कंप्यूटर: आज की आवश्यकता पर निबंध | Essay on Computer : Today’s Need in Hindi

hindi essay on computer aaj ki jarurat

कंप्यूटर: आज की आवश्यकता पर निबंध | Essay on Computer : Today’s Need in Hindi!

विज्ञान और तकनीक की अद्‌भुत खोजों ने मनुष्य के जीवन में एक क्रांति ला दी है। आज का युग विज्ञान का युग है । कंप्यूटर मनुष्य की इन्हीं अद्‌भुत खोजों में से एक है जिसने मानव जीवन को लगभग सभी क्षेत्रों में प्रभावित किया है ।

आज के युग को यदि हम कंप्यूटर का युग कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । शिक्षा मनोरंजन, चिकित्सा, यातायात, संचार आदि सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर ने अपनी उपयोगिता सिद्‌ध की है । शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर अत्यंत उपयोगी सिद्‌ध हो रहे हैं । विद्‌यालयों में धीरे-धीरे कंप्यूटर विषय अनिवार्य हो रहा है । छोटे शहरों एवं महानगरों में कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों, शिक्षण संस्थानों आदि की बढ़ती संख्या कंप्यूटर की लोकप्रियता का साक्षात प्रमाण है ।

कंप्यूटर के माध्यम से पठन-पाठन का स्तर भी अच्छा हुआ है । आजकल अनेक ऐसे विद्‌यालय खोले जा रहे हैं जहाँ इंटरनेट के माध्यम से व्यक्ति घर बैठे ज्ञान प्राप्त कर सकता है । प्रबंधन, कानून व रिसर्च में संलग्न विद्‌यार्थियों के लिए कंप्यूटर एक वरदान सिद्‌ध हो रहा है । पुस्तकों के प्रकाशन में भी कंप्यूटरों की अनिवार्य भूमिका हो गई है ।

कार्यालयों में कंप्यूटर के माध्यम से कार्य करना अत्यंत सहज एवं सरल हो गया है। अब कार्यालय संबंधी सभी महत्वपूर्ण आंकडों व तथ्यों को ‘फाइल’ में सुरक्षित रखा जाता है जिससे समय की काफी बचत होती है । अनेक कार्य जिनमें कई व्यक्तियों की आवश्यकता होती थी अब वही कार्य एक कंप्यूटर के माध्यम से बहुत कम समय में ही संपन्न हो जाता है ।

यही कारण है कि अब प्रत्येक सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर का उपयोग अनिवार्य हो गया है । सभी व्यापारिक सूचनाएँ इसमें दर्ज होती हैं जिससे व्यापार करना सरल हो गया है ।

ADVERTISEMENTS:

कंप्यूटर के द्‌वारा संचार के क्षेत्र में एक क्रांति सी आ गई है । ‘ई-मेल’ के माध्यम से हजारों मील बैठे अपने संबंधी अथवा मित्र से लोग बहुत ही कम खर्च तथा समय से अपने संदेश भेज सकते हैं तथा ग्रहण कर सकते हैं । ‘इंटरनेट’ के माध्यम से मनुष्य हर प्रकार की जानकारी का आदान-प्रदान विश्व के किसी भी कोने से करने में सक्षम है । वास्तविक रूप में इंटरनेट का विस्तार असीमित है ।

अत: इसे हम एक विशिष्ट दुनिया के रूप में देख सकते हैं । यह न केवल सूचनाओं के आदान-प्रदान को संभव बनाता है अपितु व्यक्ति को उसके निजी समय या अवकाश के अनुसार किसी भी नवीनतम जानकारी को हासिल करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है ।

यातायात के क्षेत्र में भी कंप्यूटर की विशेष उपयोगिता है । हवाई मार्गों का निर्धारण एवं नियंत्रण, महानगरों की ‘रेड लाइट सिग्नल’ प्रणाली आदि कंप्यूटर की ही देन है । इसके अतिरिक्त अंतरिक्ष अनुसंधान, मौसम संबंधी जानकारी, मुद्रण आदि में कंप्यूटर का विशेष योगदान है ।

इस प्रकार हम देखते हैं कि आधुनिक युग में कंप्यूटर मनुष्य के जीवन के हर क्षेत्र से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़ा हुआ है । विज्ञान के इस अद्‌भुत उपहार को नकराना संभव नहीं है । यह आज की आवश्यकता दै । प्रारंभ में अवश्य ही यह एक विशिष्ट जनसमूह तक सीमित था परंतु सरकार के सकारात्मक रुख के कारण यह धीरे-धीरे विस्तार ले रहा है ।

परिणामस्वरूप यह हजारों मध्यवर्गीय लोगों की आवश्यकता बन गया है । हमारे देश में जहाँ बेरोजगारी व आर्थिक संकट के घने बादल हैं, ऐसे वातावरण में निसंदेह कंप्यूटर का विस्तार समय लेगा । परंतु जिस प्रकार इसकी आवश्यकता वढ़ रही है अथवा जिस तीव्रगति से कंप्यूटरीकरण हो रहा है उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बहुत शीघ्र ही यह दूरदर्शन की भाँति सभी घरों में अपनी जगह बना लेगा ।

Related Articles:

  • कंप्यूटर पर निबंध / Essay on Computer in Hindi
  • कंप्यूटर पर अनुच्छेद | Paragraph on Computer in Hindi
  • मानव जीवन और कंप्यूटर-क्रांति पर निबंध | Essay on Human Life and Computer Revolution in Hindi
  • सुपर कंप्यूटर की मंजिल पर निबंध | Essay on Super Computer in Hindi

HindiKiDuniyacom

कंप्यूटर पर निबंध (Computer Essay in Hindi)

कंप्यूटर

कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कम उम्र के बच्चे भी इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है।

कंप्यूटर पर छोटे तथा बड़े निबंध (Long and Short Essay on Computer in Hindi, Computer par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (300 शब्द) – computer par nibandh.

कंप्यूटर एक नवीनतम तकनीक है जो ज्यादातर जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। ये कम समय लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्य को संभव बनाता है। ये कार्य स्थल पर व्यक्ति के श्रम को कम कर देता है अर्थात कम समय और कम श्रम शक्ति उच्च स्तर का परिणाम प्रदान करता है। आधुनिक समय में बिना कंप्यूटर के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है।

हम लोग कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है जो बेहद कम समय में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराता है। व्यक्ति के जीवन में इसका बड़ा योगदान है क्योंकि इसका प्रयोग अब हर क्षेत्र में है और ये हर क्षण हमारे सहायक के रुप में मौजूद रहता है। पहले के समय के कंप्यूटर कम प्रभावशाली तथा कार्य सीमित थे जबकि आधुनिक कंप्यूटर बेहद क्षमतावान, संभालने में आसान तथा ज्यादा से ज्यादा कार्यों को संपादित कर सकने वाले है, जिसके कारण यह लोगों में इतने लोकप्रिय होते जा रहे है।

जिंदगी हुआ आसान

भावी पीढ़ी के कंप्यूटर और प्रभावी होंगे साथ ही कार्यात्मक क्षमता भी बढ़ जाएगी। इसने हम सबके जीवन को आसान बना दिया है। इसके माध्यम से हम कुछ भी आसानी से सीख सकते है तथा अपने हुनर को और भी ज्यादे निखार सकते है। हम लोग चुटकियों में किसी भी सेवा, उत्पाद या दूसरी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंप्यूटर में लगे इंटरनेट के द्वारा हम कुछ भी खरीदारी कर सकते है जिससे घर में बैठे-बैठे मुफ्त डिलिवरी प्राप्त कर सकते है। इससे हमारे स्कूल प्रोजेक्ट में भी खूब मदद मिलती है।

इंसानों के लिये कंप्यूटर के सैकड़ों फायदे है तो साइबर अपराध, अश्लील वेबसाइट, जैसे नुकसान भी शामिल है जिसकी पहुँच हमारे बच्चों और विद्यार्थियों तक आसानी से हो जाती है। हालांकि कुछ उपायों अपनाकर हम इसके कई नकारात्मक प्रभावों से बच भी सकते हैं।

निबंध 2 (400 शब्द) – कंप्यूटर का उपयोग व महत्व

पूरे मानव बिरादरी के लिये विज्ञान का अनोखा और पथप्रदर्शन करने वाला उपहार है कंप्यूटर। ये किसी भी प्रकृति का कार्य कर सकता है। किसी के भी द्वारा इसे संभालना सरल है और सीखने के लिये बहुत कम समय लगता है। अपने सुगमता और कार्य क्षमता के कारण इसका प्रयोग व्यापक तौर पर होता है जैसे- ऑफिस, बैंक, होटल, शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, दुकान, उद्योग आदि। कई लोग अपने बच्चों के लिये लैपटॉप और डेस्कटॉप खरीदते है जिससे अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्य और कंप्यूटरीकृत विडियों गेमों का आनंद ले सकें।

विद्यार्थी के द्वारा कंप्यूटर का उपयोग

कंप्यूटर एक बड़ा शब्दकोश और बड़ा स्टोरेज डिवाइस है जो किसी भी तरह के डेटा को सुरक्षित रखने के लिये है जैसे- कोई भी जानकारी, पढ़ाई से संबंधित सामग्री, प्रोजेक्ट, फोटो, विडियो, गाना, खेल, आदि।

ये एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो गणना करने तथा बड़ी समस्याओं को सुलझाने में दक्ष है। ये हमारे कौशल को बढ़ाने में और आसानी से जानकारी प्राप्त करने में भी हमारी मदद करता है। ये एक डेटा आधारित मशीन है। ये हमें कई सारे टूल्स उपलब्ध कराता है जैसे- टेक्स्ट टूल्स, पेंट टूल्स आदि जो बच्चों के लिये बहुत फायदेमंद है और विद्यार्थी इसे अपमे स्कूली तथा प्रोजेक्ट कार्यों में काफी प्रभावपूर्ण रुप में उपयोग कर सकते हैं।

कंप्यूटर का महत्व

कार्य स्थल, शिक्षा के क्षेत्र में तथा निजी उपयोग के लिए कंप्यूटर का बहुत ही महत्व है। पुराने समय में हम सारे काम अपने हाथ से करते थे लेकिन आज कंप्यूटर की सहायता से खातों के प्रबंधन, डेटाबेस बनाने, आवश्यक जानकारी संग्रहीत करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। आजकल हर कोई इंटरनेट के जरिये कंप्यूटर पर काम करना आसान मानता है। वास्तव में आज के समय कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

हम इसका प्रयोग बड़े और छोटे गणितीय गणनाओं के लिये सटीक ढंग से कर सकते है। इसका उपयोग मौसम की भविष्यवाणी, किताब, न्यूज पेपर, डाइग्नोजिंग बिमारी की छपाई आदि के लिये किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन रेलवे आरक्षण, होटल या रेस्टोरेंट की बुकिंग के लिये किया जाता है। बड़ी एमएनसी कंपनियों में भी इसका प्रयोग व्यापक है जिसमें खाता, इनवॉइस, पे-रोल, स्टॉक नियंत्रण आदि के लिये होता है।

निबंध 3 (500 शब्द) – कंप्यूटर: एक अद्भुत भेंट

तकनीकी उन्नति के आधुनिक संसार में, हमारे लिये विज्ञान के द्वारा कंप्यूटर एक अद्भुत भेंट है। इसने लोगों की जीवन शैली और आदर्श को बदल दिया है। कोई भी बिना कंप्यूटर के अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकता है क्योंकि यह कम समय बहुत से कार्यों को चुटकी में पूरा कर देता है। विकसित देशों के विकास में कंप्यूटर का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। ये केवल स्टोरेज और प्रौद्योगिकी डिवाइस नहीं है बल्कि ये किसी फरिश्ते की तरह है जो कुछ भी कर सकता है। कई लोगों द्वारा इसे मनोरंजन और संचार के लिये भी इस्तेमाल किया जाता है।

कम्प्यूटर क्या है ?

कम्प्यूटर एक यांत्रिक मशीन है, जिसमें अनेक प्रकार के गणित के सूत्रों एवं तथ्यों के आधार पर कार्य करता है। कम्प्यूटर बेहद ही कम समय में गणना करके तथ्यों को अपनी स्क्रीन पर दिखा देता है। कंप्यूटर आधुनिक युग के सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों में से एक है। आधुनिक युग को कंप्यूटर युग भी कहा जाता है। कंप्यूटर एक ऐसे यांत्रिक रचना का रूपात्मक , समन्वयात्मक योग और गुणात्मक समन्वय है जो तेज गति से कम-से-कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा कार्य कर सकता है।

कम्प्यूटर के कार्य

कम्प्यूटर का मुख्य कार्य तो सूचनाओं को सहेजना और साझा करना ही है परन्तु आज कम्प्यूटर की सहायता से कई जटिल कार्य भी किये जाते हैं। यह विभिन्न कार्यों को तेज़ी से और अधिक सटीक रूप से पूरा करता है। ये कम समय लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्य को संभव बनाता है। ये कार्य स्थल पर व्यक्ति के श्रम को कम कर देता है अर्थात कम समय और कम श्रम शक्ति पर उच्च स्तर का परिणाम प्रदान करता है।

ऊर्जा की बचत

ई-मेल, विडियो चैट, का उपयोग कर हम काफी कम समय में अपने मित्रों, रिश्तेदारों, माता-पिता या किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते है। कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर हम किसी भी विषय की जानकारी खोज या प्राप्त कर सकते है जो हमारे प्रोजेक्ट या शिक्षा संबंधी कार्यों के लिये मददगार हो। ये व्यापारिक लेनदेन के लिये भी बेहद आसान और सुरक्षित है। इसमें डेटा स्टोरेज की सुविधा की वजह से सरकारी, गैर-सरकारी, स्कूल, कॉलेज, आदि सभी जगहों पर कागजों की बचत होती है। इसके साथ ही कंमप्यूर द्वारा हम घर से ही ऑनलाइन खरीदारी, बिल जमा करना आदि जैसे कार्य कर सकते है, जिससे की हमारे समय तथा ऊर्जा दोनों की ही बचत होती है। जोंकि हमें इस बात का अहसास दिलाता है कि हम कमप्यूटर द्वारा उन कार्यों को भी तेजी से पूरा कर सकते हैं जोकि असंभव नही है लेकिन आसान भी नही है।

अपने पेशेवर जीवन में विद्यार्थियों की सहायता के साथ ही उनके कौशल को विकसित करने के लिये स्कूल, कॉलेज, और दूसरे शिक्षण संस्थानों में भारत सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य बना दिया गया है। आज के आधुनिक समय की नौकरियों के लिये कंप्यूटर का जानकारी होना लगभग अनिवार्य हो चुका है। इसमें दक्ष होने के लिये उच्च शिक्षा में नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, हार्डवेयर मेंटेनेंस, सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन आदि विषय काफी लोकप्रिय है।

निबंध 4 (600 शब्द) – पहला मेकैनिकल कंप्यूटर, नई पीढ़ी के कंप्यूटर व कंप्यूटर के लाभ

कंप्यूटर के आविष्कार ने बहुतों के सपनों को साकार किया है यहाँ तक कि हम अपने जीवन की कल्पना बिना कंप्यूटर के नहीं कर सकते। सामान्यतः ये एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल कई सारे उद्देश्यों के लिये किया जाता है जैसे- सूचनाओं को सुरक्षित रखना, ई-मेल, मैसेजिंग, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, गणना, डेटा प्रौसेसिंग आदि। डेस्कटॉप कंप्यूटर पर कार्य करने के लिये सीपीयू, यूपीएस, कीबोर्ड, और माउस की जरूरत पड़ती है जबकि लैपटॉप में ये सब कुछ पहले से ही मौजूद रहता है। बड़ी मेमोरी के साथ ये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कोई भी डेटा को सुरक्षित रख सकता है। 21वीं सदी में हम एक प्रकार से कंप्यूटर की आधुनिक दुनिया में जी रहे है।

चार्ल्स बेबेज ने पहला मेकैनिकल कंप्यूटर बनाया

इससे पहले की पीढ़ीयों के कंप्यूटर बेहद सीमित कार्य क्षमता के थे जबकि आधुनिक समय के कंप्यूटर ढेर सारे कार्यों को अंजाम दे सकते हैं। चार्ल्स बेबेज ने पहला मेकैनिकल कंप्यूटर बनाया था जो आज के जमाने के कंप्यूटर से बहुत अलग था। कंप्यूटर के आविष्कार का लक्ष्य था एक ऐसी मशीन का निर्माण करना जो बहुत तेजी से गणितीय गणना कर सके। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ऐसी मशीनों की जरुरत थी जोकि दुश्मनों के हथियारों की गति और दिशा का अनुमान तथा उनकी सही स्थिति का पता लगा सके, जोकि कंप्यूटरों के निर्माण का एक अहम कारण बना। आज के कंप्यूटर कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक से युक्त है जो जीवन के हर क्षेत्र में हमारे सहायता का कार्य करते है।

