन बहुत अच्छा है लेकिन गांव के जीवन में बहुत सी बुराइयां भी हैं जैसे की कुप्रथाएं.बहुत सी ऐसी प्रथाएं हैं जो पुराने समय से अभी तक चली आ रही हैं गाँव के लोग उन कुप्रथाओं को मानते हैं और अपने जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं कर पाते.

इन कुप्रथाओं को दूर करने के लिए सरकार बहुत से अभियान चला रही है जिस वजह से आज कल गांव वाले भी धीरे-धीरे इनसे दूर होते चले जा रहे हैं और गांव विकास करता चला जा रहा है.गांव के ज्यादातर लोग खेती किसानी पर निर्भर होते हैं जिस वजह से कभी कभार फसलों के नुकसान होने की वजह से किसानों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन भारत सरकार द्वारा बहुत सारे गांव वासियों के लिए किसानों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं जिससे गांववासी अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं और आने वाली मुसीबतों से बच सकते हैं.

गांव में समय-समय पर मेला होता है जिसमे आस पास के गांव वासी भी उस मेले में शामिल होते हैं और दिन भर दुकाने लगती हैं बच्चे,बूढ़े,नौजवान,महिलाएं सभी खुशी-खुशी उस मेले में शामिल होकर अपनी जरूरतों की चीजें खरीदते हैं.देखा जाए तो भारतीय ग्रामीण जीवन बहुत ही अच्छा है गांव के लोग भी दिनादिन तरक्की करते जा रहे हैं वह भी आगे बढ़ते जा रहे हैं.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Village life essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूले हैं और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Gramin jeevan essay in hindi language कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करे.

Related Posts

village life essay in hindi

kamlesh kushwah

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

मेरा गाँव हिंदी निबंध Essay On My Village In Hindi

Essay On My Village In Hindi: मेरा गाँव भी भारत के लाखों गाँवों जैसा ही है । लगभग चार सौ घरों की इस छोटी-सी बस्ती का नाम कनकपुर है। गाँव के उत्तर में दिन-रात कलकल गीत गाती हुई सरस्वती नदी बहती है। खेतों की हरियाली चारों ओर इसकी शोभा बढ़ा रही है। पर्वतमालाएँ और विविध वनस्पतियाँ इसके प्राकृतिक सौंदर्य में चार चाँद लगा देती है। गाँव के बीच एक बड़ा कुआँ है, जो ‘राम का कुआँ’ के नाम से प्रसिद्ध है। कुएँ के सामने विशाल शिवालय है। उससे कुछ दूरी पर गाँव का पंचायत-घर है, जो हाल ही में बना है। पाठशाला और अस्पताल गाँव के बाहर हैं।

Essay On My Village

मेरा गाँव पर हिंदी में निबंध Essay On My Village In Hindi

गाँव के लोग.

गाँव में सभी वर्गों के लोग बिना किसी भेदभाव के रहते हैं। गाँव के लोग बड़े उद्यमी, संतोषी और सुखी हैं । गाँव में जगह-जगह चरखे चलते हैं और छोटे-छोटे गृहोद्योग भी हैं। कभी-कभी मेरे गाँव में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी होता है। गाँव में अधिकतर किसान रहते हैं। वे आज भी पुरानी प्रथाओं और रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। अनेक प्रकार के देवी-देवताओं में उनका अटूट विश्वास है। शिक्षा के अभाव में उन लोगों में अभी राष्ट्रप्रेम पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है, फिर भी उनमें भाईचारा है । होली के अबीर-गुलाल सबके हृदय में गुलाबी रंग भर देते हैं, तो दीवाली की रोशनी से सबके दिल जगमगा उठते हैं। इस प्रकार त्योहारों के दिनों में सारा गाँव एक परिवार जैसा बन जाता है।

ग्रामपंचायत के कार्य

ग्रामपंचायत ने हमारे गाँव की कायापलट कर दी है। चंदा वसूल करके गाँव में पाठशाला का मकान तैयार किया गया है और गाँव के बच्चे उत्साह से उसमें पढ़ते हैं। इतना ही नहीं, आज तो गाँव में प्रौढ़ शिक्षा का भी प्रबंध हो चुका है। गाँव के पुस्तकालय में कई पत्र-पत्रिकाएँ मँगाई जाती हैं। शाम को वहाँ हमेशा रेडियो बजता है। बाजार में भी नई रौनक आ गई है।

पाठशाला आदि

हमारे गाँव की पाठशाला में पढ़ाई के अलावा विद्यार्थियों को बागबानी की शिक्षा भी दी जाती है। कताई और बुनाई के कामों ने उनमें नया रस पैदा कर दिया है। गाँव का दवाखाना बड़ी लगन से अपना काम कर रहा है। गाँव का डॉक्टर अब किसी को बेमौत मरने नहीं देता।

मेरे गाँव में लोग कभी-कभी छोटी-छोटी बातों में झगड़ा कर बैठते हैं। कुछ लोग भाँग, तंबाकू, जैसी नशीली चीजों का सेवन भी करते हैं। कुछ लोग सफाई की ओर विशेष ध्यान नहीं देते। प्रौढ़ शिक्षा के प्रति गाँववालों की विशेष रुचि नहीं है।

फिर भी मेरा गाँव अपने आपमें अच्छा है। गाँव के दोषों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहाँ प्रकृति की शोभा है, स्नेहभरे लोग हैं, धर्म की छाया है और मनुष्यता का प्रकाश है। भोले-भाले स्त्री-पुरुष, स्नेहभरे भाभी-देवरों और सरल बालकों का यह मेरा गाँव मुझे बड़ा प्यारा है।

इस निबंध को भी पढ़िए:

Rakesh more.

