HindiKiDuniyacom

महात्मा गाँधी के प्रसिद्ध भाषण

महात्मा गाँधी को किसी तरह के परिचय की आवश्यकता नही है। वह देश के सबसे महानतम नेताओं में से और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले में से एक है। वह देश की आजादी में अहिंसा को बतौर हथियार के तरह इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति थे। अपने इस अहिंसा मार्ग द्वारा उन्होंने ब्रिटिश साम्रज्य जैसे शक्तिशाली दुश्मन का भी डटकर सामना किया। भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान बापू को कई बार जेल भी जाना पड़ा तथा अंग्रेजी सरकार से कई तरह की यातनाओं को सहना पड़ा। लेकिन यह उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और साहस ही था, जिसने ब्रिटिश साम्रज्य के नीव को हिलाकर रख दिया।

स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान महात्मा गाँधी के द्वारा दिये गये प्रसिद्ध भाषण (Famous Speeches by Mahatma Gandhi in Hindi)

महात्मा गाँधी के भाषण हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। महात्मा गाँधी ने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान विभिन्न स्थानों पर कई भाषण दिए है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण और काम के हैं। हमने उनके प्रसिद्ध भाषणों में कुछ प्रमुख भाषणों के अंशो को इकठ्ठा करके अपने वेबसाइट पर पोस्ट किया है। जिनका आप अपनी सुविधानुसार उपयोग कर सकते हैं।

21 अप्रैल 1915 को मद्रास रिसेप्शन में गांधी जी द्वारा दिया गया भाषण

“अगर दुनिया में कुछ ऐसा है जिसकी मुझे कामना है। जिसका मैने इस खुबसूरत स्थान पर वर्णन किया है, तो उसे मैं अपने गुरु के चरणों में अर्पित करना चाहुंगा। जो मेरे प्रेरणा स्त्रोत है और जिनके नेतृत्व में मैने दक्षिण अफ्रीका में निर्वासन की जिंदगी व्यतीत की।”

“जोहांसबर्ग जैसे शहर में यदि एक मद्रासवासी एक या दो बार जेल नही गया हो तो उसे दूसरे मद्रासियों द्वारा हेयदृष्टि से देखा जाता है, तो आप सोच सकते हैं कि आपके देशवासी इन आठ वर्षो से किस प्रकार के गंभीर संकटों से गुजर रहें है।”

सन् 1915 में महात्मा गाँधी का मद्रास आगमन पर काफी विशेष सम्मान हुआ था। यह भाषण उन्होंने मद्रास में धन्यवाद भाषण के रुप में दिया था। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में रह रहे भारतीयों के बलिदान के प्रति भी सहानभूति व्यक्त की। यह भाषण जी.ए. नेस्टन के तरफ से दिये गये स्वागत भाषण के उत्तर में दिया गया था।

महात्मा गाँधी का बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में दिया गया भाषण – 4 फरवरी 1916

“यह हमारे लिए काफी अपमान और दुर्भाग्य की बात है कि मैं आज की शाम इस महान विश्वविद्यालय तथा काशी जैसे पवित्र शहर में मुझे अपने देशवासियों को एक विदेशी भाषा में संबोधित करना पड़ रहा है।”

“यदि हमारे मंदिर स्वच्छता और सभी के लिए खुले स्थान के आदर्श नही है, तो भला हमारा स्वराज कैसा होगा?”

“अगर हमें स्वराज नही दिया जाता तो हमें उसे हासिल करना होगा, क्योंकि ऐसा हुआ तो बिना प्रयास के हमें कभी भी स्वराज और स्वायत्तता की प्राप्ति नही हो सकती है।”

यह भाषण महात्मा गाँधी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में दिया था। इस अवसर पर पंडित मदन मोहन ने महात्मा गाँधी को स्वागत भाषण देने के लिए बुलाया था। इस अवसर का उपयोग महात्मा गाँधी ने जनसभा और भाषणो में अंग्रेजी के उपयोग की जगह भारतीय भाषा के महत्व को समझाने के लिए किया था। इसके अलावा इस अवसर पर उन्होंने सफाई के महत्व को भी समझाने का प्रयास किया, जिसमें उन्होंने विशेषतः मंदिरो और ट्रेनो का उदाहरण दिया था। उनका कहना था, कि यदि हम अपने मंदिरो और शहरों का साफ-सुथरा रखने का सामर्थ्य नही रखते हैं, तो भला देश कैसे चला पायेंगे।

1922 का ग्रेट ट्रायल – 18 मार्च 1922

“मैं अपनी सजा को कम करने के लिए या अपने बचाव के लिए निवेदन नही करना चाहता हुं। मैं यहाँ इसलिए आया हुं कि से मुझे जानबूझ कर कानून तोड़ने के लिए जो बड़ा से बड़ा दंड हो सके दिया जाये। क्योंकि जो कार्य मैंने किया है, वह एक नागरिक के रुप में मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य है और उससे मैं पीछे नही हट सकता।”

“सभी तथ्यों पर गौर करते हुए मैं अनिच्छा सेइस नतीजे पर पहुंचा हुं कि ब्रिटिश शासन ने भारत को राजनैतिक और आर्थिक रुप से इतना लाचार बना दिया है, जितना यह शायद ही पहले कभी रहा हो।”

महात्मा गाँधी के द्वारा बोली गयी यह बातें एक भाषण नही है, बल्कि कि 1922 की ग्रेट ट्रायल की में दिया गया उनका कानूनी बयान है। महात्मा गाँधी को ब्रिटिश शासन के विरुद्ध असंतोष फैलाने का दोषी पाया गया था। अपने पेशी के दौरान महात्मा गाँधी ने यह बयान जज के सामने दिया था और अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार किया था तथा इसके साथ ही उन्होंने इस अपराध के लिए कठोर से कठोर सजा मांगी थी।

महात्मा गाँधी ने यह स्वीकार किया की इस अहिंसक आंदोलन में हो रहे घटनाओं के लिए वह जिम्मेदार है। उनके इस बयान ने न्यायधीश को झकझोर के रख दिया क्योंकि यह पहली बार हुआ था, कि किसी व्यक्ति ने अपने उपर लगे सारे अरोपों को ना सिर्फ स्वीकार किया बल्कि खुद के लिए कठोर से कठोर सजा की भी मांग की। इसके साथ ही गाँधी जी ने ब्रिटिश सरकार के दमनकारी और क्रूर नितीयों की भी आलोचना की।

गाँधी जी द्वारा दांडी यात्रा की शाम को दिया गया भाषण – 11 मार्च 1930

“भले ही हमें गिरफ्तार कर लिया गया हो फिर भी हम शांति बनाये रखेंगे। हम सब ने अपने संघर्ष के लिए इस अहिंसक मार्ग का चयन किया है और हमें इस पर कायम रहना है। हम में से किसी को भी क्रोध में आकर कोई गलत कदम नही उठाना है। बस यही आप सबसे मेरी आशा और प्रर्थना है।”

“इतिहास आत्मविश्वास, बहादुरी और दृढ़ता के बल से नेतृत्व और सत्ता प्राप्त करने वाले पुरुषों के उदाहरणों से भरा है। अगर हम भी स्वराज की इच्छा रखते हैं और यदि इसे प्राप्त करने के लिए उतने ही उत्सुक हैं, तो हममें भी समान आत्मविश्वास का होना बहुत ही आवश्यक है।”

“तो चलिये जो हम आज सरकार की किसी भी प्रकार से सहायता कर रहें है, चाहे वह कर देकर हो, सम्मान या उपाधि लेकर या फिर अपने बच्चों को आधिकारिक विद्यालयों में भेजकर, उन्हें हर तरह से सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिये। इसके साथ ही स्त्रियों को भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की आवश्यकता है।”

दांडी यात्रा की शाम को महात्मा गाँधी ने लगभग 10000 लोगों को संबोधित किया था। उस दिन उनके द्वारा दिया गया इस भाषण ने असहयोग आंदोलन के लिए एक रास्ता तैयार करने का कार्य किया। अपने इस भाषण में उन्होंने जोर देकर कहा कि इस आंदोलन के दौरान चाहे वह जिंदा रहे या ना रहे लेकिन आंदोलन का मार्ग सदैव शांति और अहिंसा ही रहना चाहिए। उन्होंने समाज के हर तबके से आगे आकर अंग्रेजी सरकार के बनाये हुए कानूनों को तोड़ते हुए असहयोग आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए कहा।

इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन में औरतों की भी सहभागिता को लेकर जोर दिया, उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में औरतो को भी पुरुषों के कंधों से कंधा मिलाकर हिस्सा लेना चाहिए। उनके भाषण को लेकर कुछ ऐसा प्रभाव हुआ कि एक चुटकी नमक से शुरु हुआ, यह आंदोलन देखते ही देखते पूरे देश में फैल गया।

गोलमेज सम्मेलन में गाँधी जी द्वारा दिया गया भाषण – 30 नवंबर 1931

“जब देश में ब्रिटिश शासन नही था और नाही कोई अंग्रेज यहां देखा गया था। तब भी हम हिंदू, मुसलमान और सिक्ख हमेशा एक दूसरे से लड़ा करते थे, लेकिन हमारे पास हिंदू इतिहासकारों तथा मुसलमान इतिहासकारों के द्वारा बताई गयी ऐसे कई कहानियां और तथ्य हैं। जिनसे पता चलता है कि उन दिनों भी हम एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहते थे और आज भी गांवो में हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रह रहे है तथा उनके बीच किसी भी प्रकार का विवाद या लड़ाई-झगड़ा नही है।”

“तो आइये हम सब भारत को मिलकर वह सम्मान दिलायें, जिसकी वह हकदार हैं, चाहे वह उसे जब भी या जैसे भी मिलता है। इसके साथ ही सीमांत प्रांतो को पूर्ण स्वायत्तता भी मिलनी चाहिए।”

“यह उन सबसे मूल्यवान पुरस्कारों में से होगा, जो यहाँ से अपने साथ ले जाउंगा। मुझे यहाँ आप सबसे बस विनम्रता ही मिली है और इसके साथ ही लोगो का सच्चा प्रेम प्राप्त हुआ है। मेरा यहां कई अग्रेंज सज्जनों से परिचय हुआ, जो कि मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहेगा।”

यह भाषण महात्मा गाँधी द्वारा लंदन के गोलमेज सम्मेलन के दौरान दिया गया था, जहां कई अंग्रेज और भारतीय राजनैतिक अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान गाँधी जी ने अंग्रेजो के “बांटो और राज करो” निती की भर्त्सना की और इस बात को बताया कि भारत में कई धर्मों के लोग सदियों से एक-साथ रहते आ रहे है और उनमें कभी कोई संघर्ष नही होता था, लेकिन अंग्रेजो के आ जाने के बाद से उन्होंने “बांटो और राज करों” निती का उपयोग करते हुए भारत में लोगो को बांटने और लड़ाने का कार्य किया है।

उन्होंने अपने भाषणों द्वारा भारत को स्वराज प्रदान करने के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैड के लोगो द्वारा उन्हें दिये गये सम्मान और प्रेम के लिए उनका धन्यवाद भी अदा किया।

गाँधी जी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन भाषण – 8 अगस्त 1942

“हम में ताकत और सत्ता प्राप्त करने की भूख नही है, हम बस शांतिपूर्वक भारत के स्वाधीनता की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। एक सफल कप्तान हमेशा एक सैन्य तख्तापलट और तानाशाही रवैये के लिए जाना जाता है। लेकिन कांग्रेस के योजनाओं के अंतर्गत सिर्फ अहिंसा के लिए स्थान है और तानाशाही के लिए यहां कोई स्थान नही हैं।”

“लोग शायद मुझ पर हसेंगे पर यह मेरा विश्वास है, कि समय आने पर मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा संघर्ष करना होगा लेकिन फिर भी मैं किसी के विरुद्ध को विद्वेष नही रखुंगा।”

“मैने कांग्रेस के साथ देश की स्वतंत्रता के लिए करो या मरो का संकल्प लिया है।”