नई पीढ़ी के कंप्यूटर

नई पीढ़ी के कंप्यूटर अत्यधिक उन्नत होते है अर्थात वह छोटे, हल्के, और तेज होने के साथ ही कार्यक्षमता के मामले में बहुत ही शक्तिशाली भी होते है। आज के समय में इसका इस्तेमाल लगभग हर व्यवसाय में हो रहा है जैसे- परीक्षा, मौसम की भविष्यवाणी, शिक्षा, खरीदारी, ट्रैफिक नियंत्रण, उच्च स्तर की प्रोग्रामिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, मेडिकल क्षेत्र, व्यापार आदि। इंटरनेट के साथ ये सूचना तकनीक का मुख्य आधार है और इसने साबित किया कि आज के समय में कुछ भी असंभव नहीं है। इंसानों के लिये कंप्यूटर के सैकड़ों फायदे है तो साइबर अपराध, अश्लील वेबसाइट, जैसे नुकसान भी शामिल है जिसकी पहुँच हमारे बच्चों और विद्यार्थियों तक आसानी से हो जाती है। कुछ उपायों के द्वारा हम इसके नकारात्मक प्रभावों से बच सकते है।

कंप्यूटर के लाभ

आज कंप्यूटर ने हमारे जीवन और काम को काफी आसान बना दिया है। वास्तव में कंप्यूटर आधुनिक तकनीक का एक बहुत बड़ा आविष्कार है।

  • आज हम सभी बैंकों में कंप्यूटर के माध्यम से सारे कार्य आसानी से कर सकते है।
  • प्रिंटिंग बुक और न्यूज पेपर जैसे कार्यों में कंप्यूटर बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं।
  • बड़े शहरों में सड़कों के यातायात के नियम भी कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित किये जाते है।
  • आज के समय में अपराधियों के रिकॉर्ड रखने के लिए भी पुलिस कंप्यूटर का उपयोग करती है।
  • कंप्यूटर का इस्तेमाल खातों, स्टॉक, चालान और पेरोल इत्यादि को बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी किया जाता है।

आज के समय में मानव प्रजाति की कंप्यूटर तकनीक पर निर्भरता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की कल्पना बिना कंप्यूटर के नहीं कर सकता, क्योंकि इसने हर जगह अपने पैर पसार लिये है और लोग इसके आदि बन चुके है। यह हर विद्यार्थी के जीवन का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वो इसका इस्तेमाल प्रोजेक्ट बनाने के लिये, कविता सीखने के लिये, कहाँनियों के लिये, परीक्षा संबंधी नोट्स डाउनलोड करने के लिये, सूचना इकट्ठा करने आदि जैसे कार्यों के लिये बेहद कम समय में कर सकता है। ये विद्यार्थियों के कौशल विकास में बढ़ोत्तरी के साथ ही नौकरी पाने में सहायता करने में भी काफी सहायक होता है।

Essay on Computer in Hindi

Related Information:

इंटरनेट पर निबंध

इंटरनेट का उपयोग पर निबंध

भारत के विकास में विज्ञान की भूमिका पर निबंध

FAQs: Frequently Asked Questions on Computer (कंप्यूटर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- जापान का सुपर कंप्यूटर “फुगाकू”।

उत्तर- मल्टीपेटाफ्लोप्स सुपर कंप्यूटर प्रत्यूष।

उत्तर- आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन)।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

कंप्यूटर पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में | Computer Essay in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कंप्यूटर पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में। कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका उपयोग घर, स्कूल, ऑफिस, कॉलेज, दुकान इत्यादि जगहों पर किया जाता है। ऐसे में स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाती है, और उनसे कंप्यूटर पर निबंध कम शब्दों में और अधिक शब्दों में लिखवाया जाता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कंप्यूटर पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इसलिए ऐसे लोग इंटरनेट पर Computer Essay in Hindi ढूंढते हैं। तो अगर आप भी इससे संबंधित जानकारी ढूंढ रहे हैं तो हमारे आज के इस Post को पूरा जरुर पढ़ें। 

computer par nibandh

कंप्यूटर पर निबंध 100 शब्दों में 

कंप्यूटर की खोज पूरी दुनिया के लिए एक ऐसी खोज है जिसने डिजिटल वर्ल्ड में अपना बहुत योगदान दिया है। कंप्यूटर आज हर इंसान की जरूरत है। यह एक ऐसी मशीन है जिसकी मेमोरी में बहुत सारा डाटा सुरक्षित रखा जा सकता है। कंप्यूटर पर काम करने के लिए कीबोर्ड, माउस, सीपीयू, मॉनिटर आदि की जरुरत पड़ती है। कंप्यूटर को चलाना बहुत ही आसान होता है यही वजह है कि छोटे-छोटे बच्चे भी इसे जल्दी चलाना सीख जाते हैं और इस पर बिना किसी परेशानी के काम कर सकते हैं। कंप्यूटर पर ऑडियो, विडियो, टेक्स्ट जैसे डॉक्यूमेंट को Save कर सकते हैं। आजकल कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर ऑफिस में किया जाता है। 

कंप्यूटर पर निबंध 150 शब्दों में 

आज का युग कंप्यूटर का युग है और इसके माध्यम से लोगों का जीवन पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। कंप्यूटर से ना केवल कोई भी काम जल्दी किया जा सकता है बल्कि एक ही समय में एक से अधिक काम भी किए जा सकते हैं। हर कोई आज अपने कामों को करने के लिए कंप्यूटर के ऊपर आश्रित है फिर वो चाहे उद्योग धंधे हों, बड़े- छोटे शिक्षा संस्थान हों, दुकानें हो या स्कूल कॉलेज हों। 

कंप्यूटर एक ऐसा टूल है जिसके बिना अब जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। कंप्यूटर की सहायता से कई प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं जैसे कि किसी भी सूचना को सुरक्षित रखना, ई-मेल करना, डेटा प्रोसेसिंग, मैसेजिंग, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग इत्यादि। कंप्यूटर की मदद से गणितीय गणना बहुत तेजी के साथ की जा सकती है। 

अब सवाल यह है कि इतने काम की इस मशीन को आखिर किसने बनाया था। तो सबसे पहले मैकेनिकल कंप्यूटर बनाया गया था जिसे चार्ल्स बेबेज ने‌ 1946 ईस्वी में बनाया था। दरअसल उस समय कंप्यूटर बनाने के पीछे उद्देश्य था कि कोई ऐसी मशीन बने जिसकी मदद से मैथमेटिकल कैलकुलेशन तीव्रता से की जा सके। इस गैजेट्स से द्वितीय विश्व युद्ध के समय दुश्मनों के हथियारों की दिशा और उनकी गति के बारे में अनुमान लगाना था।  

लेकिन बाद में फिर कंप्यूटर में धीरे-धीरे बहुत सारे बदलाव हुए और फिर इस तरह से कंप्यूटर एक नई पीढ़ी के लिए एक बहुत ही कारगर मशीन बन गया। आज कोई भी काम कंप्यूटर के बिना कर पाना संभव नहीं है। 

कंप्यूटर पर निबंध 250 शब्दों में 

कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी देन है जिसका फायदा दुनिया के सभी लोग उठा रहे हैं। कंप्यूटर का आज के वक्त में जितना ज्यादा उपयोग किया जाने लगा है जिसकी वजह से आज के युग को कंप्यूटर का युग माना जाता है। इंसान आज अपने सभी कामों के लिए हद से ज्यादा कंप्यूटर पर निर्भर हो गया है। अगर यही हाल रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब सारे फैसले कंप्यूटर ही करेगा। कंप्यूटर मनुष्य के मस्तिष्क से कई गुना ज्यादा तेज गति के साथ कैलकुलेशन करने में सक्षम होता है। चाहे जोड़ना-घटाना हो, गुणा करना हो या फिर भाग करना हो। इसके अलावा और भी दूसरी कठिन गणनाओं को भी Computer बहुत तेजी से हल कर सकता है। 

कंप्यूटर के प्रकार 

कंप्यूटर को तीन प्रकार के भागों में बांटा गया है जो इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि वह कंप्यूटर के डाटा को किस तरह से प्रोसेस करते हैं। वो तीन भाग निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –

  • डिजिटल और 
  • हाइब्रिड कंप्यूटर 

कंप्यूटर का उपयोग

दुनिया के कई देशों जैसे कि रूस, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे बहुत से देशों में कंप्यूटर को मानव मस्तिष्क के समान दर्जा दिया जा चुका है। हमारे देश भारत में भी अब कंप्यूटर साइंस बहुत तीव्रता से विकसित हो रही है। आज लोग किसी भी फील्ड में कंप्यूटर की मदद लेकर अपने काम करने की क्षमता को बढ़ा रहे हैं। इसलिए कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत सारे कामों के लिए बहुत सी जगहों पर होता है जैसे कि –

  • सभी प्रकार के पैसे से जुड़े हुए लेनदेन के लिए 
  • मेडिकल क्षेत्र में X-Ray, MRI जांच, CT Scan की जांच को निर्देशित करते वक्त Computer का प्रयोग किया जाता है
  • अस्पतालों में 
  • शॉपिंग मॉल्स 
  • शॉप्स 
  • रेलवे स्टेशन
  • स्कूल और कॉलेज इत्यादि 

कंप्यूटर के उपयोग से डाटा स्टोरेज का काम आसान हो गया है इसलिए इसे हर दफ्तर में उपयोग किया जाता है।

कंप्यूटर पर निबंध 500 शब्दों में 

आज कंप्यूटर हमारी हर दिन की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। “कंप्यूटर” शब्द एक लैटिन भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है गणना करना। चार्ल्स बैबेज ने कंप्यूटर जैसे अद्भुत गैजेट का निर्माण किया था जिससे कि जटिल समस्याओं का समाधान किया जा सके। 

कंप्यूटर का प्रयोग कई दशकों से किया जा रहा है लेकिन पिछले दशक से कंप्यूटर का उपयोग पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ गया है। चाहे प्राइवेट ऑफिस हो या फिर सरकारी हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। हालांकि पहले कंप्यूटर का उपयोग सिर्फ सरकारी कामों को करने के लिए किया जाता था लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल सार्वजनिक कर दिया गया। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कंप्यूटर हमारे समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर कंप्यूटर को बनाया नहीं गया होता तो आज दुनिया भर के इतने सारे काम सरलता के साथ नहीं हो सकते थे। 

कंप्यूटर के घटक और प्रकार 

कंप्यूटर इनपुट प्रोसेस और आउटपुट वाले तीन चरणों पर चलता है। जो साधारण कंप्यूटर होते हैं उनमें सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस मूल रूप से होते हैं। इन सबके अलावा भी कंप्यूटर से जुड़ने वाले बहुत सारे डिवाइस होते हैं जैसे कि प्रिंटर, स्कैनर, जॉयस्टिक, प्रोजेक्टर, लेजर पेन इत्यादि। 

कंप्यूटर का प्रयोग

कंप्यूटर का उपयोग धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है और इसीलिए लगभग हर फील्ड में काम करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर से जहां एक और काम करना आसान होता है तो वही इससे काम बहुत तेजी से होता है। आज कंप्यूटर का उपयोग दैनिक कार्यों को करने के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जाता है –

मेडिकल क्षेत्र

चिकित्सा क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है क्योंकि इसकी मदद से डॉक्टर रोगी का निदान करते हैं। इसके अलावा घातक बीमारियों का इलाज ढूंढने के लिए भी कंप्यूटर का प्रयोग होता है। कई प्रकार की मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने में भी कंप्यूटर की मदद ली जाती है। 

कंप्यूटर का प्रयोग बहुत सारे शोध कार्यों में किया जाता है जैसे कि वैज्ञानिक अनुसंधान, अंतरिक्ष अनुसंधान और इसके अलावा सामाजिक अनुसंधान में भी कंप्यूटर की मदद ली जाती है। कंप्यूटर की सहायता से हम अपने पर्यावरण और समाज पर नजर रख पाने में सफल हुए हैं। ‌

सुरक्षा क्षेत्र

किसी भी देश के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है उसके देश की ओर देश में रहने वाले लोगों की सुरक्षा। ‌ ऐसे में कंप्यूटर की वजह से ऐसा कर पाना संभव हो सका है। कंप्यूटर देश की सुरक्षा एजेंसियों को देश में होने वाले किसी भी खतरे के बारे में पता लगाने में सहायता करता है। इसके साथ ही साथ कंप्यूटर से दुश्मन पर नजर भी रखने का काम किया जा सकता है। 

कंप्यूटर के नुकसान 

वैसे तो कंप्यूटर के बहुत सारे फायदे हैं इससे टेक्नोलॉजी को बहुत ज्यादा फायदा भी हुआ है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में जानकारी निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • हैकर्स किसी भी व्यक्ति का पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं और उसे लीक कर सकते हैं।
  • बच्चे कंप्यूटर में ज्यादा समय बिताते हैं जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता है।
  • कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखें खराब हो सकती हैं। 
  • हद से ज्यादा कंप्यूटर पर निर्भर रहना और उसका अधिक इस्तेमाल करना हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • आने वाले कुछ दिनों में बड़ी-बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां लोगों को काम नहीं देंगीं बल्कि वो रोबोट बनाकर उनसे काम करवाएंगीं जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ेगी। 

जैसे की आप समझ ही गये होंगे की कंप्यूटर एक अद्भुत मशीन है जिसका हर क्षेत्र में उपयोग होता है। कंप्यूटर की उपयोगिता इतनी अधिक है की आज के समय में हर व्यक्ति को कंप्यूटर चलाना आना चाहिए। कंप्यूटर ने रोजगार के भी कई सारे अवसर दिए हैं। केवल कामकाज ही नही बल्कि मनोरंजन के क्षेत्र में भी कंप्यूटर ने बड़ा योगदान दिया है।

  • ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध
  • 10 Lines on Internet in Hindi
  • 10 Lines on Email in Hindi

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको कंप्यूटर पर निबंध अलग-अलग शब्दों में बताया। हमारा यह Post ऐसे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो किसी कंपटीशन के लिए या फिर एग्जाम की तैयारी के लिए कंप्यूटर पर निबंध की जानकारी जानना चाहते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर अच्छा लगा हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर Share करें जो कंप्यूटर पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में ढूंढ रहें हैं। 

Related Posts

sheet-ritu-par-nibandh

शीत ऋतु पर निबंध हिंदी में 100, 200 शब्द | Winter Season Essay in Hindi

10-lines-about-rat-in-Hindi

चूहे के बारे में 10 लाइन वाक्य – 10 Lines on Rat in Hindi

भारतीय किसान पर निबंध

भारतीय किसान पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में | Indian Farmer Essay in Hindi

good , very good

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

कंप्यूटर पर निबंध 10 lines (Essay On Computer in Hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500 words Short and Long Essay

hindi essay on computer aaj ki jarurat

कंप्यूटर पर निबंध(Essay On Computer in Hindi) – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो मैसेजिंग, गणना, डेटा स्टोरेज, प्रिंटिंग आदि जैसे कई कार्य कर सकता है। कंप्यूटर का विकास 1940 के दशक में हुआ था। आजकल कंप्यूटर का उपयोग हर जगह किया जाता है- घर, स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, होटल, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, दुकान आदि।

कंप्यूटर कई प्रकार के होते हैं जैसे पॉकेट कंप्यूटर, लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर आदि।

साथ ही कंप्यूटर के विभिन्न रंग और आकार होते हैं। मेरे पास भी घर पर एक computer है, जिसमें एक कीबोर्ड, एक माउस, एक सीपीयू (कंप्यूटर का दिमाग), एक स्क्रीन या मॉनिटर और एक यूपीएस है।

कंप्यूटर पर निबंध 10 लाइन (Essay on Computer 10 lines in Hindi)

  • 1) कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूजर द्वारा दिए गए कमांड पर काम करता है।
  • 2) उपयोगकर्ता द्वारा कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों के सेट को “प्रोग्राम” कहा जाता है।
  • 3) पहला यांत्रिक कंप्यूटर “चार्ल्स बैबेज” द्वारा विकसित किया गया था जिसे “विश्लेषणात्मक इंजन” कहा जाता है; इसलिए, उन्हें “कंप्यूटर के पिता” के रूप में जाना जाता है।
  • 4) कंप्यूटर एक ऐसे सिस्टम में काम करता है जिसमें एक इनपुट डिवाइस, एक आउटपुट डिवाइस, एक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और एक स्टोरेज डिवाइस होता है।
  • 5) कंप्यूटर में डाले गए कच्चे डेटा और सूचना को “इनपुट” कहा जाता है।
  • 6) प्रोसेसिंग उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार डेटा का संचालन और प्रबंधन है, यह पूरी तरह से कंप्यूटर की एक आंतरिक प्रक्रिया है।
  • 7) उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए कमांड को प्रोसेस करने के बाद कंप्यूटर द्वारा निर्दिष्ट एनालिटिक्स को “आउटपुट” कहा जाता है।
  • 8) कंप्यूटर शब्द लैटिन शब्द “कम्प्यूटारे” से लिया गया है जिसका अर्थ है “गणना करना”।
  • 9) इनपुट डिवाइस जैसे माउस, कीबोर्ड आदि और आउटपुट डिवाइस जैसे प्रिंटर, मॉनिटर आदि को “पेरिफेरल” कहा जाता है।
  • 10) उपयोग के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं, जैसे- एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड।

कंप्यूटर पर निबंध 20 लाइन (Essay on Computer 20 lines in Hindi)