इस ब्लॉग पर आपको निबंध, भाषण, अनमोल विचार, कहानी पढ़ने के लिए मिलेगी |अगर आपको भी कोई जानकारी लिखनी है तो आप हमारे ब्लॉग पर लिख सकते हो |

Hindijivan.com

Hindi Jivan - Essay & Information

गाँव के जीवन पर निबंध – Essay on Village Life in Hindi

Essay on Village Life in Hindi

Essay on Village Life in Hindi :   इस लेख में 3 अलग-अलग प्रकार के गाँव के जीवन पर निबंध लिखे गए हैं। यह निबंध हिंदी भाषा में लिखा गया है और शब्द गणना के अनुसार व्यवस्थित किया गया है। आप नीचे दिए गए पैराग्राफ में 100 शब्दों, 200 शब्दों, 400 शब्दों, 500 और 1000 शब्दों तक के निबंध प्राप्त कर सकते हैं।

हमने अपने गाँव के जीवन पर निबंध के बारे में बहुत सी बातें तैयार की हैं। यह कक्षा 1, 2,3,4,5,6,7,8,9 से 10वीं तक के बच्चों को गाँव के जीवन पर निबंध  लिखने में मददगार होगा।

गाँव के जीवन पर निबंध  – Essay on Village Life In Hindi In   (100 words)

गाँव में जीवन सादगी और शांति से भरा है। गाँवों में प्राय: हर स्थान प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है। अधिकांश गांवों में एक सुंदर नदी या उसके बगल में एक पहाड़ी है। यह आश्चर्यजनक लगता है जब गांव एक नदी के पास स्थित होता है।

यहां ताजी हवा और ऑक्सीजन मिलना संभव है। पीने का पानी साफ और प्रदूषण मुक्त हो। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जीवन शांत और बहुत सरल है। घूमने और समय बिताने के लिए विस्तृत क्षेत्र हैं। ग्रामीण जीवन का एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा भोजन है।

ताजे फल और सब्जियां प्राप्त करना संभव है। शहरों में यह लगभग असंभव है। शहर के जीवन पर ग्रामीण जीवन का यह बहुत बड़ा लाभ है। भोजन की आदतें हमारे स्वास्थ्य और शरीर के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। गांवों में लोग संयुक्त परिवार के रूप में रहते हैं।

ज्यादातर समय, वे अलग-अलग सूक्ष्म परिवारों में नहीं टूटते हैं। वह चीज लोगों को एक दूसरे के करीब रहने में मदद करती है। इससे रिश्ते भी सुधरते हैं। वे एक-दूसरे का ख्याल रख सकते हैं। शहरी जीवन में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है।

लेकिन आपको गांव में किसी भी प्रकार के प्रदूषण का सामना नहीं करना पड़ेगा। हवा, पानी और मिट्टी प्रदूषण मुक्त हैं।

गाँव के जीवन पर निबंध  – Essay on Village Life In Hindi In   (300 words)

गाँव का जीवन शहरी जीवन से बहुत अलग होता है। बहुत से लोग कुछ कारणों से इस जीवन को शहरी जीवन से अधिक पसंद करते हैं। सबसे पहले, अब बड़े शहरों में लोगों को मिलने वाली सभी सुविधाएँ गाँवों में उपलब्ध हैं।

इंटरनेट और बिजली दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं जो एक बड़ा बदलाव ला सकती हैं। और ये दोनों अब गांवों में उपलब्ध हैं। बेहतर सड़क भी संचार व्यवस्था को बेहतर बना रही है।

ग्रामीण जीवन:

गाँव का जीवन सरल और बहुत शांतिपूर्ण है। जब कोई गाँव में रहता है तो वह जैसे चाहे अपना समय व्यतीत कर सकता है। समय बिताने के लिए बहुत सारे विस्तृत क्षेत्र हैं। हवा इतनी ताज़ा है। यह आपको बिना किसी प्रदूषण के डर के गहरी सांस लेने की अनुमति देगा।

गांव में वायु प्रदूषण नहीं है। हवा सभी के लिए स्वच्छ और सुरक्षित है। ऐसे बहुत से लाभ हैं जिन्होंने ग्रामीण जीवन को रोचक बना दिया है। भोजन, रहन-सहन की गुणवत्ता और बहुत सी अन्य चीजों ने इसे अद्भुत बना दिया है।

लोग गाँव में रहना क्यों पसंद करते हैं?

लोग किन्हीं कारणों से गाँव में रहना पसंद करते हैं। मैं यहां आपके साथ ये कारण प्रदान कर रहा हूं। पहला कारण भोजन की गुणवत्ता है। आपको यहाँ गाँव में सभी प्रकार की ताज़ी सब्जियाँ, फल या मछलियाँ मिल जाएँगी।

और यह शहर में लगभग असंभव है। यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं। आप किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं। वे भी आपके साथ समय बिताने के लिए तैयार हैं।

मुझे गाँव का जीवन बहुत पसंद है क्योंकि मैंने इतने साल एक गाँव में बिताए हैं। मैंने गाँव का वास्तविक दृश्य बहुत करीब से देखा है और मुझे यह दिल और आत्मा से बहुत अच्छा लगा।

Essay on Village Life in Hindi

गाँव के जीवन पर निबंध (500 शब्द ) – Essay on Village Life In Hindi In   (500 words)

गाँव के जीवन में एक अलग तरह की प्रशंसा होती है। गांव में रहने पर लोगों को सादगी और ताजगी मिलती है। बहुत से लोग सोचते हैं कि शहरों की अधिकांश सुविधाएं गाँवों में प्राप्त करना संभव नहीं है। लेकिन यह सच नहीं है।

