HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Neil Armstrong Biography In Hindi

नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Neil Armstrong Biography In Hindi: चन्द्रमा ,तारो और अन्तरिक्ष की दुनियां में बचपन से ही आकर्षण रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग चाँद पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे.

ये अंतरिक्ष वैज्ञानिक होने के साथ साथ इंजीनयर, नौसेना विमान चालक, टेस्ट पायलट और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर भी थे. अपने जीवन काल में आर्मस्ट्रांग ने कुल 900 एयर फ्लाईट टेस्ट किये.

Neil Armstrong Biography In Hindi | नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी

नील आर्मस्ट्रांग अंतरिक्ष वैज्ञानिक- पहले चाँद पर जाना सपनों की बात थी, लेकिन मेहनत और संघर्ष से सपने सच हो जाते हैं. चाँद पर जाने की कल्पना को नील आर्मस्ट्रांग ने सच कर दिखाया.

उन्होंने जुलाई 1969 में चाँद पर अपने कदम रख दिए. नील आर्मस्ट्रांग एक अमेरिकी यात्री थे. उनका जन्म 5 अगस्त 1930 को आग्लैज देश के ओहियो के वापकोनेता में हुआ था.

नील आर्मस्ट्रांग बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी थे. वे एक एरोस्पेस इंजीनियर, नौसेना विमान चालक, टेस्ट पायलट और युनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे.

अंतरिक्ष यात्रा पर जाने से पहले वे अमेरिका के नेवी ऑफिसर थे.उन्होंने कोरियाई युद्ध में अपनी सेवाए दी थी.

युद्ध के बाद उन्होंने पुरदुर युनिवर्सिटी से बैचलर की उपाधि प्राप्त की और हाई स्पीड फ्लाईट स्टेशन नेशनल एडवाइजरी कमेटी फॉर एयरोनोटिक्स यानी कि नासा के टेस्ट पायलट के पद पर रहकर अपनी सेवाए दी.

सन 1962 ई में नील आर्मस्ट्रांग नासा के एस्ट्रोनॉट कोपर्स में शामिल हुए, 8 मार्च 1966 को कमांड पायलट के रूप में उन्होंने अपनी पहली स्पेस फ्लाईट उड़ाई थी.

उस समय वे नासा के पहले अंतरिक्ष यात्री बने थे. पहले उन्होंने डेविड स्कोट के साथ उड़ान भरी, लेकिन उनकी यह उड़ान बाद में रद्द कर दी. इसके बाद आर्मस्ट्रांग की दूसरी और अंतिम स्पेस फ्लाईट कमांडर के रूप में अपोलो 11 थी.

पहली फ्लाईट जुलाई 1969 में चाँद पर उतरी थी. पर वर्ष 1969 में आर्मस्ट्रांग को चाँद पर पहुचने के लिए अनेक मुश्किलों और कठिन परिस्थतियों का सामना करना पड़ा था. उनके साथ नासा के पहले चन्द्रयान का हिस्सा बनने वाले माइकल कालिंस और एडविन ई बज्ज भी थे.

इन तीनो की तिकड़ी 16 जुलाई 1969 को अंतरिक्ष पहुची थी. मिशन कमांडर आर्मस्ट्रांग ने 20 जुलाई 1969 को चन्द्रमा की सतह पर चलकर देखा भी था. उनके सहकर्मी कॉलिन्स कमांड मोड्यूल में ही बैठे रहे थे.

आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा मोड्यूल से बाहर निकलकर कहा था, इंसान का यह छोटा सा कदम मानव जाति के लिए एक बहुत बड़ी छलांग हैं. यह बात सही भी थी. उसके बाद से अनेक देशों के अंतरिक्ष यात्री चाँद पर अपने कदम रख चुके हैं.

नील आर्मस्ट्रांग के साथ ही कालिंस और एलिड्रिन को अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने प्रेसिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया.

82 साल की उम्रः में 25 अगस्त 2012 को चन्द्रमा के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने अंतिम सांस ली. आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जब तक सूरज चाँद रहेगा, तब तब नील आर्मस्ट्रांग को चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में याद किया जाता रहेगा.

अपोलो 11 मिशन और नील आर्मस्ट्रांग

21 जुलाई, 1969 को नील आर्मस्ट्रांग ने अपने सहयोगियों के साथ चंद्रमा पर कदम रखा, यह सफलता की कहानी महज एक अंतरीक्ष यात्री की सफल उड़ान की नहीं थी, बल्कि लाखों वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और करोड़ों लोगों के आस और विश्वास से भी जुड़ी थी.

16 जुलाई 1969 को अपोलो-11 को पृथ्वी से रवाना किया गया तथा यह 21 जुलाई को 2:56 बजे चन्द्रमा पर सकुशल पहुंचा. महज इन चार दिनों के पीछे का यत्न और उसकी कहानी बड़ी रोचक और जानने योग्य हैं.

सोवियत संघ के यूरी गगारिन ने 1961 में अंतरीक्ष यात्रा के साथ ही अब अमेरिका और नासा के समक्ष प्रतिष्ठा बचाने का प्रश्न खड़ा हो गया था.

सोवियत की इस सफलता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने यह घोषणा कर दी कि वे अब चाँद पर मानव को भेजकर उन्हें सकुशल पृथ्वी पर लेकर आएगे.

नासा के करीब पांच लाख वैज्ञानिक दस वर्षों के लिए इस प्रोजेक्ट पर लगाये गये और चौबीसों घंटे कड़ी परिश्रम की गई. वैज्ञानिकों के सामने पहली चुनौती एक ऐसा अंतरिक्ष यान और राकेट तैयार करना था जो चाँद तक जाकर पुनः लौट आने में सक्षम हो.

करीब 6 वर्षों के परिश्रम के बाद लूनर मॉड्यूल बना, तथा बेहद शक्तिशाली इंजन कबशन भी तैयार हो गया. इसकी गुणवत्ता के परीक्षण के लिए लगभग सात बार इसका सफल परीक्षण किया गया.

नासा ने जैमिनी प्रोजेक्ट 1961 में लौंच किया तथा 1966 तक करीब दस बार मनुष्यों को पृथ्वी की कक्षा तक भेजकर वापिस लाया गया. इस दौरान 27 जनवरी, 1967 को अपोलो-1 लोंच किया गया मगर यान में आग लगने के कारण तीन वैज्ञानिक मारे गये तथा यह पहला प्रयास विफल हो गया.

नासा ने 1966 आते आते राकेट और यान तो तैयार कर लिया मगर अब उनके सामने समस्या यह थी कि आखिर इस अभियान पर किन व्यक्तियों को भेजा जाए. क्योंकि ऐसे साहसिक अभियानों में अनुभवी पायलटों का चुना जाना बेहद जरूरी था.

अतः नेवी और एयर फ़ोर्स के 15 टेस्ट पायलटों को अभ्यास के लिए चुना गया जिनमें से तीन पायलटों को चन्द्र मिशन के लिए चुना जाना था. आखिर छटनी के बाद नील आर्मस्ट्रांग, बज आल्ड्रिन और माइक कॉलिंस को चुना गया.

16 जुलाई, 1969 को केनेडी स्‍पेस सेंटर से अंतरराष्‍ट्रीय समयानुसार दोपहर 1:32 बजे को वह घड़ी आ चुकी थी जब सैटर्न 5 रोकेट से नील आर्मस्ट्रांग अपने साथियों के साथ चाँद की यात्रा पर रवाना हुए/

टीवी पर लाइव प्रसारित हुए इस अभियान को अपनी आँखों से देखने के लिए लाखों की भीड़ केनेडी स्पेस सेंटर की साईट पर आ पहुची थी.

अपोलो 11 को जब लोंच किया गया तो इसकी गरज इतनी भयंकर थी कि आस पास की सारी इमारते एक बार के लिए डोल उठी थी.

19 जुलाई, 1969 के दिन अपोलो नील आर्मस्ट्रांग और दो साथियों समेत जैसे ही चाँद की कक्षा में दाखिल हुआ, नासा के वैज्ञानिकों के सामने एक और समस्या खड़ी थी. वह थी चाँद पर सुरक्षित लैंडिंग.

चाँद को यान से देखने पर उबड खाबड़ और पहाड़ियों और गहरें गड्डों के रूप में दिख रहा था. नासा ने छः साल की मेहनत के दौरान कई सेटेलाइट चाँद पर भेजकर कुछ इमेजेज भी प्राप्त की थी, जिसके द्वारा एक सुरक्षित स्थान को भी पहचाना गया जहाँ अपोलो 11 को लैंड किया गया.

चन्द्रमा पर आर्मस्ट्रांग

20 जुलाई 1969 की रात को ठीक आठ बजे अपोलो चाँद की सतह पर सफलतापुर्वक उतर गया. इससे पूर्व अपोलो 11 के हिस्से कोलंबिया को ईगल से अलग किया गया. ईगल पर नील आर्मस्‍ट्रांग और बज आल्ड्रिन ईगल सवार हुए तथा माइक कोलिंस कोलम्बिया पर ही रुके.

चाँद पर लैंडिंग के कई घंटे बाद 21 जुलाई को 2:56 बजे नील आर्मस्‍ट्रांग ने पहले मानव के रूप में चाँद पर कदम रखा उनके कुछ देर बाद आल्ड्रिन चाँद की सतह पर आए.

दोनों ने करीब 21 घंटे और 31 मिनट का समय यहाँ व्यतीत किया. इस दौरान दोनों ने चाँद की मिट्टी के नमूनों को एकत्र भी किया.

तय समय पर दोनों ने अपना मिशन पूरा करने के बाद ईगल में सवार हुए और कोलंबिया से जुड़ने के लिए चल पड़े थे. ईगल में कम इंजन के बावजूद दोनों का जुड़ाव हुए और 24 जुलाई 1969 को तीनो अंतरिक्ष यात्री सकुशल लौट आए.

कहते हैं न भाग्य भी साहसी लोगों का साथ देता हैं नील आर्मस्ट्रांग की इस कहानी में भी कई बार ऐसा हुआ. जब अपोलो को पृथ्वी से लोंच किया गया तो थोड़ी देर बाद ही इसका धरती से सम्पर्क कट गया था मगर चाँद की कक्षा में पहुचते ही यह पुनः बहाल हो गया था.

धरती पर लौटते समय उनका यान प्रशांत महासागर में गिरा परन्तु सकुशल इनको निकाला गया तथा अगले 21 दिनों तक क्वारंटीन भी रखा गया ताकि उन पर किसी बाहरी सक्रमण के प्रभाव की जाँच की जा सके.

नील आर्मस्ट्रांग से जुड़े कुछ तथ्य:

  • इनका जन्म 5 अगस्त 1930 को हुआ था, नील के पिता का नाम स्टीफेन आर्मस्ट्रांग था और माँ का वायला लुई एंजेल थीं.
  • नील के पिता एक सरकारी ओडिटर थे, इनका बचपन पिता के तबादलों के चलते कई शहरों में व्यतीत हुआ था.
  • आर्मस्ट्रांग जब पांच बरस के थे उस समय उन्होंने पहली एरोप्लेन की सवारी 1936 में की थी.
  • अपने जीवनकाल में इन्होने अनेकों तरह की उड़ानों में भाग लिया, चार हजार किमी घंटा की रफ्तार से उड़ने वाले एक्स 15 से लेकर कई रोकेट और ग्लाइर भी शामिल थे.
  • 20 जुलाई, 1969 को मानव इतिहास का पहला दिन था जब नील ने चन्द्रमा पर कदम रखा था.
  • नील ने अमेरिकी सेनाओं के लिए भी काम किया था तथा कुछ युद्धों में भी भागीदारी निभाई.

मानव जाति के इतिहास में सम्भवत सबसे करिश्माई अभियान को अंजाम देने वाले नील आर्मस्ट्रांग 82 वर्ष की आयु में 25 अगस्त 2012 को बाईपास सर्जरी के चलते इस लोक को अलविदा कह गये.

एक अंतरिक्ष यात्री, पायलट के रूप में इनका जीवन बेहद संयमित और उपलब्धियों से लबरेज था, उन्हें कई खिताबों से नवाजा गया, मगर चाँद पर पहले मानव के कदम की निशानी इनकी थी, इनका यह साहसिक कार्य सभी खिताबों से बढ़कर था जो सदियों तक याद किया जाता रहेगा.

नील आर्मस्ट्रांग से इंदिरा गांधी की मुलाकात

20 जुलाई 1969 के सवेरे 4 बजकर 30 मिनट का समय था, जब पूरी दुनिया टकटकी लगाकर एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बन रही थी. उन बेताबी के पलों का जगकर इतंजार करने वालों में से एक भारतीय प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी भी थी.

यह वाक्या पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपनी किताब में किया हैं. घटना उन दिनों की हैं जब आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन अपोलो 11 की चाँद पर अभूतपूर्व सफलता के बाद एक विजयी हीरों के रूप में दुनिया भर की यात्राओं पर थे. इस दौरान नील आर्मस्ट्रांग भारत दौरे पर भी आए और इंदिरा गांधी से उनकी मुलाक़ात हुई.