  • 1) कंप्यूटर एक मशीन है जो अंकगणितीय और तार्किक संचालन करता है।
  • 2) एक कंप्यूटर के दो मुख्य घटक होते हैं – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर।
  • 3) इंटरनेट कंप्यूटरों पर चलता है, दुनिया भर के अरबों कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है।
  • 4) एक कंप्यूटर कमांड इनपुट लेता है, इसे कमांड के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट प्रदान करता है।
  • 5) प्रोग्रामेबल कंप्यूटर की अवधारणा का आविष्कार सबसे पहले चार्ल्स बैबेज ने किया था।
  • 6) कंप्यूटर अपनी उच्च प्रसंस्करण गति और कम्प्यूटेशनल क्षमताओं के कारण बेहद लोकप्रिय हैं।
  • 7) आज लगभग हर जगह कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है- कार्यालय, अस्पताल, स्टेशन, स्कूल आदि।
  • 8) आज के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर को सुपर कंप्यूटर कहा जाता है।
  • 9) कंप्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और रैंडम एक्सेस मेमोरी इंटीग्रेटेड सर्किट हैं।
  • 10) आज विश्व की केवल 10% मुद्रा भौतिक है, बाकी सब कंप्यूटर पर मौजूद है।
  • 11) 1980 से अब तक का सबसे भारी डेस्कटॉप कंप्यूटर IBM 5120 था।
  • 12) हमारे स्मार्टफोन में एक कंप्यूटर भी होता है, जो पहले से काफी सस्ता और स्मार्ट होता है।
  • 13) 2005 के बाद से किसी भी इंसान ने उच्च विनिर्देश कंप्यूटर के खिलाफ शतरंज का खेल नहीं जीता है।
  • 14) DOOM नाम का एक वीडियो गेम कंप्यूटर में सबसे पहले सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर था।
  • 15) कम्प्यूटर में कार्य करते समय अत्यधिक गरम होने से बचाने के लिए पंखे लगे हैं।
  • 16) Apple का पहला कंप्यूटर, Apple I पहली बार 1976 में बिक्री के लिए आया था।
  • 17) बेबीलोन में 500 ईसा पूर्व में अविष्कार किया गया पहला बेसिक कंप्यूटर अबेकस था।
  • 18) कंप्यूटर की हार्ड डिस्क कंपन के प्रति बहुत संवेदनशील होती है।
  • 19) कंप्यूटर आज सभी वैज्ञानिक उपकरणों में आवश्यक घटक बन गए हैं।
  • 20) कंप्यूटर का व्यापक रूप से मौसम की भविष्यवाणी और चिकित्सा उपकरणों के लिए उपयोग किया जाता है।

इनके बारे मे भी जाने

कंप्यूटर पर लघु निबंध (Short essay on computer in Hindi)

Essay On Computer – यह विज्ञान का युग है। विज्ञान ने हमें कई महत्वपूर्ण चीजें दी हैं जिससे हमारा जीवन आरामदायक हो जाता है। कंप्यूटर उनमें से एक है। कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो बहुत तेजी से काम करती है। यह कई अंकगणितीय और तर्क संचालन सहित पर्याप्त संगणना कर सकता है। आज कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में किया जाता है।

आजकल कंप्यूटर एक आम बात है। इसका उपयोग कार्यालयों, कारखानों और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में किया जाता है। यह बहुत तेजी से गणना कर सकता है।

कंप्यूटर के भौतिक घटकों को हार्डवेयर के रूप में जाना जाता है। एक सेट प्रोग्राम जिसे हम कंप्यूटर पर चलाते हैं, सॉफ्टवेयर कहलाता है। हम डेटा डालते हैं, जिसे इनपुट कहा जाता है। इनपुट कंप्यूटर में सूचना में बदल जाता है। फिर कंप्यूटर प्रोसेसिंग करता है और परिणाम देता है जिसे आउटपुट कहा जाता है।

आजकल टेलीफोन बिल और बिजली बिल जो हमें मिलते हैं, वे सभी कंप्यूटर द्वारा तैयार किए जाते हैं। लोगो में कई प्रिमिटिव का इस्तेमाल किया गया है। आदिम वे आदेश हैं जो कंप्यूटर को दिए गए थे। भारतीय कंप्यूटर उद्योग तीव्र गति से बढ़ रहा है। यह अच्छा है अगर हर कोई कंप्यूटर पर काम करना जानता है।

आजकल हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। सरकारी विभागों के सभी कम्प्यूटरीकृत हैं। कंप्यूटर के आविष्कार से बैंकिंग आसान हो गई।

इसलिए, कंप्यूटर दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण चीज है। कंप्यूटर के बिना कुछ भी नहीं है। इसका उपयोग हम मानव कल्याण के लिए करें।

कंप्यूटर पर निबंध 100 शब्द (Essay on Computer 100 words in Hindi)

Essay On Computer – डेटा को स्टोर करने, प्रदर्शित करने और प्रोसेस करने के लिए उपयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कंप्यूटर के रूप में जाना जाता है। कंप्यूटर अधिक आधुनिक अपडेट और उन्नति के साथ गुजरते दिनों के साथ बहुत उभरा है।

कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं, जिनमें एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड कंप्यूटर शामिल हैं। गति, साथ ही प्रत्येक कंप्यूटर की सटीकता को वर्गीकृत किया गया है। डेटा को प्रोसेस करने और स्टोर करने के अलावा कंप्यूटर के कई कार्य हैं। यह मशीन को नियंत्रित करने, व्यवसाय को व्यवस्थित करने, सेवाओं और उत्पादों को बेचने और निश्चित रूप से शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए मदद करता है। कंप्यूटर ने अपनी महान उपयोगिता से हमारे दैनिक जीवन में अपना स्थान बना लिया है।

कंप्यूटर पर निबंध 150 शब्द (Essay on computer 150 words in Hindi)

Essay On Computer – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है जिसका उपयोग सूचनाओं को प्रोसेस करने और स्टोर करने और दिखाने के लिए किया जाता है। किसी भी मामले में, यह गैजेट के रूप में एक कंप्यूटर के अत्यधिक सरलीकरण का एक कार्य है जो उपरोक्त चित्रण को पार करने वाली कुछ अलग-अलग क्षमताओं को चलाने के लिए विकसित हुआ है।

कंप्यूटर को आमतौर पर तीन प्रकारों में बांटा जाता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे डेटा को कैसे प्रोसेस करते हैं। इसके लिए उन्होंने सरल, डिजिटल और हाइब्रिड कंप्यूटर सौंपे हैं। यह लक्षण वर्णन हर कंप्यूटर की गति और सटीकता को तय करता है।

एक कंप्यूटर सूचनाओं को संग्रहीत करने और तैयार करने की विशिष्ट क्षमता के अलावा कुछ क्षमताओं को पूरा कर सकता है। उनमें से कुछ हैं मशीन और हार्डवेयर को नियंत्रित करना, व्यवसाय और साहसिक कार्य की व्यवस्था करना, वस्तुओं और सेवाओं को बेचना, विद्वानों के उद्देश्यों के लिए अनुसंधान को निर्देशित करना, और बहुत कुछ।

कंप्यूटर अब हमारे दैनिक जीवन का एक सदस्य है। नवाचार ने हमारे जीवन के सभी हिस्सों में अपना रास्ता खोज लिया है। अंत तक कंप्यूटर प्रत्येक क्षेत्र में मूल्यवान रहेगा।

कंप्यूटर पर निबंध 200 शब्द (Essay on Computer 200 words in Hindi)

कंप्यूटर पर निबंध – अब हमारे जीवन में कंप्यूटर के बिना कल्पना करना भी असंभव है। कंप्यूटर के आविष्कार ने कई लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने में मदद की। बहुत सारे उद्देश्यों के लिए, कंप्यूटर का उपयोग सूचनाओं को संग्रहीत करने, प्रोग्रामिंग करने और सॉफ़्टवेयर विकसित करने, गणना और ईमेल उद्देश्यों, और बहुत कुछ के लिए किया जा सकता है।

एक कंप्यूटर में एक मॉनिटर, एक कीबोर्ड, एक माउस, एक सीपीयू और एक यूपीएस आवश्यक भागों के रूप में होता है। एक कंप्यूटर अपने प्रचुर भंडारण स्थान के लिए जाना जाता है।

मानव अब ज्यादातर तकनीक पर निर्भर है, और कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में पाया जा सकता है, छात्रों से लेकर उनके शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए कार्यालय के कर्मचारियों तक उनके काम के लिए।

पेशेवर कौशल में सुधार और सीखने के लिए, कंप्यूटर छात्रों की बहुत मदद करता है। 21वीं सदी में, लोगों को हल्के, छोटे और शक्तिशाली उच्च गति और सटीकता वाले अधिक उन्नत कंप्यूटरों में रुचि दिखाई दे रही है। न केवल स्कूल और कार्यालय के काम के उद्देश्य, बल्कि कंप्यूटर का उपयोग यातायात को नियंत्रित करने, मौसम की भविष्यवाणी करने, शैक्षिक और चिकित्सा उद्देश्यों, अंतरिक्ष यान के मार्गदर्शन और डिजाइन, संचालन के उद्देश्यों, परीक्षा के उद्देश्यों, अपराध का पता लगाने और सूची के लिए भी किया जा सकता है। लोगों की उन्नत आवश्यकताओं और मांगों के साथ, कंप्यूटर भी समय के साथ विकसित हुआ है और हमें सभी जरूरतों को पूरा करता है।

कंप्यूटर पर निबंध 250 शब्द (Essay on Computer 250 words in Hindi)

Essay On Computer – कंप्यूटर मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक है। यह विज्ञान और नवाचार का सबसे ताज़ा परिणाम है जिसने हमारे जीवन को इतना आसान बना दिया है। कंप्यूटर सर्वव्यापी हो रहे हैं क्योंकि हम कहीं से भी कंप्यूटर पा सकते हैं, जैसे घरों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कार्यस्थलों, अनुसंधान केंद्रों से लेकर पुस्तकालयों, प्रदर्शनी हॉलों और यहां तक ​​कि आपातकालीन क्लीनिकों तक।

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो बड़ी मात्रा में जानकारी को स्टोर कर सकता है और लोगों की तुलना में बहुत कम समय में विभिन्न जिम्मेदारियों को पूरा कर सकता है। यह उपयोगकर्ताओं से योगदान एकत्र करता है, इसे संसाधित करता है और आउटपुट के रूप में सामान्य परिणाम बताता है।

प्राथमिक यांत्रिक कंप्यूटर चार्ल्स बैबेज द्वारा बनाया गया था। कंप्यूटर के महत्वपूर्ण भाग हैं – माउस, कीबोर्ड, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और मॉनिटर।

इस दिन और उम्र में, लोग कंप्यूटर के इतने आदी हो गए हैं कि उनके लिए इसके बिना जीना अकल्पनीय है। जो चीज कंप्यूटर को इतना महत्वपूर्ण बनाती है वह है इसका उपयोग, उत्पादकता और शुद्ध खुलापन। कंप्यूटर के आश्चर्यजनक लाभ इसे सबसे आवश्यक नवप्रवर्तन बनाते हैं।

कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अविश्वसनीय उपयोग के हैं। यह प्रशिक्षकों को कार्यशालाओं के लिए परिचय की योजना बनाने में सहायता करता है; छात्रों को लगता है कि कंप्यूटर का उपयोग करके अपने घरों से अपनी परियोजनाओं पर काम करना आसान है। हर एक पैसे से संबंधित लेन-देन, प्रतिनिधि रिकॉर्ड कीपिंग, बिजनेस फॉर्म कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है। एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई जांच आदि जैसे नैदानिक ​​​​तरीकों को निर्देशित करते समय कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। पीसी रक्षा कार्यालय के लिए एक सहायता हैं क्योंकि वे आने वाले रॉकेटों की पहचान करने में मदद करते हैं, इस तरह से बमों का निदान जीवन बचाने में मदद करते हैं।

कंप्यूटर मनुष्य द्वारा मानवता का समर्थन करने के लिए बनाया गया विज्ञान का एक शानदार उपहार है। कंप्यूटर वर्तमान वास्तविकता को प्रशासित कर रहे हैं, और इसने निश्चित रूप से व्यक्तियों की जीवन शैली और राष्ट्र निर्माण की स्थिति को बदल दिया है।

कंप्यूटर पर निबंध 300 शब्द (Essay on Computer 300 words in Hindi)

  Essay On Computer – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। इसका उपयोग जटिल गणना करने और कई कार्यों को करने के लिए किया जाता है जो न केवल कठिन हैं बल्कि मानव मन के लिए प्रभावी ढंग से पूरा करना असंभव है। 

कंप्यूटर आधुनिक तकनीक के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में से एक है। पहला कंप्यूटर मैकेनिकल था, जिसे चार्ल्स बैबेज ने बनाया था।

कंप्यूटर के चार मूल भाग सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट), मॉनिटर, कीबोर्ड और हाउस हैं। CPU को कंप्यूटर के दिमाग के रूप में जाना जाता है जो सभी कार्यों को प्रोसेस करता है। 

मॉनिटर कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस हैं जो परिणाम दिखाते हैं जबकि कीबोर्ड और पॉइंटिंग डिवाइस माउस इनपुट डिवाइस हैं जिनका उपयोग कमांड देने के लिए किया जाता है। 

एक computer ने न केवल इनपुट और आउट डिवाइस को प्रोसेस किया है। इसमें एक नियंत्रण और अंकगणितीय इकाई और मेमोरी इकाई होती है जो डेटा को संग्रहीत करती है, प्रिंटर, स्पीकर और कैमरा जैसे कुछ अन्य परिधीय उपकरणों को इसके साथ जोड़ा जा सकता है। 

ये सभी आउटपुट डिवाइस हैं। इस डिजिटल दुनिया में, कंप्यूटर का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इसने हमारा काम आसान कर दिया है। 

यह हमारे समय की बचत करता है और हमारे प्रयास को कम करता है। कंप्यूटर का उपयोग कार्यालयों, बैंकों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, रक्षा, शैक्षणिक संस्थानों आदि में किया जाता है। 

यह उन्हें अपना असाइनमेंट और प्रेजेंटेशन बनाने और विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी खोजने में मदद करता है।

कंप्यूटर मनुष्य द्वारा मानव जाति की सहायता के लिए बनाया गया विज्ञान का एक अद्भुत उपहार है। लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर के ऐसे रूप हैं जो आज दुनिया पर राज कर रहे हैं और इसने निश्चित रूप से लोगों की जीवन शैली और विकासशील देशों की स्थिति को बदल दिया है। 

  • Myself Essay
  • My Teacher Essay
  • My Favourite Teacher Essay

कंप्यूटर पर निबंध 500 शब्द (Essay on Computer 500 words in Hindi )

Essay On Computer in Hindi – कंप्यूटर पर इस निबंध में हम कंप्यूटर के बारे में कुछ उपयोगी बातों पर चर्चा करने जा रहे हैं। आधुनिक समय का कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। साथ ही, पिछले दशक के दौरान उनका उपयोग कई गुना बढ़ गया है। आजकल वे प्राइवेट हो या सरकारी हर ऑफिस में कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। मानव जाति अब कई दशकों से कंप्यूटर का उपयोग कर रही है। साथ ही, उनका उपयोग कृषि, डिजाइनिंग, मशीनरी बनाने, रक्षा और कई अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। इन सबसे ऊपर, उन्होंने पूरी दुनिया में क्रांति ला दी है।

कंप्यूटर का इतिहास

कंप्यूटर की सही उत्पत्ति का पता लगाना बहुत मुश्किल है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों के अनुसार द्वितीय विश्व युद्ध के समय कंप्यूटर मौजूद था। साथ ही उस समय इनका इस्तेमाल डाटा रखने के लिए किया जाता था। लेकिन, यह केवल सरकारी उपयोग के लिए था न कि सार्वजनिक उपयोग के लिए। इन सबसे ऊपर, शुरुआत में, कंप्यूटर एक बहुत बड़ी और भारी मशीन थी।

कंप्यूटर का कार्य करना 

कंप्यूटर तीन चरणों वाले चक्र अर्थात् इनपुट, प्रोसेस और आउटपुट पर चलता है। साथ ही, कंप्यूटर इस चक्र का पालन हर उस प्रक्रिया में करता है, जिसे करने के लिए उसे कहा गया था। सरल शब्दों में इस प्रक्रिया को इस प्रकार समझाया जा सकता है। जो डेटा हम कंप्यूटर में फीड करते हैं वह इनपुट होता है, सीपीयू जो काम करता है वह प्रोसेस होता है और जो परिणाम कंप्यूटर देता है वह आउटपुट होता है।

कंप्यूटर के घटक और प्रकार

साधारण कंप्यूटर में मूल रूप से सीपीयू, मॉनिटर, माउस और कीबोर्ड होते हैं। साथ ही, कंप्यूटर के सैकड़ों अन्य पुर्जे हैं जिन्हें इससे जोड़ा जा सकता है। इन अन्य भागों में एक प्रिंटर, लेजर पेन, स्कैनर आदि शामिल हैं।

कंप्यूटर को सुपर कंप्यूटर, मेनफ्रेम, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप), पीडीए, लैपटॉप इत्यादि जैसे कई अलग-अलग प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है। मोबाइल फोन भी कंप्यूटर का एक प्रकार है क्योंकि यह कंप्यूटर होने के सभी मानदंडों को पूरा करता है।

विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग

जैसे-जैसे कंप्यूटर का उपयोग बढ़ता गया, लगभग हर क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए कंप्यूटर का उपयोग करना एक आवश्यकता बन गया। साथ ही, उन्होंने काम करना और चीजों को छांटना आसान बना दिया है। नीचे हम कुछ ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का उल्लेख कर रहे हैं जो अपने दैनिक कार्यों में कंप्यूटर का उपयोग करते हैं।

चिकित्सा क्षेत्र

वे रोगों का निदान करने, परीक्षण चलाने और घातक बीमारियों का इलाज खोजने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते हैं। साथ ही, कंप्यूटर की वजह से वे कई बीमारियों का इलाज भी ढूंढ़ लेते हैं।

चाहे वह वैज्ञानिक अनुसंधान हो, अंतरिक्ष अनुसंधान हो या कोई सामाजिक अनुसंधान कंप्यूटर इन सभी में मदद करता है। साथ ही उनकी वजह से हम पर्यावरण, अंतरिक्ष और समाज पर नजर रख पाते हैं। अंतरिक्ष अनुसंधान ने हमें आकाशगंगाओं का पता लगाने में मदद की। जबकि वैज्ञानिक अनुसंधान ने हमें पृथ्वी से संसाधनों और विभिन्न अन्य उपयोगी संसाधनों का पता लगाने में मदद की है।

किसी भी देश के लिए, उसकी रक्षा उसके लोगों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। साथ ही इस क्षेत्र में कंप्यूटर देश की सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे खतरे का पता लगाने में मदद करता है जो भविष्य में हानिकारक हो सकता है। इन सबसे ऊपर, रक्षा उद्योग उनका उपयोग हमारे दुश्मन पर निगरानी रखने के लिए करते हैं।

कंप्यूटर से खतरा

कंप्यूटर एक आवश्यकता भी बन गए हैं, वे एक खतरा भी बन गए हैं। ऐसा हैकर्स की वजह से होता है जो आपका निजी डेटा चुराकर इंटरनेट पर लीक कर देते हैं। साथ ही इस डेटा को कोई भी एक्सेस कर सकता है। इसके अलावा, अन्य खतरे जैसे वायरस, स्पैम, बग और कई अन्य समस्याएं भी हैं।

कंप्यूटर एक बहुत ही महत्वपूर्ण मशीन है जो हमारे जीवन का एक उपयोगी हिस्सा बन गया है। इसके अलावा, कंप्यूटर के एक तरफ जुड़वां चेहरे होते हैं, यह एक वरदान है और दूसरी तरफ, यह अभिशाप है। इसका उपयोग पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। इसके अलावा, भविष्य में एक दिन ऐसा आएगा जब मानव सभ्यता कंप्यूटर के बिना जीवित नहीं रह पाएगी क्योंकि हम उन पर बहुत अधिक निर्भर हैं। अब तक यह मानव जाति की एक महान खोज है जिसने हजारों-लाखों लोगों की जान बचाने में मदद की है।

कंप्यूटर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

कंप्यूटर का आविष्कार सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया था.

चार्ल्स बैबेज कंप्यूटर के आविष्कारक हैं जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक अंग्रेज इंजीनियर थे। उन्होंने प्रोग्राम करने योग्य कंप्यूटर अवधारणा विकसित की।

पहले कंप्यूटर का नाम बताइए।

जॉन डब्ल्यू मौचली और जे प्रेस्पर एकर्ट द्वारा खोजा गया विशाल ENIAC मशीन कंप्यूटर पहला कंप्यूटर था। इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में बनाया गया था। यह कोलोसस के समान था। यह बहुत तेज़ और बहुत लचीला भी था।

ENIAC का पूर्ण रूप समझाइए।

इलेक्ट्रिकल न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कैलकुलेटर ENIAC का पूर्ण रूप है, जिसमें बाइनरी के बजाय दस दशमलव अंकों के शब्दों का उपयोग किया जाता है।

कंप्यूटर के लिए सबसे पहला वायरस कौन सा था ?

क्रीपर सिस्टम कंप्यूटर के लिए पहला वायरस था, जिसे 1971 में जारी किया गया था। यह कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को भर रहा था, और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में बीबीएन प्रौद्योगिकियों द्वारा विकसित किया गया था।

Hindi Yatra

कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi

Essay on Computer in Hindi : दोस्तों आज हमने कंप्यूटर पर निबंध  कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8,9,10,11 & 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.

Computer आज लोगों की बेसिक जरूरत बन चुका है इसलिए वर्तमान में कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है खासकर विद्यार्थियों के लिए तो कंप्यूटर बहुत उपयोगी है इसीलिए उनको Computer par Nibandh लिखने लिया जाता है.

Essay on Computer in Hindi

Get some Good Essay on Computer in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8,9,10,11 & 12 Students

Essay on Computer in Hindi 100 Words

आधुनिक युग में विज्ञान की सहायता से मनुष्य ने कई आविष्कार किए हैं कंप्यूटर भी उन्हीं में से एक है. कंप्यूटर एक यांत्रिक मशीन है जो कि सभी प्रकार की गणना पलक झपकते ही कर लेता है.

कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है. कंप्यूटर विज्ञान का अद्भुत आविष्कार है.

यह भी पढ़ें –  डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay In Hindi

इसके उपयोग के कारण आज विज्ञान, कृषि, चिकित्सा, व्यवसायिक, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में बहुत अधिक तेजी से विकास हुआ है.

आज Computer के द्वारा मौसम की जानकारी लेना, मनोरंजन की सामग्री, टिकट बुक करना, बैंक का कार्य करना बहुत आसान हो गया है. कंप्यूटर मानव द्वारा किया गया सर्वोत्तम अविष्कार है.

Latest Essay on Computer in Hindi 250 Words

प्रस्तावना –

कंप्यूटर मानव द्वारा किया गया सबसे महत्वपूर्ण और बेहतरीन आविष्कार है कंप्यूटर मानव के जीवन जीने के नजरिया है आज कंप्यूटर की सहायता से किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है. इसकी गणना करने की तेजी ने मानव को भी तेज रफ्तार बना दिया है.

कंप्यूटर का आविष्कार सर्वप्रथम चार्ल्स बैबेज ने किया था इसके बाद इसमें नियंत्रण परिवर्तन होते रहे और आज यह दुनिया में परिवर्तन ला रहा है.

कंप्यूटर के उपयोग –

वर्तमान में कंप्यूटर पर देश दुनिया की सभी जानकारियां उपलब्ध है इसका उपयोग सभी कार्यालयों, बैंकों, अस्पतालों, स्कूलों और शोध के लिए वैज्ञानिकों द्वारा भी उपयोग किया जाता है.

इसके उपयोग के कारण आज हमें मौसम की सही जानकारी मिल जाती है साथ ही कंप्यूटर ने शिक्षा और व्यापार को भी आसान बना दिया है. चिकित्सा के क्षेत्र में तो क्रांतिकारी बदलाव आए है चिकित्सकों द्वारा बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयां बनाना आसान हो गया है.

कंप्यूटर का उपयोग ऑनलाइन जानकारी का आदान प्रदान करने और अन्य स्थान पर व्यक्ति से घर बैठे बात भी कर सकते है. वैज्ञानिकों ने उसकी सहायता से कई उपलब्धियां प्राप्त की है उन्होंने अंतरिक्ष की जानकारी कंप्यूटर के माध्यम से ही प्राप्त की है कंप्यूटर एक बहुत उपयोगी वस्तु है.

निष्कर्ष –

कंप्यूटर मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है इसके बहुत अधिक फायदे भी है तो कुछ नुकसान भी है इसलिए हमें इसका उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए. हमें यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कंप्यूटर अगर मानव जीवन को सुलभ बना सकता है तो यह उसे दुर्लभ भी बना सकता है.

Best Essay on Computer in Hindi 2000 Words

कंप्यूटर का आविष्कार एक अद्भुत आविष्कार है जिसने मानव सभ्यता को बदल कर रख दिया है आज कंप्यूटर के आविष्कार के कारण ही विज्ञान चिकित्सा कृषि मौसम इत्यादि सभी क्षेत्रों में बहुत तेजी से उन्नति हो रही है. 21वीं सदी में कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है.

आज Computer का उपयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है यह इतनी तेजी से कार्य करता है कि इंसान उस कार्य को करने में कई वर्ष का समय लगा देते है. कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है उन्होंने ही सर्वप्रथम अबेकस नाम के कंप्यूटर का निर्माण किया था.

कंप्यूटर क्या है –

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रिक मशीन है जिसको कमांड देने पर यह कार्य करती है कंप्यूटर जटिल से जटिल गणना को कुछ ही पूरा कर देता है.  कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है जिसका अर्थ है “गणना” करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है.

इसमें मुख्य रूप से एक सीपीयू होता है जिसमें प्रोसेसर, हार्ड डिस्क, रेम, मदरबोर्ड होते है इसके सीपीओ को कंप्यूटर का हार्ट भी कहा जाता है. एक मॉनिटर होता है जिसमें सभी क्रियाओं को हम देख सकते हैं कमांड देने के लिए इसमें की-बोर्ड और माउस को जोड़ा जाता है.

यह केवल 0 और 1 की भाषा ही समझता है लेकिन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से यह सभी भाषाओं को समझ लेता है.

कंप्यूटर का महत्व – Essay on Computer in hindi 

वर्तमान में कंप्यूटर का महत्व में इतनी वृद्धि हो चुकी है कि अगर अब यह काम करना बंद कर दे तो सभी कार्य ठप पड़ जायेंगे. क्योंकि यह अकेला ही कई इंसानों के बराबर कार्य कर लेता है और इसके कार्य करने में त्रुटि होने की संभावना भी बहुत कम होती है.

आइए जानते है कि Computer के मुख्य रूप से क्या महत्व है –

(1) शिक्षा के क्षेत्र में –

कंप्यूटर के आविष्कार के बाद शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति आई है वह बहुत ही चौंकाने वाली है. कंप्यूटर के माध्यम से अब शिक्षा ग्रहण करना बहुत आसान हो गया है हम अपने घर पर बैठकर दुनिया के किसी भी शिक्षक से इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा ले सकते है.

आजकल हर विद्यालय में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है इसके माध्यम से कई नए रोजगार क्षेत्र उपलब्ध हो गए है. कंप्यूटर प्रत्येक प्रकार की भाषा और शिक्षा को पूरे विश्व में कुछ ही समय में फैला दिया है.

(2) विज्ञान के क्षेत्र में –

कंप्यूटर विज्ञान का ही आविष्कार है लेकिन इसके आविष्कार के बाद विज्ञान में नए आयाम प्राप्त कर लिए है. कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में जो क्रांति लाई है उसको झुठलाया नहीं जा सकता क्योंकि आज इसी के बारे में हम नए-नए आविष्कार कर पा रहे है.

कंप्यूटर कि मदद से हम सटीक गणना कर पा रहे हैं इसके माध्यम से आज हम अंतरिक्ष का अध्ययन भी सुचारू रूप से कर पा रहे है.

(3) कृषि के क्षेत्र में –

जब से कंप्यूटर का उपयोग करके क्षेत्र में होना शुरू हुआ है तब से कृषि में काफी बदलाव आए है. कंप्यूटर के माध्यम से ही पता लगाया जा सकता है कि किस क्षेत्र की भूमि किस फसल के लिए अधिक कारगर है.

किसानों को भी इससे बहुत फायदा हुआ है उन्हें कंप्यूटरीकृत नई नई मशीनें मिली है जिनकी सहायता से वे आसान तरीकों से खेती कर सकते है. कौन से कीटनाशक का उपयोग कितनी मात्रा में करना है यह भी Computer की सहायता से आसानी से पता लगाया जा सकता है.

कंप्यूटर के आविष्कार के कारण कृषि क्षेत्र के लिए नई नई मशीनें तैयार की गई है जिसने कृषि करना और भी बना दिया है.

(4) चिकित्सा के क्षेत्र में –

वर्तमान में चिकित्सा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में देखा गया है यह सिर्फ कंप्यूटर की तेजी और सटीकता के कारण हो पाया है इसीलिए आजकल अस्पताल के रिसेप्शन से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक कंप्यूटर का उपयोग लिया जाता है.

पहले दिन बीमारियों की जांच में महीनों लग जाते थे आज वह कुछ ही मिनटों में हो जाती है. डॉक्टर अपने रोगी को कंप्यूटर द्वारा सलाह दे सकता है और उसका इलाज भी कर सकता है. आजकल तो कंप्यूटरीकृत रोबोट द्वारा इंसानों की सर्जरी भी की जाने लगी है.

कंप्यूटर के आ जाने से इलाज कराने के लिए विदेश नहीं जाना पड़ता है वहां के डॉक्टर कंप्यूटर के द्वारा ही हमारे देश के डॉक्टरों को सलाह देते है जिसके कारण इलाज में खर्च भी कम होता है.

कंप्यूटर से किसी भी बीमारी के उप भाव का पहले से ही आंकलन किया जा सकता है जिसे समय रहते हैं रोगी को बचाया जा सकता है. कंप्यूटर ने चिकित्सा को नए आयाम दिए है जिसके कारण आज चिकित्सा पद्धति बहुत सुलभ हो गई है.

(5) मौसम विज्ञान के क्षेत्र में –

वर्तमान में कंप्यूटर के द्वारा मौसम की जानकारी लेना सामान्य बात हो गई है लेकिन पहले के जमाने में मौसम की जानकारी नहीं होने के कारण कई प्रकार की दुर्घटनाएं हो जाती थी साथ ही किसानों की फसल भी खराब हो जाती थी लेकिन आजकल कंप्यूटर द्वारा पहले ही मौसम का अनुमान लगा लिया जाता है जिससे यह पता लग जाता है कि बारिश कब होगी.

इसके साथ ही कंप्यूटर द्वारा भूकंप, बाढ़, सुनामी, ज्वालामुखी का फटना इत्यादि की जानकारी हमें पहले से ही मिल जाती है जिससे इन सभी घटनाओं से बचा जा सकता है.

कंप्यूटर के द्वारा आंधी तूफान का भी पता लग जाता है हाल ही में भारत में आए फनी तूफान की जानकारी पहले से होने के कारण जान-माल की हानि बहुत कम हुई यह सब कंप्यूटर होने के कारण ही संभव हो पाया है.

(6) व्यवसायिक क्षेत्र में –

व्यवसाय क्षेत्र में कंप्यूटर में अद्भुत क्रांति ला दी है क्योंकि आज पूरा व्यवसाय ऑनलाइन हो चुका है. हम कहीं भी बैठ कर कोई भी व्यवसाय कर सकते है. आजकल तो ऑनलाइन ही सामान बेचा जाने लगा है जिससे ग्राहकों को घर बैठे ही समान मिल जाता है.

कंप्यूटर द्वारा शेयर मार्केट के भाव पर नजर रखी जा सकती है साथ ही शेयर खरीदे और बेचे भी जा सकते है. एक व्यापारी दूसरे व्यापारी को ईमेल भेजकर या फिर इंटरनेट द्वारा वीडियो कॉल करके ऑर्डर दे सकता है और ले सकता है.

Computer के कारण व्यापार करना बहुत सुलभ हो गया है एक देश के व्यापारी दूसरे देश के व्यापारी से मिनटों में व्यापार कर सकते है. कंप्यूटर व्यवसाय को इस तरह से बना दिया है कि आजकल तो कंप्यूटर से चलने वाली गाड़ी और बस भी आने लगी है जो कि स्वयं चलती है.

कंप्यूटर के कारण एवं व्यापार करने के लिए किसी दुकान या बाजार की जरूरत नहीं रह गई है यह दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर किया जा सकता है.

(7) बैंकिंग क्षेत्र में –

वर्तमान में कंप्यूटर के बिना बैंकिंग प्रणाली की कल्पना भी नहीं की जा सकती है क्योंकि आज पूरी बैंकिंग प्रणाली कंप्यूटर पर ही टिकी हुई है अगर यह खराब हो जाता है तो पूरा बैंकिंग सिस्टम गड़बड़ा जाएगा. कंप्यूटर के कारण आज हम घर बैठे बैंक में पैसे जमा करा सकते हैं और निकलवा भी सकते है.

कंप्यूटरीकृत एटीएम के कारण आज हमें पैसे निकालने के लिए बैंको की कतार में नहीं खड़ा होना पड़ता है. कंप्यूटर के कारण ही हम कुछ ही सेकंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते है. और वर्तमान में तो ऑनलाइन समान खरीद सकते है और पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते है.

कंप्यूटर के दुष्परिणाम –

विज्ञान का कोई भी आविष्कार हो उसके फायदे है तो कुछ दुष्परिणाम भी होते है इसलिए कंप्यूटर के फायदे बहुत अधिक है और दुष्परिणाम कम है लेकिन इनके बारे में भी चर्चा करनी जरूरी है.

(1) यादाश्त कमजोर होना –

कंप्यूटर के अत्यधिक उपयोग के बारे में आजकल हम किसी भी चीज को याद नहीं रखते है सब कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर कर कर रखते है जिसके कारण हमारी याद करने की क्षमता पर है असर पड़ने लगा है. आजकल छोटे से छोटा काम करने के लिए हम कंप्यूटरीकृत मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करने लगे है.

जैसे गणना करना, मोबाइल नंबर, घर का जरूरी कार्य और अन्य कार्य के लिए हम मोबाइल में फीड करके रखते है याद करने की जहमत तक नहीं उठाते है जिससे हमारी याददाश्त कमजोर हो गई है.