अभी गांवों में तरह-तरह की सुविधाओं से सुधार हो रहा है। भारत गांवों पर आधारित देश है। हमारे देश में डेढ़ लाख से अधिक गांव हैं। लेकिन फिर भी, बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ आपको कुछ बुनियादी सुविधाएँ नहीं मिलेंगी।

इन वंचित क्षेत्रों में सुधार किया जाना चाहिए। गांवों में निवेश कर हम शहरों की ओर पलायन को रोक सकते हैं।

गांवों में लोग बड़े भाईचारे के साथ रहते हैं। वे एक-दूसरे को जानते हैं और मिलने पर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं। शहरों की अपेक्षा गाँवों में बेहतर समाजीकरण होता है। सामाजिक समुदाय इतना मजबूत है। वे विभिन्न प्रकार के त्योहारों जैसे होली, ईद, या बैसाखी को बहुत उत्साह और समर्पण के साथ मनाते हैं।

वे एक साथ आते हैं और हर त्योहार को खूब धूमधाम से मनाते हैं। वे अपनी जीवन शैली के अनुसार बहुत आधुनिक नहीं हैं, लेकिन फिर भी बहुत सारे अमीर परिवार हैं जो एक मानक जीवन जीते हैं। गांव के अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं।

वे दिहाड़ी मजदूर के रूप में या क्षेत्र में काम करके पैसा कमाते हैं। गाँव में एक बेहतर नौकरी का प्रबंधन करना कठिन है। इसलिए लोग शहरों में अपनी किस्मत तलाशने की कोशिश करते हैं। अगर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश करती है और काम के अवसर पैदा करती है तो गांव काफी बेहतर होंगे।

एक गांव में किसे रहना चाहिए?

गाँव का जीवन सबके लिए नहीं है। कुछ लोग हैं जो इस जीवन का पीछा करते हैं। जब व्यक्ति व्यस्त जीवन से दूर रहना चाहता है तो उसे किसी गाँव का रुख करना चाहिए। गांव वायु प्रदूषण, ट्रैफिक जाम, शोर आदि से मुक्त है।

यहां व्यक्ति चैन से रह सकता है। यहां दोस्त बनाना आसान है। लोग वास्तव में मिलनसार हैं। अगर कोई व्यक्ति सोचता है कि वह उस प्रकार की शांत स्थिति से मेल खा सकता है तो गांव उसके लिए एकदम सही जगह है।

ग्राम जीवन के लाभ:

ग्राम जीवन के बहुत से लाभ हैं। गांव के लोग बहुत मिलनसार हैं। दोस्त बनाना आसान है। वे आपके लिए समय निकालेंगे। उन्हें चैट करना और हैंगआउट करना बहुत पसंद है। जब आप लोगों का अच्छे तरीके से अभिवादन करेंगे तो वे आपका बहुत सम्मान करेंगे।

वहां जीवन बहुत सादा और शांतिपूर्ण है। आप बिना किसी परेशानी या परेशानी के जी सकते हैं। वहां का खाना लाजवाब है। आपको हर प्रकार के फल, सब्जियां, मछलियां या मांस मिल जाएंगे और वे ताजा हैं। मुझे गांव की सब्जियां खाना बहुत पसंद है। जब मैं वहां रहता हूं तो दूसरे गांव के बगीचे में सब्जी लेने जाता हूं।

यह बहुत आरामदेह है। मछुआरे नदी से मछलियाँ पकड़ रहे हैं और आप उनसे पूरी तरह ताज़ी मछलियाँ प्राप्त कर सकते हैं। पर्यावरण महान है। आप प्रदूषण मुक्त हवा में लंबी और गहरी सांस ले सकते हैं। कुल मिलाकर ग्रामीण जीवन के ढेरों फायदे हैं और मैं यहां पूरा नहीं लिख सकता।

ग्रामीण जीवन के नुकसान:

ढेर सारे फायदों के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं। कुछ गांव बेहद वंचित हैं। उनके पास बिजली, गैस या उचित शिक्षा प्रणाली नहीं है। मैं आपको कुछ पड़ोसी गांवों के बारे में बता सकता हूं।

उनके पास बिजली नहीं है और इससे उनका जीवन बहुत कठिन हो गया है। यह सिस्टम और सरकार की गलती है। हमें अपने गांव को सभी के लिए रहने योग्य बनाने की जरूरत है। गांवों में कम सुविधाओं के लिए हमारे देश में पलायन की समस्या विकराल होती जा रही है।

लोगों का शहरों में जाने का एक उच्च इरादा है। लेकिन हम अपने गांवों को अद्भुत बना सकते हैं। गाँव में नौकरी या काम करने की जगह बनाने के अवसर कम हैं। अगर आप अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको शहर जरूर जाना चाहिए।

क्या ग्रामीण जीवन सुरक्षित है?

यह एक बहुत ही सामान्य प्रश्न है जो लोग गाँव में जाने से पहले पूछते हैं। उन्हें लगता है कि गांव सुरक्षित है या नहीं। गांव पूरी तरह सुरक्षित है। आपको अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और बेहतर होगा कि आप अपने पैतृक गांव चले जाएं जहां आपके सभी रिश्तेदार और दोस्त हैं। यहाँ तक कि शहरी जीवन भी गाँव के जीवन से अधिक जोखिम भरा है।

क्या गांव का जीवन शहर के जीवन से बेहतर है?