भारत छोड़ो आंदोलन की शाम को महात्मा गाँधी ने बाम्बे के अगस्त क्रांति मैदान में यह भाषण दिया था। गाँधी जी के इस भाषण में कई महत्वपूर्ण बिन्दु थे, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण थी, उनके द्वारा उल्लेखित अंहिसा की महत्ता। उन्होंने कहा की कांग्रेस ओर से तैयार किया गया ड्राफ्ट रेजोल्यूशन पूर्ण रुप से अंहिसा के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और यदि कीसी को भी अंहिसा में ना विश्वास हो तो वह खुद को विनम्रतापूर्वक इससे अलग कर सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने क्रांति के ऐसे कई उदाहरण दिये जिसमें लोगो ने हथियारों द्वारा कई लड़ईया लड़ी, लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने लोगो को यह भी समझाने का प्रयास किया की हमारी लड़ाई अंग्रेजी हुकूमत से है ना कि अंग्रेज लोगो से, इसलिए भारत के लोगो को अंग्रेजो के खिलाफ किसी तरह का विद्वेष नही रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से भारत स्वतंत्र घोषित करने की भी महत्वपूर्ण मांग की, जो कि भारत छोड़ो आंदोलन भाषण का एक महत्वपूर्ण पहलू था।

उन्होंने अपने इस भाषण का समापन “करो या मरो” नारे के साथ किया। जिसका मतलब आजादी के लिए लड़ना या फिर उसकी प्राप्ति के लिए लड़ते हुए मर जाना था। महात्मा गाँधी का यह भाषण भारत के स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही अंग्रेजी हुकूमत को भी एक खुली चुनौती थी।

महात्मा गाँधी का कश्मीर मुद्दे पर भाषण – 4 जनवरी 1948

“आज के समय हर तरफ युद्ध की चर्चा है। हर कोई इस बात से डर रहा है कि कही दोनो देशो के मध्य युद्ध ना छीड़ जाये। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत और पाकिस्तान दोनो के लिए हानिकारक होगा।”

“इसलिए मैं पाकिस्तान के नेताओं से विनम्र निवेदन करना चाहुंगा कि भले ही अब हम दो अलग-अलग देश है, जो कि मैं कभी नही चाहता था, लेकिन फिर भी इन मतभेदों के बाद भी चाहे तो सहमती और शांतिपूर्वक एक-दूसरे के पड़ोसी के रुप में रह सकते हैं।”

4 जनवरी 1948 को प्रर्थना सभा में गाँधी जी ने पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे कश्मीर विवाद को लेकर चर्चा की, अंहिसा और शांति का समर्थक होने के नाते गाँधी जी कभी भी भारत-पाकिस्तान के मध्य कोई संघर्ष नही चाहते थे। वह मामलो को हमेशा बातचीत से सुलझाने में विश्वास रखते थे और चाहते थे कि दोनो देश अपने विवादों को बातचीत द्वारा हल करें। इसके साथ ही वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में सुलझाना चाहते थे।

अंतर-एशियाई संबंध सम्मेलन में गाँधी जी द्वारा दिया गया भाषण – 2 अप्रैल 1947

“मेरे प्रिय मित्रों आपने असली भारत नही देखा है, और नाही आप वास्तविक भारत के मध्य इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। दिल्ली, बाम्बे, मद्रास, कलकत्ता, लाहौर जैसे ये बड़े शहर पाश्चात्य सभ्यता से प्रभावित है, जिनमें असली भारत नही बसता। वास्तविक भारत हमारे देश के साधारण गांवो में बसता हैं।”

“निश्चित रुप से आज पश्चिम ज्ञान का केंद्र है और यह कई परमाणु बमों के समान है, क्योंकि परमाणु बमों का अर्थ सिर्फ विध्वंस होता है जो सिर्फ पश्चिम को ही नही बल्कि की पूरे विश्व को प्रभावित करेगा। यह एक प्रकार से उस जल-प्रलय के समान होगा, जिसका उल्लेख बाइबल में किया गया है।”

यह भाषण महात्मा गाँधी ने अंतर-एशियाई संबंध सम्मेलन में दिया था। जहां उन्होंने लोगो को गांवो में बसने वाले वास्तविक भारत के विषय में समझाने का प्रयास किया था। उनका मानना था कि अंग्रेजो द्वारा स्थापित बड़े शहर, पाश्चात्य सभ्यता से प्रभावित हैं और इनमें भारत का आम जनमानस नही बसता है।

इसके साथ ही महात्मा गाँधी ने अपने इस भाषण के दौरान ज्ञान और इसके दुरुपयोग को लेकर भी चर्चा की थी। अपने इस भाषण के समापन के में उन्होंने परमाणु बम और इसके खतरे को लेकर लोगो को आगाह किया। उनके अनुसार परमाणु बम की विध्वंसक घटनाए ना सिर्फ पश्चिम अपितु पूरे विश्व को प्रभावित करेंगी।

महात्मा गाँधी द्वारा अपने आखरी उपवास से एक दिन पहले दिया गया भाषण – 12 जनवरी 1948

“उपवास की शुरुआत कल खाना खाने के समय के साथ होगी और इसका अंत तब होगा जब मैं इस बात से संतुष्ट हो जाउगा कि सभी समुदायों के बीच बिना किसी दबाव के एक बार फिर से स्वंय के अंतर्मन से भाईचारा स्थापित हो जायेगा।”

“निसहायों के तरह भारत, हिंदुत्व, सिख धर्म और इस्लाम की बर्बादी देखने से अच्छा मृत्यु को गले लगाना, मेरे लिए कही ज्यादे सम्मान जनक उपाय होगा।”

देश भर में हो रहे सांप्रदायिक दंगो ने महात्मा गाँधी को झकझोर के रख दिया था। दंगो के बाद के दृश्य ने उन्हें बहुत ही दुखित कर दिया था।उन्होंने लोगो में भाईचारा और प्रेम बढ़ाने के लिए उपवास शुरु कर दिया था। यह भाषण महात्मा गाँधी का आखिरी भाषण था, जो उन्होंने अपने हत्या से कुछ हफ्ते पहले दिया था।

अपने इस भाषण में उन्होंने गलत कार्यो के खिलाफ दंड स्वरुप उपवास के महत्व को समझाया है। उन्होंने सभी धर्म के लोगो से एक-दूसरे के साथ समभाव और भाईचारा बढ़ाने की अपील की। वह देश भर में लोगो के बीच धर्म के नाम पर उत्पन्न शत्रुता से काफी उदास थे और उन्होंने कहा कि उनके लिए देश के लोगों के बीच धर्म के नाम पर हो रही हत्या देखने से कही आसान मृत्यु को गले लगाना होगा।

हमारे देश को आजाद हुए 70 वर्षो से अधिक का समय हो गया है, लेकिन महात्मा गाँधी के द्वारा दिया गया यह भाषण आज के समय भी पहले के तरह ही प्रासंगिक है। यह समय महात्मा गाँधी के विचारों को मानने और उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलने का समय है। आज के विश्व में जब हर तरफ परमाणु हथियारों के विकास की होड़ मची हुई है तब अहिंसा के सिद्धांत और महात्मा गाँधी के विचार और भी ज्यादे महत्वपूर्ण हो जाते है, क्योंकि महात्मा गाँधी द्वारा दिखाये मार्ग पर चलकर हम एक शांतिपूर्ण और हथियार मुक्त विश्व की रचना कर सकते है।

संबंधित पोस्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

बाल दिवस

बाल दिवस पर भाषण

बाल मजदूरी

बाल मजदूरी पर भाषण

खेल

खेल पर भाषण

क्रिसमस

क्रिसमस पर भाषण

बॉस

बॉस के लिए विदाई भाषण

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Speech on Indira Gandhi in Hindi – इंदिरा गांधी पर भाषण

June 15, 2018 by essaykiduniya

Here you will get Short Speech on Indira Gandhi in Hindi Language for students of all Classes in 300 and 500 words. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में इंदिरा गांधी पर भाषण मिलेगा।

speech on indira gandhi in hindi

Speech on Indira Gandhi in Hindi – इंदिरा गांधी पर भाषण ( 300 words )

इंदिरा गाँधी प्रभावशाली व्यक्तितव की महिला थी। वह भारत की प्रथम और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी। उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को उतर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू और माता का नाम कमला नेहरू था। उनके परिवार की स्वतंत्रता से जुड़ी गतिविधियों पर बहुत प्रभाव पड़ा था।

इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा इलाहबाद से पूरी की थी और उसके बाद इन्होंने शांतिनिकेतन में रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा निर्मित विद्या भारती स्कूल में प्रवेश लिया। वहाँ पर रविंद्रनाथ टैगोर ने उन्हें प्रियदर्शनी नाम दिया और तभी से वह इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी के नाम से जाने जानी लगी। इंदिरा गाँधी की शादी फिरोज गाँधी से हुई थी। इंदिरा ने अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में ऑक्सफार्ड युनिवर्स्टी से की और 1941 में वह भारत लौट आई।

भारत लौटने के बाद वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गई। 1964 में जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद वह राज्य सभा की सदस्य चुनी गई। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रीमंडल में सुचना और प्रसारण मंत्री के रूप मेम कार्य किया। शास्त्री जी की मृत्यु के बाद इंदिरा को प्रधानमंत्री बनाया गया। वह 1966-1977 तक प्रधानमंत्री रही। उसके बाद 1978 में वह चुनाव हार गई और कठिन मेहनत के बाद 1980 में फिर से सत्ता में वापिस आ गई थी।

1984 में पंजाब में चल रहे अलगाववादियों के साथ चल रहे द्वंद के दौरान इंदिरा के ही दोनों अंगरक्षकों ने उन्हें गोलियाँ मार दी थी। 31 अक्टूबर 1984 को उनकी मृत्यु हो गई थी।

इंदिरा दुरदर्शीता रखती थी और उनके पास निर्णय लेने का कौशल था। इंदिरा को आज भी उनके अच्छे कार्यों के लिए याद किया जाता है। इंदिरा को लौह स्त्री के नाम से भी जाना जाता है। इनकी राजनीति की प्रशंसा विदेश के लोग भी करते थे। यह दृढ़ संकल्प वाली महिला थी।

Short Speech on Indira Gandhi in Hindi Language – इंदिरा गांधी पर भाषण ( 500 words )

इंदिरा गाँधी बहुत ही सुझ बुझ और दृढ़ संकल्प वाले चरित्र की गुणवान महिला थी। वह एक बहुत ही चतुर राजनेत्री भी थी। उनका जन्म 19 नवंबर 1917 में उतर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था। वह एक ऐसे परिवार में जन्मी थी जिसका हर व्यक्ति राजनीति से जुड़ा हुआ था और इसका प्रभाव इंदिरा पर भी पड़ा। उनके पिता का नाम जवाहर लाल नेहरू और माता का नाम कमला नेहरू था। बचपन में इंदिरा प्रियदर्शनी के नाम से जानी जाती थी।

इलाहाबाद में उनका घर आंनद भवन हमेशा कांग्रेस पार्टी की कई राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र था। 10 साल की उमर में ही इंदिरा ने अपनी उमर के बच्चों के साथ मिलकर वानरी सेना का निर्माण किया जिसने गाँधी जी के असहयोह आंदोलन में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी। इंदिरा की पढाई इलाहाबाद के फॉर्ड और रविंद्रनाथ के स्कूल शांति निकेतन से ही हुई थी। 1942 में इंदिरा की शादी एक पारसी युवक फिरोज गाँधी से हुई। शादी के 18 साल बाद उनके पति की मृत्यु हो गई। इंदिरा के दो बेटे थे राजीव गाँधी और संजय गाँधी।

भारत के आजाद होने के बाद 1959 में वह सभी की सहमति से ही कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में चुन ली गई। 1966 में जब लाल बहादुर शास्त्री जी का निधन हुआ तब इंदिरा को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया गया। 1967 में कांग्रेस के चुनाव जीतने पर वह पुनः प्रधानमंत्री चुनी गई। वह एक बहुत ही कौशल नारी थी। उनके कामों के लिए वह सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध थी।