(2) आंखों का खराब होना-

कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग करने के कारण लोगों की आंखें आजकल जल्दी ही खराब हो जाती हैं जिसके कारण आपको ज्यादातर लोग चश्मा लगाए नजर आते है.

कंप्यूटर की ऑनलाइन दुनिया और उसने पड़े गेम्स के कारण लोगों को कंप्यूटर की लत पड़ गई है और वे सुबह शाम बस कंप्यूटर पर ही टाइम पास करते रहते हैं जिससे उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

(3) डिप्रेशन का शिकार होना –

कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग डिप्रेशन का कारण भी बन सकता है क्योंकि कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से कई प्रकार के लोग जुड़े हुए होते है वह हमें किसी भी प्रकार से ऐसी बातों में उलझा देते हैं जिससे हम डिप्रेशन का शिकार हो जाते है.

आजकल बच्चे कंप्यूटर पर गेम खेलते है और उसमें सफल नहीं होने पर अपने आप को कोसते हैं और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं

(4) विद्यार्थियों पर कुप्रभाव पढ़ना –

विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर बहुत आवश्यक है लेकिन इसका उपयोग जितनी जरूरत हो उतना ही करना चाहिए अगर इससे ज्यादा किया जाता है तो यह बहुत अधिक वह प्रभाव भी डाल सकता है

क्योंकि आजकल Computer से इंटरनेट जुड़ा होता है और वहां पर कई प्रकार की सामग्री उपलब्ध होती है. कुछ सामग्री ऐसी होती है जो कि बच्चों के लिए नहीं होती लेकिन अगर बच्चे देख लेते है तो उन पर गलत असर पड़ता है. साथ ही कंप्यूटर पर नए नए गेम्स आ रहे है

जो कि बच्चों को बहुत लुभाते है लेकिन इन गेम्स के कारण बच्चे हिंसक और चिड़चिडे बन जाते है इससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो जाती है जिससे वे डिप्रेशन का शिकार भी हो जाते है.

(5) समय का दुरुपयोग –

एक बार कोई कंप्यूटर का उपयोग करना चालू कर दे तो उसकी ही दुनिया में खो जाता है जिसके कारण समय का बहुत दुरुपयोग होता है. वर्तमान में लोग ऑनलाइन चेटिंग साइटों पर घंटों यूं ही बात करते हुए बिता देते है.

जिससे जरूरी कार्य बाधित हो जाता है और सबसे बड़ी बात समय का सदुपयोग नहीं हो पाता है इससे उन्हें आगे चलकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

(6) अनिद्रा –

कंप्यूटर के अत्यधिक उपयोग के कारण नींद नहीं आने की समस्या भी अब आम हो गई है क्योंकि लगातार कंप्यूटर का उपयोग करने के कारण आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और मनुष्य का मस्तिक दिन और रात के बीच भेद नहीं कर पाता है जिससे लोग अनिद्रा के शिकार हो जाते है.

(7) एकाग्रता की कमी –

कंप्यूटर के बहुत अधिक उपयोग के कारण एकाग्रता में भी कमी आ जाती है इसका ज्यादा प्रभाव विद्यार्थियों पर पड़ता है क्योंकि कंप्यूटर पर नई-नई मनोरंजन की सामग्री उपलब्ध रहती है इसलिए विद्यार्थी इसकी और आकर्षित होते हैं और पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाते है जिससे उनकी एकाग्रता में कमी आ जाती है.

(8) अनावश्यक बिजली की खपत –

कंप्यूटर द्वारा बिजली की खपत अधिक मात्रा में होती है क्योंकि इसका उपयोग आजकल हर घर में किया जाने लगा है.

वर्तमान में लोग बिना किसी कार्य के भी कंप्यूटर चलाते रहते है जिससे उनकी स्वास्थ्य को तो हानि होती ही होती है साथ ही अनावश्यक बिजली की खपत भी होती है जो कि हमारे पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है.

(9) डाटा खराब होना –

आजकल कंप्यूटर बहुत ही स्मार्ट हो गए हैं उनमें डेटा के खराब होने की संभावना बहुत कम होती है लेकिन फिर भी डाटा के खराब होने की संभावना बनी रहती है. वर्तमान में सभी प्रकार का लेखा-जोखा कंप्यूटर में ही होता है अगर यह खराब हो जाता है तो बहुत नुकसान हो सकता है.

(10) डाटा चोरी होना –

वर्तमान में Computer के डाटा चोरी होना एक बहुत गंभीर समस्या बन चुकी है क्योंकि जिस प्रकार कंप्यूटर का उपयोग है बढ़ा है उसी प्रकार वायरस की संख्या भी बढ़ गई है जिससे आपके पर्सनल और बैंकिंग डाटा चुराए जा सकते है.

डाटा चोरी होने के कारण वर्तमान में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आजकल बैंकिंग प्रणाली ऑनलाइन होने के कारण लोगों के पैसे कोई और व्यक्ति डाटा हैक करके निकाल लेता है.

कंप्यूटर ने मानव जीवन को बदल कर रख दिया है आज अगर कंप्यूटर में होता तो हम इस टेक्नोलॉजी भरी दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकते थे. कंप्यूटर ने मानव के जीवन जीने का तरीका ही बदल कर रख दिया है इसके उपयोग से मानव को बहुत अधिक फायदा हुआ है.

आज हर क्षेत्र में Computer का उपयोग बहुलता से हो रहा है . इसका उपयोग और दुरुपयोग दोनों हो रहे है लेकिन उपयोग अत्यधिक होने के कारण दुरुपयोग की तरफ ध्यान नहीं जाता है.

Best Important Essay on Computer in Hindi

यह भी पढ़ें –

मोबाइल फोन पर निबंध – Essay on Mobile Phone in Hindi

समाचार पत्र पर निबंध – Essay on Newspaper in Hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi

इंटरनेट पर निबंध – Essay on Internet in Hindi

नारी शिक्षा पर निबंध – Essay on Nari Shiksha in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Computer in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

6 thoughts on “कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi”

Sch a NYC.. essayyy on computer…..☺️☺️ .

Thank You, Niya for appreciation.

Very good essay

Thank you mahek for appreciation, we glad you like our content.

Computer ke bare mein janne ke liye Computer bahut mahatva mahatva hai computer bahut sata karta hai

Dhanyawad Himanshu Yadav, aise hi nibandh padhne ke liye hindiyatra par aate rahe.

Leave a Comment Cancel reply

कंप्यूटर पर निबंध (1000 words) – Computer essay in Hindi

कंप्यूटर पर निबंध: वैज्ञानिकों ने इस आधुनिक युग में सभी प्रकार के उपकरणों का आविष्कार किया है, कंप्यूटर उनमें से एक है. यद्यपि यह एक विद्युत उपकरण है, फिर भी यह मानव मस्तिष्क के कई अद्भुत कार्य करता है. इसका परिचय केवल व्यापार, वाणिज्य, शिक्षा, अंतरिक्ष अनुसंधान और विज्ञान तक ही सीमित नहीं है. इसका सार्वजनिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ा है. तो चलिए मुख्य लेख के ओर बढ़ते हैं और जानते हैं कंप्यूटर पर निबंध (Computer essay in Hindi) कैसे लिखें .

कंप्यूटर पर निबंध – Computer essay in Hindi (1000 Words)

प्रस्तावना – ऐतिहासिक पृष्ठभूमि – कंप्यूटर के प्रकार – कंप्यूटर के सुविधाएँ – विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग – कंप्यूटर उपयोग के नुकसान – उपसंहार  

मानव सभ्यता के विकास में विभिन्न वैज्ञानिक खोजों और आविष्कारों के चमत्कार का योगदान है. आधुनिक युग में, मनुष्य के लिए कंप्यूटर विज्ञान के तरफ से सबसे बड़ा उपहार हैं. मानव जीवन की सफलता क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग व्यापक हो गया है और जिस तरीके से इसका प्रयोग विकसित हो रहा है, उसे साकार करते हुए आधुनिक युग को कंप्यूटर युग कहा जाता है. बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, विभिन्न सरकारी विभागों और शिक्षा और बहुत सारे लोग दैनिक कार्यों में इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है. मनुष्य ने अपने ज्ञान और बुद्धि के बल से, एक ऐसी शक्तिशाली कंप्यूटर जैसी मशीन का आविष्कार किया है कि उस मशीन का निर्माता मानव मस्तिष्क की तुलना में कहीं अधिक शानदार ढंग से काम कर सकता है.

यह निर्विवाद है कि कंप्यूटर मानव कार्यों को सरल और आसान बना सकता है और कई जटिल और कठिन समस्याओं को आसानी से हल कर सकता है. परिणामस्वरूप, बड़ी संख्या में कंप्यूटर केंद्र अब हर जगह स्थापित किए जा रहे हैं, और समय के साथ अधिक से अधिक शिक्षित युवा कंप्यूटर प्रबंधन से संबंधित विभिन्न ज्ञान और कौशल हासिल करने के उत्सुक हो रहे हैं. कंप्यूटर ज्ञान के बिना किसी भी सामान्य शैक्षणिक योग्यता का आज कोई विशेष महत्व नहीं है. आजकल सामान्य शैक्षणिक योग्यता के साथ कंप्यूटर से संबंधित ज्ञान प्राप्त करना एक न्यूनतम आवश्यकता है.     

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

आधुनिक कंप्यूटरों के आगमन से बहुत पहले, वैज्ञानिकों ने कई हिसाब करने वाला यंत्र का आविष्कार किया था. ये हिसाब करने वाला यंत्र सब समय के साथ परिष्कृत और परिवर्तित होने लगा. इस प्रक्रिया का अंतिम परिणाम ही आधुनिक कंप्यूटर का जन्म है. 1935 में, पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किया गया था. फिर बाद में बहुत सारे अनुसंधान और प्रयोग के परिणामस्वरूप कंप्यूटर के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को चरणबद्ध किया जा रहा है. विभिन्न वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों, समर्पण और दृढ़ता के कारण, विभिन्न स्थिति में विभिन्न शक्तिशाली कंप्यूटर बनाए गए हैं. 1944 में, संयुक्त राज्य अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एकेन और उनके सहयोगियों ने एक पूर्ण कंप्यूटर का आविष्कार किया था.

computer par nibandh

कंप्यूटर के प्रकार

आमतौर पर कंप्यूटर दो प्रकार के होते हैं – डिजिटल और एनालॉग . गणितीय गणना आमतौर पर डिजिटल कंप्यूटर की मदद से किया जाता है; लेकिन एनालॉग कंप्यूटर रोबोट की तरह काम करता है. एक अन्य प्रकार का कंप्यूटर है जो दोनों प्रकार के कंप्यूटरों के कार्यों को जोड़ता है. उसे हाइब्रिड कंप्यूटर कहा जाता है.

कंप्यूटर के सुविधाएँ

कंप्यूटर में इंसानों की तरह ही कई तरह के अंग होते हैं. इसे मानव मशीन भी कहा जाता है. यद्यपि मनुष्य में जान होता है और कंप्यूटर बेजान, फिर भी कंप्यूटर हमेशा मनुष्यों की तुलना में अधिक जटिल कार्यों का हल करता है. यद्यपि मानव मस्तिष्क द्वारा विनियमित है, फिर भी यह बहुत ही कम समय में कई जटिल गणितीय समस्याओं को आसान  रूप से हल कर सकता है, जो मनुष्यों के लिए बहुत ही किफायती और समय लेने वाला है. यह मानवीय निर्देशों के अनुसार सभी कार्यों को बहुत ईमानदारी से करता है. लोग बिना थके काम करते हुए समय के कुछ अंतराल पर मानसिक थकान का अनुभव करते हैं. कंप्यूटर की यह असीम और अनंत क्षमता है, कंप्यूटर की पहचान है.

बेशक, कंप्यूटर अपने आप कोई कार्य नहीं करता है. यह केवल दी गई जानकारी के आधार पर संचालित होता है. कंप्यूटर की स्मरण शक्ति अनंत है. समय के साथ इंसान कई चीजों को भूल जाता है. लेकिन तेज दिमाग की मदद से कंप्यूटर लंबे समय तक अपनी मेमोरी में बहुत सारा तथ्य संग्रह करके रखता है. कंप्यूटर कार्य के साथ केवल एक समस्या है जब प्रबंधन त्रुटियां होती हैं. इसलिए, कंप्यूटर की विभिन्न डेटा डिलीवरी क्षमताओं की सटीकता और विश्वसनीयता प्रबंधन कौशल पर निर्भर करती है.

विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग

आजकल कंप्यूटर का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कंप्यूटर का महत्व भी बहुत बड़ा है. मानव का दैनिक कार्य कंप्यूटर द्वारा किया जा रहा है. कुछ साल पहले, वे सभी जो कंप्यूटर के उपयोग से पूरी तरह से अनभिज्ञ थे, आज उन सब लोगों के लिए कंप्यूटर एक असाधारण शक्ति वाला एक सामान्य उपकरण है. जो सब काम इंसान महीनों और सालों से करता है, लेकिन मिनट या घंटे में, कंप्यूटर वही सब कार्य पूरा करता है जो सब काम को पूरा करने के लिए इंसान को सालों महीनों लग जाता है, वही सब काम आज कंप्यूटर कुछ मिनटों या घंटों में पूरा कर देता है.

विभिन्न सरकारी कार्यालयों, कारखानों और उद्योगों के प्रबंधन, छात्रों के खातों और परीक्षाओं के शिक्षण और परीक्षा परिणामों की घोषणा, घर निर्माण के लिए नक्शा  और लागत अनुमान, बैंक के रोजाना कार्यों और भी बहुत कुछ काम कंप्यूटर के माध्यम से पूरा किया जा रहा है.

चिकित्सा विज्ञान में कंप्यूटर का कार्य भी महत्वपूर्ण है. शरीर के अदृश्य हिस्सों का सटीक विवरण कंप्यूटर के माध्यम से चिकित्सकों को उपलब्ध कराया जाता है.

प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़ और तूफान जन समाज को अपार क्षति पहुँचाते हैं. मौसम विज्ञानी कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रयोगों का संचालन करके इन सभी भयावह पूर्वानुमान आंकड़ों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक हो रहे हैं. पूर्वानुमान के अनुसार, सतर्क रहने के कारण कई लोगों की जान बचाई जा रही है.

टेलीविजन जैसे कंप्यूटर का उपयोग मनोरंजन के साधन के रूप में भी किया जा रहा है. सब काम की तरह कंप्यूटर के प्रसार ने पुस्तक प्रकाशन उद्योग में भारी सुधार किया है. और आधुनिक रोबोट होता है वह भी कंप्यूटर के माध्यम से ही सक्रिय होता है.  

कंप्यूटर उपयोग के नुकसान

प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग करने से नौकरी कम हो जाएगी. परिणामस्वरूप, बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाएगी. मनुष्य अक्सर कंप्यूटर की विवेकपूर्ण क्षमता, शक्ति को देखकर खुद पर विश्वास खो देता है; लेकिन उसे यह जानना आवश्यक है कि कंप्यूटर उसकी बौद्धिक सोच का उत्पाद है. व्यवसाय में, मनुष्य अपने मस्तिष्क की गतिविधि को कम करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते हैं.

उपसंहार  

शिक्षा, संस्कृति आदि तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न कंप्यूटर कौशल की मांग भी बढ़ रही है. कंप्यूटर आधुनिक जीवन के सभी पहलुओं में लोगों की मदद कर रहा है. बीसवीं शताब्दी के पिछले दो दशकों में कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग और प्रसार को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि इसका भविष्य जरूर उज्ज्वल होगा. आज के कंप्यूटर युग में, समय के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए कंप्यूटर के उपयोग का ज्ञान सभी के लिए आवश्यक है. इसलिए उच्च शिक्षित युवाओं को इसका एहसास होना चाहिए. यद्यपि कंप्यूटर जैसी छोटी मशीन की दक्षता मानव मस्तिष्क की क्षमता से कई गुना अधिक है, फिर भी इसकी अपनी बुद्धि नहीं है. इसलिए यह केवल तभी काम करता है जब आप इसे सही जानकारी देते हैं. कंप्यूटर चलाने वाले व्यक्ति को कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.

कंप्यूटर पर निबंध 10 लाइन

  • आज के समय में एक कंप्यूटर एक स्मार्टफोन जितना ही जरूरी है.
  • यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक दुर्लभ उपहार है.
  • यह एक अद्भुत मशीन है जिसमें सभी प्रकार का ज्ञान है.
  • यह जानकारी को संग्रह, व्यवस्थित और ढूंढ सकता है.
  • कंप्यूटर के माध्यम से पूरी दुनिया को जोड़ना संभव है.
  • इसलिए वर्तमान युग को हम कंप्यूटर का युग कहते हैं.
  • इसका उपयोग जीवन के हर क्षेत्र में सभी प्रकार के कार्यों के लिए किया जाता है.
  • कंप्यूटर के भौतिक भागों को हार्डवेयर के रूप में जाना जाता है.
  • कंप्यूटर के प्रोग्राम को सॉफ्टवेयर के रूप में जाना जाता है.
  • एक कंप्यूटर इंसान से ज्यादा कुशल है.