हां, कुछ खास लोगों के लिए गांव का जीवन शहर के जीवन से बेहतर है। अगर आप दोनों जगहों की रहन-सहन की गुणवत्ता के हिसाब से तुलना करें तो आप अंतर पा सकते हैं। गांव में हाउस लाइफ सिटी बनाना तो संभव है, लेकिन शहरों में ताजी हवा मिलना संभव नहीं है।

शहरों में बहुत सारी समस्याएं हैं जो एक सामान्य इंसान हल नहीं कर सकता। हमारे गांव में पहले से ही बेहतर हवा, बेहतर माहौल है।

गाँव का जीवन अद्भुत और आनंददायक होता है। जब कोई व्यक्ति वास्तव में एक गांव से प्यार करता है तो वह दूर नहीं रह सकता है।

गाँव के जीवन पर निबंध 10 पंक्तियाँ  – 10 Lines On Essay on Village Life in Hindi

1. गाँव का जीवन शहरी जीवन से बहुत अलग होता है। यह कहीं अधिक सरल और शांतिपूर्ण है।

2. शहर की सारी सुविधाएं अब गांवों में उपलब्ध हैं। इसलिए ज्यादातर लोग गांवों में रहना पसंद करते हैं।

3. गाँव का जीवन सादा और प्रदूषण मुक्त होता है। यदि आप किसी शहर में रहते हैं, तो आपको वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। और इससे तरह-तरह की बीमारियां होती हैं।

4. लेकिन गांव में हवा बहुत ताजी है, वहां आप गहरी सांस ले सकते हैं।

5. गांवों में रहने वाले लोग मजबूत होते हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है।

6. गाँव में ताजा भोजन प्राप्त करना संभव है।

7. लोग बहुत मिलनसार होते हैं।

8. यह हमेशा प्राकृतिक होता है और क्षेत्रफल चौड़ा होता है। आप अपना समय कहीं भी बिता सकते हैं।

9. बिना ट्रैफिक जाम और अन्य हलचल के गाँव का जीवन बहुत बेहतर है।

10. मुझे गाँव का जीवन बहुत पसंद है।

FAQ’s On Essay on Village Life in Hindi

गाँव का जीवन क्या है?

ग्रामीण जीवन के बारे में अधिक जानने के लिए, इन ‘ग्रामीण जीवन पर निबंध’ को पढ़ें।

क्या गाँव का जीवन शहर के जीवन से बेहतर है?

लगभग हां। गाँव के जीवन में आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे और शहरी जीवन में इसे प्राप्त करना पूरी तरह से असंभव है। लेकिन शहरी जीवन की अधिकांश सुविधाएं अब गांवों में उपलब्ध हैं। इसलिए यह दावा करना तर्कसंगत है कि गाँव का जीवन शहरी जीवन से बेहतर है।

संबंधित पोस्ट

  • Essay on Rainy Day in Hindi
  • Essay on Women Education in Hindi
  • My Favourite Teacher Essay In Hindi

Related Posts

Essay on Women Education in Hindi

नारी शिक्षा पर निबंध | Essay on Women Education in Hindi

Essay on Rainy Day in Hindi

बरसात का एक दिन पर निबंध | Essay on Rainy Day in Hindi

My Favourite Teacher Essay in Hindi

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबंध-My Favourite Teacher Essay in Hindi

Essay on Winter Season in Hindi

Essay on Winter Season in Hindi 100, 300,500,1000

Essay on My Village in Hindi

मेरा गाँव पर निबंध – Essay on My Village in Hindi

Essay On Internet In Hindi

इंटरनेट पर निबंध – Essay On Internet In Hindi

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiSwaraj

essay on village life in Hindi | गांव का जीवन पर निबंध

By: savita mittal

गांव का जीवन

गांवों के जीवन और शहर के जीवन में अंतर, भारत में गांवों का आधुनिक विकास, hindi essay on village life ., essay on village life in hindi – faq.

हम सब जानते हैं कि आज का जीवन कितना व्यस्त हो गया है। सभी लोग अपने कामों मे इतने व्यस्त होते हैं। सबके पास समय का अभाव रहता है, लेकिन दोस्तों क्या आप ये जानते हैं कि ऐसी दिनचर्या अधिकांश रूप से आज भी शहरों मे ही पाई जाती है, गांवो का जीवन आज भी इससे बहुत अलग है। वहां आज भी शांती और सुकून का जीवन है, इसलिए आज इस लेख में हम आपको गांव के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारत गांवों की धरती है। अधिकांश आबादी गांवों में रहती है । असली खूबसूरती इन्हीं गांवों में है। गांव हमें प्रकृति की वास्तविक सुंदरता से जोड़ते हैं। गांव का जीवन पूरी तरह से अद्वितीय है। गांवों में रहने वाले लोग कम तनावपूर्ण होते हैं और सरल और शांतिपूर्ण जीवन जीते हैं।

यहाँ पढ़ें: 10 Lines on Parents in Hindi यहाँ पढ़ें: Essay on Parents in Hindi

गांवों में घर मुख्य रूप से मिट्टी या बांस से बने होते हैं। ग्रामीणों का जीवन कड़ी मेहनत से दर्शाया जाता है। गांव के लोग पैसे, भोजन के लिए पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं और पेशे से किसान होते हैं। उन्हें आदत होती है कि वे सुबह जल्दी उठकर काम के लिए खेतों में जाते हैं। यह हमारे किसानों के कारण है कि हमें हर दिन भोजन मिल रहा है। गांवों के लोगों में अच्छी सहनशक्ति और स्वास्थ्य होता है क्योंकि वे बहुत कड़ी मेहनत करते हैं और यह उन्हें व्यायाम के रूप में मदद करता है और दूसरा, वे ताजी सब्जियों और फलों का सेवन करते हैं।

गांवों में लोग एक साथ रहते हैं और एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। गांवों में अपराध गतिविधियां बहुत कम होती हैं और यहां तक कि लोग रात में अपने दरवाजे खुले छोड़ देते हैं। वे एक-दूसरे के दुखों और उत्सवों में भाग लेते हैं। गांवों में लोगों को जानवरों से प्यार है। वे गाय, भैंस, मुर्गी, बकरी, आदि जैसे कई जानवरों को भी पालतू बनाते हैं, जानवरों को आश्रय भी प्रदान किया जाता है।