वह 1966 से लेकर अपने पुरे जीवन काल तक प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त रही थी। सिर्फ 1977 से 1980 तक कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और वह राजनीति से बाहर रही थी। तीन साल के प्रयास के बाद वह दोबारा सत्ता में आई। उन्हे देश में प्रथम हरी क्रांति के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। वह बहुत ही दृढ़ संकल्प वाली और चतुर महिला थी। उनका पूरा घर देश के लिए समर्पित था और उसका प्रभाव इनके जीवन चरित्र में भी देखा जा सकता है।

उनकी सत्ता के दौरान हुए पाकिस्तानी आक्रमण का उन्होनें बहुत ही सही ढंग से जवाब दिया था। इन्होनें बड़ी ही चतुराई से पाकिस्ताम का सबसे अहम हिस्सा बंगलादेश को उससे अलग कर दिया था। इंदिरा ने ही बैंको का पंजीकरण कराया था। 1971 में सत्ता में वापिस आने के लिए इन्होंने गरीबी हटाओं का नारा अपनाया था। उस दौरान उनके बेटे संजय गाँधी को जेल भी हुई थी जिसके चलते इन्हें लोगों से सहानुभूति प्राप्त हुई।

1984 में पंजाब में स्थिति बहुत ही खराब थी। वहाँ पर आतंकी हमले बढ़ते ही जा रहे थे। इंदिरा के कहने पर हुई पुलिस कार्यवाही में 3000 लोग मारे गए थे। जिसके चलते इनके खुद के सुरक्षा कर्मी बहुत क्रोधित हुए। इनके उन दो ब्लु स्टार्स सतवंत सिंह और बेबंत सिंह ने इंधिरा कौ गोलियों से छलनी कर दिया। 31 अक्तूबर 1984 को इंदिरा का देहांत हो गया। पंजाब से उन्हें राज घाट लाया गया और 3 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस तरह उस दिन पुरे विश्व ने सबसे कौशल राजनेत्री को हमेशा के लिए ऱो दिया। इंदिरा को लौह स्त्री के नाम से भी पुकारा जाता था।

हम आशा करते हैं कि आप इस भाषण ( Speech on Indira Gandhi in Hindi – इंदिरा गांधी पर भाषण ) को पसंद करेंगे।

More Articles:

Essay on Indira Gandhi in Hindi – श्रीमती इंदिरा गाँधी पर निबंध

Speech on Mahatma Gandhi in Hindi – महात्मा गांधी पर भाषण

Gandhi Jayanti Essay In Hindi – गाँधी जयंती पर निबंध

Essay on Mahatma Gandhi In Hindi – महात्मा गांधी पर निबंध

Essay on Freedom Fighter in Hindi – भारत के स्वतंत्रता सेनानी पर निबंध

Essay on Pandit Jawaharlal Nehru in Hindi – पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निबंध

  • Insider Reviews
  • Tech Buying Guides
  • Personal Finance
  • Insider Explainers
  • Sustainability
  • United States
  • International
  • Deutschland & Österreich
  • South Africa

profile icon

  • Home ›
  • india ›
  • news »

A look back at top Independence Day speeches from erstwhile Indian Prime Ministers

A look back at top Independence Day speeches from erstwhile Indian Prime Ministers

  • India is all set to celebrate its 74th Independence Day tomorrow.
  • On this day, the country commemorates its freedom from the British empire that ruled and exploited the country for over two hundred years.
  • Here are excerpts famous I-day speeches from Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi, Rajiv Gandhi, Atal Bihari Vajpayee, Manmohan Singh and Narendra Modi

​India’s first Prime Minister Jawaharlal Nehru ‘Tryst with Destiny’ on the eve of Independence

​India’s first Prime Minister Jawaharlal Nehru ‘Tryst with Destiny’ on the eve of Independence

“Long years ago we made a tryst with destiny, and now the time comes when we shall redeem our pledge, not wholly or in full measure, but very substantially. At the stroke of the midnight hour, when the world sleeps, India will awake to life and freedom.

Jawaharlal Nehru, India’s first Prime Minister, gave this speech at midnight on August 14 — ushering in India’s independence. His speech marked a new path for the country which was ruled by the people.

He added, “A moment comes, which comes but rarely in history, when we step out from the old to the new when an age ends, and when the soul of a nation, long suppressed, finds utterance. It is fitting that at this solemn moment we take the pledge of dedication to the service of India and her people and to the still larger cause of humanity.”

​India’s first female Prime Minister spoke about protecting the country and its independence — two months before she was assassinated

​India’s first female Prime Minister spoke about protecting the country and its independence — two months before she was assassinated

Indira Gandhi, daughter of former PM Jawaharlal Nehru, became the first female Prime Minister in 1966. While she gave her first speech in the same year, her most famous speech was the one she gave in 1984.

“If we have achieved independence, we should not rest peacefully that we have now achieved independence. We have to struggle always to maintain it. We have to protect this flame of independence from every storm, from every gust of wind, we have to save it with our hard work .”

At that time, Indira Gandhi ordered the Indian army to launch Operation Blue Star in order to remove Sikhs militants who wanted Khalistan. She was assassinated by her own bodyguard two months after this speech.

​India’s youngest Prime Minister Rajiv Gandhi, the third from Gandhi family, said it is the diversity that makes India

​India’s youngest Prime Minister Rajiv Gandhi, the third from Gandhi family, said it is the diversity that makes India

Mr. Rajiv Gandhi addresses a rally at Mumbai on February 5, 1982.

Rajiv Gandhi came into politics and became the prime minister following the death of his mother and former PM Indira Gandhi. He was India’s youngest Prime Minister and also the third from the Gandhi family to take this position.

“Being an Indian does not mean we are mere inhabitants of the country… We have a diversity of cultures. We belong to different religions- Hindus, Muslims, Sikhs, Christians, Jains, Parsis and Buddhists… We accord equal respect to all faiths and religions. Our strength and unity flow from this fact. This is the only path we must follow, for our strength lies in our diversity.”

​Atal Bihar Vajpayee’s vision for India

​Atal Bihar Vajpayee’s vision for India

Group photograph of Janata Dal president and Bharatiya Janata Party leaders, Delhi, 1990 .

Atal Bihar Vajpayee’s, Bharatiya Janata Party’s patriarch, was known for his long pauses and speeches — decorated with poetry.

“Come, let us make India a nation of high achievers - in every sphere. In business and economy, in education, in science and technology, in arts and culture, and also in sports. Let us make India synonymous with ~achievement~, the achievement of the kind that can be benchmarked globally,” he had said in 1999.

India had just won a war against Pakistan at Kargil when Vajpayee gave this speech and also focussed on economic growth.

“Today, speaking to a self-confident India, I declare: Sanctions have lost their effect. They have become a thing of the past. We have dealt with them in such a way that they hardly had any effect on our economy. We kept the South-east Asian economic crisis at bay.”

He further added,“yes, the Government was brought down, but the country was not. It continued to march ahead, fulfilling the mantra of Charaiveti, Charaiveti (Move on, Move on). The Government continued to discharge its duty.”

​Manmohan Singh’s pledge of action against corruption

​Manmohan Singh’s pledge of action against corruption

Speaking at time, when there was growing concern over corruption allegations against his government, he spent a quarter of his I-day speech focussing on the challenges and need for a strong ‘lokpal’ to curb graft.

“I am aware of the differences of opinion on some aspects of the bill. Those who don't agree with this bill can put forward their views to Parliament, political parties and even the press. However, I also believe they should not resort to hunger strikes and fasts-unto-death," said Manmohan Singh in 2011.

Manmohan Singh, India’s accidental Prime Minister, has addressed the nation ten times at the Red Fort. In his speech in 2013, he talked about many issues from Uttarakhand disaster to economic status.

“Today is certainly a day of joy for us. But on this celebration of independence, we also feel pain in our hearts that our brothers and sisters in Uttarakhand had to face devastation about two months back. Our deepest sympathies are with all the families that suffered the loss of life or property. We are also deeply pained that we lost the submarine, INS Sindurakshak in an accident yesterday. ”

Brothers and Sisters, We achieved independence in 1947 under the leadership of Mahatma Gandhi. If we look at our subsequent journey, we would find that our country has seen major changes every ten years.

“I am aware of the differences of opinion on some aspects of the bill. Those who don't agree with this bill can put forward their views to Parliament, political parties and even the press. However, I also believe they should not resort to hunger strikes and fasts-unto-death, said Manmohan Singh in 2011.

​Narendra Modi’s speeches have swept the nation with new initiatives, policies and much more

​Narendra Modi’s speeches have swept the nation with new initiatives, policies and much more

Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation for the seventh time from Red Fort on Saturday. He has launched several initiatives, including Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana and Swach Bharat in his Independence Day speeches.

In his first speech as the Prime Minister Narendra Modi spoke about nation-building

"My dear countrymen, this nation has neither been built by political leaders nor by rulers nor by governments. This nation has been built by our farmers, our workers, our mothers and sisters, our youth. The country has reached here today because of generation-to-generation rigours undertaken by our sages, our saints, our maestros, our teachers, our scientists and social workers,"

My dear countrymen, this nation has neither been built by political leaders nor by rulers nor by governments. This nation has been built by our farmers, our workers, our mothers and sisters, our youth. The country has reached here today because of generation-to-generation rigours undertaken by our sages, our saints, our maestros, our teachers, our scientists and social workers,

famous speech of indira gandhi in hindi

  • India Flag Quotes
  • Mahatma Gandhi Quotes
  • Top Indian Companies
  • Top 10 Cleanest City
  • High Streets Shopping
  • Top 10 Indian Companies
  • States vs Union Territories
  • Holiday List 2023
  • Best printers for Home
  • Best Mixer Grinder
  • Best wired Earphones
  • Best 43 Inch TV in India
  • Best Wi Fi Routers
  • Best Vacuum Cleaner
  • Best Home Theatre in India
  • Smart Watch under 5000
  • Best Laptops for Education
  • Best Laptop for Students

famous speech of indira gandhi in hindi

  • Advertising
  • Write for Us
  • Privacy Policy
  • Policy News
  • Personal Finance News
  • Mobile News
  • Business News
  • Ecommerce News
  • Startups News
  • Stock Market News
  • Finance News
  • Entertainment News
  • Economy News
  • Careers News
  • International News
  • Politics News
  • Education News
  • Advertising News
  • Health News
  • Science News
  • Retail News
  • Sports News
  • Personalities News
  • Corporates News
  • Environment News
  • Top 10 Richest people
  • Cibil Score vs Cibil Report
  • Top 10 Largest Economies
  • Lucky Color for 2023
  • How to check pan and Aadhaar
  • Deleted Whatsapp Messages
  • How to restore deleted messages
  • 10 types of Drinks
  • Instagram Sad Face Filter
  • Unlimited Wifi Plans
  • Recover Whatsapp Messages
  • Google Meet
  • Check Balance in SBI
  • How to check Vodafone Balance
  • Transfer Whatsapp Message
  • NSE Bank Holidays
  • Dual Whatsapp on Single phone
  • Phone is hacked or Not
  • How to Port Airtel to Jio
  • Window 10 Screenshot

Copyright © 2024 . Times Internet Limited. All rights reserved.For reprint rights. Times Syndication Service.

It's time to upgrade your browser

You're using an outdated version of Internet Explorer.

I AM COURAGE

Speeches by Indira Gandhi

Pakistan war.