दोनों के बीच बातचीत में गांधी ने यह भी कहा था कि वो चन्द्रमा पर नील के कदम रखने के पल का साक्षी बनना चाहती थी, इस कारण वह चार बजकर 30 तक जगती रही. इस पर नील ने बड़ी विनम्रता से कहा था मैडम आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं, हम अपने अगले मिशन में आपको यह तकलीफ नहीं देने वाले हैं.

हालांकि नील आर्मस्ट्रांग फिर से चाँद की यात्रा पर नहीं गये थे. स्वेच्छा से नील आर्मस्ट्रांग ने 1971 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से सेवानिवृत्त हो गये और स्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने लगे थे.

  • संतोष यादव की जीवनी
  • अरुणिमा सिन्हा जीवनी
  • मालावत पूर्णा का जीवन परिचय
  • शुभांगी स्वरूप का जीवन परिचय

आशा करता हूँ दोस्तों आपकों नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Neil Armstrong Biography In Hindi  का यह लेख अच्छी लगा होगा.

नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी, नील आर्मस्ट्रांग का जीवन परिचय, नील आर्मस्ट्रांग निबंध, नील आर्मस्ट्रांग कौन थे, नील आर्मस्ट्रांग पर निबंध का लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करे.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

biography of neil armstrong in hindi

चाँद का पहला यात्री – आर्मस्ट्रॉन्ग | Neil Armstrong On The Moon

नील अल्डेन आर्मस्ट्रॉन्ग – Neil Armstrong एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और चाँद पर जाने वाले पहले इंसान थे। वे एक एरोस्पेस इंजीनयर, नौसेना विमान चालक, टेस्ट पायलट और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर थे। अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले आर्मस्ट्रॉन्ग यूनाइटेड स्टेट के नेवी ऑफिसर और कोरियाई युद्ध में सेवारत थे।

Neil Armstrong

युद्ध के बाद पुरदुरे यूनिवर्सिटी से उन्हें बैचलर की उपाधि प्राप्त की और हाई स्पीड फ्लाइट स्टेशन नेशनल एडवाइजरी कमिटी फॉर एरोनॉटिक्स (NACA) में टेस्ट पायलट के पद पर सेवारत सेवा की । वहाँ उन्होंने तकरीबन 900 फ्लाइट टेस्ट की। बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया।

वे यूनाइटेड स्टेट एयर फ़ोर्स मैन (Man) स्पेस सूनेस्ट और X-20 Dyne-Soar ह्यूमन स्पेसफ्लाइट प्रोग्राम के सदस्य भी थे। 1962 में आर्मस्ट्रॉन्ग नासा के एस्ट्रोनॉट कॉर्प्स में शामिल हुए थे। 8 मार्च 1966 को कमांड पायलट के रूप में उन्होंने अपनी पहली स्पेस फ्लाइट उड़ाई थी। उस समय वे नासा के पहले अंतरिक्ष यात्री बने थे। पहली बार उन्होंने पायलट डेविड स्कॉट के साथ उड़ान भरी थी। लेकिन उनकी यह उड़ान बाद में रद्द कर दी थी। आर्मस्ट्रांग की दूसरी और अंतिम स्पेसफ्लाइट कमांडर के रूप में अपोलो 11 थी, पहली फ्लाइट जुलाई 1969 को चाँद पर उतरी थी। आर्मस्ट्रांग और चन्द्रमा मोड्यूल पायलट बज्ज एल्ड्रिन चन्द्रमा की सतह पर अवतरित हुए थे और उन्होंने पुरे 2.30 घंटे स्पेस क्राफ्ट के बाहर बिताये थे, जबकि माइकल कॉलिंस चन्द्रमा ऑर्बिट में ही सर्विस मोड्यूल में थे। कॉलिंस और एल्ड्रिन के साथ आर्मस्ट्रांग को प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन ने प्रेसिडेंशल मेडल ऑफ़ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। प्रेसिडेंट जिमी कार्टर ने 1978 में आर्मस्ट्रांग को कांग्रेशनल स्पेस मेडल ऑफ़ हॉनर से सम्मानित भी किया था। आर्मस्ट्रांग और उनके पुराने सहकर्मियों को भी 2009 में कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। कोरोनरी बाईपास सर्जरी करवाने के बाद 82 साल की उम्र में 25 अगस्त 2012 को उनकी मृत्यु हो गयी थी।

प्रारंभिक जीवन –

नील आर्मस्ट्रांग – Neil Armstrong का जन्म 5 अगस्त 1930 को औग्लैज़ देश में ऑहियो के वापकोनेता में हुआ था। उनके पिता का नाम स्टेफेन कोएँग़ आर्मस्ट्रांग और माता का नाम वाइला लौईस एंगेल था। वे एक स्कॉटिश, आयरिश और जर्मन वंशज थे और उनके दो छोटे भाई जून और डीन भी है। ऑहियो राज्य सरकार के लिए उन्हें ऑडिटर का काम भी किया है। आर्मस्ट्रांग का जन्म होने के बाद उनका परिवार बार-बार उसी राज्य में घर बदलता रहा। बचपन से ही नील में उडान भरने की रूचि थी, वे बहोत सी एयर रेस में भी भाग लेते थे। जब वे सिर्फ पाँच साल के थे तभी उन्होंने 20 जुलाई 1936 को फोर्ड त्रिमोटर में पहली एयरप्लेन फ्लाइट का अनुभव लिया था।

अंतिम बार उनका परिवार 1944 में बसा था, उस समय उनका परिवार नील के जन्मस्थान वापकोनेता में रहने लगा था। फ्लाइंग का अभ्यास करने के लिए आर्मस्ट्रांग ग्रास्सी वापकोनेता एयरफील्ड में ब्लुमे हाई स्कूल जाते थे। अपने 16 वे जन्मदिन पर उन्हें पहला स्टूडेंट फ्लाइट सर्टिफिकेट भी मिला था। इसके बाद उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला। आर्मस्ट्रांग एक सक्रीय विद्यार्थी थे और उन्हें ईगल स्काउट की पदवी भी दी गयी थी। किशोरावस्था में ही उन्होंने बहोत से ईगल स्काउट अवार्ड अर्जित किये और साथ ही उन्हें सिल्वर बफैलो अवार्ड भी मिला था। 18 जून 1969 को चन्द्रमा की यात्रा करते समय कोलंबिया में आर्मस्ट्रांग ने स्काउट को कहा था की, “मै अपने सभी सहकर्मी स्काउट को हेल्लो कहना चाहता हु और यात्रा के लिए सभी का अभिनंदन करना चाहता हु, अपोलो 11 निश्चित ही हमारी इच्छाओ पर खरा उतरेगा।”

1947 में 17 साल की आयु में आर्मस्ट्रांग ने एयरोनॉटिकल इंजिनियर की पढाई पुर्दुर यूनिवर्सिटी से ग्रहण करना शुरू की। कॉलेज जाने वाले वे उनके परिवार के दुसरे इंसान थे। पढने के लिए उन्होंने मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) को भी अपना लिया था। आर्मस्ट्रांग का मानना था की हम कही भी पढ़कर अच्छे से अच्छी शिक्षा हासिल कर सकते है।

होलीवे (Hollyway) प्लान के तहत ही उनकी ट्यूशन फीस दी जाती थी। वहा उन्होंने तक़रीबन 2 साल पढाई कि और दो सालो तक फ्लाइट ट्रेनिंग भी ली और एक साल तक US नेवी में कार्यरत रहे और वही से उन्होंने बैचलर की डिग्री भी हासिल की। वहा कैंडिडेट को लिखकर देना होता था की ग्रेजुएशन होने तक वह शादी नही करेगा ताकि कैंडिडेट अच्छी तरह से अपने काम में ध्यान लगा सके और तक़रीबन दो साल तक उन्हें वहा कोई प्रमोशन भी नही दिया जाता था।

चन्द्रमा पर लैंडिंग (Neil Armstrong Moon Landing)

1969 में आर्मस्ट्रांग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। माइकल कॉलिंस और एडविन इ. बज्ज एल्ड्रिन के साथ वे नासा के पहले चन्द्र मिशन का हिस्सा बने हुए थे। 16 जुलाई 1969 को उनकी तिकड़ी अंतरिक्ष पहुची। मिशन कमांडर आर्मस्ट्रांग ने 20 जुलाई 1969 को चन्द्रमा की सतह पर लैंडिंग की थी। लेकिन उनके सहकर्मी कॉलिंस कमांड मोड्यूल में ही बैठे थे।

10.56 PM को आर्मस्ट्रांग चन्द्रमा मोड्यूल से बाहर निकले थे। उन्होंने कहा था, “इंसान का यह छोटा सा कदम, मानवी जाती के लिए एक बहुत बड़ी छलांग है।” उन्होंने ही चद्रमा पर अपना पहला कदम रखा था। तक़रीबन 2.30 घंटे तक नील और एल्ड्रिन ने चन्द्रमा के कुछ सैंपल (Sample) जमा किया और उनपर प्रयोग भी किया। उन्होंने बहुत से फोटो भी निकाले जिनमे उनके खुद के पदचिन्हों का फोटो भी शामिल है। 24 जुलाई 1969 को अपोलो 11 से वे वापिस आये थे और हवाई के पेसिफिक वेस्ट ओसियन पर उन्होंने लैंडिंग की थी। इसके बाद तीन हफ्तों तक तीन अंतरिक्ष यात्रियों को संगरोध पर भेजा गया था।

धरती पर वापिस लौटने के बाद तीनो अंतरीक्ष यात्रियों की काफी तारीफ की गयी थी और उनका स्वागत भी किया गया था। उनके सम्मान में न्यू यॉर्क शहर में एक परेड भी रखी गयी थी। अपने अतुलनीय कार्यो के लिए आर्मस्ट्रांग को बहुत से प्रशंसनीय अवार्ड मिले है जिसमे कांग्रेशनल स्पेस मेडल भी शामिल है।

यह भी पढ़े :

  • सुनीता विलियम की जीवनी
  • अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा

Please Note :-  अगर आपके पास Neil Armstrong Biography In Hindi  मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। *अगर आपको हमारी Information About Neil Armstrong History In Hindi   अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये। Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay On Neil Armstrong In Hindi And More New Article आपके ईमेल पर।  * कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नील आर्मस्ट्रांग के बारे में Google से ली गयी है।

4 thoughts on “चाँद का पहला यात्री – आर्मस्ट्रॉन्ग | Neil Armstrong On The Moon”

' src=

Sir kya hum scientist ban pauanga please sir help me. I am aman

' src=

Armstrong के साथ दो या तीन astronauts थे इसको थोडा साफ करके लिखो |

' src=

This site very nice

' src=

Neil Armstrong ki jo jankari aapne di he. Wo bahot achhi di he. Mere project ke liye bahut faydeman rahi he.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Biography World

अमेरिकी खगोलयात्री

नील आर्मस्ट्रांग का जीवन परिचय / neil armstrong biography in hindi.

' src=

नील आर्मस्ट्रांग (1930-2012) एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और वैमानिकी इंजीनियर थे, जो 20 जुलाई 1969 को नासा के अपोलो 11 मिशन के दौरान चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध थे। 5 अगस्त 1930 को वेपाकोनेटा, ओहियो में जन्मे। आर्मस्ट्रांग को कम उम्र से ही विमानन और अंतरिक्ष के प्रति आकर्षण विकसित हो गया था।

अंतरिक्ष यात्री बनने की उनकी यात्रा तब शुरू हुई जब वह 1955 में नासा के पूर्ववर्ती, एयरोनॉटिक्स के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति (एनएसीए) में शामिल हुए। उन्होंने एक अनुसंधान पायलट के रूप में कार्य किया, विभिन्न प्रकार के विमान उड़ाए और विभिन्न वैमानिकी अनुसंधान परियोजनाओं में योगदान दिया।

1962 में, आर्मस्ट्रांग को नासा के जेमिनी और अपोलो अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए “न्यू नाइन” अंतरिक्ष यात्रियों में से एक के रूप में चुना गया था। उन्होंने मार्च 1966 में जेमिनी 8 मिशन के कमांड पायलट के रूप में उड़ान भरी और मानव रहित एजेना लक्ष्य वाहन के साथ सफलतापूर्वक डॉकिंग की, लेकिन जब संयुक्त अंतरिक्ष यान अनियंत्रित रूप से घूमने लगा तो मिशन को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। आर्मस्ट्रांग की त्वरित सोच और कौशल ने उन्हें संभावित विनाशकारी स्थिति को टालने में मदद की, और उन्होंने अंतरिक्ष यान को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटा दिया।

आर्मस्ट्रांग के करियर की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि 20 जुलाई 1969 को अपोलो 11 मिशन के दौरान मिली। साथी अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन और माइकल कोलिन्स के साथ, आर्मस्ट्रांग ने चंद्र मॉड्यूल “ईगल” को चंद्रमा की सतह पर पहुंचाया। जैसे ही वह चंद्र मॉड्यूल की सीढ़ी से नीचे उतरे, उन्होंने प्रसिद्ध शब्द बोले, “यह मनुष्य के लिए एक छोटा कदम है, मानव जाति के लिए एक बड़ी छलांग है।” चंद्रमा की सतह पर आर्मस्ट्रांग का कदम मानवता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसने सोवियत संघ के खिलाफ अंतरिक्ष दौड़ में संयुक्त राज्य अमेरिका की जीत को मजबूत किया।