हम देख सकते हैं कि गांवों के अधिकांश घरों में बाहरी बेड़े में एक बड़ा पेड़ लगा होता हैं। गांवों के लोगों को कभी किसी बात की चिंता नहीं होती। उनका उद्देश्य केवल एक साधारण जीवन जीने और खुश रहने का है। गांव की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

हमारी संस्कृति, जो अभी भी गांवों में जीवित है – गांव हमारी परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करते हैं। हमारी संस्कृति को गांवों में लोगों द्वारा चित्रित किया गया है। वे पारंपरिक पोशाक पहनते हैं और अनुष्ठान भी करते हैं जो पीढ़ियों द्वारा पालन किए जाते हैं।

गांवों में शिक्षा – कई गांवों में प्राथमिक स्कूल हैं, लेकिन अभी भी कई गांवों में इस सुविधा का अभाव है। कोई भी योग्य शिक्षक नहीं है। गांवों में कोई उच्च शिक्षण संस्थान नहीं है और इसलिए बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों में जाना पड़ता है। गांवों के कुछ लोग कम पढ़े-लिखे हैं जबकि कई अनपढ़ भी हैं। गांवों में ऐसे लोग हैं जो अपने बच्चों को शिक्षित करने का समर्थन नहीं करते हैं। कई गांवों में एक लड़की को शिक्षित करना निषिद्ध है।

essay on village life in Hindi

यहाँ पढ़ें: 10 lines on my favourite book in hindi यहाँ पढ़ें: Essay On My Favorite Book in Hindi

गांवों में जीवन बहुत सरल और शांत है। गांवों में प्रदूषण का स्तर बहुत कम है क्योंकि वातावरण को प्रदूषित करने के लिए कम तकनीकी प्रगति और उद्योग हैं। हवा सांस लेने के लिए शुद्ध है। ऐसे बहुत सारे स्थान हैं जिनमें कोई भी खेल सकता है या घूम सकता है। गांव किसी भी तरह के यातायात या भीड़ से मुक्त हैं। गांवों के लोग जब भी जरूरत पड़ी साथ देते हैं। आत्मीयता और प्रेम की भावना है।

शहर का जीवन ग्रामीण जीवन जितना दिलचस्प और शांतिपूर्ण नहीं है। शहरों में जीवन तेज गति से आगे बढ़ रहा है। शहरों में रहने वाले लोगों के पास अपने पड़ोस के लोगों के लिए समय नहीं है और भावनाओं की भी कमी है। शहरी हवा गांव की हवा जितनी शुद्ध नहीं है। शहरों में अपराध गतिविधियां भी अधिक होती हैं।

शहरों में रहने वाले लोग जब तनाव से निराश होते हैं और तेजी से आगे बढ़ने वाले जीवन से थोड़ा विश्राम लेना चाहते हैं तो वे अपने गांव में चले जाते हैं। हालांकि ग्रामीण जीवन के बहुत से लाभ हैं, लेकिन कुछ पहलू हैं जहां गांव शहरों से बहुत पीछे है। गांवों में विकास और प्रगति का दायरा शून्य है और इसलिए शहर में जाने की आवश्यकता है।

यहाँ पढ़ें: 10 Lines On Myself In Hindi यहाँ पढ़ें: Essay on Myself in Hindi

वर्तमान समय में केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकारों द्वारा तथा संसद सदस्यों और मंत्रियों द्वारा विभिन्न गांवों को गोद लेने और गांव को स्मार्ट गांव बनाने की दिशा में तदनुसार आगे काम करने की पहल की गई है। कई गांवों द्वारा सामना की जाने वाली प्रमुख समस्या स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा की कमी है, और प्रौद्योगिकी तक सीमित पहुंच है। इस पहल को करने का मुख्य उद्देश्य गांवों के उत्थान के लिए काम करना और गांवों के लोगों को जीवन की गुणवत्ता प्रदान करना है।

दोस्तों अब तक आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि गांव का जीवन आज भी शहर के जीवन से कितना अलग है, ये बात ओर है कि गांवो मे शहरों के जितनी सुविधाएं नही हैं लेकिन वहां शांत और स्वच्च वातावरण है।

गांव के बारे में क्या लिखें?

गांव के बारे में हम बहुत कुछ कह सकते हैं जैसे – गाँव एक ऐसी जगह है जो शहर के प्रदूषण और शोर से बहुत दूर है। इसके अलावा, आप गाँव में मिट्टी के साथ संबंध महसूस करते हैं।

ग्राम जीवन निबंध क्या है?

ग्राम जीवन पर निबंध – गांव के क्षेत्र में जीवन सुखद और शांतिपूर्ण है। ग्रामीण ज्यादातर जीविकोपार्जन के लिए खेतों में जाते हैं। और उनके दिन की शुरुआत शहरों के लोगों से पहले होती है।

गांव का वातावरण क्या है?

गांव का वातावरण बहुत ही स्वच्च और सुंदर होता है। चारों ओर हरियाली छाई रहती है।

अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर निबंध

reference essay on village life in Hindi

village life essay in hindi

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Paragraph Buzz

  • Essay on Village Life in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10

Village life is a very important topic to write an essay on. That’s why we are sharing some beautiful essays of village life for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, and 12. Here is a short essay in 10 lines too. 

In This Blog We Will Discuss

Essay on Village Life in 300 Words

Introduction: 

Village life is very different from city life. Lots of people prefer this life over city life because of a few reasons. First of all, now all the facilities that people get in the big cities are available in the villages . 

The Internet and electricity are the two most important things that can bring a huge change. And these two are available in the villages now. Even the better road is making the communication system better. 