आपके लिए :-

  • टेलीविजन पर निबंध
  • मोबाइल फोन पर निबंध
  • इंटरनेट पर निबंध
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

ये था ह कंप्यूटर पर निबंध (Computer essay in Hindi). उम्मीद है की आपको कंप्यूटर के ऊपर लिखा गया ये निबंध पसंद आया होगा. अगर आप चाहते है की ये निबंध आपके सहपाठियों को भी पसंद आये, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें. और यदि आपको कंप्यूटर के बारे में और कुछ पता है, तो हमें जरूर बताएं. मिलते हैं अगले लेख में. धन्यवाद.      

3 thoughts on “कंप्यूटर पर निबंध (1000 words) – Computer essay in Hindi”

Please add one essay on “kya computer isaan ke dimaag ka asthaan le sakta hai? In 1000 words

Write a niband on computer ke sarkari vibhago me upyogita

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

कंप्यूटर पर निबंध

Photo of author

आधुनिक युग में कंप्यूटर एक ऐसा साधन बन चुका है इसका इस्तेमाल आज हर कोई कह रहा है. आज घर घर में लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी देन है जो हमेशा से लोगों का कल्याण करते आए हैं और आगे भी कर रही हैं.

कंप्यूटर के कारण हर दिन आज नए नए आविष्कार हो रहे हैं और दुनिया तरक्की की ओर बढ़ रही है. इसलिए आज हर किसी को कंप्यूटर के विषय में जानकारी होना जरूरी है.” कंप्यूटर पर निबंध ” शिक्षकों का सबसे पसंदीदा टॉपिक है. इसीलिए इस टॉपिक पर बार बार परीक्षा में निबंध दिए जाते हैं.

छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे तक सभी इस टॉपिक पर लिखते हैं. तो आप समझ ही सकते हैं कि यह टॉपिक कितना ज्यादा जरूरी है. आज के हमारे इस लेख में हम “ कंप्यूटर का निबंध हिंदी में ” विषय पर पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

computer par nibandh hindi

कंप्यूटर पर हिंदी निबंध (500 शब्दों में)

कंप्यूटर का आविष्कार हो जाने के बाद लोगों के जीवन में इतना बदलाव आया है कि आज बिना कंप्यूटर के लोग अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. कंप्यूटर का उपयोग करके बड़े से बड़ा काम चुटकी में किया जा सकता है. अमेरिका जापान जैसे टेक्नोलॉजी में विकसित देशों के विकसित होने के पीछे का बहुत बड़ा कारण कंप्यूटर ही हैं।

अगर कंप्यूटर ना होता तो गूगल फेसबुक जैसी कंपनियां कभी बनती ही नहीं. कंप्यूटर का ही कमाल है कि आज टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो चुकी हैं कि लोग अब मंगल ग्रह में अपनी बस्ती में जाने के बारे में सोच रहे हैं।

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए डाटा और सूचनाओं को ग्रहण करने के बाद उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार उसे प्रोसेस करता है और प्रोसेस होने के बाद रिजल्ट को यूजर तक पहुंचता हैं. यह एक ऐसा उपकरण है जिसका इस्तेमाल करके बड़े से बड़ा काम कम समय में किया जा सकता है।

कंप्यूटर का उपयोग

कंप्यूटर का उपयोग अलग-अलग लोग अलग-अलग कार्यों में करते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बच्चों को कंप्यूटर सिखाने और नए-नए चीजों के बारे में बच्चों को बताने के लिए किया जाता है. वहीं विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग नई-नई खोज करने के लिए किया जाता है.

घरों में कंप्यूटर का उपयोग टिकट बुकिंग करने के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, प्रोजेक्ट आदि बनाने के लिए किया जाता है।

कंप्यूटर का महत्व

कंप्यूटर का इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में किया जा रहा है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तो कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा ही रहा है. साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में और दूसरे कार्य स्थलों में भी कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है.

कंप्यूटर का उपयोग बड़े-बड़े और कॉम्प्लिकेटेड डाटा को स्टोर करने के लिए व मैनेज करने के लिए भी किया जाता है. इंटरनेट कंप्यूटर की सबसे बड़ी देन है. जिसका इस्तेमाल आज हर छोटे-बड़े को कार्य करने में किया जाता है।

कंप्यूटर का कार्य

कंप्यूटर का मुख्य कार्य यूजर द्वारा दिए गए जानकारियों को स्टोर करना है और फिर निर्देशानुसार डाटा को प्रोसेस करके उसका परिणाम यूजर तक पहुंचाना है. कंप्यूटर का उपयोग जटिल कामों को कम समय में और कम मेहनत में करने के लिए किया जाता है.

यही कारण है कि अधिकतर ऑफिसों में उनके काम कंप्यूटर से ही किए जाते हैं. इसके अलावा कंप्यूटर से चैटिंग की जा सकती है‌. कंप्यूटर के इस्तेमाल करके नए नए सॉफ्टवेयर बनाए जा सकते हैं।

कंप्यूटर का निबंध हिंदी में (800 शब्दों में)

आधुनिक टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर एक ऐसी तकनीक है, जिसका इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में किया जा रहा है. कंप्यूटर का उपयोग करके बड़े से बड़े काम को कम समय में किया जा सकता हैं. कंप्यूटर का इस्तेमाल करके लोग अपनी मेहनत को बहुत हद तक बचा सकते हैं.

कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग करके जैसी चाहे वैसी जानकारी कुछ ही सेकंड में प्राप्त की जा सकती हैं. पहले कंप्यूटर की कार्य करने की क्षमता थोड़ी सीमित थी लेकिन आधुनिक कंप्यूटर की कार्य करने की क्षमता बहुत ही ज्यादा होती है।

कंप्यूटर का अर्थ

कंप्यूटर शब्द का हिंदी अर्थ गणना करना होता है . यह शब्द लैटिन भाषा के compute के शब्द से लिया गया हैं. कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था और उस समय कंप्यूटर बड़ी और जटिल समस्याओं का समाधान करने के लिए बनाया गया था. इसीलिए कंप्यूटर का नाम compute शब्द से लेकर कंप्यूटर रखा गया था।

कंप्यूटर के लाभ और हानि

वैसे तो कंप्यूटर एक सिंपल से इलेक्ट्रॉनिक मशीन है लेकिन इसकी उपयोगिता के कारण इसे किसी वरदान से कम नहीं समझा जा सकता है. कंप्यूटर के कई लाभ हैं जहां इसके इतने लाभ है वहां से कुछ हानि भी है।

कंप्यूटर के लाभ

  • कंप्यूटर बड़े से बड़ा काम तेजी से कुछ ही समय में कर देता है.
  • कंप्यूटर में जिन जानकारियों में को डाला जाता है वह उसमें स्टोर रहता है. जिसे फ्यूचर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • कंप्यूटर का उपयोग करके आप आसानी से किसी व्यक्ति को ईमेल या मैसेज सेंड कर सकते हैं. ना सिर्फ मैसेज अब आप चाहे तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करके किसी के साथ भी वीडियो कॉल कर सकते हैं.
  • बैंकिंग के क्षेत्र में भी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है. ऑनलाइन बैंकिंग के आ जाने के कारण आजकल सभी कार्य कंप्यूटर व मोबाइल से आसानी से हो जाते हैं.
  • कंप्यूटर का उपयोग करके छोटे-मोटे काम जैसे टिकट बुकिंग करना, प्रोजेक्ट बनाना, बिल भरना आदि आसानी से घर बैठे किया जा सकता हैं.

कंप्यूटर की हानियां

कंप्यूटर के बहुत सारे लाभ हैं वहीं कंप्यूटर से कई हानि भी होती हैं. कंप्यूटर से होने वाली हानियां

  • कंप्यूटर लोगों के कार्य को आसान बना देता है जिसके कारण आजकल लोग कंप्यूटर पर ही पूरी तरह निर्भर हो गए हैं. कंप्यूटर का अधिक इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
  • कंप्यूटर की स्क्रीन पर ज्यादा देर देखने से कई बार इन लोगों की आंखें खराब हो जाती हैं.
  • कंप्यूटर के कारण टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि बड़ी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में इंसानों के जगह रोबोट काम कर रहे हैं जिसे बेरोजगारी बढ़ती जा रही हैं.
  • कंप्यूटर में लोग अपनी सारी जानकारियां छोड़ देते हैं और हैकर उन जानकारियों को प्राप्त करें इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.

भारत के सबसे तेज कम्प्यूटर का क्या नाम है?

भारत के सबसे तेज कम्प्यूटर का नाम है PARAM Siddhi-AI .

विश्व के सबसे तेज कम्प्यूटर का क्या नाम है?

विश्व के सबसे तेज कम्प्यूटर का नाम है Frontier .

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों इस लेख में हमने आपको कंप्यूटर पर निबंध विषय पर हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. इस निबंध में हमने कंप्यूटर से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की है. यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।

अगर आपको हमारा यह लेख “ Essay on Computer in Hindi ” पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर कीजिए ताकि उन्हें मैं एक अच्छा निबंध पढ़ने का मौका मिल सके और उनकी जानकारी भी बढ़ सके.

इस तरह की दूसरे निबंध हमने अपने ब्लॉग में लिखे हैं, तो आप चाहे तो उन्हें भी पढ़ सकते हैं और अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं. अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप उसे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद।

WonderFox DVD Converter Review: क्या है सुविधा?

कंप्यूटर के बारे में जानकारी

Leave a Comment Cancel reply

Comments (7).

Top ki knowledge se

Very useful

Nice information excellent work

Nibandh bhtao

nice article

Chandan ji namase. very useful knowledge sir.

HindiMe.net

हिंदी में ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, गाइड, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, SEO और ब्लॉग्गिंग की जानकारी मिलती है।

QUICK LINKS

WIKI । ABOUT । CONTACT । PRIVACY

Copyright © 2016 - 2024  HindiMe , All Rights Reserved.

Nibandh Mala

कंप्यूटर आज की जरूरत हिंदी निबंध Computer: Today’s Necessity Essay in Hindi

आज हम कंप्यूटर आज की जरूरत हिंदी निबंध पढ़ेंगे। आप Computer: Today’s Necessity Essay in Hindi  को ध्यान से और मन लगाकर पढ़ें और समझें। यहां पर दिया गया निबंध कक्षा (For Class) 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त हैं।

Also Read – My Sister Essay in Marathi

Computer: Today's Necessity Essay in Hindi

विज्ञान जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नित नई खोज कर रहा है। कभी-कभी ये विज्ञान के आविष्कार चौंकाने वाले होते हैं, कंप्यूटर उन्हीं में से एक है। कौन-सा क्षेत्र ऐसा है, जिसमें इसकी उपयोगिता न हो और इसका प्रयोग न हो रहा हो।

मोबाइल में रिचार्ज करवाना हो या फिर बिजली का बिल भरने का कार्य अर्थात् छोटी-बड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंप्यूटर का सहारा लेना आवश्यक है। इसके प्रयोग के प्रमुख क्षेत्र हैं-

  • औद्योगिक क्षेत्र में मशीनों तथा कारखानों का संचालन करने के लिए कंप्यूटर को प्रयोग में लाया जाता है।
  • सूचना एवं समाचार के संदर्भ में भी कंप्यूटर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा विश्व भर के नगर एक-दूसरे से एक परिवार की भांति जुड़ गए हैं।
  • बैंकों में हिसाब-किताब रखने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है। यही नहीं, घर के कंप्यूटरों को भी बैंक के कंप्यूटरों से संबद्ध किया जा सकता है।
  • आज अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर राम-बाण सिद्ध हुआ है। इसके द्वारा अंतरिक्ष के विशाल पैमाने पर चित्र एकत्र किए जा रहे हैं। आज कंप्यूटर हर क्षेत्र में अनिवार्य हो रहा है। भारत वर्ष में एक प्रकार से कंप्यूटर युग का ही आगमन हो रहा है, जिसका श्रेय जाता है भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी को।
  • प्रकाशन से संबंधित किए जाने वाले नए प्रयोगों ने इस क्षेत्र में जबर्दस्त क्रांति की है। कला के क्षेत्र में चित्रों को थ्री डायमेंशन देना इसी से संभव हो पाया है। चलचित्रों के क्षेत्र में एनीमेशन’ इसी की देन है। अब लाभ के साथ हानि का रिश्ता तो बहुत पुराना है।

इस निबंध को भी पढ़िए:

  • राष्ट्रीय पशु बाघ पर निबंध Essay on Tiger in Hindi
  • विज्ञान के लाभ हिंदी निबंध Advantages of Science Essay in Hindi
  • रतन टाटा हिंदी निबन्ध - Ratan tata hindi essay 2023
  • आदर्श विद्यार्थी हिंदी निबंध Ideal Student Essay in Hindi
  • बैडमिंटन हिंदी निबंध Badminton Essay in Hindi
  • मोबाइल की उपयोगिता हिंदी निबंध Importance of Mobile Essay in Hindi
  • जवाहरलाल नेहरू हिंदी निबंध Jawaharlal Nehru Essay in Hindi
  • पुस्तकालय हिंदी निबंध Library Essay in Hindi
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध Essay on Indian Culture in Hindi
  • किसान आंदोलन हिन्दी निबंध - farmers movement hindi essay 2023

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Hindi Essay on “Computer – Aaj ki Avyashakta”, “कम्प्यूटर – आज की आवश्यकता ”, for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations.

कम्प्यूटर  –  आज की आवश्यकता

Computer – Aaj ki Avyashakta

विज्ञान ने मनुष्य को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सुविधाओं में कम्प्यूटर का विशिष्ट स्थान है। कम्प्यूटर के प्रयोग से प्रत्येक कार्य को अविलम्ब किया जा सकता है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन उसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। प्रत्येक उन्नत और प्रगतिशील देश स्वयं को कम्प्यूटरमय बनाने का प्रयास कर रहा है। भारत में भी कम्प्यूटर के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। भारत सरकार देश को कम्प्यूटरमय बनाने के लिए अमेरिका तथा जापान से सम्पर्क स्थापित कर रही है।

कम्प्यूटर क्या है ? यह जिज्ञासा उत्पन्न होना स्वाभाविक वस्तुतः कम्प्यूटर ऐसे यांत्रिक मस्तिष्कों का रूपात्मक तथा समन्वयात्मक योग तथा गुणात्मक घनत्व है, जो तीव्रतम गति से न्यूनतम समय में अधिक-से-अधिक काम कर सकता है। गणना के क्षेत्र में इसका विशेष महत्व है। विज्ञान ने गणितीय गणनाओं के लिए। अनेक गणनायंत्रों का आविष्कार किया है पर कम्प्यूटर की तुलना किसी से भी संभव नहीं।

चाल्र्स बेवेज पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने 19वीं शताब्दी के आरम्भ में सबसे पहला कम्प्यूटर बनाया है। इस कम्प्यूटर की यह विशेषता थी कि यह लम्ची-लम्बी। गणनाओं को करने तथा उन्हें मुद्रित करने की क्षमता रखता था। कम्प्यूटर स्वयं ही गणना कर जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान शीघ्र कर देता है। कम्प्यूटर द्वारा की जाने वाली गणनाओं के लिए एक विशेष भाषा में निर्देश तैयार किये जाते। हैं। इन निर्देशों और प्रयोगों को ‘कम्प्यूटर को प्रोग्राम’ की संज्ञा दी जाती हैं । कम्प्युटर का परिणाम शुद्ध होता है। अशुद्ध उत्तर का उत्तरदायित्व कम्प्यूटर पर नहीं बल्कि उसके प्रयोक्ता पर है। कम्प्यूटर के सफल प्रयोग ने अनेक क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।

भारतीय बैंकों के खातों का संचालन तथा हिसाब-किताब रखने के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग आरम्भ हो गया है। फिर भी कम्प्यूटर ने उन्नत देशों के बैंकों में जो स्थान बनाया है, वह अभी भारत में नहीं बना।

समाचार-पत्रों तथा पुस्तकों के प्रकाशन में भी कम्प्यूटर अभी विशेष भूमिका का निवांह कर रहा है। कम्प्युटर से संचालित फोटो कम्पोजिंग मशीन के माध्यम से छपने वाली सामग्री को टंकित किया जा सकता है। टंकित होने वाले मैटर को कम्प्यूटर के पर्दे पर देखा जा सकता। है। कम्प्यूटर संचार का भी एक महत्त्वपूर्ण साधन है। ‘कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से देश के प्रमुख नगरों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। आधुनिक कम्प्यूटर डिजाइन तैयार करने में सहायक हो रहा है। भवनों, मोटर-गाड़ियों, हवाई जहाजों आदि के डिजाइन तैयार करने में कम्प्यूटर ग्राफिक’ का व्यापक प्रयोगः हो रहा है। कम्प्यूटर में एक कलाकार की भूमिका का निर्वाह करने की भी क्षमता है। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कम्प्यूटर ने अपना अद्भुत कमाल दिखाया है। इसके माध्यम से अंतरिक्ष के व्यापक चित्र उतारे जा रहे हैं। इन चित्रों का विश्लेषण भी कम्प्यूटर के माध्यम से ही किया जा रहा है।

औद्योगिक क्षेत्र में, युद्ध के क्षेत्र में तथा अन्य अनेक क्षेत्रों में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा सकता है। इसका प्रयोग परीक्षा-फल के निर्माण में अंतरिक्ष यात्रा। में, मौसम सम्बन्धी जानकारी में, चिकित्सा में तथा आम चुनाव में भी किया जा रहा है।

अब प्रश्न उठता है कि कम्प्यूटर और मानव-मस्तिष्क की तुलना संभव है ? । यदि सम्भव है तो इनमें कौन श्रेष्ठ है ? आखिर कम्प्यूटर के मस्तिष्क का निर्माण भी तो मनुष्य द्वारा ही हुआ है। तुलना में मनुष्य ही श्रेष्ठ है; क्योंकि कम्प्यूटर उपयोगी होते हुए भी मशीन के समान है। वह मानव के समान संवेदनशील नहीं बन सकता। कम्प्यूटर भी मनुष्य के हाथ की मशीन है। मनुष्य के बिना उसका कोई महत्व नहीं।

 भारत में कम्प्यूटर का प्रयोग भी आरंभिक अवस्था में है, पर धीरे-धीरे इसका प्रयोग और महत्त्व बढ़ता जा रहा है। मनुष्य को कम्प्यूटर को एक सीमा तक ही प्रयोग में लाना चाहिए। मनुष्य स्वयं निष्क्रिय न बने, बल्कि वह स्वयं को सक्रिय बनाये रखे तथा अपनी क्षमता को सुरक्षित रखे।

Related Posts

Hindi-Essays

Absolute-Study

Hindi Essay, English Essay, Punjabi Essay, Biography, General Knowledge, Ielts Essay, Social Issues Essay, Letter Writing in Hindi, English and Punjabi, Moral Stories in Hindi, English and Punjabi.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan IQ .com

Hindi essay, nibandh on “computer – aaj ke yug ki jarurat”, “कंप्यूटर: आज के युग की जरूरत ” hindi paragraph, speech for class 6, 7, 8, 9, 10 and 12 students..