I was going for a holiday to Srinagar and Mr. Sadiq, who was Chief Minister of Kashmir, was on the same plane. I had heard something about infiltrations from Pakistan but when I had enquired about it I was told that these were mere rumours which should not be taken seriously. Otherwise, I would never have thought of going on holiday at that time. On the plane Sadiq Saheb said: "l can't convince your people in Delhi, but I think the threat of invasion is more serious than these people are thinking. I don't know how much time we have before the whole thing explodes." Then he said: "Will you come to dinner tonight and we will discuss it?" I said: "Look, I am very tired. I am not going to any meal. I am going straight to bed. " Sanjay was with me. At that time, he was very keen on fishing. I said: "He is going out fishing and I am going to bed. From the airport I will go straight to the rest-house to bed and when I get out of bed, I will go straight back to the airport and come back to Delhi. I am not seeing anybody, otherwise it is not a holiday. I had just finished my sentence when the plane landed. We got down and we saw D.P. Dhar l and the entire Cabinet looking as white as sheets. They said: "Well, it is absolute war, and it's here on the outskirts of Srinagar. If you don't do something quickly you can't save us. They added: are having a Cabinet meeting and you have to come. I was just pushed into the car along with Mr. Sadiq and with far more people than the car could hold. At the meeting they said it was their information that there were large-scale infiltrations and that fighting would start any minute. They added that there were not enough soldiers and not even enough police in Srinagar. So we phoned Delhi and the reply came again that we should not get alarmed. Then, I phoned Mr. Partap Singh Kaironl directly and asked whether we could have at least some Punjab police. He was not a man given to niceties and it didn't matter to him whether the government had agreed or whether the Prime Minister had said yes. He simply said yes. I told him that I didn't know what Delhi was going to say about it, but that I thought something had to be done. So he sent some support and, of course, far from resting, nobody went to bed at all. That night we heard firing in Srinagar. After the Chinese war also I was continuously visiting the front line, and I had established a special rapport with the armed forces. On 10 January 1966, after signing the Tashkent Agreement Which put an end to the 22-day war with Pakistan, Mr. Shastri, "the wellmeaning and honest man" who had succeeded my father, hardly nineteen months before, passed away.

Speeches Credit

  • Book : My Truth Indira Gandhi
  • Presented by Emmanuel Pouchpadass Based on Interviews and Other Source Material.
  • Published by Vision Books Pvt. Ltd. www.visionbooksindia.com

Press Reports of the Time

It is interesting to recall how the press in India and abroad reported this most eventful day: Mrs. Gandhi is the second woman in history to hold the office of Prime Minister. The first was Mrs. Sirimavo Bandarnaike of Ceylon. "As Mrs. Gandhi left the hall of Parliament building where the election had taken place, crowds showered her with flower petals. She kissed many women Members of Parliament, including her aunt, Mrs. Vijayalakshmi Pandit. Earlier, one of the women members had pinned on her shawl a red rosebud like those her father, India's first Prime Minister, always wore in his buttonhole. "Security men had to link arms to save Mrs. Gandhi from being knocked over as she passed through the cheering crowds. Many people were pushed into empty ornamental pools. "Mrs. Gandhi began her day with a pilgrimage to the shrines of Indian Independence. Early in the morning, she visited the cremation sites of Mahatma Gandhi and Pandit Nehru and the monuments raised in their honour. After having placed offerings and recited prayers, Mrs. Gandhi went to the former residence of her family now transformed into a museum. She stood for a long time in front of a portrait of her father and wept before leaving hurriedly to go to Parliament where the election was to take place. "After her election, Mrs. Gandhi called on President Sarvepalli Radhakrishnan at Rashtrapati Bhavan, the presidential palace adjoining Parliament. The President asked her to form a government.

Standing up for her Beleifs

In September 1967, I visited Ceylon and in October, I visited Moscow, Poland, Yugoslavia, Romania, Bulgaria and the UAR. In November, I paid a very rushed visit to the Soviet Union again on the occasion of the 50th anniversary of the Russian Revolution. On 5 September 1967, I took also charge of the Ministry for Atomic Energy, of the Foreign Ministry and of the Planning Commission. I resolutely resisted the demands that India should 1. One of India’s problems is the cow population, consisting of about 230 million useless cows. In primitive Aryan societies, the dairy became the temple of worship; perhaps that is how cows became sacred in the old Hindu society and were protected. The campaign for the prohibition of cow slaughter was started by the Jan Sangh. The motive of its members was the desire to strike at the central government, and therefore they did not take up their demands in the States which alone had the constitutional powers for agricultural legislation. Having called on the Government of India to prohibit cow slaughter, the Jan Sangh chose Delhi for demonstrations. 2. So-called holy men, most of whom are ignorant mendicants living on the creduliry of the masses. They were brought to Delhi by the Jan Sangh to demons— trate in front of the Parliament House, when the Lower House was in session. Gulzarilal Nanda, the Home Minister, was a believer in the holiness of the rad/ms. He had accepted the presidency of the Sadhu Sangh. 0n 7 November, a mob of half-naked yelling sad/1m carrying tridents, axes and knives burned down cars and government buildings and assaulted individuals. Mrs. Gandhi, who had just returned from a tour of the drought-stricken areas of Bihar, addressed the Lower House. “This is not an attack on the Government,” she said. “It is an attack on our way of life.” She promised that henceforth violence would be put down with force. The Congress Party demanded the removal of Home Minister Nanda who was replaced by Chavan. produce an atom bomb in response to China’s nuclear programme. My attitude to nuclear disarmament was that any non-proliferation treaty couldn’t be one-sided. There should be a balance of responsibilities as between nuclear and non—nuclear nations. When the Israel—Arab war broke out, I took a firm stand for an end to the aggression by Israel and negotiations on the basis of a pre—war position. I worked to this end at the United Nations. On Vietnam, as I said earlier, I stood for negotiations and the cessation of US bombing of North Vietnam as a preliminary stage. I worked in the spirit of the Tashkent Agreement and reaffirmed India’s goodwill to Pakistan. I expressed our willingness to discuss all problems between the two countries in a friendly spirit, if Pakistan was willing. China’s attitude was still unfriendly and she has made threatening moves against India, but India has been patiently waiting for China to open a dialogue in appropriate conditions.

In September 1971 I visited Moscow and then in October I undertook a three-week official tour of European countries to tell people there, that if they had any influence on the Pakistanis, they should try and get them to act more reasonably. It is then that I met Mairaux again. He was a very remarkable man and delightful to talk to. We discussed so ma Lim then and even later when he came to India, he was not at all well ,but for a man of his age and health, his enthusiasm and his passionate feeling for freedom, were something which one should associate with youth. And that he did not just talk about it but he wanted to be brave, and wanted to do something, however small, made a deep impression on me. I had no doubt in my mind that the Bangladeshis would win their freedom. Not the slightest doubt. The only question was when would it happen and which side of the fence would we be on... If only for geographical reasons, we couldn't afford to be on the wrong side. Besides, if they were about to win, what was the point of greater bloodshed especially bearing in mind the atrocity stories told by refugees and by the foreign and our own press? Intellectuals and so on, were being singled out, and after the war, a large number of them were massacred. But we kept out of it as long as we possibly could. It was not an ordinary war. On 5 November 1971, I was in Washington when I addressed journalists at the National Press Club to explain our position. On 3 December, I was addressing a private meeting in Calcutta when the third full scale Indo-Pak war began. I was with a group of editors of small newspapers who had complained about the big newspapers. An aide came quietly into the room with the news that seven of our cities were being bombed. I returned immediately to Delhi and in the early hours of 4 December 1971, I broadcast to the nation. On 16 December 1971, Pakistan surrendered. Bangladesh was thus liberated within 14 days. It was a decisive military victory, there is no doubt about that. But, what I am most proud of— not for me but for the army — is that it was so neatly done. In large part, this was due to the leadership in the army and to the excellent rapport between me and the armed forces. I kept in constant touch with them.

The India of my Dreams

AS FOR THE FUTURE OF INDIA, WHAT IS THE POINT IN prophetizing. We all s have ideas about our children; some arents do all they can to force their children to develop in a particular way. But they cannot.' This also applies to one's country. No matter what one wants and what one does for it, it develops in its own way. Its development is influenced by whatever is happening and also by the trends of the ordinary people. I should not waste time foretelling India's future. I have been brought up to feel that India is a special place. It does not mean that the people are better, more moral or more spiritual than other people; but I think that, in spite of a great deal of hypocrisy, they have aimed at certain ideals which other countries have jettisoned. These ideals also feature in other religions but people and governments pay little attention. In India, our ideals have mattered, even though nothing may have been done about them. They were there, at the back — not of every individual's — but of the national mind, if I can put it that way. A little presence which has given something to India. They provided the strength and the inner resources on which we poverty. I am greatly distressed about poverty, but I think that even our poorest people have a quality which prosperous people elsewhere do not often have. I would like the India of the future to keep this quality while ridding itself of poverty.

We must concern ourselves not only with the kind of world we want but also with what kind of a man should inhabit it. Surely we do not desire a society divided into those who condition and those who are conditioned. And in this perspective, women may have a special role to play. It has often been said that the level of any society should be judged by the level of its women. It is certainly true that a country's progress can be measured by the progress of its womenfolk. But we have to think carefully about the meaning of ' progress." My father had a pet quotation about women, it was written some 20 years ago not about India, but I think it is largely true of the Indian woman: "She lives in her own time, in the rhythm of her own history which does not quite keep time with the clock of the twentieth century." Women should have equality in wages and such matters. They must have better services and conditions of work and living, etc… I believe in the liberation of women in the same way as I believe in the liberation of men, that is, liberation from all kinds of obscurantism and superstition, from the narrow confines of outdated thoughts and habits’ . The India concept of women has been governed by two parallel currents – the visible one of the women in a subordinate role, the abala or weak one; and underlying it, that of women as symbol of energy, the active principle. Thus women is visualized as the stabilizing factor as well as the quickening one. Normally, when there is a discussion on women, its limited to those relatively few of the upper strata. Women of the lower economic levels in towns or village and from the tribal areas have, by and large, enjoyed more freedom and less social inequality. Somehow it is the middle classes which bind themselves in the narrowest and most rigid social attitudes. We know that every child is formed by the genes which it inherits. Thus each individual, male or female, has masculine and feminine traits in varying degrees. Character and abilities are further influenced by experience acquired in the environment, through training and by the events which interest one's family and acquaintances. The notion of superiority of one race or of one sex is out-of-date. Hence the movement for women's liberation should not deteriorate into some kind of confrontation between men and women, nor should it lead to women being treated as a separate species. We do not wish to imitate men, we do not seek high positions for a handful of women. What we want is true equality of opportunity to develop our latent talents and an end to discrimination on the basis of sex in training, education or in social attitudes. ‘Through the ages, the Indian woman has consciously or unconsciously helped to preserve, to reconcile and to carry forward our traditions and culture. Today, every home is buffeted by winds of change from all direCtions. How can we progress without being blown from our moorings? Our future depends greatly on whether the Indian woman has the wisdom and discrimination to distinguish between what to respect and what to reject, whether she is able to ‘achieve a harmonious synthesis between the best of our tradition and; the most desirable of the modern.

  • Living In Harmony
  • Education Tour

Indira Gandhi Memorial Trust, 1, Akbar Road, New Delhi. 110 011

I AM COURAGE

Copyright © 2016. The Indira Gandhi Memorial Trust     | Privacy Policy | Terms & Conditions | sitemap | Site by Digital Law & Kenneth Saatchi & Saatchi

50 years of King's speech: Memorable speeches

50 years of King's speech: Memorable speeches

<b>Asha Menon, ET Bureau</b> <br><br> August 28 marks the 50th anniversary of Martin Luther King, Jr’s ‘I have a dream’ speech, which was a defining moment in the history of American Civil Rights.  <br><br> Following are some other memorable speeches of all time — from Abraham Lincoln to Swami Vivekananda, from Mahatma Gandhi to Jawaharlal Nehru, and from Barack Obama to Steve Jobs. <br><br> <i>Images: Agencies</i>

‘I Have a Dream’

‘I Have a Dream’

<b>Martin Luther King, Jr</b> <br><br> 28 Aug 1963 <br><br> (During the March on Washington for Jobs and Freedom, this speech was delivered to more than 2 lakh civil rights supporters) <br><br> I have a dream that one day this nation will rise up and live out the true meaning of its creed: “We hold these truths to be self-evident: that all men are created equal.”  <br><br> I have a dream that one day on the red hills of Georgia the sons of former slaves and the sons of former slave owners will be able to sit down together at the table of brotherhood. <br><br> I have a dream that my four little children will one day live in a nation where they will not be judged by the color of their skin but by the content of their character.

The Gettysburg Speech

The Gettysburg Speech

<b>Abraham Lincoln</b> <br><br> 19 Nov 1863 <br><br> (This 272-word address, delivered by the US president during the American Civil War, was referenced by Martin Luther King, Jr., in his ‘I have a dream’ speech) <br><br> Four score and seven years ago, our fathers brought forth upon this continent a new nation: conceived in liberty, and dedicated to the proposition that all men are created equal. Now we are engaged in a great civil war, testing whether that nation, or any nation so conceived and so dedicated, can long endure.  <br><br> We are met on a great battlefield of that war… It is rather for us the living, to be dedicated here to the great task remaining before us — that from these honoured dead we take increased devotion to that cause for which they here gave the last full measure of devotion — that we here highly resolve that these dead shall not have died in vain, that this nation shall have a new birth of freedom, and that government of the people, by the people, for the people shall not perish from the earth.