1971 में नासा छोड़ने के बाद, आर्मस्ट्रांग ने अकादमिक और निजी उद्योग में अपना करियर बनाया। उन्होंने सिनसिनाटी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग पढ़ाई और विभिन्न कॉर्पोरेट बोर्डों में कार्य किया। उन्होंने अपेक्षाकृत निजी जीवन बनाए रखा लेकिन कभी-कभी अपोलो कार्यक्रम की स्मृति में और अंतरिक्ष अन्वेषण की वकालत करने वाले कार्यक्रमों में भाग लिया।

नील आर्मस्ट्रांग का 25 अगस्त 2012 को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति के रूप में उनकी विरासत दुनिया भर में लोगों को प्रेरित करती है, जो अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने की मानवता की क्षमता का प्रतीक है।

प्रारंभिक जीवन

नील एल्डन आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त, 1930 को अमेरिका के ओहियो के वापाकोनेटा में स्टीफन आर्मस्ट्रांग और वियोला लुईस एंगेल के घर हुआ था। उनका एक छोटा भाई था जिसका नाम डीन था। आर्मस्ट्रांग की उड़ान और विमानन में रुचि कम उम्र में ही शुरू हो गई थी, जो उनके पिता से प्रभावित थी, जो उन्हें हवाई दौड़ और अन्य विमानन-संबंधी कार्यक्रमों को देखने के लिए ले गए थे। ओहियो राज्य सरकार में ऑडिटर के रूप में उनके पिता की नौकरी के कारण बचपन के दौरान उनका परिवार कई बार इधर-उधर हुआ।

1944 में, 14 साल की उम्र में, आर्मस्ट्रांग ने स्थानीय हवाई अड्डे पर उड़ान प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया, इससे पहले कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। उन्होंने विभिन्न प्रकार के छोटे-मोटे काम करके अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया और जब वह 16 वर्ष के हुए, तब तक उन्होंने पायलट का लाइसेंस हासिल कर लिया था। इन प्रारंभिक वर्षों के दौरान विमानन के प्रति उनका जुनून बढ़ गया और उन्होंने एक दिन पायलट बनने का सपना देखा।

1947 में ब्लूम हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद, आर्मस्ट्रांग ने वैमानिकी इंजीनियरिंग का अध्ययन करने के लिए पर्ड्यू विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। हालाँकि, कोरियाई युद्ध के कारण उनकी शिक्षा कुछ समय के लिए बाधित हो गई। 1949 में, उन्हें अमेरिकी नौसेना के मिडशिपमैन के रूप में सक्रिय ड्यूटी पर बुलाया गया और 1949 से 1952 तक कोरियाई युद्ध में एक लड़ाकू पायलट के रूप में कार्य किया। उन्होंने एक पायलट के रूप में अपने कौशल और साहस का प्रदर्शन करते हुए, संघर्ष के दौरान 78 लड़ाकू अभियानों में उड़ान भरी।

युद्ध के बाद, आर्मस्ट्रांग पर्ड्यू विश्वविद्यालय लौट आए और 1955 में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री पूरी की। उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी और 1970 में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की।

नील आर्मस्ट्रांग के शुरुआती जीवन के अनुभवों, विमानन के प्रति उनके जुनून और उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों ने एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनके बाद के करियर की नींव रखी और वह ऐतिहासिक क्षण था जिसे उन्होंने चंद्रमा पर चलने वाले पहले मानव के रूप में हासिल किया। उनके दृढ़ संकल्प, बुद्धिमत्ता और दबाव में संयम ने उन्हें असाधारण अंतरिक्ष यात्री और व्यक्ति बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Navy service (नौसेना सेवा)

नील आर्मस्ट्रांग की नौसेना सेवा उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय थी और इसका उनके करियर और व्यक्तिगत विकास पर काफी प्रभाव पड़ा। अमेरिकी नौसेना में उनके कार्यकाल के बारे में कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

  • कोरियाई युद्ध सेवा: 1949 में, पर्ड्यू विश्वविद्यालय में भाग लेने के दौरान, आर्मस्ट्रांग को कोरियाई युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना के मिडशिपमैन के रूप में सक्रिय ड्यूटी पर बुलाया गया था। उन्होंने फ्लोरिडा में नेवल एयर स्टेशन पेंसाकोला में उड़ान प्रशिक्षण प्राप्त किया और एक नौसैनिक एविएटर बन गए।
  • फाइटर पायलट: आर्मस्ट्रांग ने कोरियाई युद्ध के दौरान फाइटर पायलट के रूप में ग्रुम्मन F9F पैंथर जेट उड़ाए। उन्हें विमानवाहक पोत यूएसएस एसेक्स पर आधारित फाइटर स्क्वाड्रन 51 (VF-51) को सौंपा गया था। उनकी इकाई विभिन्न युद्ध अभियानों में शामिल थी, जिसमें नज़दीकी हवाई सहायता और ज़मीनी हमले के ऑपरेशन शामिल थे।
  • लड़ाकू मिशन: आर्मस्ट्रांग ने अपनी सेवा के दौरान कोरिया के ऊपर कुल 78 लड़ाकू अभियानों में उड़ान भरी। उन्होंने असाधारण उड़ान कौशल और व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया और संघर्ष के दौरान अपने कार्यों के लिए एयर मेडल अर्जित किया।
  • नियर मिस: उनकी युद्ध सेवा के दौरान एक उल्लेखनीय घटना 3 सितंबर, 1951 को हुई, जब आर्मस्ट्रांग का विमान एक निम्न-स्तरीय बमबारी मिशन के दौरान विमान भेदी आग की चपेट में आ गया था। वह क्षतिग्रस्त विमान को मित्रवत क्षेत्र में वापस लाने में कामयाब रहे और दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ क्षण पहले ही उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
  • शिक्षा पर वापसी: युद्ध के बाद, आर्मस्ट्रांग ने 1952 में सक्रिय ड्यूटी छोड़ दी और वैमानिकी इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पर्ड्यू विश्वविद्यालय लौट आए। नौसेना में और एक लड़ाकू पायलट के रूप में उनके अनुभवों ने निस्संदेह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और अंततः, अंतरिक्ष अन्वेषण की दिशा में उनके करियर पथ को प्रभावित किया।
  • नेवल रिजर्व: आर्मस्ट्रांग नेवल रिजर्व में रहे और अपने इंजीनियरिंग करियर को आगे बढ़ाते हुए अंशकालिक अधिकारी के रूप में काम करना जारी रखा। उन्होंने अमेरिकी नौसेना रिजर्व में लेफ्टिनेंट कमांडर का पद प्राप्त किया।

अमेरिकी नौसेना में नील आर्मस्ट्रांग के समय ने न केवल उनके पायलटिंग कौशल को निखारा, बल्कि उनमें अनुशासन, साहस और दबाव में संयम की भावना भी पैदा की। ये गुण एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनके बाद के करियर के दौरान अमूल्य साबित हुए, खासकर चंद्रमा पर चुनौतीपूर्ण और ऐतिहासिक अपोलो 11 मिशन के दौरान।

कॉलेज के वर्ष

नील आर्मस्ट्रांग के कॉलेज के वर्ष एक इंजीनियर और एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनके भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण थे। कॉलेज में उनके समय के बारे में कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

  • पर्ड्यू विश्वविद्यालय: 1947 में हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद, आर्मस्ट्रांग ने वेस्ट लाफायेट, इंडियाना में पर्ड्यू विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। उन्होंने होलोवे योजना के हिस्से के रूप में नौसेना-प्रायोजित छात्रवृत्ति में भाग लिया, एक कार्यक्रम जो छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने और फिर नौसेना में सेवा करने की अनुमति देता था।
  • वैमानिकी इंजीनियरिंग: आर्मस्ट्रांग ने विमानन और उड़ान के प्रति अपने जुनून से प्रेरित होकर पर्ड्यू में वैमानिकी इंजीनियरिंग का अध्ययन किया। उन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विमान डिजाइन और प्रौद्योगिकी में गहरी रुचि दिखाई।
  • फी डेल्टा थीटा बिरादरी: पर्ड्यू में अपने समय के दौरान, आर्मस्ट्रांग फी डेल्टा थीटा बिरादरी के सदस्य बन गए, जहां उन्होंने स्थायी मित्रता बनाई और विभिन्न सामाजिक और पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल हुए।
  • नेशनल सोसाइटी ऑफ पर्सिंग राइफल्स: आर्मस्ट्रांग नेशनल सोसाइटी ऑफ पर्सिंग राइफल्स के भी सदस्य थे, जो एक सैन्य-उन्मुख बिरादरी थी जो नेतृत्व और सैन्य कौशल विकसित करने पर केंद्रित थी।
  • नेवल रिजर्व ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (एनआरओटीसी): होलोवे योजना के हिस्से के रूप में, आर्मस्ट्रांग पर्ड्यू के नेवल रिजर्व ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर कार्यक्रम के सदस्य थे, जिसने उन्हें अतिरिक्त सैन्य प्रशिक्षण और अनुभव प्रदान किया।
  • उड़ान प्रशिक्षण: कॉलेज में रहते हुए, आर्मस्ट्रांग ने उड़ान के अपने जुनून को जारी रखा। उन्होंने उड़ान का प्रशिक्षण लिया और पर्ड्यू के पास एक स्थानीय हवाई अड्डे पर पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया, इससे पहले कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
  • स्नातक और सैन्य सेवा: आर्मस्ट्रांग ने पर्ड्यू में अपनी पढ़ाई पूरी की और 1955 में वैमानिकी इंजीनियरिंग में विज्ञान स्नातक की डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कोरियाई युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना के लड़ाकू पायलट के रूप में कार्य किया, जैसा कि पिछले भाग में बताया गया है।

नील आर्मस्ट्रांग के कॉलेज के वर्ष शैक्षणिक उत्कृष्टता, विमानन के प्रति जुनून और अपने देश के प्रति कर्तव्य की मजबूत भावना से चिह्नित थे। वैमानिकी इंजीनियरिंग में उनकी शिक्षा ने एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनके भविष्य के करियर की नींव रखी, जहां वह अंततः चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले पहले मानव बनकर इतिहास रचेंगे।

परीक्षण पायलट

अमेरिकी नौसेना में अपनी सेवा पूरी करने और पर्ड्यू विश्वविद्यालय से वैमानिकी इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद, नील आर्मस्ट्रांग ने एक परीक्षण पायलट के रूप में अपना करियर बनाया। कोरियाई युद्ध के दौरान एक लड़ाकू पायलट के रूप में उनके अनुभव और उनकी इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि ने उन्हें विमानन में इस मांग और महत्वपूर्ण भूमिका के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बना दिया।

एक परीक्षण पायलट के रूप में नील आर्मस्ट्रांग के करियर के बारे में कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

  • एयरोनॉटिक्स के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति (एनएसीए): 1955 में, आर्मस्ट्रांग लुईस फ्लाइट प्रोपल्शन प्रयोगशाला में शामिल हो गए, जो एयरोनॉटिक्स के लिए राष्ट्रीय सलाहकार समिति (एनएसीए) का हिस्सा था। NACA NASA का पूर्ववर्ती था, और इसका मिशन वैमानिकी अनुसंधान करना और उड़ान की समझ को आगे बढ़ाना था।
  • अनुसंधान पायलट: एनएसीए में, आर्मस्ट्रांग ने एक अनुसंधान पायलट के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रायोगिक विमान उड़ाए और विभिन्न वैमानिकी अनुसंधान परियोजनाओं में योगदान दिया। एक परीक्षण पायलट के रूप में, वह नए विमान डिजाइन, सिस्टम और प्रौद्योगिकियों के परीक्षण और मूल्यांकन में शामिल थे।
  • एक्स-15 कार्यक्रम: आर्मस्ट्रांग ने जिन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भाग लिया उनमें से एक एक्स-15 रॉकेट विमान कार्यक्रम था। X-15 एक रॉकेट-चालित विमान था जिसे उच्च गति और उच्च ऊंचाई वाली उड़ान के लिए डिज़ाइन किया गया था। आर्मस्ट्रांग ने 200,000 फीट से अधिक की ऊंचाई और मैक 5 (ध्वनि की गति से पांच गुना) से अधिक गति तक पहुंचते हुए कई एक्स-15 परीक्षण उड़ानें भरीं।
  • चुनौतीपूर्ण उड़ानें: एक परीक्षण पायलट के रूप में आर्मस्ट्रांग के अनुभव जोखिम से खाली नहीं थे। परीक्षण उड़ानों के दौरान उन्हें कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ा, जिसमें एक अवसर भी शामिल था जब विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ क्षण पहले उन्हें विमान से बाहर निकलना पड़ा था। ऐसी खतरनाक स्थितियों से निपटने में उनके विमान संचालन कौशल और दबाव में शांत व्यवहार महत्वपूर्ण थे।
  • तकनीकी योगदान: एक परीक्षण पायलट के रूप में आर्मस्ट्रांग के समय ने उन्हें विमान के डिजाइन और प्रदर्शन में बहुमूल्य प्रतिक्रिया और अंतर्दृष्टि प्रदान करने की अनुमति दी। विभिन्न प्रायोगिक विमानों में उनके अनुभवों ने वैमानिकी और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में प्रगति में योगदान दिया।