कंप्यूटर: आज के युग की जरूरत 

Computer – Aaj Ke Yug Ki Jarurat

वर्तमान युग विज्ञान का युग कहलाता है। विज्ञान के आविष्कारों ने आज दुनिया ही बदल दी है तथा मानव जीवन को सुख एवं ऐश्वर्य से भर दिया है। कंप्यूटर उनमें से एक अत्यंत उपयोगी एवं विस्मयकारी खोज है, जो मानव मस्तिष्क का काम कर रहा है। कंप्यूटर एक यांत्रिक मस्तिष्क है, जो अत्यंत तीव्र गति से त्रुटिरहित गणनाएँ कर सकता है। आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। बैंकों, रेलवे स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर आरक्षण का कार्य कंप्यूटर की सहायता से किया जाता है। इसी प्रकार मौसम की जानकारी एकत्रित करने में, टेलीफ़ोन या बिजली के बिल बनवाने में, छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएँ चैक करने में, स्वास्थ्य परीक्षा करने में सफलतापूर्वक प्रयोग किया जा रहा है। आज के युद्ध तथा हवाई हमले कंप्यूटर के सहारे जीते जाते हैं। परमाणु विस्फोट करने तथा रक्षा अनुसंधान में कंप्यूटर का महत्त्वपूर्ण योगदान है। आजकल तो मुद्रण में कंप्यूटर ने आश्चर्यजनक परिवर्तन किया है। पुस्तकों की छपाई का काम कंप्यूटर के प्रयोग से अत्यंत तीव्रगामी तथा सुविधाजनक हो गया है। इस प्रकार कंप्यटर सचना प्रसारण तथा नियंत्रण का शक्तिशाली साधन बन गया है। विमान परिवहन, अंतरिक्ष विज्ञान जैसे क्षेत्रों में कंप्यूटर की भूमिका असंदिग्ध है। साथ ही यह शिक्षा का माध्यम भी बन गया है।

Related posts:

Related posts.

Hindi-Essay-Logo

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

  • Privacy Policy

Hindi Essay | निबंध

  • Hindi Essays | निबंध
  • _Upto 100 Words
  • _100-200 Words
  • _200-400 Words
  • _More than 400 Words
  • Letter & Application
  • Other Resources
  • _All Essay | English Essays
  • _Fact TV India
  • _Stories N Books
  • Animals and Birds (23)
  • Articles (57)
  • Authors and Poets of India (42)
  • Authors and Poets of World (1)
  • Awards and Prizes (2)
  • Biographies (122)
  • Chief Justices of India (1)
  • Debates (1)
  • Famous Personalities of India (75)
  • Famous Personalities of World (2)
  • Famous Places of India (6)
  • Festivals of India (57)
  • Festivals of World (7)
  • Flowers and Fruits (5)
  • Freedom Fighters of India (31)
  • History of India (6)
  • History of World (1)
  • Important Days of India (62)
  • Important Days of World (52)
  • Letters and Forms (19)
  • Miscellaneous (110)
  • Monuments of India (9)
  • Organizations and Institutions (1)
  • Presidents of India (17)
  • Prime Ministers of India (16)
  • Religious (4)
  • Rivers and Mountains (2)
  • Social Issues (53)
  • Sports and Games (2)
  • Stories & Vrat Katha (9)
  • Symbols of India (12)

Short Essay on 'Computer: Today's Necessity' in Hindi | 'Computer: Aaj ki Avashyakta' par Nibandh (400 Words)

hindi essay on computer aaj ki jarurat

Connect with Us!

Subscribe us, popular posts, short essay on 'peacock' in hindi | 'mor' par nibandh (120 words), short essay on 'dr. a.p.j. abdul kalam' in hindi | 'a.p.j. abdul kalam' par nibandh (230 words), short essay on 'mahatma gandhi' in hindi | 'mahatma gandhi' par nibandh (150 words), short essay on 'diwali' or 'deepawali' in hindi | 'diwali' par nibandh (150 words), short essay on 'jawaharlal nehru' in hindi | 'jawaharlal nehru' par nibandh (200 words), short essay on 'importance of water' in hindi | 'jal ka mahatva' par nibandh (245 words), short essay on 'independence day: 15 august' of india in hindi | 'swatantrata diwas' par nibandh (125 words), short essay on 'christmas' in hindi | 'christmas' par nibandh (170 words), short essay on 'dr sarvepalli radhakrishnan' in hindi | 'dr s. radhakrishnan' par nibandh (230 words), short essay on 'national flag of india' in hindi | 'bharat ka rashtriiya dhwaj' par nibandh (130 words), total pageviews, footer menu widget.

hindi essay on computer aaj ki jarurat

30,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

hindi essay on computer aaj ki jarurat

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

hindi essay on computer aaj ki jarurat

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

hindi essay on computer aaj ki jarurat

  • Essays in Hindi /

इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध

' src=

  • Updated on  
  • अगस्त 12, 2023

इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध

इंटरनेट किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते हैं। जैसे ही हम अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता को इसके कनेक्शन के लिये पैसे देते हैं उसी समय से हम इसका प्रयोग दुनिया के किसी भी कोने से एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय के लिये कर सकते हैं। इंटरनेट अपने आप में कोई आविष्कार नहीं है। इंटरनेट टेलीफोन , कंप्यूटर व दूसरी तकनीक को इस्तेमाल करके बनाई गई एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें सूचना व तकनीक का साझा उपयोग किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध के बारे में Leverage Edu के साथ।

This Blog Includes:

इंटरनेट का मतलब, इंटरनेट का इतिहास, इंटरनेट का महत्त्व, निबंध लिखने के टिप्स, इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध ( 100 words ), इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध ( 250 words ), इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध ( 500 words ).

यह भी पढ़ें :  निबंध लेखन

आज के दौर में इंटरनेट हमारी आवश्यकता नहीं ज़रूरत बन गया है। बिना इंटरनेट के आज के समय में हम कुछ चीज नहीं ढूंढ सकते हैं। सही मायनों में इंटरनेट एक दूसरे से जुड़े बहुत सारे कम्प्यूटरों का जाल है जो कि उपग्रहों, केवल तंतु प्रणालियों, एल.ए.एन, और वी.ए.एन प्रणालियों तथा टेलीफोनों के जरिए सम्पूर्ण विश्व के करोड़ों कम्प्यूटर्स एवं उपनेटवर्क्स को आपस में जोड़ता है।

आसान भाषा में कहें तो इंटरनेट सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए टी.सी.पी/आई.पी प्रोटोकॉल के द्वारा दो अथवा कई कम्प्यूटर्स को एक साथ जोड़कर रिलेशन बनाता है जिसको इंटरनेट कहते हैं।

दुनिया में जब तक इंटरनेट नहीं आया था उससे पहले लोगों को अपने मामूली काम करने के लिए कई कई घंटे इंतजार करना पड़ता था। जैसे रेलवे का टिकट लेने, बिजली का बिल जमा करने तथा आवेदन पत्र जमा करने जैसे काम करने के लिए काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आधुनिक समय में लोग बस एक क्लिक से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं, साथ ही एक सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाईल फोन में भी रख सकते हैं।

1969 में टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट का आविष्कार किया। इसे सबसे पहले सन् 1969 में अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग द्वारा एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क के गुप्त आंकड़ों और सूचनाओं को दूर दराज़ के विभिन्न राज्यों तक भेजने व प्राप्त करने में लाया गया था। हमारे भारत देश में इंटरनेट 1980 के दशक में आया था।

इंटरनेट के महत्व निम्नलिखित है :-

  • मेट्रो, रेलवे, व्यापारिक उद्योग, दुकान, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, एनजीओ, विश्वविद्यालय, कार्यालय (सरकारी तथा गैर-सरकारी) में हर डाटा को कंप्यूटरीकृत करके बड़े स्तर पर कागज़ और कागज़ी कार्यों से बचा जा सकता है, ऐसा करने से कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
  • इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र, वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक पल भर में भेज सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम ई-मेल भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं।
  • यह संदेश भेजने का और प्राप्त करने का सबसे सरल और सस्ता साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए अपने दोस्त अथवा संबंधियों से बात कर सकते हैं। इसे इंटरनेट चैटिंग कहते हैं जिसकी वजह से फेसबुक और वाट्सएप बहुत अधिक प्रसिद्ध हो रहे हैं।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम अपने विचारों और वस्तुओं का पूरी दुनिया में प्रचार कर सकते हैं। यह विज्ञापन का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम व्यापार भी कर सकते हैं और अपनी वस्तुओं और सेवाओं का क्रय-विक्रय भी कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा साधन वेबसाईट है।
  • इंटरनेट का उपयोग हम ईमेल भेजने, वीडियो, चैटिंग, नेट सर्फिंग, बिल जमा कराने, टिकट बुक कराने, शॉपिंग करने के लिए, सूचनाएं बेचने और प्रदान करने के लिए, नौकरी खोजने और प्रदान करने के लिए, विज्ञापन करने के लिए, सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, मनोरंजन इत्यादि सभी कार्य करने के लिए करते है।
  • वर्तमान में तो बच्चों की शिक्षा और उनके खेलने के लिए गेम्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।
  • विज्ञान के क्षेत्र में भी इंटरनेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंटरनेट की सहायता से वैज्ञानिक एक दूसरे से जुड़कर नए नए आविष्कारों को अंजाम दे पाए है और अंतरिक्ष में घटने वाली घटनाओं की सूचना भी इंटरनेट के माध्यम से सभी को प्रदान की हैं।
  • इसके कारण शिक्षा के क्षेत्र में तो बहुत अधिक बदलाव आया है क्योंकि पिछड़े हुए क्षेत्रों में इंटरनेट की उपलब्धता के कारण, वहां के विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा मिल रही है, जिससे रोज़गार में वृद्धि हो रही है और देश की तरक्की भी तेजी से हो रही है।
  • इसका अथाह ज्ञान, सूचना, जानकारी इसके संचालन के उपयोग को और अधिक बढ़ा देता है। इसकी इसी विशेषता के कारण उपयोगकर्ताओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं जिनका पालन करके आप एक प्रभावशाली निबंध लिख सकते हैं :-

  • आपका निबंध उचित जानकारी के साथ स्पष्ट और संक्षिप्त होना चाहिए। 
  • आपका निबंध लिखने से पहले सावधानीपूर्वक शोध करें।
  • इसका उपयोग करने के फायदे और नुकसान दोनों को जोड़ें।  
  • सामग्री को पैराग्राफ में लिखें। 
  • अपशब्दों और अपशब्दों के प्रयोग से बचें। 
  • स्वर औपचारिक रखें। 
  • आप सांख्यिकीय डेटा भी जोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  विज्ञान के चमत्कार पर निबंध

इंटरनेट एक ऐसा आधुनिक उपकरण है। जो पूरी दुनिया के कम्प्यूटर को एक नेटवर्क से जुड़ा हुआ होता है। इंटरनेट को वैश्विक स्तर पर जुड़ा हुआ नेटवर्क सिस्टम है। जो TCP/IP प्रोटोकॉल के उपयोग से एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के बीच विभिन्न प्रकार के मीडिया के माध्यम से सूचनाएं या जानकारी के आदान–प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है। इंटरनेट का उपयोग ईमेल भेजने, वीडियो, चैटिंग, नेट सर्फिंग, बिल जमा कराने, टिकट बुक कराने, शॉपिंग करने, सूचनाएं बेचने और प्रदान करने, नौकरी खोजने और प्रदान करने के लिए, विज्ञापन करने के साथ-साथ सीधे अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, मनोरंजन इत्यादि सभी कार्य करने के लिए किया जाता है। वर्तमान में तो बच्चों की शिक्षा और उनके खेलने के लिए गेम्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :  अनुशासन का महत्व

इंटरनेट शब्द से, हम यह समझ सकते हैं कि यह एक वैश्विक वाइड-एरिया नेटवर्क है जहां असंख्य कंप्यूटर सिस्टम एक ही नेटवर्क से जुड़े हैं। व्यवसाय चलाने से लेकर वित्तीय लेनदेन करने तक, इंटरनेट, जो सबसे शक्तिशाली उपकरणों में से एक है, ने आधुनिक जीवन को बिल्कुल आसान और सरल बना दिया है। 

यह आसान पहुंच और वैश्विक पहुंच के कारण है, हम लागत प्रभावी और समय बचाने के तरीके में विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से दुनिया भर के लोगों के साथ संवाद करने में सक्षम हैं। केवल समाचारों तक ही सीमित नहीं है, इसके माध्यम से कोई भी आसानी से महत्वपूर्ण अपडेट भेज सकता है, ऑनलाइन कोर्स चला सकता है, लाइव प्रसारण देख सकता है, व्यावसायिक बैठकों में भाग ले सकता है, और एक साधारण क्लिक के साथ ऑनलाइन सामान खरीद और बेच सकता है। 

हालांकि, अच्छे के साथ, बुरा आता ही है। उद्योगों में क्रांति लाने के बावजूद, इंटरनेट से जुड़े जोखिम भी हैं। साइबर धोखाधड़ी, मैलवेयर हमले, अव्यवस्थित और असत्यापित सामग्री, पहचान की चोरी, बेईमान व्यवसाय आदि इंटरनेट से संबंधित कुछ प्रमुख मुद्दे हैं। इसके अलावा, इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित कर सकता है। 

इंटरनेट का उपयोग करते समय अपने बैंक विवरण को सेव करके न रखें, एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर स्थापित करना, नियमित रूप से पासवर्ड अपडेट करना, सत्यापित वेबसाइटों से सामान खरीदना आदि जैसी सावधानियां बरतने से आपको सुरक्षित रहने में मदद मिल सकती है। इसलिए, एक दोधारी तलवार होने के बावजूद, इंटरनेट एक विशाल महासागर की तरह है, जिसके लाभ-विपक्ष पर भारी पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें :  डिजिटल इंडिया पर निबंध

1960 के दशक के अंत में, एक वैश्विक वाइड-एरिया नेटवर्क बनाया गया था जिसे अब इंटरनेट के रूप में जाना जाता है। इसकी जड़ें उद्योगों में फैली हुई हैं, मानव जाति के साथ रहने के लिए यह एक सर्वोत्कृष्ट आवश्यकता बन गई है। केवल संचार स्थापित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कोई वित्तीय लेनदेन कर सकता है, फिल्में देख सकता है, संगीत सुन सकता है, पाठ्यक्रम कर सकता है और इंटरनेट की मदद से खरीदारी कर सकता है। 

इंटरनेट के नुकसान से ज्यादा फायदे हैं। ऑनलाइन खरीदारी से लेकर ऑनलाइन सीखने तक, इंटरनेट ने मानव जाति को मोटा और पतला करने में मदद की है। इसी तरह, व्यावसायिक इकाइयों से लेकर स्कूलों, स्वास्थ्य सेवा और सरकारी विभागों तक, इंटरनेट समय की आवश्यकता बन गया है। इंटरनेट के उद्भव के कारण उपग्रहों और अंतरिक्ष स्टेशनों से कनेक्टिविटी, संचार और सूचना का प्रसार भी संभव हो गया है। इसके अलावा, मनोरंजन उद्योग ने इंटरनेट की मदद से बड़े पैमाने पर गति प्राप्त की है। 

यह भी पढ़ें :  भ्रष्टाचार पर निबंध

हालाँकि इसके कई फायदे हैं, लेकिन इंटरनेट भी एक दोधारी तलवार है, जिसके नुकसान भी हैं। इंटरनेट के उद्भव और लोकप्रियता ने असामाजिक तत्वों की शक्तियों जैसे: ऑनलाइन पीछा करने और ट्रोलिंग करने वालों को भी एक स्पेस दिया है। इसके अलावा, इंटरनेट पर हिंसक और अश्लील छवियों आदि पर सरलता से पहुंचने के कारण इसने अपराधों के साथ-साथ आपराधिक मानसिकता को भी जन्म दिया है। विशेष रूप से किशोरों में, यह न केवल मानसिक परेशानी का कारण बनता है बल्कि शारीरिक बीमारियों को भी जन्म देता है। 