The Bombay Address

The Bombay Address

<b>Mahatma Gandhi</b> <br><br> 8 Aug 1942 <br><br> (This speech was delivered to AICC on the eve of the Quit India Movement) <br><br> You may take it from me that I am not going to strike a bargain with the Viceroy for ministries and the like. I am not going to be satisfied with anything short of complete freedom… Here is a mantra, a short one, that I give you.  <br><br> You may imprint it on your hearts and let every breath of yours give expression to it. The mantra is: ‘Do or Die.’ We shall either free India or die in the attempt; we shall not live to see the perpetuation of our slavery… Freedom is not for the coward or for the faint-hearted.

The Midnight Speech

The Midnight Speech

<b>Jawaharlal Nehru</b> <br><br> 14-15 AUG 1947 <br><br> (This speech, addressed to the Indian Constituent Assembly, was made on the eve of India’s Independence) <br><br> Long years ago, we made a tryst with destiny, and now comes the time when we shall redeem our pledge, not wholly or in full measure, but very substantially. At the stroke of midnight hour, when the world sleeps, India will awake to her life and freedom.

The Chicago Address

The Chicago Address

<b>Swami Vivekananda</b> <br><br> 1893 <br><br> (This speech was made to introduce Hinduism at the Parliament of the World’s Religions) <br><br> I am proud to belong to a religion which has taught the world both tolerance and universal acceptance. We believe not only in universal toleration, but we accept all religions as true. I am proud to belong to a nation which has sheltered the persecuted and the refugees of all religions and all nations of the earth.  <br><br> I will quote to you, brethren, a few lines from a hymn which I remember to have repeated from my earliest boyhood: “As the different streams having their sources in different places all mingle their water in the sea, so, O Lord, the different paths which men take through different tendencies, various though they appear, crooked or straight, all lead to Thee.”

The Inauguration Speech

The Inauguration Speech

<b>Winston Churchill</b> <br><br> 13 May 1940 <br><br> (First speech as prime minister of the United Kingdom after World War II broke out) <br><br> You ask, what is our policy? I can say: It is to wage war, by sea, land and air, with all our might and with all the strength that God can give us; to wage war against a monstrous tyranny, never surpassed in the dark, lamentable catalogue of human crime. That is our policy.  <br><br> You ask, what is our aim? I can answer in one word: It is victory, victory at all costs, victory in spite of all terror, victory, however long and hard the road may be; for without victory, there is no survival.

Last Speech Of Indira Gandhi

Last Speech Of Indira Gandhi

<b>Indira Gandhi</b> <br><br> 30 Oct 1984 <br><br> (This was the last speech Indira Gandhi made before her assassination in New Delhi the very next day)  <br><br> Nobody knows how many attempts have been made to shoot me; lathis have been used to beat me. They have attacked me in every possible manner. I do not care whether I live or die. I have lived a long life and I am proud that I spend the whole of my life in the service of my people. I am only proud of this and nothing else. I shall continue to serve until my last breath and when I die, I can say, that every drop of my blood will invigorate India and strengthen it.

Annihilation of Caste

Annihilation of Caste

<b>BR Ambedkar</b> <br><br> 1935 <br><br> (Drafted to be addressed to an anti-caste wing of Arya Samaj, the speech was never delivered as it was considered too radical) <br><br> Are you fit for political power even though you do not allow a large class of your own countrymen like the untouchables to use public schools? Are you fit for political power even though you do not allow them the use of public wells? Are you fit for political power even though you do not allow them the use of public streets?  <br><br> Are you fit for political power even though you do not allow them to wear what apparel or ornaments they like? Are you fit for political power even though you do not allow them to eat any food they like?

The Audacity of Hope

The Audacity of Hope

<b>Barack Obama</b> <br><br> 27 July 2004 <br><br> (This speech, which later inspired the title of his book Audacity of Hope, was delivered at Democratic National Convention in Boston as a candidate for US Senate in Illinois) <br><br> I’m talking about something substantial. It’s the... hope in the face of difficulty, hope in the face of uncertainty, the audacity of hope: In the end, that is God’s greatest gift to us, the bedrock of this nation, a belief in things not seen, a belief that there are better days ahead.

Commencement Speech

Commencement Speech

<b>Bill Gates</b> <br><br> 8 June 2007 <br><br> (Gates delivered this commencement speech at Harvard) <br><br> I hope you will come back here to Harvard 30 years from now... I hope you will judge yourselves not on your professional accomplishments alone, but also on how well you have addressed the world’s deepest inequities… on how well you treated people a world away who have nothing in common with you but their humanity.

Stay Hungry, Stay Foolish

Stay Hungry, Stay Foolish

<b>Steve Jobs</b> <br><br> 12 June 2005 <br><br> (This was the now-famous Stanford commencement speech by Jobs)  <br><br> It was the mid-1970s, and I was your age. On the back cover of their final issue (of The Whole Earth Catalogue) was a photograph of an early morning country road. <br><br> Beneath it were the words: “Stay Hungry. Stay Foolish.” It was their farewell message as they signed off. Stay Hungry. Stay Foolish. And I have always wished that for myself. And now, as you graduate to begin anew, I wish that for you.

The Economic Times

To post this comment you must

Log In/Connect with:

Fill in your details:

Will be displayed

Will not be displayed

Share this Comment:

famous speech of indira gandhi in hindi

इंदिरा गांधी का जीवन परिचय | जीवनी- Indira Gandhi Biography in Hindi

In this article, we are providing information about Indira Gandhi in Hindi- Indira Gandhi Biography in Hindi Language. इंदिरा गांधी का जीवन परिचय | जीवनी

Information about Indira Gandhi in Hindi

नाम – इंदिरा फिरोज गांधी जन्म – 19 नव्हंबर 1917 जन्म स्थान – इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) पिता का नाम- पंडित जवाहरलाल नेहरु माता का नाम- कमला जवाहरलाल नेहरु मृत्यु- 31 अक्टूबर 1984

इतिहास घटनाओं और तिथियों का लेखा-जोखा ही नहीं अपितु उन चरित्रों का पुण्य-स्मरण भी होता है जो इतिहास को नया मोड़ देते हैं, उसे गतिशील बनाते हैं। स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी भारतीय इतिहास को निश्चय ही इस प्रकार के अनेक मोड़ देने में समर्थ हुई हैं जिनसे उनका व्यक्तित्व भी दीप्त हो उठता है। विश्व-राजनीति के इतिहास में भी उन्हें सदैव स्मरण किया जायेगा।

Indira Gandhi Biography in Hindi

Indira Gandhi Ka Jeevan Parichay in Hindi इन्दिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर सन् 1917 में इलाहाबाद में हुआ। माता श्रीमती कमला नेहरू और पिता श्री जवाहर लाल नेहरू के घर में इन्दिरा का पालन-पोषण बहुत ही लाड़-प्यार से हुआ। पण्डित मोतीलाल नेहरू की पौत्री के लिए अभाव नाम की कोई चीज़ न थी। श्रीमती विजय लक्ष्मी पण्डित इन्दिरा की बुआ थी।

Indira Gandhi Education  बालिका इन्दिरा की शिक्षा-दीक्षा का प्रबन्ध आरम्भ में शान्ति निकतेन में हुआ। इसके पश्चात् स्विट्ज़रलैण्ड तथा ऑक्सफोर्ड में इन्होंने शिक्षा प्राप्त की। सन् 1942 में श्री फिरोज गांधी के साथ प्रणय सूत्र में बंधी। जब भारत छोड़ो आन्दोलन आरम्भ हुआ तो नव-दम्पति भी कारावास में लगभग तेरह महीनों तक रहे। संजय गांधी और राजीव गांधी इनके दो पुत्र हुए। बचपन में ही इन्दिरा को राजनीति का पाठ पढ़ने को मिला जबकि इनके घर में स्वतंत्रता संग्राम की योजनाओं की गतिविधियों की चर्चा होती। सात वर्ष की आयु में इन्दिरा ने बानर सेना’ का गठन किया जो स्वतंत्रता के संघर्ष में भाग लेती। सन् 1938 में वे कांग्रेस की सदस्य बनी और सन् 1950 में कांग्रेस महासमिति की सदस्य। इसके बाद वे सन् 1964 में लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमण्डल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनी।

प्रधानमन्त्री के रूप में- Indira Gandhi as Prime Minister

लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु के पश्चात् जब कि भारतीय शोक सागर में डूबे थे एक बार फिर प्रश्न उठा कि देश का प्रधानमन्त्री कौन ? श्री कामराज के अथक प्रयत्नों से श्रीमती गांधी ने 24 जनवरी, 1966 को प्रधानमन्त्री का पद सम्भाला और तब से 11 वर्ष 56 दिन तक श्रीमती गांधी देश की प्रधानमन्त्री रहीं। इस बीच लोक सभा के दो बार चुनाव हुए। पहला चुनाव 1967 में हुआ और दूसरा मध्यावधि चुनाव 1971 में हुआ। 1967 में तो श्रीमती गांधी को बहुमत से विजय नहीं मिली पर 1971 में अभूतपूर्व सफलता मिली। इतनी बड़ी सफलता तो पहले श्री नेहरू को भी नहीं मिली थी। 1971 में उनका नारा था ‘गरीबी हटाओ समाजवाद लाओ। इन 11 वर्ष और 56 दिनों में श्रीमती गांधी को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दिसम्बर 1971 में भारत-पाक संघर्ष हुआ और इस संघर्ष में पाक को करारी हार खानी पड़ी। यही नहीं पाक के दो टुकड़े भी हो गए और बंगला देश स्वतन्त्र हो गया।

1973 से शासन में कुछ ढीलापन आने लगा। संजय गांधी उभरने लगा। भले ही संजय गांधी की नीतियां उचित थीं पर फिर भी देशवासियों को वे बहुत पसन्द न आईं। इसलि देशवासियों में तो असन्तोष था ही पार्टी में भी असन्तोष पैदा होने लगा। इधर महंगाई बढ़ने लगी, भारत की परिस्थितियां श्रीमती गांधी के प्रतिकूल होने लगीं।

जून 1975 में इलाहाबाद के उच्च न्यायालय ने श्रीमती गांधी को चुनाव के सम्बन्ध में दोषी ठहराया और कहा कि श्रीमती गांधी त्यागपत्र दे दें। विपक्षी पार्टियों ने इस बात को हवा दी। इस तरह देश में दो दल बन गए। एक दल वह था जो चाहता था कि श्रीमती गांधी त्यागपत्र दे और दूसरा दल वह था जो चाहता था कि श्रीमती गांधी त्यागपत्र न दे। 26 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा हो गई। अखबारों पर सैंसर बढ़ाए गए, बड़े-बड़े नेताओं को पकड़ा गया। माना कि श्रीमती गांधी जी ने उन दिनों बहुत अच्छे काम किए पर बहुत-सी ऐसी घटनायें हुई जिन के प्रति लोगों के हृदय में क्रोध था। उत्तर भारत में ये घटनायें अधिक हुई, दक्षिणी भारत में नहीं।।

1977 में लोकसभा का छठा चुनाव आ गया। श्री फखरुद्दीन अली अहमद की मृत्यु और श्री जगजीवनराम के त्यागपत्र ने लोगों में असन्तोष पैदा कर दिया। नतीजा यह हुआ कि श्रीमती गांधी तो हार ही गई। उत्तर भारत में तो उसे लोकसभा की कोई सीट नहीं मिली। दक्षिण भारत में कांग्रेस को अवश्य कुछ सीटें मिलीं। इस तरह कांग्रेस पार्टी की छठे चुनाव में करारी हार हुई।