एक परीक्षण पायलट के रूप में नील आर्मस्ट्रांग के काम ने उन्हें एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनके बाद के करियर के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अत्याधुनिक विमान उड़ाने में उनकी विशेषज्ञता और चुनौतीपूर्ण उड़ान स्थितियों को संभालने की उनकी क्षमता महत्वपूर्ण गुण थे जिन्होंने उन्हें नासा के अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाया। एक परीक्षण पायलट के रूप में आर्मस्ट्रांग के अनुभव अमूल्य साबित हुए जब वह अपोलो 11 के कमांडर बने और 1969 में चंद्रमा की सतह पर चंद्र मॉड्यूल का संचालन किया।

Astronaut career (अंतरिक्ष यात्री कैरियर)

नील आर्मस्ट्रांग का अंतरिक्ष यात्री करियर उनकी उपलब्धियों का शिखर था और उन्हें अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक अग्रणी और नायक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। यहां उनके अंतरिक्ष यात्री करियर के बारे में मुख्य बातें दी गई हैं:

  • अंतरिक्ष यात्री के रूप में चयन: 1962 में, नील आर्मस्ट्रांग को जेमिनी और अपोलो अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए नासा द्वारा चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों के दूसरे समूह “ न्यू नाइन” में से एक के रूप में चुना गया था। यह चयन एक परीक्षण पायलट के रूप में उनकी विशिष्ट सेवा और वैमानिकी अनुसंधान में उनके योगदान के बाद हुआ।
  • जेमिनी प्रोग्राम: आर्मस्ट्रांग की पहली अंतरिक्ष उड़ान जेमिनी 8 मिशन के कमांड पायलट के रूप में थी, जिसे 16 मार्च, 1966 को लॉन्च किया गया था। पायलट डेविड स्कॉट के साथ, उन्होंने जेमिनी कैप्सूल को एक मानव रहित अंतरिक्ष यान से जोड़ते हुए, कक्षा में दो अंतरिक्ष यान की पहली डॉकिंग सफलतापूर्वक की। एजेना लक्ष्य वाहन. हालाँकि, मिशन को एक गंभीर आपात स्थिति का सामना करना पड़ा जब संयुक्त अंतरिक्ष यान अनियंत्रित रूप से घूमने लगा। आर्मस्ट्रांग की त्वरित सोच और कुशल कार्यों ने उन्हें मिशन को सुरक्षित रूप से समाप्त करने और पृथ्वी पर लौटने की अनुमति दी।
  • अपोलो कार्यक्रम: अंतरिक्ष अन्वेषण में आर्मस्ट्रांग का सबसे महत्वपूर्ण योगदान अपोलो कार्यक्रम के दौरान आया। 20 जुलाई, 1969 को, उन्होंने पहले मानवयुक्त चंद्र लैंडिंग मिशन अपोलो 11 के लिए मिशन कमांडर के रूप में कार्य किया।
  • पहली चंद्रमा लैंडिंग: अपोलो 11 के कमांडर के रूप में, आर्मस्ट्रांग ने चंद्र मॉड्यूल पायलट एडविन “ बज़” एल्ड्रिन के साथ , चंद्र मॉड्यूल “ईगल” को चंद्रमा की सतह पर पहुंचाया। उस ऐतिहासिक दिन पर, आर्मस्ट्रांग चंद्र मॉड्यूल की सीढ़ी से नीचे उतरे, चंद्र सतह पर कदम रखने वाले पहले मानव बने, और प्रतिष्ठित शब्द बोले, “ यह [एक] मनुष्य के लिए एक छोटा कदम है , मानव जाति के लिए एक विशाल छलांग है।” अपोलो 11 मिशन ने 1960 के दशक के अंत से पहले मनुष्यों को चंद्रमा पर उतारने और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने के राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के लक्ष्य को पूरा किया।
  • मूनवॉक और चंद्र गतिविधियाँ: आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन ने चंद्र सतह की खोज, प्रयोग करने और नमूने एकत्र करने में लगभग ढाई घंटे बिताए। उन्होंने अमेरिकी झंडा फहराया, वैज्ञानिक उपकरण तैनात किए और तस्वीरों और वीडियो फुटेज के साथ अपनी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण किया।
  • सुरक्षित वापसी और विरासत: एक सफल चंद्र लैंडिंग के बाद, आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन चंद्र कक्षा में कमांड मॉड्यूल पायलट माइकल कोलिन्स के साथ फिर से जुड़ गए। फिर वे 24 जुलाई, 1969 को प्रशांत महासागर में गिरकर सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आए। अंतरिक्ष अन्वेषण में आर्मस्ट्रांग का योगदान और चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले मानव होने की उनकी उपलब्धि को इतिहास में एक निर्णायक क्षण के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

अपोलो 11 के बाद, आर्मस्ट्रांग ने नासा और शिक्षा जगत में विभिन्न प्रशासनिक भूमिकाओं में कार्य किया। वह अंतरिक्ष अन्वेषण के समर्थक बने रहे और भविष्य की पीढ़ियों के अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष प्रेमियों को प्रेरित करते रहे। 25 अगस्त 2012 को नील आर्मस्ट्रांग का निधन हो गया, लेकिन एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनकी विरासत और चंद्रमा पर उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए मानवता को प्रेरित करती रहेगी।

जेमिनी कार्यक्रम, Gemini 5

जेमिनी कार्यक्रम 1960 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा संचालित मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ानों की एक श्रृंखला थी। कार्यक्रम को मानवयुक्त चंद्र लैंडिंग के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

जेमिनी 5 तीसरा क्रू जेमिनी मिशन था। इसे 21 अगस्त, 1965 को लॉन्च किया गया था, और इसकी कमान एल. गॉर्डन कूपर जूनियर ने संभाली थी और इसका संचालन चार्ल्स “पीट” कॉनराड जूनियर ने किया था। यह मिशन 8 दिन, 22 घंटे और 55 मिनट तक चला, जिसने अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक नया धीरज रिकॉर्ड स्थापित किया। .

नील आर्मस्ट्रांग जेमिनी 5 के बैकअप कमांडर थे। उन्होंने जेमिनी 8 पर उड़ान भरी, जो कक्षा में दो अंतरिक्ष यान की पहली सफल डॉकिंग थी।

जेमिनी कार्यक्रम सफल रहा और इसने अपोलो कार्यक्रम के लिए मार्ग प्रशस्त किया, जिसने चंद्रमा पर पहले मनुष्यों को उतारा।

जेमिनी कार्यक्रम की कुछ प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं:

  • अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक नया धैर्य रिकॉर्ड स्थापित करना
  • कक्षा में दो अंतरिक्ष यान को डॉक करने की व्यवहार्यता का प्रदर्शन
  • लंबी अवधि की अंतरिक्ष उड़ान में स्पेससूट के उपयोग का परीक्षण
  • मिलन स्थल और डॉकिंग प्रक्रियाओं का विकास करना
  • अनेक वैज्ञानिक प्रयोगों का संचालन करना

जेमिनी कार्यक्रम अंतरिक्ष अन्वेषण के इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर था, और इसने संयुक्त राज्य अमेरिका को अपोलो कार्यक्रम के लिए तैयार करने में मदद की।

जेमिनी 8 (Gemini 8)

जेमिनी 8 नासा के जेमिनी कार्यक्रम का छठा क्रू मिशन था, जिसे 16 मार्च 1966 को लॉन्च किया गया था। क्रू में ये शामिल थे:

  • कमांड पायलट: नील आर्मस्ट्रांग
  • पायलट: डेविड स्कॉट

मिशन के दौरान, आर्मस्ट्रांग और स्कॉट ने पृथ्वी की कक्षा में दो अंतरिक्ष यान की पहली सफल डॉकिंग हासिल की। उन्होंने अपने जेमिनी अंतरिक्ष यान को एक मानव रहित एजेना टारगेट व्हीकल (जीएटीवी) के साथ डॉक किया।

हालाँकि, डॉकिंग के तुरंत बाद, मिशन को एक गंभीर आपात स्थिति का सामना करना पड़ा। जेमिनी अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी आ गई, जिससे संयुक्त अंतरिक्ष यान अनियंत्रित रूप से लुढ़कने लगा। इस गंभीर स्थिति ने चालक दल को खतरे में डाल दिया।

अपनी त्वरित सोच और विशेषज्ञ पायलटिंग कौशल के साथ, नील आर्मस्ट्रांग एजेना से डॉक खोलकर अंतरिक्ष यान को स्थिर करने में कामयाब रहे। यह एक चुनौतीपूर्ण युद्धाभ्यास था, लेकिन किसी भी अन्य जटिलता को रोकने के लिए यह आवश्यक था। इसके बाद चालक दल ने जेमिनी अंतरिक्ष यान पर सफलतापूर्वक नियंत्रण हासिल कर लिया।

अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, मिशन को रद्द करना पड़ा, और उन्होंने तुरंत पुनः प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। जेमिनी 8 ने पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश किया और प्रशांत महासागर में गिर गया, जहां आर्मस्ट्रांग और स्कॉट को यूएसएस लियोनार्ड एफ. मेसन द्वारा बरामद किया गया।

जेमिनी 8 मिशन के दौरान आपातकाल से निपटने में नील आर्मस्ट्रांग ने एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपने धैर्य और विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया, कौशल जो बाद में अपोलो 11 मिशन के दौरान महत्वपूर्ण साबित हुआ, जहां वह चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले मानव बने।

जेमिनी 11 (Gemini 11)

जेमिनी 11 नासा के प्रोजेक्ट जेमिनी की नौवीं चालक दल वाली अंतरिक्ष उड़ान थी, जिसने 12 से 15 सितंबर, 1966 तक उड़ान भरी थी।

अंतरिक्ष यात्री चार्ल्स “पीट” कॉनराड जूनियर और रिचर्ड एफ. गॉर्डन जूनियर ने एजेना लक्ष्य वाहन के साथ पहली प्रत्यक्ष-आरोहण (पहली कक्षा) का प्रदर्शन किया, लॉन्च के 1 घंटे 34 मिनट बाद इसके साथ डॉकिंग की; रिकॉर्ड उच्च-अपोजी पृथ्वी कक्षा को प्राप्त करने के लिए एजेना रॉकेट इंजन का उपयोग किया गया; और एक तार से जुड़े दो अंतरिक्ष यान को घुमाकर थोड़ी मात्रा में कृत्रिम गुरुत्वाकर्षण बनाया।

गॉर्डन ने कुल 2 घंटे 41 मिनट तक दो अतिरिक्त-वाहन गतिविधियाँ (ईवीए) भी कीं। नील आर्मस्ट्रांग जेमिनी 11 के बैकअप कमांडर थे।

जेमिनी 11 एक सफल मिशन था, और इसने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं, जिनमें शामिल हैं:

  • उच्चतम पृथ्वी कक्षा का नया रिकॉर्ड स्थापित करना
  • प्रत्यक्ष-आरोहण मिलन की व्यवहार्यता का प्रदर्शन
  • डॉक किए गए अंतरिक्ष यान से पहला ईवीए संचालित करना
  • उच्च ऊंचाई वाली अंतरिक्ष उड़ान में स्पेससूट के उपयोग का परीक्षण

जेमिनी 11 अंतरिक्ष अन्वेषण के इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर था, और इसने संयुक्त राज्य अमेरिका को अपोलो कार्यक्रम के लिए तैयार करने में मदद की।

Apollo program (अपोलो कार्यक्रम)

नील आर्मस्ट्रांग ने अपोलो कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ऐतिहासिक अपोलो 11 मिशन के दौरान चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की। यहां अपोलो कार्यक्रम में नील आर्मस्ट्रांग की भागीदारी के बारे में अधिक जानकारी दी गई है:

  • अपोलो 11: 16 जुलाई 1969 को लॉन्च किया गया अपोलो 11 मिशन, अपोलो कार्यक्रम के चंद्र लैंडिंग लक्ष्य की परिणति था। नील आर्मस्ट्रांग को मिशन कमांडर के रूप में चुना गया, जिससे उन्हें चंद्रमा की यात्रा के दौरान चालक दल की सफलता और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बनाया गया।
  • लूनर मॉड्यूल पायलट: अपोलो 11 के दौरान आर्मस्ट्रांग की प्राथमिक भूमिका लूनर मॉड्यूल (एलएम) पायलट के रूप में काम करना था। चंद्र मॉड्यूल पायलट बज़ एल्ड्रिन के साथ, उन्होंने “ईगल” नामक चंद्र मॉड्यूल को चंद्रमा की सतह पर पहुंचाया, जबकि कमांड मॉड्यूल पायलट माइकल कोलिन्स चंद्र कक्षा में रहे।
  • पहला मूनवॉक: 20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले इंसान बनकर इतिहास रच दिया। जैसे ही वह चंद्र मॉड्यूल की सीढ़ी से नीचे उतरे, उन्होंने प्रसिद्ध शब्द कहे, “यह [एक] मनुष्य के लिए एक छोटा कदम है, मानव जाति के लिए एक बड़ी छलांग है।” चंद्रमा की सतह पर उनका कदम मानवता के लिए एक निर्णायक क्षण और 1960 के दशक के अंत से पहले चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने की संयुक्त राज्य अमेरिका की सफल उपलब्धि का प्रतीक है, जैसा कि राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की चुनौती थी।
  • चंद्र गतिविधियाँ: आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन ने चंद्र सतह पर अपने समय के दौरान विभिन्न कार्य किए, जिनमें वैज्ञानिक प्रयोग स्थापित करना, चट्टान और मिट्टी के नमूने एकत्र करना और तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपनी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करना शामिल था।
  • सुरक्षित वापसी: चंद्रमा की सतह पर लगभग ढाई घंटे बिताने के बाद, आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन कमांड मॉड्यूल में माइकल कोलिन्स के साथ फिर से जुड़ गए और पृथ्वी पर वापस अपनी यात्रा शुरू की। वे 24 जुलाई, 1969 को प्रशांत महासागर में सुरक्षित रूप से उतर गए और अपोलो 11 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।

अपोलो 11 के दौरान चंद्रमा पर चलने वाले पहले मानव के रूप में नील आर्मस्ट्रांग की उल्लेखनीय उपलब्धि ने इतिहास में उनकी जगह हमेशा के लिए सील कर दी और उन्हें वैश्विक मान्यता और प्रशंसा मिली। अंतरिक्ष अन्वेषण में उनका महत्वपूर्ण योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है और मानव साहस, दृढ़ संकल्प और ब्रह्मांड की खोज के प्रमाण के रूप में खड़ा है। अपोलो कार्यक्रम में आर्मस्ट्रांग की भूमिका अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित उपलब्धियों में से एक बनी हुई है।

Apollo 11 (अपोलो 11)

नील आर्मस्ट्रांग ने अपोलो 11 के मिशन कमांडर के रूप में एक केंद्रीय और ऐतिहासिक भूमिका निभाई, जिससे वह चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति बन गए। अपोलो 11 मिशन में नील आर्मस्ट्रांग की भागीदारी के बारे में मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

  • मिशन कमांडर: नील आर्मस्ट्रांग को अपोलो 11 के कमांडर के रूप में चुना गया था, जो नासा के अपोलो कार्यक्रम का पहला क्रू चंद्र लैंडिंग मिशन था।
  • चंद्र मॉड्यूल पायलट : अपोलो 11 मिशन के दौरान, आर्मस्ट्रांग ने चंद्र मॉड्यूल (एलएम) पायलट के रूप में कार्य किया। चंद्र मॉड्यूल पायलट बज़ एल्ड्रिन के साथ, उन्होंने “ईगल” नामक चंद्र मॉड्यूल को चंद्रमा की सतह पर पहुंचाया, जबकि कमांड मॉड्यूल पायलट माइकल कोलिन्स चंद्र कक्षा में रहे।
  • ऐतिहासिक मूनवॉक: 20 जुलाई, 1969 को, जैसा कि दुनिया ने देखा, नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले इंसान बने। जैसे ही वह चंद्र मॉड्यूल की सीढ़ी से नीचे उतरे, उन्होंने प्रसिद्ध शब्द कहे, “यह [एक] मनुष्य के लिए एक छोटा कदम है, मानव जाति के लिए एक बड़ी छलांग है।” चंद्रमा की सतह पर उनका कदम इतिहास में एक निर्णायक क्षण था और यह 1960 के दशक के अंत से पहले चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने की सफल उपलब्धि का प्रतीक था, जैसा कि राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की चुनौती के अनुसार निर्धारित किया गया था।
  • चंद्र गतिविधियाँ: मिशन के दौरान, आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन ने चंद्र सतह पर विभिन्न कार्य किए, जिसमें वैज्ञानिक प्रयोग स्थापित करना, चट्टान और मिट्टी के नमूने एकत्र करना और तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपनी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करना शामिल था।
  • वापसी और विरासत: चंद्रमा की सतह पर लगभग ढाई घंटे बिताने के बाद, आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन कमांड मॉड्यूल में माइकल कोलिन्स के साथ फिर से जुड़ गए और पृथ्वी पर वापस अपनी यात्रा शुरू की। वे 24 जुलाई, 1969 को प्रशांत महासागर में सुरक्षित रूप से उतर गए और अपोलो 11 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
  • वैश्विक मान्यता: अपोलो 11 के दौरान चंद्रमा पर चलने वाले पहले मानव के रूप में नील आर्मस्ट्रांग की उल्लेखनीय उपलब्धि ने उन्हें दुनिया भर में पहचान और प्रशंसा दिलाई। अंतरिक्ष अन्वेषण में उनके महत्वपूर्ण योगदान और उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि ने एक स्थायी विरासत छोड़ी है, जो पीढ़ियों को प्रेरित करती है और अन्वेषण और खोज के लिए मानवता की क्षमता का प्रतीक है।

अपोलो 11 मिशन में नील आर्मस्ट्रांग की भूमिका और उनका ऐतिहासिक मूनवॉक अंतरिक्ष अन्वेषण के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित उपलब्धियों में से कुछ हैं। उनके कार्य और उपलब्धियाँ दुनिया भर में अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष प्रेमियों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।

Voyage to the Moon (चंद्रमा की यात्रा)

नील आर्मस्ट्रांग की चंद्रमा की यात्रा ऐतिहासिक अपोलो 11 मिशन का हिस्सा थी। चंद्रमा पर उनकी यात्रा के मुख्य विवरण इस प्रकार हैं:

नील आर्मस्ट्रांग की चंद्रमा की यात्रा एक असाधारण उपलब्धि थी और मानव अंतरिक्ष अन्वेषण में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुई। चंद्रमा की सतह पर उनका पहला कदम इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक है, जो मानवीय सरलता, साहस और अज्ञात का पता लगाने की खोज का प्रतीक है।

First Moon walk (चंद्रमा की पहली सैर)

पहला मूनवॉक उस ऐतिहासिक क्षण को संदर्भित करता है जब नील आर्मस्ट्रांग अपोलो 11 मिशन के दौरान चंद्रमा की सतह पर चलने वाले पहले मानव बने थे। यहां पहले मूनवॉक के बारे में मुख्य विवरण दिए गए हैं:

20 जुलाई, 1969 को पहला मूनवॉक मानव अंतरिक्ष अन्वेषण में सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक क्षणों में से एक बना हुआ है। यह हमारे ग्रह की सीमाओं से परे पहुंचने और ब्रह्मांड का पता लगाने के लिए मानवता की खोज, नवाचार और दृढ़ संकल्प की भावना का प्रतीक है। अपोलो 11 और पहले मूनवॉक की उपलब्धियों ने मानवता पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है, जिससे पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और सितारों तक पहुंचने की प्रेरणा मिली है।

Return to Earth (पृथ्वी पर लौटें)

अपोलो 11 मिशन के हिस्से के रूप में नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन ने 20 जुलाई, 1969 को अपना ऐतिहासिक मूनवॉक सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, अगला महत्वपूर्ण कदम सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटना था। पहले मूनवॉक के बाद नील आर्मस्ट्रांग की पृथ्वी पर वापसी के बारे में मुख्य विवरण इस प्रकार हैं:

पहले मूनवॉक के बाद नील आर्मस्ट्रांग की पृथ्वी पर वापसी ने अपोलो 11 मिशन के सफल समापन और मानवता के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि को चिह्नित किया। मिशन कमांडर के रूप में उनकी भूमिका और मिशन के दौरान उनके कार्य अंतरिक्ष खोजकर्ताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे और मानव दृढ़ संकल्प और हमारे ग्रह से परे ज्ञान की खोज का प्रतीक बने रहेंगे।

अपोलो के बाद का जीवन, शिक्षण

अपोलो कार्यक्रम के बाद, नील आर्मस्ट्रांग ने अपने जीवन में विभिन्न प्रयास किये। अपोलो के बाद के उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू शिक्षा और शिक्षण में उनकी भागीदारी थी। यहां अपोलो के बाद नील आर्मस्ट्रांग के जीवन की कुछ झलकियां दी गई हैं, विशेषकर शिक्षा में उनके योगदान की:

नील आर्मस्ट्रांग का अपोलो के बाद का जीवन शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और अंतरिक्ष अन्वेषण की प्रगति से चिह्नित था। उन्होंने न केवल चंद्रमा पर अपने ऐतिहासिक पहले कदमों के माध्यम से, बल्कि वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और अंतरिक्ष खोजकर्ताओं की भावी पीढ़ियों को पढ़ाने और प्रेरित करने में भी अपने योगदान के माध्यम से एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। शिक्षा और विज्ञान के प्रति आर्मस्ट्रांग के जुनून ने अंतरिक्ष अन्वेषण के भविष्य को आकार देने में मदद की और हमारे ब्रह्मांड के बारे में ज्ञान की खोज को प्रभावित करना जारी रखा।

NASA commissions (नासा कमीशन)

नील आर्मस्ट्रांग को 24 जून 1949 को संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में दूसरे लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1949 से 1952 तक नौसेना एविएटर के रूप में और फिर 1952 से 1962 तक एक परीक्षण पायलट के रूप में कार्य किया।

आर्मस्ट्रांग को 1962 में नासा अंतरिक्ष यात्री कोर में नियुक्त किया गया था। उन्होंने दो जेमिनी मिशन, जेमिनी 8 और जेमिनी 11, और फिर अपोलो 11 पर उड़ान भरी, जो चंद्रमा पर मनुष्यों को उतारने वाला पहला मिशन था।

आर्मस्ट्रांग 1971 में नासा से सेवानिवृत्त हुए, और फिर 1971 से 1979 तक सिनसिनाटी विश्वविद्यालय में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। 25 अगस्त 2012 को 82 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

नील आर्मस्ट्रांग के नासा करियर की कुछ प्रमुख उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:

नील आर्मस्ट्रांग अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में अग्रणी थे और नासा में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।

व्यावसायिक गतिविधियां

नील आर्मस्ट्रांग एक निजी व्यक्ति थे और उन्होंने नासा से सेवानिवृत्ति के बाद व्यावसायिक अवसरों की तलाश नहीं की। हालाँकि, उन्होंने कुछ कंपनियों के बोर्ड में काम किया, जिनमें कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजीज फॉर एविएशन (सीटीए) और एआईएल सिस्टम्स (बाद में ईडीओ कॉर्पोरेशन) शामिल थे।

CTA एक कंपनी थी जो विमानन अनुप्रयोगों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करती थी। एआईएल सिस्टम्स एक कंपनी थी जो सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती थी। आर्मस्ट्रांग ने 1979 से 1982 तक दोनों कंपनियों के बोर्ड में कार्य किया।

इन कंपनियों के बोर्डों पर अपने काम के अलावा, आर्मस्ट्रांग ने भाषण भी दिए और अंतरिक्ष अन्वेषण के बारे में लेख भी लिखे। उन्होंने राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष संग्रहालय के सलाहकार के रूप में भी काम किया।

आर्मस्ट्रांग की व्यावसायिक गतिविधियाँ सीमित थीं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रसिद्धि और विशेषज्ञता का उपयोग अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किया। वह कई लोगों के लिए एक आदर्श थे और उनके काम ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की पीढ़ियों को प्रेरित करने में मदद की।

उत्तरी ध्रुव अभियान

1985 में, नील आर्मस्ट्रांग उत्तरी ध्रुव के एक अभियान में शामिल हुए। इस अभियान का नेतृत्व एक पेशेवर अभियान नेता और साहसी माइक डन ने किया था। अभियान के अन्य सदस्य सर एडमंड हिलेरी, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति, और उनके बेटे पीटर, और पैट मॉरो, एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाले पहले कनाडाई थे।

यह अभियान 1 अप्रैल, 1985 को रेसोल्यूट बे, कनाडा से शुरू हुआ। उन्होंने बुश विमान से उत्तरी ध्रुव तक यात्रा की, जहां उन्होंने शिविर स्थापित किया। फिर उन्होंने क्षेत्र की खोज करने और वैज्ञानिक प्रयोग करने में कई दिन बिताए।

6 अप्रैल, 1985 को आर्मस्ट्रांग, हिलेरी और मॉरो पैदल उत्तरी ध्रुव तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बने। उनके साथ इनुइट गाइडों की एक टीम भी थी।

अभियान सफल रहा और इससे आर्कटिक पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली। आर्मस्ट्रांग ने कहा कि यह अनुभव “मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद अनुभव था।”

उत्तरी ध्रुव अभियान के बारे में कुछ अन्य रोचक तथ्य इस प्रकार हैं:

उत्तरी ध्रुव अभियान आर्मस्ट्रांग के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, और इसने एक वैश्विक आइकन के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करने में मदद की। वह अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में अग्रणी थे और वह एक सम्मानित साहसी भी थे। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