Village Life: 

Village life is simple and very peaceful. When someone is living in a village, he can spend his time the way he wants. There are lots of wide areas to spend time with. The air is so fresh. It will allow you to take a deep breath without any fear of pollution. 

In the village, there is no air pollution. The air is clean and safe for everyone. There are lots of advantages that have made village life interesting. The food, the living quality, and lot more things has made this amazing. 

Why Do People Love to Live in the Village?

People love to live in the village due to some reasons. I am providing these reasons here with you. The first reason is the food quality. You will find all types of fresh vegetables, fruits, or fishes here in the village. 

And that’s almost impossible in the city. The people are very friendly here. You can make friends with anyone. They are ready to spend time with you too. 

Conclusion:

I love village life a lot because I have spent so many years in a village. I have seen the real scene of the village from very near and I loved it by heart and soul. 

Essay on Life in A Village in 400 Words

Some people find it very relaxing and better to live in a village. India is a country based on villages. The majority population is living in the countryside. Village life is very much passionate and amazing. Here is a complete view of life in the village. 

Life in a Village: 

Life in the village is full of simplicity and peace. Almost every place is full of natural beauty in villages. Most of the villages have a beautiful river or a hill beside it. It looks amazing when the village is located near a river. 

It is possible to get fresh air and oxygen here. The drinking water is clean and free of pollution. And most importantly, life is calm and very simple. There are wide areas to roam around and spend time. Another important part of village life is food. 

It is possible to get fresh fruits and vegetables. That is almost impossible in the cities. That’s a huge advantage of village life over city life . Food habits are highly important for our health and body. People live in villages as a joint family . 

Most of the time, they don’t break down in different micro families. That thing helps people to live near each other. It improves relationships too. They can take care of each other. Different types of pollution are a huge problem in city life. 

But you don’t need to face any type of pollution in the village. The air, the water, and the soil are pollution-free. 

People of Village:

The village peoples are the most important part of a village. Most of the villagers are simple and easy to understand. They live a very simple life with low income. Most of the time they work in the fields and grow crops. 

Right now, the village has all the facilities and that’s why people are getting educated and doing better jobs there. It is helping to improve the infrastructure of the village. That’s how we can bring a huge change in the system and will be able to stop migration problems. 

If we can make enough job opportunities in the village area, then people won’t run in the cities. It will lower the population problem in big cities. 

Village life is amazing and it’s fascinating. I am sure you will love this life. Because when you are living in a village, you are out of worries and tensions. 

Essay on Village Life in 500 Words

Essay on Village Life in 500 Words

Introduction:

There is a different type of appreciation in village life. People get simplicity and freshness when they live in a village. Lots of people think that it’s not possible to get most of the facilities of cities in the village. But it’s not true. 

Right now the villages are improving with different types of facilities. India is a country based on villages. We have more than a half-million villages in the country. But still, there are lots of rural areas where you won’t get some basic facilities. 

These underprivileged areas should be improved. We can stop the migration to cities by investing in villages. 

People live in villages with huge brotherhood. They know each other and greet each other when they meet. There is better socialization in villages than in cities. The social community is so strong. They celebrate different types of festivals such as Holi , Eid , or Baisakhi with lots of enthusiasm and dedication. 

They come together and celebrate every festival with lots of fun. They are not very modern according to their lifestyle, but still, there are lots of rich families who live a standard life. Most of the people in the village live under the poverty level. 

They make money as a day-labor or work in the field. It’s hard to manage a better job in the village. That’s why people try to find their luck in the cities. If the government invests in the rural areas and makes working opportunities then villages will be way better. 

Who Should Live in a Village?

Village life is not for everyone. There are certain people who pursue this life. When a person wants to stay away from a busy life, then he should move to a village. The village is free from air pollution , traffic jams, noise, etc. 

A person can live peacefully here. It’s easy to make friends here. People are really friendly. If a person thinks he can match that type of calm situation then the village is the perfect place for him. 

Is Village Life Safe?

This is a very common question people ask before moving into a village. They think if the village is safe or not. The village is completely safe. You have to ensure your security and it’s better to move to your native village where you have all your relatives and friends. Even the city life is way riskier than village life. 

Is Village Life Better than City Life?

Yes, village life is better than city life for certain peoples. If you compare both places according to living quality, then you can find the difference. It’s possible to build a house life city in the village, but it’s not possible to get fresh air in the cities. 

There are lots of problems in the cities that a normal human can’t solve. We already have better air, a better environment in the village. 

Village life is amazing and enjoyable. When a person truly loves a village then he can’t stay away. 

Essay on Village Life in 600 Words

Essay on Village Life in 600 Words

Village life is always easy and simple. There are lots of people in the world who love to stay away from all the noise of cities. A village is a perfect place for them to live. It is possible to live there peacefully with harmony. 

Today I will share my view of village life as a villager. I have been living in a village for 5 years and I know the difference between city and village life. Lots of people ignore villages as their primary residence because they lack lots of facilities. But is it true? I don’t think so, let’s learn more from this essay. 

My Village:

I am a villager and my village’s name is Mohonpur. It is located in Bihar. It’s a big village with around 4000 people. It’s my native village and all of my ancestors are from this place. We moved to Mumbai a long time back, but we returned here a few years ago. 

We have all the relatives and family friends here. We are having an amazing life. There is a beautiful river beside my village. It’s really fascinating for me. I love to swim there. Our village has two schools and a college for education . 

People are very aware of education. They send their kids to school and colleges. We don’t need to go far for better education. Even lots of students come here from different nearby villages. We have a big village market too. 

People come here to buy and sell their products. Overall life is pretty amazing here. We have better roads and transportation services for moving one place to another. We don’t have traffic jams, electricity problems, or environmental issues. The air is very fresh here. 