केन्द्र में जनता पार्टी ने शासन की बागडोर संभाली और श्री मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने। लेकिन आन्तरिक कलह के कारण जुलाई 1979 में मोरारजी देसाई की सरकार का पतन हुआ। इसके पश्चात् देश के नए प्रधानमन्त्री बने श्री चरण सिंह लेकिन चरणसिंह सरकार शक्ति परीक्षण में असफल हो गई और तब राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग कर दी और मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर दी। तीन जनवरी और 6 जनवरी, 1980 को लोकसभा का चुनाव हुआ। श्रीमती गांधी फिर बहुमत से विजयी हुई।

जनवरी, 1980 से श्रीमती गांधी ने पुनः प्रधानमन्त्री के पद को संभाला। देश में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम आरम्भ किया। इस बीच 23 जून 1980 को उनके पुत्र संजय गांधी का दुःखद निधन हुआ। यद्यपि इस आघात ने उन्हें गहरी वेदना दी परन्तु देश के प्रति अपने कर्तव्य को पहचानते हुए उन्होंने इस जहर को भी धीरे-धीरे पचा लिया। एक ओर देश की समस्याओं का वे सामना करती रहीं तो दूसरी और विश्व में भारत की गरिमा बढ़ाने के लिए भी अनेक कार्य करती रहीं। सन् 1982 में दिल्ली में ‘नवम् एशियाड’ की विशाल एवं सफल आयोजन करवाना उन जैसी साहसी और समर्पित महिला से ही संभव था।

सन् 1983 में दिल्ली में निर्गुट देशों का सम्मेलन आयोजित हुआ तथा वे इस निर्गुट आन्दोलन की अध्यक्ष चुनी गई। इसी काल में राकेश शर्मा ने अन्तरिक्ष यात्रा करके उनके तथा भारत के गौरव में भी वृद्धि की। दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय अभियान दल ने भी उनके प्रधानमंत्रित्वकाल में ही अपना शोध कार्य आरम्भ किया।

इंदिरा गांधी की मृत्यु –  Indira Gandhi Death Biography in Hindi

आतंकवाद की समस्या से निबटने के लिए ही उन्हें दुःखी मन से पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर में 3 जन 1984 को सैनिक कार्यवाही करवानी पड़ी। 31 अक्तूबर को साढ़े नौ बजे उन्हीं के अंगरक्षकों में से दो आतंकवादियों ने उनके ही निवास स्थान पर जब वे बाहर जा रही थी, गोली मार कर उनकी नृशंस हत्या कर दी। उनके शरीर पर सोलह गोलियाँ लगीं। अंगरक्षकों ने, विश्वासपात्रों ने ही विश्वाघात कर के इतिहास को कलंकित कर दिया। उनकी हत्या के समाचार से सारा विश्व स्तब्ध रह गया। विश्व के राष्ट्राध्यक्षों एवं नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण शोकांजलि अर्पित की तथा उनके अन्तिम संस्कार में भाग लेने के लिए, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए विदेशों से बहुत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि आए। राष्ट्र ने उन्हें भावभीनी, अश्रुपूर्ण विदाई दी। उनकी अन्तिम इच्छा के अनुसार उनकी अस्थियों का विसर्जन हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों पर किया गया। वे प्रकृति की पुत्री थी, प्रकृति से, पहाड़ों से उन्हें प्यार था। उनके पुत्र राजीव गांधी ने अस्थियों को आँसू भरी आंखों से इन खामोश चोटियों पर सम्मानपूर्वक बिखेरा।

श्रीमती गांधी का व्यक्तित्व   Indira Gandhi Biography in Hindi –  श्रीमती गांधी के चरित्र में कुछ ऐसे गुण हैं जिनके आगे भारतीय ही नहीं विश्व के सभी नागरिक सिर झुकाते रहे हैं। श्रीमती गांधी में नेता होने की पूरी शक्ति थी। वह जो कुछ भी कहती थी अधिकार भरी वाणी से कहती थी। बड़ी से बड़ी विपत्ति में वह साहस नहीं खोतीं थीं। अपने विरोधियों से निपटना तथा अपनी बात को मनवाया वे खूब जानती थीं। मोरारजी देसाई, जगजीवन राम, वाई. वी. चौहान, जो भी अपने आप को बहुत बड़ा समझते थे, सभी को श्रीमती गांधी के सामने हार माननी पड़ी इससे स्पष्ट है कि उसमें नेता होने के सभी गुण थे।

श्रीमती गांधी बुद्धिमती भी बहुत थीं। वे अमेरिका और रूस दोनों से सहायता लेती पर कोई प्रतिज्ञा नहीं करतीं। विश्व के देशों के आगे भारत का सिर इसीलिए ऊंचा है कि उन की बुद्धि का प्रभाव ही ऐसा रहा है।

श्रीमती गांधी नीति-निपुण भी थीं। इनके प्रधानमन्त्री काल में कांग्रेस दो बार दो भागों में बंटी पर फिर भी पार्टी ने और जनता ने इसी का साथ दिया। पाकिस्तान के दो भाग करना, स्वतन्त्र बंगला देश बनाना, बंगला देश के शरणार्थियों को अपने देश भेजना यह इन की नीति-निपुणता के परिणाम हैं। 1977 में हुए चुनावों को और उस मन्त्रिमण्डल को तोड़ना, जनता पार्टी में फूट डालना 1980 में मध्यावधि चुनावों का होना, फिर से कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना सब श्रीमती गांधी की नीति-निपुणता ही है। इन बातों के अतिरिक्त श्रीमती गांधी एक अच्छी वक्ता, अच्छी लेखिक तथा देशभक्त थीं। इस तरह श्रीमती गांधी के चरित्र में अनेक गुण थे। उनका ध्यान सदा पिछड़े वर्ग को उन्नत करने में, ग्रामीणों का सुधार करने में लगा रहा।

श्रीमती इन्दिरा गांधी केवल भारत की ही नहीं अपितु विश्व स्तर की महान् नेता थी। उनका बाह्य व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली था तथा उनकी वाणी में गंभीरता और ओज था। उनकी निर्णय लेने तथा उसे पूरा करने की क्षमता ही उनकी विलक्षणता थी। यद्यपि अनेक बार उन्हें संकटों का सामना करना पड़ा तथापि वे धैर्यपूर्वक सब कुछ सहती तथा संकटों से छुटकारा भी प्राप्त करती। विश्व में शान्ति स्थापित करने के लिए तथा गुट निरपेक्ष आन्दोलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने अनथक प्रयास किया। पार्थिव शरीर काल में विलीन हो जाता है परन्तु व्यक्ति के कार्य तथा गुण इतिहास में अमर रहते हैं। इन्दिरा गांधी भी इतिहास का अमिट अध्याय बन गई हैं।

#Indira Gandhi Biography in Hindi Language

इंदिरा गांधी पर निबंध- Essay on Indira Gandhi in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Indira Gandhi Biography in Hindi  ( Article ) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

famous speech of indira gandhi in hindi

famous speech of indira gandhi in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

famous speech of indira gandhi in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

famous speech of indira gandhi in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

famous speech of indira gandhi in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Indira Gandhi in Hindi: जानिए इंदिरा गांधी से संबंधित निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में 

' src=

  • Updated on  
  • अक्टूबर 30, 2023

Essay on Indira Gandhi in Hindi

स्वर्गीय श्री इंदिरा गांधी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं। भारतीय इतिहास में इंदिरा गांधी का जीवन सफल तो है लेकिन यह जटिलता से भी भरा लेकिन है। जहां उन्हें भारत के विकास में उनके योगदान और देश की विदेश नीति को आकार देने में उनकी निभाई गई भूमिका के लिए याद किया जाता है, वहीं उनके सत्तावादी कार्यों और उनके शासन के दौरान अशांत समय के लिए कभी-कभी उनकी आलोचना भी की जाती है। अपने आसपास के विवादों के बावजूद, वह भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक बनी हुई हैं। परीक्षाओं में अक्सर छात्रों से इंदिरा गाँधी पर प्रश्न पूछे जाते हैं। Essay on Indira Gandhi in Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

This Blog Includes:

इंदिरा गांधी कौन थी, इंदिरा गांधी पर 100 शब्दों में निबंध, इंदिरा गांधी पर 200 शब्दों में निबंध, शिक्षा और रानीतिक जीवन, इंदिरा गांधी और नेशनल इमरजेंसी, इंदिरा गांधी की मृत्यु, इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़े तथ्य , इंदिरा गांधी बारे में जानने योग्य 10 बातें .

इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति से जुड़ी एक प्रमुख नेता थीं, जिन्होंने भारत की प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।  वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला थीं, जिन्होंने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 में अपनी हत्या तक इस पद पर रहकर देश की सेवा की। वह भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति थीं, जो भारत के इतिहास में उथल-पुथल भरे दौर में अपने नेतृत्व के लिए जानी जाती थीं। इंदिरा गांधी, पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी, भारतीय और वैश्विक राजनीति में एक अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति थीं। उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था और उनका राजनीतिक करियर कई दशकों तक फैला रहा।  इंदिरा भारत के पहले प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं और इस पारिवारिक संबंध ने उनके राजनीति में प्रवेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इंदिरा गांधी एक प्रमुख भारतीय राजनीतिक नेता थीं, जिन्होंने कुल चार कार्यकालों तक भारत की प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। 19 नवंबर, 1917 को जन्मी वह भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं।

इंदिरा गांधी ने भारत के आधुनिक इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान उनके नेतृत्व से बांग्लादेश का निर्माण हुआ। उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण (nationalisation) और हरित क्रांति सहित कई प्रमुख नीतियों को लागू किया, जिसका भारत के आर्थिक विकास और कृषि उत्पादकता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा।

कार्यालय में उनका समय उपलब्धियों और विवादों दोनों से चिह्नित था। 1984 में उनकी हत्या कर दी गई। इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति में एक प्रमुख हस्ती हैं और उन्हें उनके मजबूत नेतृत्व और देश की प्रगति में योगदान के लिए याद किया जाता है।

19 नवंबर 1917 को जन्मीं इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति में एक महान हस्ती थीं। उन्होंने चार बार भारत की प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया, जिससे वह देश के इतिहास में सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बन गईं। उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान उनका नेतृत्व था। उनकी रणनीतिक कौशल और निर्णायक कार्रवाइयों के कारण बांग्लादेश के स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण हुआ। इस जीत ने एक मजबूत और सक्षम नेता के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत किया। अपने कार्यकाल के दौरान, इंदिरा गांधी ने कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू कीं, जिन्होंने भारत पर स्थायी प्रभाव छोड़ा। उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य आबादी के व्यापक वर्ग के लिए बैंकिंग सेवाओं को सुलभ बनाना था। इस कदम का भारत के वित्तीय परिदृश्य पर दूरगामी प्रभाव पड़ा।

उनका एक और उल्लेखनीय योगदान हरित क्रांति था, जिसने भारतीय कृषि को बदल दिया। इस पहल ने आधुनिक कृषि तकनीकों और उच्च उपज वाली फसल किस्मों को पेश किया, जिससे कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई। हालाँकि, उनका नेतृत्व विवाद से रहित नहीं था। 1975 से 1977 तक आपातकाल की अवधि को लोकतांत्रिक अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता के सस्पेंशन के रूप में चिह्नित किया गया था। इस निर्णय की व्यापक रूप से आलोचना की गई, लेकिन यह उस समय भारत के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों को भी दर्शाता है।

दुखद बात यह है कि 1984 में जब उनकी हत्या की गई थी तो उनको उससे पहले BBC को इंटरव्यू के लिए जाना था। विवादों और चुनौतियों के बावजूद, इंदिरा गांधी की विरासत कायम है क्योंकि वह मजबूत नेतृत्व का प्रतीक और भारत के आधुनिक इतिहास में एक प्रमुख व्यक्ति बनी हुई हैं।