सार्वजनिक प्रालेख

नील आर्मस्ट्रांग (5 अगस्त, 1930 – 25 अगस्त, 2012) एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, इंजीनियर और एविएटर थे, जो 20 जुलाई, 1969 को अपोलो 11 मिशन के दौरान चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति के रूप में अपनी ऐतिहासिक भूमिका के लिए एक वैश्विक प्रतीक बन गए। यहां नील आर्मस्ट्रांग की सार्वजनिक प्रोफ़ाइल का सारांश दिया गया है:

अंतरिक्ष अन्वेषण में नील आर्मस्ट्रांग का योगदान और उनकी ऐतिहासिक चंद्रमा लैंडिंग दुनिया भर के लोगों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है। ज्ञान और विज्ञान की खोज के प्रति उनकी विनम्रता, व्यावसायिकता और समर्पण को सर्वोत्तम मानवीय क्षमताओं के प्रमाण के रूप में याद किया जाता है और मनाया जाता है।

नील आर्मस्ट्रांग एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे, जिन्होंने अपोलो 11 मिशन पर चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति होने का गौरव प्राप्त किया था। उनकी कुल संपत्ति 8 मिलियन डॉलर थी, जो आज के समय में लगभग 66 करोड़ रुपये के बराबर है।

आर्मस्ट्रांग की आय के मुख्य स्रोत थे:

  • NASA से वेतन : NASA में एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में, आर्मस्ट्रांग को प्रति वर्ष $16,000 का वेतन मिलता था, जो उस समय के लिए एक अच्छी राशि थी।
  • पुस्तकें और लेख : आर्मस्ट्रांग ने अपनी आत्मकथा और अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवों के बारे में कई किताबें और लेख लिखे थे, जिनसे उन्हें अच्छी आय होती थी।
  • व्याख्यान : आर्मस्ट्रांग अक्सर अंतरिक्ष यात्रा के बारे में व्याख्यान देते थे, जिससे उन्हें भी अतिरिक्त आय होती थी।

आर्मस्ट्रांग एक साधारण जीवन जीते थे और उन्होंने अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा दान में दे दिया था। वह एक प्रेरणादायक व्यक्ति थे और उनकी उपलब्धियां आज भी पूरी दुनिया के लोगों को प्रेरित करती हैं।

व्यक्तिगत जीवन

चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति के रूप में अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि के बावजूद, नील आर्मस्ट्रांग ने सार्वजनिक सुर्खियों से दूर, अपेक्षाकृत निजी निजी जीवन जीया। नील आर्मस्ट्रांग के निजी जीवन के कुछ प्रमुख पहलू इस प्रकार हैं:

नील आर्मस्ट्रांग का निजी जीवन उनके काम के प्रति विनम्रता और समर्पण का उदाहरण है। वह अंतरिक्ष अन्वेषण के उद्देश्य को आगे बढ़ाने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध रहे। जबकि उनकी उपलब्धियों ने उन्हें एक वैश्विक नायक बना दिया, उन्हें विज्ञान और मानवता में उनके योगदान के साथ-साथ चंद्रमा पर उनके अग्रणी कदमों के लिए भी याद किया जाएगा।

बीमारी और निधन

नील आर्मस्ट्रांग ने जीवन में बाद में कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे, जिससे अंततः उनकी मृत्यु हो गई। यहां उनकी बीमारी और निधन से संबंधित मुख्य विवरण दिए गए हैं:

नील आर्मस्ट्रांग का निधन अंतरिक्ष इतिहास में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की हानि और एक युग के अंत का प्रतीक है। विज्ञान, अंतरिक्ष अन्वेषण और मानवता के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियाँ और योगदान आज भी मनाया जाता है और दुनिया भर में अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष उत्साही लोगों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता है।

नील आर्मस्ट्रांग की विरासत गहन और दूरगामी है, जिसने मानवता और अंतरिक्ष अन्वेषण पर एक अमिट छाप छोड़ी है। यहां नील आर्मस्ट्रांग की विरासत के कुछ प्रमुख पहलू हैं:

इतिहास, विज्ञान और अंतरिक्ष अन्वेषण में नील आर्मस्ट्रांग का योगदान यह सुनिश्चित करता है कि उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों तक जीवित रहेगी। उनका ऐतिहासिक मूनवॉक मानवीय दृढ़ संकल्प का एक प्रतिष्ठित प्रतीक बना हुआ है और यह याद दिलाता है कि जब लोग एक समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करते हैं तो क्या हासिल किया जा सकता है।

नील आर्मस्ट्रांग के ऐतिहासिक मूनवॉक और अंतरिक्ष अन्वेषण में उनके योगदान ने कई किताबों को प्रेरित किया है, जिनमें जीवनियां, आत्मकथाएं और अपोलो 11 मिशन और अंतरिक्ष इतिहास पर केंद्रित किताबें शामिल हैं। यहां नील आर्मस्ट्रांग से संबंधित कुछ उल्लेखनीय पुस्तकें हैं:

ये पुस्तकें नील आर्मस्ट्रांग के जीवन, अपोलो कार्यक्रम और ऐतिहासिक चंद्रमा लैंडिंग पर विभिन्न दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं। वे पाठकों को असाधारण उपलब्धियों और अन्वेषण की भावना को समझने का मौका प्रदान करते हैं जिसने अंतरिक्ष अन्वेषण के इस युग को परिभाषित किया है।

नील आर्मस्ट्रांग उद्धरण:

नील आर्मस्ट्रांग के बारे में उद्धरण:

ये उद्धरण मानवता पर नील आर्मस्ट्रांग के गहरे प्रभाव को दर्शाते हैं और कैसे उनकी उपलब्धियाँ दुनिया भर की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती हैं।

  बार बार पूंछे जाने वाले प्रश्न

यहां नील आर्मस्ट्रांग के बारे में कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) दिए गए हैं:

ये नील आर्मस्ट्रांग और अंतरिक्ष अन्वेषण में उनके उल्लेखनीय योगदान के बारे में कुछ सामान्य प्रश्न हैं। उनकी ऐतिहासिक मूनवॉक और उपलब्धियाँ दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा और आकर्षण का स्रोत बनी हुई हैं।

' src=

You may like

मुनव्वर फारूकी biography in hindi

कितने पढ़े लिखे हैं मुनव्वर फारूकी की बायोग्राफी, करोड़ों के हैं मालिक Munawar Faruqui Biography

Karpuri Thakur biography in hindi

कर्पूरी ठाकुर की जीवनी जाने सब कुछ Karpuri Thakur Biography Hindi

shikhar dhawan

शिखर धवन प्रोफाइल – आईसीसी रैंकिंग, उम्र, करियर, परिवार की जानकारी

rohit sharma

रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, कुछ दिलचस्प बातें

sharda sinha biography in hindi

शारदा सिन्हा जीवन परिचय | छठी मैया | विवाह गीत | पद्म श्री | Net Worth | शारदा सिन्हा Biography in Hindi

Vinayak Damodar Savarkar biography in hindi

विनायक दामोदर सावरकर जीवन परिचय | Fact | Quotes | Book | Net Worth | Vinayak Damodar Savarkar Biography in Hindi

Vallabhbhai Patel Biography in Hindi

वल्लभभाई पटेल जीवन परिचय | Fact | Quotes | Book | Net Worth | Vallabhbhai Patel Biography in Hindi

Syama Prasad Mukherjee Biography in Hindi

श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंबानी जीवन परिचय | Fact | Quotes | Book | Syama Prasad Mukherjee Biography in Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

biography of neil armstrong in hindi

चार्ली चैप्लिन का जीवन परिचय | Charlie Chaplin Biography In Hindi

steve jobs biography in hindi

स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय | Steve Jobs Biography In Hindi

sant kabir das biography in hindi

कबीर दास जी का बायोग्राफी | Kabir Das Biography In Hindi

charlie-chaplin-biography

Pelé पेले ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल खिलाड़ी बायोग्राफी in Hindi

tulshidas ji biography in hindi

तुलसीदास जी का जीवन परिचय | Tulsidas ji Biography In Hindi

taylor swift biography in hindi

टेलर स्विफ्ट जीवन परिचय | Fact | Quotes | Book | Net Worth | Taylor Swift Biography in Hindi

cristiano ronaldo biography in hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय | Cristiano Ronaldo Biography in Hindi

rd burman biography in hindi

आर. डी. बर्मन का जीवन परिचय | R D Burman Biography in Hindi

Gk Skill

नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी | Neil Armstrong Biography

You are currently viewing नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी | Neil Armstrong Biography

  • Post author: Pushpendra Patel
  • Post published: July 6, 2021
  • Post comments: 0 Comments
  • Post category: जीवनी / प्रमुख व्यक्तित्व

Gk Skill की इस पोस्ट में   नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  )  से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए  नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  )  से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे ।  Neil Armstrong  Biography and Interesting Facts in Hindi.

स्मरणीय बिंदु:-

  • नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं
  • नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर कदम 1969 में रखा था!

नील आर्मस्ट्रांग जीवनी (Neil Armstrong Biography )

पूरा नाम-  नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  )

जन्म ( Born) -5 अगस्त, 1930 

मृत्यु (Died) -25 अगस्त, 2012

नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  )

  •  नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं
  •  नील आर्मस्ट्रांग एक अमेरिकी खगोलयात्री, एयरोस्पेस इंजीनियर, नौसेना अधिकारी, परीक्षण पायलट, और प्रोफ़ेसर भी थे
  •  5 अगस्त 1930 के दिन नील आर्मस्ट्रांग का जन्म वेपकॉनेटा, ओहायो में हुआ
  •  उनके पिता का नाम स्टीफेन आर्मस्ट्रांग था और माँ का वायला लुई एंजेल थीं
  •  उनके माता पिता की दो अन्य संतानें जून और डीन, नील से उम्र में छोटे थे
  •  पिता स्टीफेन ओहायो सरकार के लिये काम करने वाले एक ऑडिटर थे और उनका परिवार इस कारण ओहायो के कई कस्बों में भ्रमण करता रहा
  •  नील जब 5 बरस के थे तभी अपने पिता के साथ पहली हवाई उड़ान का अनुभव प्राप्त किया
  •  नील का रुझान शुरू से ही चन्द्रमा तारों और अन्तरिक्ष की ओर आकर्षित रहा इसलिए उन्होंने इसी क्षेत्र को अपने करियर के तौर पर अपनाया
  •  कुछ समय नौसेना में काम करने के बाद साल 1955 में उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा में काम करना आरम्भ किया
  •  नासा में नील इंजिनियर, टेस्ट पायलट, अन्तरिक्ष यात्री और प्रशासक के रूप में कार्य करते रहे, उन्होंने तरह-तरह के हवाई जहाज उड़ाये
  •  16 मार्च 1966 को जेमिनी-8 अभियान के तहत वे सबसे पहले अन्तरिक्ष में गये
  •  अपोलो-2 में बतौर कमांडर वे 21 जुलाई 1969 को चन्द्रमा की सतह पर उतरे और इतिहास रच दिये
  •  चांद पर कदम रखते ही नील ने प्रसिद्ध शब्द कहे, “दैट्स वन स्माल स्टेप ऑफ़ मैन, वन जायंट लीप फॉर मैनकाइंड” इसे पूरी दुनिया के लगभग 4500000 लोगों ने सुना
  •  चन्द्र अभियान से लौटकर नील 1971 तक नासा से जुड़े रहे इसके बाद वे सिनसिनाती यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर बनाये गये
  •  1982 में वे कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी फॉर एविएशन इंससर्न में चेयरमैन बने और 1992 तक इस पद पर रहकर उड़ान से जुडी प्रोधोगिकी के विकास में सक्रिय योगदान करते रहे
  •  नील गणित और विज्ञान में काफी तेज थे
  •  16 साल की उम्र में उन्होंने अपना पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया था
  •  नील खगोलयात्री बनने से पहले एक नौ सैनिक थे उन्होंने कोरिया युद्ध में हिस्सा लिया था
  •  नौसेना के बाद उन्होंने पुरुडु यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की
  •  फिर एक ड्राइडेन फ्लाईट रिसर्च सेंटर से जुड़े और एक परीक्षण पायलट के रूप में 900 से अधिक उड़ानें भरीं
  •  नील ने दक्षिण कैलिफोर्निया यूनिर्वसिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की थी
  •  1986 में एक अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसके सभी यात्री मारे गए थे इस दुर्घटना की जांच के लिए बने आयोग में नील वाइस चेयरमैन थे
  •  चंद्रमा पर नील की दिल की धड़कन 150 प्रति मिनट थी
  •  नील का जीवन एक संयमी जीवन था वह एक अच्छे पति पिता दादा मित्र भाई थे
  •  25 अगस्त 2012 को दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हुआ
  •  नील को कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
  •  अमेरिका सहित कई देशों में इनके नाम पर स्कूल सड़क पुल इत्यादि है

नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  )  से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

  • चॅंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले व्‍य‍क्‍त‍ि कौन थे ? नील आर्मस्‍ट्रांग 
  • नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर कदम कब रखा था ? 1969 में 

Related keyword –

Neil Armstrong  ka janm kab hua, Neil Armstrong  Biography in Hindi, mother’s name of  Neil Armstrong ,  Neil Armstrong  in Hindi,  Neil Armstrong  koun the,  Neil Armstrong  father name,  Neil Armstrong  mother name,  Neil Armstrong  wife name, What were the names of mother and father of  Neil Armstrong , When was  Neil Armstrong  born, Where was  Neil Armstrong  born, neil armstrong ne chandrama par kadam kab rakha, manav ne chandrama par pehla kadam kab rakha, chandrama par sabse pehle kadam kisne rakha,

Join telegram for daily update –  Gk Skill

Post author avatar

Pushpendra Patel

You might also like.