Advantages of Village Life: 

There are lots of advantages of village life. The village people are very friendly. It’s easy to make a friend. They will find time for you. They love to chat and hangout. When you greet people in a good way, they will respect you a lot. 

Life is very simple and peaceful there. You can live without any hassle or problems. The food is amazing there. You will find every type of fruit, vegetables, fishes, or meat and they are fresh. I love to eat village vegetables. When I stay there, I go to a different village garden to buy vegetables. 

It’s so relaxing. The fishermen are catching fish from the river and you can get completely fresh fish from them. The environment is great. You can take a long and deep breath on pollution-free air. Overall there are tons of advantages of village life and I can’t complete writing here. 

Disadvantages of Village Life:

Along with lots of advantages, there are some disadvantages too. Some villages are very unprivileged. They don’t have electricity, gas, or a proper education system. I can tell you about some neighboring villages. 

They don’t have electricity and that has made their life very hard. It’s a fault of the system and government. We need to make our village able to live for everyone. The migration problem is getting huge in our country for fewer facilities in villages. 

People have a high intention to move to the cities. But we can make our villages amazing. The village has less opportunity for making a job or working space. If you want to get a better job, then you need to go to the city for sure. 

Conclusion: 

That’s all about village life. Village life is perfect for lots of people. You can match there too if you want to lead a simple and easy life. The government should invest in villages to make jobs there. It could change the entire country. 

10 Lines Essay on Village Life

1. Village life is very different from city life. It is way more simple and peaceful.

2. All the city facilities are available now in the villages. That’s why most people prefer to live in villages. 

3. Village life is simple and free of pollution. If you live in a city, you must face air pollution. And it causes different types of diseases.

4. But the air is very fresh in the village, you can take a deep breath there. 

5. People living in villages are stronger and they have better health conditions. 

6. It is possible to get fresh food in the village. 

7. People are very friendly. 

8. It’s always natural and the area is wide. You can spend your time anywhere. 

9. Village life is a lot better with no traffic jams and other hustle and bustle. 

10. I love village life very much. 

What is village life? 

To learn more about village life, read these ‘Essay of Village Life’. 

Is village life better than city life?

Almost, yes. There are lots of advantages that you will find in the village life and it’s completely impossible to get in city life. But most of the city life facilities are available now in the villages. That’s why it is logical to claim village life is better than city life. 

More Essays:

  • Essay on Freedom of the Press in 600 Words for Students
  • Essay on Internet Advantages and Disadvantages for Class 1-12
  • Essay on Winter Season in 200, 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-12
  • Essay on Internet in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-12
  • Essay on Good Manners in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10
  • Essay on Early Rising in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10
  • Essay on Advantages and Disadvantages of Mobile Phone for Class 1-12
  • Essay on My Favourite Teacher in 400, 500, 600, 700 Words for Class 1-12
  • Value of Education Essay in 300, 400, 500, 600, 700 Words for Class 1-12
  • Essay on Childhood Memories in 200, 300, 400, 500, 600 Words
  • Essay on My Favourite Book in 200, 300, 400, 500, 600 Words
  • Essay on My Father in 300, 400, 500, 600, 700 Words for Class 1-10
  • Essay on My Village in 200, 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10
  • Essay on My Daily Routine | 200, 300, 400, 500 Words for Class 1-10
  • Essay on My Home in 200, 300, 400, 500, 600 Words for All Classes
  • Essay on My Dream in 200, 300, 400, 500, 600 Words for Students
  • Importance of Reading Newspaper Essay | For All Classes
  • Essay on Importance of Games and Sports: 200, 300, 400, 500, 600 Words
  • A Rainy Day Essay: 100, 200, 300, 400, 500 Words

Related posts:

  • Essay on Importance of Computer for All Students
  • Essay on Social Media for School and College Students
  • Essay on Female Education: For All Students
  • Essay on Aim in Life | 100, 150, 300, 500 Words Paragraphs and Essays

1 thought on “Essay on Village Life in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10”

Pingback: A Moonlit Night Paragraph in 100, 150, 200 Words for Class 1-10

Comments are closed.

IMAGES

  1. Essay On My Village In Hindi : मेरा गाँव

    village life essay in hindi

  2. Essay on village life in hindi, article, paragraph: गांव का जीवन पर

    village life essay in hindi

  3. Hindi essay on My village

    village life essay in hindi

  4. शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध

    village life essay in hindi

  5. My Village Essay In Hindi For Class 4

    village life essay in hindi

  6. 10 Lines on Village Life in Hindi

    village life essay in hindi

VIDEO

  1. Village life essay in Urdu

  2. Village life essay in Urdu

  3. Hindi essay on My village

  4. Beautiful village life 👌 खेत में क्या क्या काम किया आज🤔🤗

  5. Essay on village life v/s City life || City life v/s Village life || Essay in English

  6. ये है गांव की Real जिंदगी। village life

COMMENTS

  1. गाँव के जीवन पर निबंध

    गांव का जीवन पर निबंध, short essay on village life in hindi (200 शब्द) गांवों में बसनें वाले लोग अधिकतर खेती बाड़ी के काम में शामिल होते हैं और तनावपूर्ण भागदौड़ भरे शहर के जीवन ...

  2. ग्रामीण जीवन पर निबंध (गाँव का जीवन) Essay on Village Life in Hindi

    इस लेख मे हमने ग्रामीण जीवन पर निबंध (गाँव का जीवन) Essay on Village Life in Hindi हिन्दी मे लिखा है। इसमे आप ग्रामीण क्षेत्रों मे शिक्षा, घर, जीवन शैली, स्वास्थ्य सुविधाएं ...