इंदिरा गांधी पर 500 शब्दों में निबंध

Essay On Indira Gandhi In Hindi 500 शब्दों में नीचे दिया गया है-

भारतीय राजनीति की एक प्रतिष्ठित हस्ती इंदिरा गांधी ने देश के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी। 19 नवंबर, 1917 को जन्मी वह न केवल भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री थीं, बल्कि एक गतिशील नेता भी थीं, जिन्होंने अशांत समय में देश का नेतृत्व किया। 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध, बैंकों के राष्ट्रीयकरण और हरित क्रांति में उनकी भूमिका की पड़ताल करता है। उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए, यह आपातकाल की अवधि की भी आलोचनात्मक जांच ये सभी उनके जीवन की मुख्य घटनाएं हैं।  इंदिरा गांधी की विरासत भारतीय राजनीति और समाज को प्रभावित करती रही है। अपने जीवन के प्रारंभिक वर्षों से लेकर 1984 में उनकी दुखद हत्या तक, उनका जीवन कई सारे उतार चढ़ावों के भरा रहा है। प्रत्येक भारतीय को इंदिरा गांधी के जीवन की गहरी समझ प्राप्त होनी चाहिए जिसने भारत की नियति को नया आकार दिया और इसके इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण व्यक्ति बनी हुई है।

शिक्षा: इंदिरा गांधी की प्रारंभिक शिक्षा विविध थी। उन्होंने रबींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित शांतिनिकेतन में विश्वभारती विश्वविद्यालय में अध्ययन किया, जहां उन्होंने कला , संस्कृति और स्वतंत्रता के मूल्यों को आत्मसात किया। बाद में, उन्होंने यूरोप में अपनी शिक्षा जारी रखी, पहले ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में और फिर फ्रांस में इकोले नेशनेल सुप्रीयर में। इन प्रसिद्ध संस्थानों में उनकी शिक्षा ने उन्हें विभिन्न संस्कृतियों और विचारों से अवगत कराया, जिसका उनके राजनीतिक विश्वदृष्टि पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा।

राजनीतिक जीवन: इंदिरा गांधी की राजनीतिक यात्रा उनके पिता, भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की छाया में शुरू हुई। ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संघर्ष के दौरान वह राजनीति में अधिक शामिल हो गईं। नेहरू की मृत्यु के बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं और धीरे-धीरे राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ती गईं।

इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 में अपनी हत्या तक प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उनके राजनीतिक करियर को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों से चिह्नित किया गया, जिसमें 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान उनका नेतृत्व, बैंकों का राष्ट्रीयकरण और हरित क्रांति शामिल थी। जिसने भारत की अर्थव्यवस्था और कृषि को बदल दिया। हालाँकि, उनके कार्यकाल को 1975 से 1977 तक विवादास्पद आपातकाल की अवधि के रूप में भी चिह्नित किया गया था जब नागरिक स्वतंत्रताएं कम कर दी गई थीं।

भारतीय राजनीति में इंदिरा गांधी की विरासत कायम है। शिक्षा और राजनीतिक कौशल के उनके अनूठे मिश्रण ने उन्हें एक करिश्माई और प्रभावशाली नेता बना दिया, जिन्होंने देश के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी।

1975 में इंदिरा गांधी द्वारा भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा उनके राजनीतिक करियर का एक अत्यधिक विवादास्पद प्रकरण था।  इस अवधि के दौरान, नागरिक स्वतंत्रताएँ निलंबित कर दी गईं, और केंद्र सरकार में सत्ता का कंसंट्रेशन हो गया, राज्य सरकारें बर्खास्त कर दी गईं। जबकि सरकार ने कुछ आर्थिक सुधार लागू किए, आपातकाल की लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमले के रूप में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से आलोचना की गई। इससे सरकार और न्यायपालिका के बीच तनावपूर्ण संबंध पैदा हो गए और अंततः 1977 में आपातकाल समाप्त हो गया। जब इंदिरा गांधी ने आम चुनाव का आह्वान किया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी पार्टी की हार हुई और उन्हें पद से हटा दिया गया। आपातकाल भारत के इतिहास में एक विवादास्पद और बहस वाला अध्याय बना हुआ है, कुछ लोग इसे व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक मानते हैं और कुछ इसे भारतीय लोकतंत्र में एक काले दौर के रूप में देखते हैं।

31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के जीवन का दुखद अंत हो गया। नई दिल्ली में उनके आवास पर उनके दो अंगरक्षकों, बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने उनकी हत्या कर दी। यह हत्या उस वर्ष की शुरुआत में ऑपरेशन ब्लू स्टार के आदेश देने के उनके निर्णय का परिणाम थी, जो सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से सिख आतंकवादियों को हटाने के लिए एक ऑपरेशन था। इस ऑपरेशन के कारण सिख समुदाय में काफी विवाद और गुस्सा पैदा हुआ, जिसकी परिणाम स्वरूप अंततः उनकी हत्या के रूप में हुई।

इंदिरा गांधी की मृत्यु का भारत पर गहरा प्रभाव पड़ा। इसके परिणामस्वरूप व्यापक हिंसा और सिख विरोधी दंगे हुए, जिससे दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में हजारों सिखों की मौत हो गई। उनकी हत्या ने भारतीय इतिहास में एक अंधेरे और अशांत काल को चिह्नित किया, और यह देश की सामूहिक स्मृति में एक दुखद और महत्वपूर्ण क्षण बना हुआ है।

31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या से भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया। उनकी विरासत, हालांकि विवादों से घिरी हुई है, मजबूत नेतृत्व और जटिल निर्णय लेने के प्रतीक के रूप में कायम है।

उनकी मृत्यु के बाद भारत में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर देखा गया। उनके बेटे, राजीव गांधी, उनके बाद प्रधान मंत्री बने और उनकी कुछ नीतियों को आगे बढ़ाया। हालाँकि, उनका भी दुखद अंत हुआ, 1991 में उनकी हत्या कर दी गई।

इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद के वर्षों में भारतीय राजनीति में बदलाव देखे गए, विभिन्न नेता और गठबंधन सत्ता में आए। फिर भी उनकी छाप बनी रही। उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए आर्थिक सुधार जारी रहे, जिससे 1990 के दशक में भारत के अंततः उदारीकरण और वैश्वीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

वह एक करिश्माई नेता थीं, जिन्होंने भारत के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ते हुए, सराहनीय और विवादास्पद दोनों तरह के साहसिक विकल्प अपनाए। उनका जीवन और मृत्यु दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की लगातार विकसित हो रही कहानी में नेतृत्व, शक्ति और सार्वजनिक भावना आदि के बारे में याद दिलाती है।

Essay On Indira Gandhi In Hindi जानने के बाद अब इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़े तथ्य निम्न दिए गए हैं-

  • इंदिरा गांधी का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शनी गांधी था।
  • इंदिरा जी कश्मीरी पंडित थीं और उनका गोत्र नेहरू था।
  • अपनी उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के समरविले कॉलेज में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने इतिहास का अध्ययन किया।
  • इंदिरा गांधी नॉन-एलाइन्ड मूवमेंट में एक प्रमुख व्यक्ति थीं, जो कोल्ड वॉर के दौरान वैश्विक शांति और महाशक्ति के प्रभाव से स्वतंत्रता की वकालत कर रही थीं।
  • वह कई पुस्तकों की लेखिका थीं, जिनमें “माई ट्रुथ,” एक आत्मकथा और “इंडियाज़ स्ट्रगल फॉर फ़्रीडम” शामिल हैं, जिसमें स्वतंत्रता के लिए भारत की लड़ाई पर प्रकाश डाला गया था।
  • इंदिरा गांधी के कार्यकाल में भारत में महत्वपूर्ण आर्थिक विकास और आधुनिकीकरण देखा गया, जिसमें सामाजिक न्याय और समानता पर जोर दिया गया।
  • उनके नेतृत्व की अवधि को अक्सर “इंदिरा युग” शब्द से जोड़ा जाता है, जो भारतीय राजनीति और समाज में प्रगति और विवादों दोनों की विशेषता है।
  • 2001 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
  • हरित क्रांति के दौरान उनके नेतृत्व से भारत की कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
  • इंदिरा गांधी भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं।
  • वह सामाजिक न्याय और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती थीं।

Essay On Indira Gandhi In Hindi जानने के बाद अब इंदिरा गांधी बारे में जानने योग्य 10 बातें निम्न हैं-

  • भारत की प्रधान मंत्री: इंदिरा गांधी ने कुल चार कार्यकाल तक भारत की प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया, जिससे वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला बनीं।
  • डायनेस्टिक पॉलिटिक्स : वह प्रभावशाली नेहरू-गांधी राजनीतिक राजवंश का हिस्सा थीं, उनके पिता जवाहरलाल नेहरू, भारत के पहले प्रधान मंत्री थे, और उनके बेटे, राजीव गांधी भी प्रधान मंत्री बने।
  • 1971 बांग्लादेश मुक्ति युद्ध: इस युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व के परिणामस्वरूप पाकिस्तान के खिलाफ भारत की निर्णायक जीत के बाद बांग्लादेश के स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण हुआ।
  • विवादास्पद आपातकाल: इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल की घोषणा की, जिसके कारण नागरिक स्वतंत्रताएं निलंबित हो गईं और व्यापक आलोचना हुई।
  • हत्या: 31 अक्टूबर 1984 को नई दिल्ली में उनके आवास पर उनके ही अंगरक्षकों द्वारा उनकी दुखद हत्या कर दी गई।
  • भारत की आयरन लेडी: उनकी मजबूत और दृढ़ नेतृत्व शैली के कारण उन्हें अक्सर “भारत की आयरन लेडी” कहा जाता था।
  • बैंकों का राष्ट्रीयकरण: इंदिरा गांधी ने भारत में प्रमुख बैंकों के राष्ट्रीयकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसका लक्ष्य व्यापक आबादी के लिए वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाना था।
  • हरित क्रांति: आधुनिक कृषि तकनीकों और उच्च उपज वाली फसल किस्मों की शुरूआत के साथ हरित क्रांति के लिए उनके समर्थन ने भारत में कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि की।
  • वैश्विक नेतृत्व: वह गुटनिरपेक्ष आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति थीं, जो शीत युद्ध के दौरान वैश्विक शांति और महाशक्ति के प्रभाव से स्वतंत्रता की वकालत कर रही थीं।
  • विरासत और पुरस्कार: इंदिरा गांधी को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उनके नेतृत्व ने भारत की राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा।

इंदिरा गांधी ने कुल 15 वर्षों तक भारत की प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।  उनके कार्यालय में लगातार दो कार्यकाल थे, 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 में उनकी हत्या तक उन्होने देश की सेवा की।

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917, प्रयागराज में हुआ था। 

इंदिरा गांधी शिक्षा इकोले नोवेल्ले, बेक्स, इकोले इंटरनेशनेल, जिनेवा, प्यूपिल्स ओन स्कूल, पूना और बॉम्बे, बैडमिंटन स्कूल, ब्रिस्टल, विश्व भारती, शांतिनिकेतन और समरविले कॉलेज, ऑक्सफोर्ड जैसे प्रमुख संस्थानों में थी। दुनिया भर की कई यूनिवर्सिटीज ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको Essay On Indira Gandhi In Hindi की तैयारी कैसे करें से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आप इसी तरह के और भी आकर्षक ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो आप Leverage Edu Hindi Blogs इस लिंक के द्वारा पढ़ सकते हैं।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

famous speech of indira gandhi in hindi

Resend OTP in

famous speech of indira gandhi in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

famous speech of indira gandhi in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

We will keep fighting for all libraries - stand with us!

Internet Archive Audio

famous speech of indira gandhi in hindi

  • This Just In
  • Grateful Dead
  • Old Time Radio
  • 78 RPMs and Cylinder Recordings
  • Audio Books & Poetry
  • Computers, Technology and Science
  • Music, Arts & Culture
  • News & Public Affairs
  • Spirituality & Religion
  • Radio News Archive

famous speech of indira gandhi in hindi

  • Flickr Commons
  • Occupy Wall Street Flickr
  • NASA Images
  • Solar System Collection
  • Ames Research Center

famous speech of indira gandhi in hindi

  • All Software
  • Old School Emulation
  • MS-DOS Games
  • Historical Software
  • Classic PC Games
  • Software Library
  • Kodi Archive and Support File
  • Vintage Software
  • CD-ROM Software
  • CD-ROM Software Library
  • Software Sites
  • Tucows Software Library
  • Shareware CD-ROMs
  • Software Capsules Compilation
  • CD-ROM Images
  • ZX Spectrum
  • DOOM Level CD

famous speech of indira gandhi in hindi

  • Smithsonian Libraries
  • FEDLINK (US)
  • Lincoln Collection
  • American Libraries
  • Canadian Libraries
  • Universal Library
  • Project Gutenberg
  • Children's Library
  • Biodiversity Heritage Library
  • Books by Language
  • Additional Collections

famous speech of indira gandhi in hindi

  • Prelinger Archives
  • Democracy Now!
  • Occupy Wall Street
  • TV NSA Clip Library
  • Animation & Cartoons
  • Arts & Music
  • Computers & Technology
  • Cultural & Academic Films
  • Ephemeral Films
  • Sports Videos
  • Videogame Videos
  • Youth Media

Search the history of over 866 billion web pages on the Internet.