प्रत्येक नए आविष्कार के फायदे और नुकसान होते हैं। हालांकि, उचित सावधानियों जैसे सुरक्षित ब्राउज़िंग का अभ्यास करना, आपके द्वारा साझा किए जाने वाले डेटा के साथ सतर्क रहना, बार-बार पासवर्ड बदलना, गोपनीयता सेटिंग्स को अपडेट करना, और दूसरों के साथ अपनी साख साझा न करने से आपको बिना किसी चिंता के इंटरनेट का उपयोग करने में मदद मिल सकती है।

पहले के समय में जब लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नही थी, तो उन्हें कई प्रकार के सामान्य कार्यों के लिये भी कई घंटों तक लाइनों में लगे रहना पड़ता था। जैसे रेलवे का टिकट लेने, बिजली का बिल जमा करने तथा आवेदन पत्र जमा करने जैसे कार्यों के लिए काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ता था। इंटरनेट का जन्म वर्ष 1969 में अमेरिका में किया गया था। इसे सबसे पहले वर्ष 1969 में अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग द्वारा एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क नाम गुप्त आंकड़ों और सूचनाओं को दूर दराज के विभिन्न राज्यों तक भेजने व प्राप्त करने में लाया गया था। हमारे भारत देश में इंटरनेट 80 के दशक में आया था।

इंटरनेट एक वर्ल्ड वाइड वेब है जिसकी सहायता से हम दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मेल या जरूरी दस्तावेजों को पलक झपकते ही भेज अथवा प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट मनोरंजन का एक बहुत अच्छा माध्यम है। इंटरनेट के माध्यम से आप संगीत, गेम्स, फिल्म आदि को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाऊनलोड कर सकते हैं और अपनी बोरियत को दूर कर सकते हैं।

इंटरनेट की सहायता से बिजली, पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान बिना किसी परेशानी अथवा बिना लंबी लाईनों में खड़े हुए घर बैठे किया जा सकता है। इंटरनेट से हमें घर बैठे रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेशन, ऑनलाइन शौपिंग, ऑनलाइन पढाई, ऑनलाइन बैंकिंग, नौकरी, खोज आदि सुविधाएँ मिल जाती हैं।

आशा करते हैं कि आपको इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही  1800572000  नंबर पर कॉल करें और हमारे  Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

' src=

उपासना वर्मा

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

बहुत-बहुत शुक्रिया।

Very helpfull

आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

30,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

hindi essay on computer aaj ki jarurat

Resend OTP in

hindi essay on computer aaj ki jarurat

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

hindi essay on computer aaj ki jarurat

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

an essay on computer aaj ki jarurat in hindi

an essay on computer aaj ki jarurat in hindi

Bennie Hawra

We select our writers from various domains of academics and constantly focus on enhancing their skills for our writing essay services. All of them have had expertise in this academic world for more than 5 years now and hold significantly higher degrees of education. Once the writers get your topic in hand, only after thorough research on the topic, they move towards the direction to write it. They take up information from credible sources and assure you that no plagiarism could be found in your writing from our writing service website.

Finished Papers

Andre Cardoso

  • Dissertations
  • Business Plans
  • PowerPoint Presentations
  • Editing and Proofreading
  • Annotated Bibliography
  • Book Review/Movie Review
  • Reflective Paper
  • Company/Industry Analysis
  • Article Analysis
  • Custom Writing Service
  • Assignment Help
  • Write My Essay
  • Paper Writing Help
  • Write Papers For Me
  • College Paper Writing Service

Can you write my essay fast?

Our company has been among the leaders for a long time, therefore, it modernizes its services every day. This applies to all points of cooperation, but we pay special attention to the speed of writing an essay.

Of course, our specialists who have extensive experience can write the text quickly without losing quality. The minimum lead time is three hours. During this time, the author will find the necessary information, competently divide the text into several parts so that it is easy to read and removes unnecessary things. We do not accept those customers who ask to do the work in half an hour or an hour just because we care about our reputation and clients, so we want your essay to be the best. Without the necessary preparation time, specialists will not be able to achieve an excellent result, and the user will remain dissatisfied. For the longest time, we write scientific papers that require exploratory research. This type of work takes up to fourteen days.

We will consider any offers from customers and advise the ideal option, with the help of which we will competently organize the work and get the final result even better than we expected.

Essay Writing Service

Have a native essay writer do your task from scratch for a student-friendly price of just per page. Free edits and originality reports.

Professional essay writing services

  • History Category
  • Psychology Category
  • Informative Category
  • Analysis Category
  • Business Category
  • Economics Category
  • Health Category
  • Literature Category
  • Review Category
  • Sociology Category
  • Technology Category

Well-planned online essay writing assistance by PenMyPaper

Writing my essays has long been a part and parcel of our lives but as we grow older, we enter the stage of drawing critical analysis of the subjects in the writings. This requires a lot of hard work, which includes extensive research to be done before you start drafting. But most of the students, nowadays, are already overburdened with academics and some of them also work part-time jobs. In such a scenario, it becomes impossible to write all the drafts on your own. The writing service by the experts of PenMyPaper can be your rescuer amidst such a situation. We will write my essay for me with ease. You need not face the trouble to write alone, rather leave it to the experts and they will do all that is required to write your essays. You will just have to sit back and relax. We are offering you unmatched service for drafting various kinds for my essays, everything on an online basis to write with. You will not even have to visit anywhere to order. Just a click and you can get the best writing service from us.

How do I place an order with your paper writing service?

Finished Papers

Home

Testimonials

Customer Reviews

Well-planned online essay writing assistance by PenMyPaper

Writing my essays has long been a part and parcel of our lives but as we grow older, we enter the stage of drawing critical analysis of the subjects in the writings. This requires a lot of hard work, which includes extensive research to be done before you start drafting. But most of the students, nowadays, are already overburdened with academics and some of them also work part-time jobs. In such a scenario, it becomes impossible to write all the drafts on your own. The writing service by the experts of PenMyPaper can be your rescuer amidst such a situation. We will write my essay for me with ease. You need not face the trouble to write alone, rather leave it to the experts and they will do all that is required to write your essays. You will just have to sit back and relax. We are offering you unmatched service for drafting various kinds for my essays, everything on an online basis to write with. You will not even have to visit anywhere to order. Just a click and you can get the best writing service from us.

hindi essay on computer aaj ki jarurat

Definitely! It's not a matter of "yes you can", but a matter of "yes, you should". Chatting with professional paper writers through a one-on-one encrypted chat allows them to express their views on how the assignment should turn out and share their feedback. Be on the same page with your writer!

Finished Papers

Bina Mutu Bangsa

Susan Devlin

Finish Your Essay Today! EssayBot Suggests Best Contents and Helps You Write. No Plagiarism!

Customer Reviews

hindi essay on computer aaj ki jarurat

Can I hire someone to write essay?

Student life is associated with great stress and nervous breakdowns, so young guys and girls urgently need outside help. There are sites that take all the responsibility for themselves. You can turn to such companies for help and they will do all the work while clients relax and enjoy a carefree life.

Take the choice of such sites very seriously, because now you can meet scammers and low-skilled workers.

On our website, polite managers will advise you on all the details of cooperation and sign an agreement so that you are confident in the agency. In this case, the user is the boss who hires the employee to delegate responsibilities and devote themselves to more important tasks. You can correct the work of the writer at all stages, observe that all special wishes are implemented and give advice. You pay for the work only if you liked the essay and passed the plagiarism check.

We will be happy to help you complete a task of any complexity and volume, we will listen to special requirements and make sure that you will be the best student in your group.

Don’t Drown In Assignments — Hire an Essay Writer to Help!

Does a pile of essay writing prevent you from sleeping at night? We know the feeling. But we also know how to help it. Whenever you have an assignment coming your way, shoot our 24/7 support a message or fill in the quick 10-minute request form on our site. Our essay help exists to make your life stress-free, while still having a 4.0 GPA. When you pay for an essay, you pay not only for high-quality work but for a smooth experience. Our bonuses are what keep our clients coming back for more. Receive a free originality report, have direct contact with your writer, have our 24/7 support team by your side, and have the privilege to receive as many revisions as required.

We have the ultimate collection of writers in our portfolio, so once you ask us to write my essay, we can find you the most fitting one according to your topic. The perks of having highly qualified writers don't end there. We are able to help each and every client coming our way as we have specialists to take on the easiest and the hardest tasks. Whatever essay writing you need help with, let it be astronomy or geography, we got you covered! If you have a hard time selecting your writer, contact our friendly 24/7 support team and they will find you the most suitable one. Once your writer begins the work, we strongly suggest you stay in touch with them through a personal encrypted chat to make any clarifications or edits on the go. Even if miscommunications do happen and you aren't satisfied with the initial work, we can make endless revisions and present you with more drafts ASAP. Payment-free of course. Another reason why working with us will benefit your academic growth is our extensive set of bonuses. We offer a free originality report, title, and reference page, along with the previously mentioned limitless revisions.

I work with the same writer every time. He knows my preferences and always delivers as promised. It’s like having a 24/7 tutor who is willing to help you no matter what. My grades improved thanks to him. That’s the story.

Finished Papers

Charita Davis

icon

Testimonials

Johan Wideroos

IMAGES

  1. Computer: aaj ki aavshykta

    hindi essay on computer aaj ki jarurat

  2. Computer : aaj ki aavshykta । कंप्यूटर: आज की आवश्यकता। Hindi Essay 4

    hindi essay on computer aaj ki jarurat

  3. कंप्यूटर पर निबंध

    hindi essay on computer aaj ki jarurat

  4. Essay On Importance Of Computer In Hindi 200 Words

    hindi essay on computer aaj ki jarurat

  5. Computer Fundamental in hindi कंप्यूटर फंडामेंटल्स

    hindi essay on computer aaj ki jarurat

  6. Computer Essay in Hindi

    hindi essay on computer aaj ki jarurat

VIDEO

  1. 10 Lines Essay On Computer In Hindi/Essay Writing On Computer/Computer Short Essay

  2. कंप्यूटर के लाभ और हानि विषय पर निबंध

  3. कंप्यूटर के लाभ और हानि विषय पर निबंध

  4. Urdu Essay My Computer 10 Lines

  5. Computer: aaj ki aavshykta

  6. कंप्यूटर पर 10 लाइन/ ten lines essay on computer in hindi/computer par nibandh hindi me/ 247 edu

COMMENTS

  1. कंप्यूटर: आज की आवश्यकता पर निबंध

    कंप्यूटर: आज की आवश्यकता पर निबंध | Essay on Computer : Today's Need in Hindi! विज्ञान और तकनीक की अद्‌भुत खोजों ने मनुष्य के जीवन में एक क्रांति ला दी है। आज का युग विज्ञान का युग ...

  2. कंप्यूटर: आज की आवश्यकता पर निबंध

    आने वाला समय इसके विस्तृत फैलाव का संकेत दे रहा है प्रश्न उठता है कि क्या कंप्यूटर आज की जरूरत है? इसका उत्तर है- कंप्यूटर जीवन की ...

  3. कंप्यूटर पर निबंध (Computer Essay in Hindi)

    कंप्यूटर पर निबंध (Computer Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 21, 2023. कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ...

  4. कंप्यूटर पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में

    कंप्यूटर पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में | Computer Essay in Hindi. By Jiya Iman. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कंप्यूटर पर निबंध 100, 150, 250, 500 शब्दों में ...

  5. Computer Aaj ki Avashyakta "कंप्यूटर आज की आवश्यकता" in Hindi Best

    Computer Aaj ki Avashyakta "कंप्यूटर आज की आवश्यकता" in Hindi Best Essay for Class 9, 10, 12 Students Absolute-Study June 10, 2021 Hindi Essays No Comments कंप्यूटर आज की आवश्यकता

  6. कंप्यूटर पर निबंध 10 लाइन (Essay on Computer 10 lines in Hindi)

    कंप्यूटर पर लघु निबंध (Short essay on computer in Hindi) Essay On Computer - यह विज्ञान का युग है। विज्ञान ने हमें कई महत्वपूर्ण चीजें दी हैं जिससे हमारा जीवन आरामदायक हो जाता है ...

  7. कंप्यूटर पर निबंध

    हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Computer in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार ...

  8. कंप्यूटर पर निबंध (1000 words)

    ये था ह कंप्यूटर पर निबंध (Computer essay in Hindi). उम्मीद है की आपको कंप्यूटर के ऊपर लिखा गया ये निबंध पसंद आया होगा. अगर आप चाहते है की ये निबंध आपके ...

  9. कंप्यूटर पर निबंध

    Essay on Computer in Hindi कंप्यूटर का निबंध हिंदी में कंप्यूटर पर निबंध कंप्यूटर पर निबंध इन हिंदी. मैं Prabhanjan, HindiMe का Managing Editor और Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ ...

  10. कंप्यूटर आज की जरूरत हिंदी निबंध Computer: Today's Necessity Essay in Hindi

    आज हम कंप्यूटर आज की जरूरत हिंदी निबंध पढ़ेंगे। आप Computer: Today's Necessity Essay in Hindi को ध्यान से और मन लगाकर पढ़ें और समझें। यहां पर दिया गया निबंध ...

  11. Hindi Essay on "Computer

    Hindi Essay on "Computer - Aaj ki Avyashakta", "कम्प्यूटर - आज की आवश्यकता ", for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations. Absolute-Study February 6, 2019 Hindi Essays No Comments

  12. Hindi Essay, Nibandh on "Computer

    Hindi Essay, Nibandh on "Plastic Ki Duniya", "प्लास्टिक की दुनिया " Hindi Paragraph, Speech for Clas... Hindi Essay 10 Lines Hindi Essay on "A Postman", "डाकिया" Hindi , Paragraph, Speech, Nibandh for Class 6, 7, 8, ...

  13. Short Essay on 'Computer: Today's Necessity' in Hindi

    Short Essay on 'Computer: Today's Necessity' in Hindi | 'Computer: Aaj ki Avashyakta' par Nibandh (400 Words) Adya Dixit कंप्यूटर: आज की आवश्यकता

  14. इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध- इंटरनेट क्या है निबंध?

    Berojgari Ki Samasya Par Nibandh: ऐसे लिखें बेरोजगारी की समस्या पर निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में Team Leverage Edu. जनवरी 2, 2024 ... Women Empowerment Essay in Hindi : महिला सशक्तिकरण पर छात्र ऐसे ...

  15. an essay on computer aaj ki jarurat in hindi

    कंप्यूटर: आज की आवश्यकता पर निबंध | Essay on Computer | कंप्यूटर पर अनुच्छेद | Anuched on

  16. Hindi Essay Computer

    Hindi essay computer प्रस्तावना : आज मानव तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बेतहाशा व्याकुल हैं। आज मानव हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आजकल ...

  17. Essay On Computer Aaj Ki Jarurat In Hindi

    Essay On Computer Aaj Ki Jarurat In Hindi | Top Writers. Download Once the deadline is over, we will upload your order into you personal profile and send you a copy to the email address you used while placing order. phonelink_ring Toll free: 1 (888)499-5521 1 (888)814-4206. Level: College, High School, University, Master's, Undergraduate, PHD.

  18. Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat

    There is a fear of getting a bad mark and disappointing the professor, parents and classmates. There is a fear of looking stupid and embarrassing in front of the team. Lack of experience. People don't know what and how to write about. In order to make a good essay, you need to have a perfect understanding of the topic and have the skills of a ...

  19. Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat

    The client, of course, can make edits, follow the writing of each section and take part in the correction, but it is impossible to communicate with the team. Do not worry that you will not meet personally with the site team, because throughout the entire cooperation our managers will keep in touch with each client. 578.

  20. Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat

    Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat - REVIEWS HIRE. 100% Success rate ID 1580252. Finished paper. How Do I Select the Most Appropriate Writer to Write My Essay? ... Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat, Essay Dog My Pet, Strengths And Weaknesses Essay Template, Sightseers (book One Of The Sightseeing, My Essays For Mba, Order Popular ...

  21. Essay In Hindi On Computer Aaj Ki Jarurat

    Essay In Hindi On Computer Aaj Ki Jarurat, What Is A Hook For An Essay What Is A Claim For An Essay, Format For A Cover Letter For A Resume, How To Write A Musicology Essay, Pay To Do Top Critical Analysis Essay On Presidential Elections, Parts Of An Apa Essay, How To Write A Business Plan For A Promotion ...

  22. Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat

    Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat, Write A Recursive Program To Solve Towers Of Hanoi Problem, Cover Letter For Teacher Application Job, Best Article Review Proofreading Sites Usa, Disadvantages Of Late Marriage Essay, My Self Essay In Urdu For Class 3, Panchayath Raj System In India Long Essay

  23. Hindi Essay On Computer Aaj Ki Jarurat

    All the candidates pass the following stages of the hiring process before they become our team members: Diploma verification. Each essay writer must show his/her Bachelor's, Master's, or Ph.D. diploma. Grammar test. Then all candidates complete an advanced grammar test to prove their language proficiency. Writing task.