  3. मेरा गांव पर निबंध 10 lines (My Village Essay in Hindi) 100, 150, 200

    My Village Essay in Hindi - देश के ग्रामीण क्षेत्रों को गाँव माना जाता है। हम सभी एक देश में रहते ... 500, शब्दों मे (My Aim In Life Essay in Hindi) 10 lines; एनटीएसई परीक्षा ...

  4. Essay on village life in hindi, article, paragraph: गांव का जीवन पर

    गांव का जीवन पर निबंध, short essay on village life in hindi (200 शब्द) गांवों में रहने वाले लोग ज्यादातर कृषि गतिविधियों में शामिल होते हैं और भीड़भाड़ वाले शहर ...

  5. भारतीय गाँव में जीवन पर निबंध

    भारतीय गाँव में जीवन पर निबंध (Life in an Indian Village Essay in Hindi) By Kumar Gourav / October 26, 2020. 60 प्रतिशत भारतीय नागरिक गावों में रहते हैं और यदि मैं एक गाँव को असली ...

  6. ग्रामीण जीवन पर निबंध (Village Life Essay In Hindi)

    मेरा गाँव पर निबंध (My Village Essay In Hindi) 10 Lines On My Country India In Hindi Language. तो यह था ग्रामीण जीवन पर निबंध (Village Life Essay In Hindi), आशा करता हूं कि ग्रामीण जीवन पर हिंदी में ...

  7. Essay On My Village In Hindi: जानिए मेरे गांव पर स्टूडेंट्स के लिए 100

    Essay on my village in Hindi कैसे लिखें?. My village essay in Hindi के लिए टिप्स निम्न हैं-1. आकर्षक परिचय: एक आकर्षक परिचय के साथ शुरुआत करें। पाठक को आकर्षित करने के लिए किसी कहानी, तथ्य ...

  8. गाँव का जीवन या हमारे गाँव पर निबंध

    गाँव का जीवन या हमारे गाँव पर निबंध | Essay on Our Village in Hindi! भारत गाँवों के देश है । हमारे देश की साठ-सत्तर प्रतिशत जनसंख्या अब भी गाँवों में ही ...

  9. मेरा गांव पर निबंध

    मेरा गाँव पर निबंध. 03/09/2023 Rahul Singh Tanwar. Essay on My Village in Hindi: भारत गांव से मिलकर बना है। गांव ही भारत की पहचान है। क्योंकि गांव से ही भारत की संस्कृति ...

  10. शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध

    शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन पर निबंध (Urban Life vs Rural Life Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 20, 2023 August 2, 2023

  11. भारत के गाँव पर निबंध

    Essay on Indian Village in Hindi 500 + Words (Donwload PDF) भारत के गाँव पर निबंध कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10 के लिए ...

  12. Essay On My Village in Hindi

    Essay on my native village in Hindi (मेरे पैतृक गांव पर निबंध हिंदी में)1500 (words) प्रस्तावना. जीवन में सुकून की तलाश के लिए व्यक्ति हमेशा गांव की तरफ भागता है ...

  13. ग्रामीण जीवन पर हिंदी निबंध Essay On Village Life In Hindi

    Essay On Village Life In Hindi गाँव का जीवन शांत और पवित्र माना जाता है क्योंकि लोग गाँवों में प्रकृति के करीब होते हैं; हालाँकि, इसकी चुनौतियों का अपना सेट

  14. भारत के गाँव पर निबंध

    भारत के गाँव पर निबंध - Essay On Indian Village In Hindi संकेत-बिंदु - भूमिका आजादी से पहले गाँवों की स्थिति गाँवों की वर्तमान स्थिति गाँवों का महत्त्व गाँवों में भारतीय ...

  15. हमारे गांव / मेरा गाँव पर निबंध » हिंदी निबंध, Nibandh

    मेरा गाँव, हमारे गांव पर निबंध, मेरे गांव पर लेख, My Village Essay in Hindi. हमारा देश भारत गांवों का देश है। यहां की अधिकांश जनसंख्या गांवों में ही ...

  16. ग्रामीण जीवन पर निबंध Village life essay in hindi

    Village life essay in hindi. Gramin jeevan essay in hindi language-हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Village life essay in hindi आप सभी के लिए बडा ही शिक्षाप्रद है हमारे द्वारा लिखे गए इस ...

  17. मेरा गाँव हिंदी निबंध Essay On My Village In Hindi

    Essay On My Village In Hindi: मेरा गाँव भी भारत के लाखों गाँवों जैसा ही है । लगभग चार सौ घरों की इस छोटी-सी बस्ती का नाम कनकपुर है। गाँव के उत्तर में दिन-रात कलकल गीत गाती ...

  18. गाँव के जीवन पर निबंध

    Essay on Village Life in Hindi : इस लेख में 3 अलग-अलग प्रकार के गाँव के जीवन पर निबंध लिखे गए हैं। यह निबंध हिंदी भाषा में लिखा गया है और शब्द गणना के अनुसार व्यवस्थित किया ...

  19. शहरी जीवन और ग्रामीण जीवन पर निबंध Essay On City Life Vs Village Life

    Essay On City Life Vs Village Life In Hindi आजादी के दशकों के बाद भी, भारत असमानता से भरा हुआ है ताकि अक्सर यह कहा जा सके कि दोनों देश हैं, जो भारत और दूसरा इंडिया ...

  20. essay on village life in Hindi

    essay on village life in Hindi - भारत गांवों की धरती है। अधिकांश आबादी गांवों में रहती है। असली खूबसूरती इन्हीं गांवों में है। गांव हमें प्रकृति की वास्तविक सुंदरता से ...

  21. Essay on Village Life in 300, 400, 500, 600 Words for Class 1-10

    Village life is simple and very peaceful. When someone is living in a village, he can spend his time the way he wants. There are lots of wide areas to spend time with. The air is so fresh. It will allow you to take a deep breath without any fear of pollution. In the village, there is no air pollution.