Read more about the article Ram Prasad Bismil Biography | राम प्रसाद बिस्मिल की जीवनी

Ram Prasad Bismil Biography | राम प्रसाद बिस्मिल की जीवनी

Read more about the article Jagdish Chandra Bose Biography | जगदीश चंद्र बोस की जीवनी

Jagdish Chandra Bose Biography | जगदीश चंद्र बोस की जीवनी

Read more about the article Mihir Sen Biography | मिहिर सेन की जीवनी | Mihir sen ki jivni

Mihir Sen Biography | मिहिर सेन की जीवनी | Mihir sen ki jivni

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • जीके हिंदी में
  • अर्थशास्त्र
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • सरकारी योजनाएं
  • आज का इतिहास
  • करेंट अफेयर्स
  • प्रसिद्ध आकर्षण
  • देशों की जानकारी
  • इतिहास वर्षवार
  • अंग्रेजी शब्दावली
  • एसएससी प्रश्नोत्तरी
  • मौखिक तर्क प्रश्नोत्तरी
  • गैर-मौखिक तर्क प्रश्नोत्तरी
  • प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्मदिन
  • सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Privacy Policy

नील आर्मस्ट्रॉंग का जीवन परिचय एवं उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

इस अध्याय के माध्यम से हम जानेंगे नील आर्मस्ट्रॉंग (Neil Armstrong) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस विषय में दिए गए नील आर्मस्ट्रॉंग से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। Neil Armstrong Biography and Interesting Facts in Hindi.

नील आर्मस्ट्रॉंग का संक्षिप्त सामान्य ज्ञान

नील आर्मस्ट्रॉंग - चन्द्रमा पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति (1969).

नील आर्मस्ट्रॉंग एक अमेरिकी खगोलयात्री और चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति थे। चांद पर सबसे पहले क़दम रखने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग में हवाई यात्राओं के प्रति रुचि बचपन से ही शायद तभी जाग गई थी जब उनके पिता उन्हें हवाई उड़ानों को दिखलाने ले जाया करते थे।

नील आर्मस्ट्रॉंग का जन्म

नील आर्मस्ट्रॉंग का निधन, नील आर्मस्ट्रॉंग की शिक्षा, नील आर्मस्ट्रॉंग का करियर, नील आर्मस्ट्रॉंग के पुरस्कार और सम्मान, नील आर्मस्ट्रॉंग प्रश्नोत्तर (faqs):.

नील आर्मस्ट्रॉंग का जन्म कब हुआ था?

नील आर्मस्ट्रॉंग का जन्म 05 अगस्त 1930 को वापाकोनेता, ओहियो, अमेरिका में हुआ था।

नील आर्मस्ट्रॉंग क्यों प्रसिद्ध हैं?

नील आर्मस्ट्रॉंग को 1969 में चन्द्रमा पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति के रूप में जाना जाता है।

नील आर्मस्ट्रॉंग का पूरा नाम क्या था?

नील आर्मस्ट्रॉंग का पूरा नाम नील एल्डन आर्मस्ट्रांग था।

नील आर्मस्ट्रॉंग की मृत्यु कब हुई थी?

नील आर्मस्ट्रॉंग की मृत्यु 25 अगस्त 2012 को हुई थी।

नील आर्मस्ट्रॉंग के पिता का क्या नाम था?

नील आर्मस्ट्रॉंग के पिता का नाम स्टीफेन आर्मस्ट्रांग था।

नील आर्मस्ट्रॉंग की माता का नाम क्या था?

नील आर्मस्ट्रॉंग की माता का नाम वायला लुई एंजेल था।

Go4prep Logo

Notifications

biography of neil armstrong in hindi

नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Neil Armstrong Biography in Hindi

Neil armstrong biography in hindi-.

नील आर्मस्ट्रांग एक अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने 20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर सबसे पहली बार अपने कदम रखे| ऐसा करने वाले वह प्रथम व्यक्ति थे|  आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त 1930  को अमेरिका के वैपकॉनेटा राज्य के ओहियो शहर में हुआ था।

नील आर्मस्ट्रांग के माता-पिता स्टीफन कोएनिग आर्मस्ट्रांग और व्हायोला लुईस एंजेल थे। वह स्टीफन और व्हायोला एंजेल आर्मस्ट्रांग के तीन बच्चों में से सबसे बड़े थे| बचपन से ही उनकी रुचि एरोप्लेन मे थी|

जब वह मात्र 14 साल के थे, तब उन्होंने हवाई जहाज को उड़ाने की ट्रेनिंग लेना प्रारंभ कर दिया था| और मात्र 16 साल की उम्र में उन्हें पायलट का लाइसेंस प्राप्त हो गया था|

नील आर्म स्ट्रांग का विवाह 28 जनवरी 1956 को जेनेट शेरोन के साथ हुआ था| उनके बेटे का नाम एरिक और बेटी का नाम करेन था| जनवरी 1962 में उनकी पुत्री का निधन हो गया जिससे उन को गहरा आघात पहुंचा|

Biography of Neil Armstrong in Hindi

Early life of neil armstrong in hindi-.

आर्मस्ट्रांग को छोटी उम्र से ही अंतरिक्ष में भी रूचि थी। उनके एक पड़ोसी के बाद एक दूरबीन थी जिससे वह सितारों चंद्रमा आदि को देखते थे| इसी कारणवश वह बचपन से ही हवाई जहाज की ओर आकर्षित हुए थे|

आर्मस्ट्रांग परड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University ) गए और वहां से उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। बाद में उन्हें दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अपनी स्नातकोत्तर डिग्री मिली।

कॉलेज के दौरान ही नील को नौसेना द्वारा बुलाया गया और उन्हें एक लड़ाकू पायलट बनाया गया। उन्होंने कोरियाई युद्ध में भाग लिया और एक बार उनका विमान दुश्मनों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया, परंतु वह उस विमान से सावधानीपूर्वक और सुरक्षित निकल गए।

वह अंतरिक्ष यात्री कैसे बने?

कॉलेज से स्नातक होने के बाद, आर्मस्ट्रांग एक परीक्षण पायलट बन गए| उन्होंने सभी प्रकार के प्रायोगिक विमानों को उड़ाया, ताकि वे यह देख सकें कि वे कितनी अच्छी तरह से उड़ सकते हैं|

और वह इस तरह से विमान उड़ाने में परिपक्व हो गए| हालांकि यह एक खतरनाक काम था, लेकिन यह बहुत रोमांचक था। उन्होंने अपने करियर के दौरान 200 से अधिक विभिन्न प्रकार के विमान उड़ाए थे।

आर्मस्ट्रांग ने 1962 में अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए नासा में अप्लाई किया और उन्हें नासा की ओर से चुन लिया गया| इसके बाद उन्हें कई शारीरिक परीक्षणों और परीक्षाओं से गुजरना पड़ा और वह उन सारी परीक्षाओं में सफल होते गए|

More History of Neil Armstrong in Hindi-

अपोलो 11 से चांद तक का सफर-

नील आर्मस्ट्रांग जिस विमान से धरती से चांद तक का सफर करने वाले थे, उसका नाम था अपोलो-11| 23 दिसंबर 1968 को आर्मस्ट्रांग को अपोलो 11 के मिशन में शामिल होने के लिए प्रस्ताव भेजा गया और उन्हें अपोलो-11 का कमांड दिया गया| उस समय तक कोई मनुष्य चांद तक नहीं पहुंचा था, इसी कारणवश विश्व के सारे देश इस मिशन को लेकर काफी रोमांचित थे|

कई महीनों की तैयारी के बाद अंततः अपोलो 11 अंतरिक्ष यान 16 जुलाई 1969 को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। चंद्रमा पर लैंडिंग होने के उपरांत आर्म स्ट्रांग ने कहा “ह्यूस्टन, यह ट्रैंक्विलिटी बेस है, ईगल उतर चुका है।”

चंद्रमा पर जैसे ही उन्होंने अपने कदम रखे वह ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बन गए| उन्होंने चंद्रमा से चट्टानों को इकट्ठा किया और वह वहां 21 घंटे से अधिक समय तक रहे| इसके बाद 24 जुलाई को पुनः पृथ्वी पर वापस आ गए|

whats app share

Related Articales

Recently Posted

भगवान गौतम बुद्ध जीवन परिचय | gautam buddha in hindi, कार्बन के अपररूप allotropes of carbon in hindi, मिश्र धातु किसे कहते हैं उपयोग, नाम, गुण alloy in hindi, गलनांक किसे कहते हैं परिभाषा, उदाहरण melting point in hindi, परिमाप किसे कहते हैं perimeter in hindi, login with google.

Logo

Download Our App (1Mb Only) To get FREE PDF & Materials

Neil Armstrong Biography In Hindi In Hindi Me Janakari - Thebiohindi

Neil Armstrong Biography In Hindi – नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी

आज के हमारे लेख में आपका स्वागत है। नमस्कार मित्रो आज Neil Armstrong Biography In Hindi, में अमेरिकी खगोलयात्री निल आर्मस्ट्रोंग का जीवन परिचय बताने वाले है। 

चंद्रमा पर सबसे पहले कदम रखने वाले व्यक्ति थे। वे एक एयरोस्पेस इंजीनियर, नौसेना अधिकारी, परीक्षण पायलट, और प्रोफ़ेसर भी थे। आज हम neil armstrong quote ,neil armstrong death reason  और neil armstrong and edwin aldrin के बारेमे बात करेंगे। खगोलयात्री बनने से पूर्व वे नौसेना में थे। नौसेना में रहते हुए उन्होंने कोरिया युद्ध में भी हिस्सा लिया।

Home » Biography Hindi » Neil Armstrong In Hindi प्रथम चन्द्रमा यात्री नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी

Neil Armstrong In Hindi प्रथम चन्द्रमा यात्री नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी

इस पोस्ट Information And Biography Of Neil Armstrong In Hindi में चन्द्रमा यात्री नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी है। नील आर्मस्ट्रांग चन्द्रमा पर जाने वाले प्रथम इंसान थे। उन्होंने चांद पर पहला कदम रखा था। मानव का एक छोटा कदम मानव इतिहास की बड़ी छलांग माना जाता है। नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर कदम रखते हुए कहा था कि “इंसानियत के लिए ये एक छोटा कदम, पूरी मानव जाति के लिए बड़ी छलांग साबित होगा”।

चन्द्रयात्री नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Biography Of Neil Armstrong In Hindi

नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) का जन्म 5 अगस्त 1930 को अमेरिका के ओहियो राज्य के वापकोनेटा में हुआ था। नील के पिता का नाम स्टेफेन कोऐंग आर्मस्ट्रांग था। बचपन से ही नील आर्मस्ट्रांग को आसमान में उड़ने की इच्छा होती थी। नील आर्मस्ट्रांग ने Purdue यूनिवर्सिटी से एरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री नील आर्मस्ट्रांग ने दक्षिणी केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ली थी।

नील आर्मस्ट्रांग ने अमेरिकी नौसेना को भी जॉइन किया था। यहां पर नील ने एक पायलेट के तौर पर कार्य किया था। इसके बाद उन्होंने कोरियाई युद्ध मे भी भाग लिया था। नील ने 1955 में नासा को जॉइन किया था। नील आर्मस्ट्रांग ने 1956 के वर्ष में जेनेट एलिजाबेथ शेरोन से विवाह किया।

नासा में रहते हुए नील आर्मस्ट्रांग ने टेस्ट पायलेट के रूप में काम किया। इस दौरान नील ने कई तरह के विमान उड़ाए जिनमे जेट, रॉकेट, हेलीकॉप्टर थे। नासा में कार्य करते हुए नील का चयन अंतरिक्ष यात्री के रूप में हुआ। यह नील आर्मस्ट्रांग के जीवन का टर्निंग पॉइंट था और इतिहास बनने का भी।

नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) ने चन्द्रमा पर जाने से पहले अंतरिक्ष का सफर भी किया था। जेमिनी अभियान के तहत आर्मस्ट्रांग अंतरिक्ष जा चुके थे। नील आर्मस्ट्रांग अपोलो 11 अन्तरिक्ष मिशन के लिए चुने गए। नासा का यह मिशन चन्द्रमा पर इंसान को भेजने का था। सारी दुनिया की निगाहें इस मिशन पर थी।