Mobile Apps

  • Wayback Machine (iOS)
  • Wayback Machine (Android)

Browser Extensions

Archive-it subscription.

  • Explore the Collections
  • Build Collections

Save Page Now

Capture a web page as it appears now for use as a trusted citation in the future.

Please enter a valid web address

  • Donate Donate icon An illustration of a heart shape

Indira Gandhi, speeches and writings

Bookreader item preview, share or embed this item, flag this item for.

  • Graphic Violence
  • Explicit Sexual Content
  • Hate Speech
  • Misinformation/Disinformation
  • Marketing/Phishing/Advertising
  • Misleading/Inaccurate/Missing Metadata

[WorldCat (this item)]

plus-circle Add Review comment Reviews

611 Previews

12 Favorites

DOWNLOAD OPTIONS

No suitable files to display here.

EPUB and PDF access not available for this item.

IN COLLECTIONS

Uploaded by station07.cebu on November 23, 2018

SIMILAR ITEMS (based on metadata)

Indira Gandhi’s 103rd Birth Anniversary: Top Three Speeches of India's Former Prime Minister

Trending Desk

Last Updated: November 19, 2020, 11:40 IST

Only for representation: File photo of Indira Gandhi, the former prime minister of India.

Only for representation: File photo of Indira Gandhi, the former prime minister of India.

Born on November 19 in 1917, Indira Gandhi was not only a strong leader but also a powerful orator. As the country pays homage to Gandhi on her 103rd birth anniversary, here are some of her renowned speeches.

Indira Gandhi, the first female prime minister of India, is remembered as a powerful leader, who faced her own share of ups and downs. She became the prime minister after the demise of Lal Bahadur Shastri, who had succeeded Jawaharlal Nehru as prime minister.

Born on November 19 in 1917, Gandhi was not only a strong leader but also a powerful orator. As the country pays homage to Gandhi on her 103rd birth anniversary, here are some of her renowned speeches.

United Nations, September 1983:

Speaking at the United Nations General Assembly, Gandhi expressed her views in front of the world leaders against the backdrop of increasingly bloody insurgency in Punjab. At that time, economy was on a downhill and she was facing criticism for corruption issue in the country. At the UNGA, she spoke on economy and global issues, addressing issues like relationship between Israel and Arab countries and inequality in the world.

Independence Day speech, 1984

Gandhi was assassinated by her own body guards two months after delivering Independence Day speech in 1984. From the ramparts of Red Fort, she said, “If we have achieved independence, we should not rest peacefully that we have now achieved independence. We have to struggle always to maintain it. We have to protect this flame of independence from every storm, from every gust of wind, we have to save it with our hard work.”

Her Last speech, October 30, 1984

A day before her assassination, Gandhi delivered a powerful speech at BBSR parade ground at Bhubaneswar on October 30, 1984. There she said that she may not be here tomorrow as many attempts have been made to shoot her. However, she added that she did not care if she lived or died. Gandhi asserted that she had lived a long life, saying that she was proud of spening her life in the service of the nation.

“I shall continue to serve until my last breath and when I die, I can say, that every drop of my blood will invigorate India and strengthen it,” these words of the legendary leader from that speech are still afresh in the minds of many.

Read all the Latest News , Breaking News and Coronavirus News here

  • birth anniversary
  • Former Prime Minister
  • indira gandhi

IMAGES

  1. Indira Gandhi gives a speech (Hindi): archival footage from 1982

    famous speech of indira gandhi in hindi

  2. 😊 Indira gandhi speech in hindi text. Gifts of Speech. 2019-02-18

    famous speech of indira gandhi in hindi

  3. indira gandhi famous speech in hindi, indira gandhi famous speech in

    famous speech of indira gandhi in hindi

  4. 40+ Best Indira Gandhi Quotes In Hindi

    famous speech of indira gandhi in hindi

  5. 25 + Famous Indira Gandhi Quotes In Hindi

    famous speech of indira gandhi in hindi

  6. 20+ Indira Gandhi Quotes in Hindi

    famous speech of indira gandhi in hindi

VIDEO

  1. Gandhi Jayanti par bhashan

  2. इंदिरा गांधी के जीवन का काला सच ?

  3. Indira Gandhi ने क्यों बेच दिए अपने सारे जेवर?

  4. This Interview Of Indira Gandhi From The Past Is Viral

  5. Indira Gandhi

  6. Indira Gandhi||Indira Gandhi Speech||Indira Gandhi death

COMMENTS

  1. Indira Gandhi

    Indira Gandhi - Parivartan Ki Dhara (Hindi Speech) ... Indira Gandhi - Speech At Red Fort On 15th August 1971.mp3 download. download 16 Files download 8 Original. SHOW ALL. IN COLLECTIONS Society of Indian Record Collectors JaiGyan: Bharat Ek Khoj ...

  2. Indira Gandhi gives a speech (Hindi): archival footage from 1982

    PM Indira Gandhi gives a speech to the public about peace and harmony.Mrs. Gandhi speaks about the relations between India and its neighboring countries like...

  3. इन्दिरा गांधी

    इन्दिरा गांधी. इन्दिरा गाँधी (जन्म उपनाम: नेहरू) ( 19 नवंबर 1917- 31 अक्टूबर 1984) वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की ...

  4. Indira Gandhi Speech in Hindi: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दें दमदार

    Indira Gandhi Speech in Hindi: Respected teachers and my dear fellow students, today, I would like to say something about Indira Gandhi, one of the most remarkable leaders in the history of India, on the occasion of her death anniversary. Indira Gandhi was not just a political figure; She was a powerful force and her legacy continues to shape ...

  5. Indira Gandhi Best Speech || इंदिरा गांधी का सबसे दमदार भाषण

    Indira Gandhi Best Speech || इंदिरा गांधी का सबसे दमदार भाषणTDC NEWS is one of India's leading Digital News Platform. It is preferred by an ...

  6. 1976

    Independence Day Speech of then Prime Minister Indira Gandhi on 15th August 1976 when emergency had been imposed across India and fundamental rights had been...

  7. Famous & Historic speeches by Indira Gandhi to Adhere To!

    Prison. I was highly suspicious. I didn't know what was happening. Finally, when I got through to Feroze, who was with my father, he said: "Well, apart from everything else we haven't got much to eat and you can't bring the children." I said: "l shall bring lots of potatoes and everybody can live on potatoes.

  8. महात्मा गाँधी के प्रसिद्ध भाषण

    गाँधी जी द्वारा दांडी यात्रा की शाम को दिया गया भाषण - 11 मार्च 1930. "भले ही हमें गिरफ्तार कर लिया गया हो फिर भी हम शांति बनाये रखेंगे। हम ...

  9. Last inspiring speech of Prime Minister Smt.Indira Gandhi at

    "India , in our long history, has never attacked any country. There have been many invasions against us. People from outside came here any many of them sett...

  10. Speech on Indira Gandhi in Hindi

    Short Speech on Indira Gandhi in Hindi Language - इंदिरा गांधी पर भाषण ( 500 words ) इंदिरा गाँधी बहुत ही सुझ बुझ और दृढ़ संकल्प वाले चरित्र की गुणवान महिला थी। वह एक बहुत ...

  11. Top Independence Day speeches from erstwhile Indian Prime Ministers

    Indira Gandhi, daughter of former PM Jawaharlal Nehru, became the first female Prime Minister in 1966. While she gave her first speech in the same year, her most famous speech was the one she gave ...

  12. Indira Gandhi Biography in Hindi

    Indira Gandhi Biography in Hindi. रश्मि पटेल. Updated on. अगस्त 6, 2021. 1 minute read. इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर सन 1917 में हुआ । जो पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनकी पत्नी कमला ...

  13. Famous & Historic speeches by Indira Gandhi to Adhere To!

    1. One of India's problems is the cow population, consisting of about 230 million useless cows. In primitive Aryan societies, the dairy became the temple of worship; perhaps that is how cows became sacred in the old Hindu society and were protected. The campaign for the prohibition of cow slaughter was started by the Jan Sangh.

  14. The Speech That Brought India to the Brink of Independence

    The movement, Gandhi decided, would be called "Quit India" to reflect his main demand: that the United Kingdom leave India voluntarily. In a speech at a meeting of the Congress in Bombay at ...

  15. Selected Speeches and Writings of Indira Gandhi, September 1972-March

    Free rendering of the address in Hindi at the silver jubilee celebrations of Poona . 492: November 4 1974 . 509: ... Selected Speeches and Writings of Indira Gandhi, September 1972-March 1977, Volume 3: Author: Indira Gandhi: Publisher: Publications Division, Ministry of Information and Broadcasting, Government of India, 1984:

  16. Last Speech Of Indira Gandhi

    Indira Gandhi 30 Oct 1984 (This was the last speech Indira Gandhi made before her assassination in New Delhi the very next day) Nobody knows how many attempts have been made to shoot me; lathis have been used to beat me. They have attacked me in every possible manner. I do not care whether I live or die. I have lived a long life and I am proud that I spend the whole of my life in the service ...

  17. इंदिरा गांधी का जीवन परिचय

    Information about Indira Gandhi in Hindi. नाम - इंदिरा फिरोज गांधी. जन्म - 19 नव्हंबर 1917. जन्म स्थान - इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) पिता का नाम- पंडित जवाहरलाल नेहरु ...

  18. indira gandhi famous speech in hindi, indira gandhi famous speech in

    indira gandhi famous speech in hindi, indira gandhi famous speech in EnglishThis video about Famous speech of indira gandhi in hindi, indira gandhi famous s...

  19. Essay On Indira Gandhi In Hindi: जानिए ...

    उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको Essay On Indira Gandhi In Hindi की तैयारी कैसे करें से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आप इसी तरह के और भी आकर्षक ...

  20. Indira Gandhi, speeches and writings : Gandhi, Indira, 1917-1984 : Free

    221 pages ; 25 cm Originally published under title: India, the speeches and reminiscences of Indira Gandhi Includes index Childhood -- My sixteenth year -- A page from the book of memory -- My reminiscences of "Bapu" -- Mahatma Gandhi -- Jawaharlal Nehru : the forward to the Selected works -- Jawaharlal Nehru : a tribute -- On being a hostess -- On being a mother -- India today -- Broadcast to ...

  21. Indira Gandhi's 103rd Birth Anniversary: Top Three Speeches ...

    Indira Gandhi, the first female prime minister of India, is remembered as a powerful leader, who faced her own share of ups and downs. She became the prime minister after the demise of Lal Bahadur Shastri, who had succeeded Jawaharlal Nehru as prime minister. Born on November 19 in 1917, Gandhi was not only a strong leader but also a powerful ...

  22. Indira Gandhi: What Educated Women Can Do

    Here in India, we seem to want to project the worst side of society. Before anybody does anything, he has to have, of course, knowledge and capability, but along with it he has to have a certain amount of pride in what he or she is doing. He has to have self-confidence in his own ability. If your teacher tells, "You cannot do this," even if you ...

  23. Jawaharlal Nehru's letters to Indira Gandhi from prison continue to

    Last month on my granddaughter Nandini's ninth birthday, I gifted her a copy of Nehru's Letters from a Father to His Daughter. This was nearly the age at which, another child, Indira, to whom these letters were originally addressed, had received them from her father, Jawaharlal Nehru, then in Allahabad, where he had been lodged in prison by the British, while she was at Mussoorie.