  • यह भी पढ़िए – भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जीवन परिचय

नील आर्मस्ट्रांग की चन्द्रमा यात्रा

16 जुलाई 1969 का ऐतिहासिक दिन था, जब नील अपने 2 और साथियों के साथ चाँद के लिए रवाना हुए थे। आर्मस्ट्रांग के साथ उनके 2 साथी बज्ज एल्ड्रिन और माइकल कॉलिन्स भी थे। एल्ड्रिन आर्मस्ट्रांग के साथ ही चांद की जमीन पर उतरे थे जबकि कॉलिन्स चन्द्रमा के ऑर्बिट में अंतरिक्ष यान में ही थे। जब आर्मस्ट्रांग चांद पर उतरे थे, तब 20 जुलाई 1969 का वक्त था। चांद पर उतरते वक्त नील आर्मस्ट्रांग की दिल की धड़कन 180 के ऊपर चल रही थी। नील आर्मस्ट्रांग के बाद बज्ज एल्ड्रिन भी चाँद की जमीन पर उतरे और वो दुनिया के दूसरे व्यक्ति बन गए जो चाँद पर गए थे।

दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के चन्द्रमा पर उतरने का प्रसारण पूरी दुनिया मे किया गया था। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन ने चन्द्र यात्रियों से बातचीत भी की थी। आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन ने चांद की धरती पर अमेरिकी झंडा भी फहराया था। दोनो ने वहां पर मून वाक भी की थी।

नील आर्मस्ट्रांग और बज्ज एल्ड्रिन ने चन्द्रमा की जमीन पर पूरे 2.30 घण्टे बिताए। दोनों ने चन्द्रमा पर रहकर वहां की मिट्टी के सैंपल एकत्र किए। नील ने अपने साथी के साथ मिलकर चांद की जमीन के कई इमेजेज भी लिए थे। 24 जुलाई 1969 को तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने हवाई द्वीप के पेसिफिक वेस्ट ओसियन पर वापसी की लैंडिंग की थी।

  • यह भी पढ़िए – प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जीवनी

चन्द्रमा यात्री नील आर्मस्ट्रांग का सम्मान Information About Neil Armstrong In Hindi

नील आर्मस्ट्रांग और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों को इनके इस महान कार्य के लिए कई सारे सम्मान दिए गए। नील आर्मस्ट्रांग Neil Armstrong को राष्ट्रपति निक्सन ने प्रेसिडेंसीएल मैडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया था। 25 अगस्त 2012 को यह महान अंतरिक्ष यात्री दुनिया को अलविदा कह गया।

Note:- नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Biography Of Neil Armstrong In Hindi और नील आर्मस्ट्रांग की जानकारी Information About Neil Armstrong In Hindi आपको कैसी लगी और इस पोस्ट “Neil Armstrong In Hindi” को शेयर जरूर करे।

Related Posts

अलाउद्दीन खिलजी का जीवन इतिहास | Alauddin Khilji History & Biography

अब्राहम लिंकन का जीवन परिचय Abraham Lincoln In Hindi

रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जीवन परिचय Ramdhari Singh Dinkar In Hindi

कार्ल मार्क्स की जीवनी और मार्क्सवाद Biography Of Karl Marx In Hindi

चंद्रगुप्त मौर्य का इतिहास History Of Chandragupta Maurya In Hindi

सिकंदर की जीवनी और कहानी Alexander The Great In Hindi

तानसेन का जीवन परिचय Biography Of Tansen In Hindi

' src=

Knowledge Dabba

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

Leave a comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Neil Armstrong

Astronaut, military pilot and educator, Neil Armstrong made history on July 20, 1969, by becoming the first man to walk on the moon.

neil armstrong training for apollo 11 mission

(1930-2012)

Who Was Neil Armstrong?

Neil Armstrong was born in Wapakoneta, Ohio, on August 5, 1930. After serving in the Korean War and then finishing college, he joined the organization that would become NASA. Armstrong entered the astronaut program in 1962, and was command pilot for his first mission, Gemini VIII, in 1966. He was spacecraft commander for Apollo 11 , the first manned lunar mission, and became the first man to walk on the moon. Armstrong died shortly after undergoing heart surgery in Cincinnati, Ohio, in 2012.

Military Service

Armstrong developed a fascination with flight at an early age and earned his student pilot's license when he was 16. In 1947, Armstrong began his studies in aeronautical engineering at Purdue University on a U.S. Navy scholarship.

In 1949, as part of his scholarship, Armstrong trained as a pilot in the Navy. He began seeing active service in the Korean War two years later and went on to fly 78 combat missions during this military conflict.

After earning his release from active duty in 1952, Armstrong returned to college.

Joining NASA

A few years later, Armstrong joined the National Advisory Committee for Aeronautics (NACA), which later became the National Aeronautics and Space Administration (NASA). For this government agency, he worked in a number of different capacities, including serving as a test pilot and an engineer. He tested many high-speed aircraft, including the X-15, which could reach a top speed of 4,000 miles per hour.

Astronaut Program

In 1962, Armstrong entered the NASA astronaut program. He and his family moved to Houston, Texas, and Armstrong served as the command pilot for his first mission, Gemini VIII. He and fellow astronaut David Scott were launched into the earth's orbit on March 16, 1966. While in orbit, they were able to briefly dock their space capsule with the Gemini Agena target vehicle. This was the first time two vehicles had successfully docked in space. During this maneuver, however, they experienced some problems and had to cut their mission short. They landed in the Pacific Ocean nearly 11 hours after the mission's start and were later rescued by the U.S.S. Mason .

Moon Landing

At 10:56 p.m., Armstrong exited the Lunar Module. He said, "That's one small step for man, one giant leap for mankind," as he made his famous first step on the moon. For about two and a half hours, Armstrong and Aldrin collected samples and conducted experiments. They also took photographs, including their own footprints.

Neil Armstrong

Returning on July 24, 1969, the Apollo 11 craft came down in the Pacific Ocean west of Hawaii. The crew and the craft were picked up by the U.S.S. Hornet , and the three astronauts were put into quarantine for three weeks.

Before long, the three Apollo 11 astronauts were given a warm welcome home. Crowds lined the streets of New York City to cheer on the famous heroes who were honored in a ticker-tape parade. Armstrong received numerous awards for his efforts, including the Medal of Freedom and the Congressional Space Medal of Honor.

Later Contributions

Armstrong remained with NASA, serving as deputy associate administrator for aeronautics until 1971. After leaving NASA, he joined the faculty of the University of Cincinnati as a professor of aerospace engineering. Armstrong remained at the university for eight years. Staying active in his field, he served as the chairman of Computing Technologies for Aviation, Inc., from 1982 to 1992.

Helping out at a difficult time, Armstrong served as vice chairman of the Presidential Commission on the space shuttle Challenger accident in 1986. The commission investigated the explosion of the Challenger on January 28, 1986, which took the lives of its crew, including schoolteacher Christa McAuliffe .

Despite being one of the most famous astronauts in history, Armstrong largely shied away from the public eye. In a rare interview for the news program 60 Minutes in 2005, he described the moon to interviewer Ed Bradley: "It's a brilliant surface in that sunlight. The horizon seems quite close to you because the curvature is so much more pronounced than here on earth. It's an interesting place to be. I recommend it."

Even in his final years, Armstrong remained committed to space exploration. The press-shy astronaut returned to the spotlight in 2010 to express his concerns over changes made to the U.S. space program. He testified in Congress against President Barack Obama 's decision to cancel the Constellation program, which included another mission to the moon. Obama also sought to encourage private companies to get involved in the space travel business and to move forward with more unmanned space missions.

Taking this new decision, Armstrong said, would cost the United States its leadership position in space exploration. "America is respected for its contributions it has made in learning to sail on this new ocean. If the leadership we have acquired through our investment is simply allowed to fade away, other nations will surely step in where we have faltered. I do not believe that would be in our best interests," he told Congress.

'First Man' Book and Movie

The iconic astronaut's authorized biography, First Man: The Life of Neil A. Armstrong , was published in 2005. It was written by James R. Hansen, who conducted interviews with Armstrong, as well as his family, friends and associates.

The book was later adapted for a biopic, with First Man hitting theaters in 2018. Directed by Damien Chazelle , the film starred Ryan Gosling as Armstrong, with Claire Foy, Jason Clarke and Kyle Chandler in supporting roles.

Personal Life

Armstrong married Janet Shearon on January 28, 1956. The couple soon added to their family. Son Eric arrived in 1957, followed by daughter Karen in 1959. Sadly, Karen died of complications related to an inoperable brain tumor in January 1962. The following year, the Armstrongs welcomed their third child, son Mark.

Following his divorce from Janet in 1994, Armstrong married his second wife, Carol Held Knight.

Death & Controversy

Armstrong underwent a heart bypass operation at a hospital in Cincinnati, Ohio, in August 2012. Two weeks later, on August 25, 2012, the 82-year-old Armstrong died of complications from the operation.

Shortly after his death, his family released a statement: "For those who may ask what they can do to honor Neil, we have a simple request. Honor his example of service, accomplishment and modesty, and the next time you walk outside on a clear night and see the moon smiling down at you, think of Neil Armstrong and give him a wink."

News of Armstrong's death quickly spread around the world. President Obama was among those offering tributes to the late space pioneer, declaring: "Neil was among the greatest of American heroes — not just of his time, but of all time."

Aldrin added: "I know I am joined by millions of others in mourning the passing of a true American hero and the best pilot I ever knew. My friend Neil took the small step but giant leap that changed the world and will forever be remembered as a landmark moment in human history."

In July 2019, shortly after celebrations to mark the 50th anniversary of the moon landing, The New York Times reported on a previously unknown controversy surrounding the astronaut's death. According to The Times , after Armstrong checked into Mercy Health — Fairfield Hospital with symptoms of heart disease in August 2012, doctors made a questionable decision to immediately perform bypass surgery. Afterward, when the removal of temporary wires for a pacemaker resulted in internal bleeding, another questionable move was made to bring Armstrong to a catheterization lab instead of directly to an operating room.

The hospital eventually reached a $6 million settlement with Armstrong's surviving family, with the stipulation that the details surrounding the medical care and settlement remain private.

QUICK FACTS

  • Name: Neil Armstrong
  • Birth Year: 1930
  • Birth date: August 5, 1930
  • Birth State: Ohio
  • Birth City: Wapakoneta
  • Birth Country: United States
  • Gender: Male
  • Best Known For: Astronaut, military pilot and educator, Neil Armstrong made history on July 20, 1969, by becoming the first man to walk on the moon.
  • Space Exploration
  • Science and Medicine
  • Astrological Sign: Leo
  • University of Cincinnati
  • Purdue University
  • Death Year: 2012
  • Death date: August 25, 2012
  • Death State: Ohio
  • Death City: Cincinnati
  • Death Country: United States

We strive for accuracy and fairness. If you see something that doesn't look right, contact us !

  • It's a brilliant surface in that sunlight. The horizon seems quite close to you because the curvature is so much more pronounced than here on earth. It's an interesting place to be. I recommend it. [Describing the moon.]
  • That's one small step for man, one giant leap for mankind.
  • America is respected for its contributions it has made in learning to sail on this new ocean. If the leadership we have acquired through our investment is simply allowed to fade away, other nations will surely step in where we have faltered. I do not believe that would be in our best interests.
  • The exciting part for me, as a pilot, was the landing on the moon.
  • A century hence, 2000 may be viewed as quite a primitive period in human history. It's something to hope for.
  • There are great ideas undiscovered, breakthroughs available to those who can remove one of truth's protective layers. There are places to go beyond belief.
  • I think we're going to the moon because it's in the nature of the human being to face challenges. It's by the nature of his deep inner soul. We're required to do these things just as salmon swim upstream.
  • Houston, Tranquility Base here. The Eagle has landed.

frida kahlo sits on a table while wearing a floral head piece, large earrings, a plaid blouse and striped pants, she looks off to the right

Mae Jemison

artemis ii crew

This Is the Crew of the Artemis II Mission

Bessie Coleman

10 Black Pioneers in Aviation Who Broke Barriers

This is an image

Biography: You Need to Know: Joseph M. Acaba

ellen ochoa

Ellen Ochoa

Valentina Tereshkova

Valentina Tereshkova

Alan Shepard

Alan Shepard

James A Lovell Jr.

James A. Lovell, Jr.

Michael Collins

Michael Collins

sally ride

biography of neil armstrong in hindi

  • History Classics
  • Your Profile
  • Find History on Facebook (Opens in a new window)
  • Find History on Twitter (Opens in a new window)
  • Find History on YouTube (Opens in a new window)
  • Find History on Instagram (Opens in a new window)
  • Find History on TikTok (Opens in a new window)
  • This Day In History
  • History Podcasts
  • History Vault

Neil Armstrong

By: History.com Editors

Published: September 26, 2023

Astronaut Neil Armstrong, Commander of NASA's Apollo 11 lunar landing mission, photographed at the Manned Spacecraft Center (MSC) in Houston, Texas, July 1969.

On July 20, 1969, astronaut Neil Armstrong became the first person to walk on the moon, arguably the greatest technological achievement in human history. The moon landing made Armstrong famous, but the Navy pilot from Ohio was never comfortable with the spotlight. Right up until his death in 2012, Armstrong deflected praise for his role in the historic Apollo 11 mission , echoing his famous words as he first stepped onto the lunar surface: “That’s one small step for a man, one giant leap for mankind.”

Early Life and Korean War

Neil Armstrong always wanted to fly. He was born on August 5, 1930 near Wapakoneta, Ohio, less than 60 miles from the Wright brothers’ workshop in Dayton. In 1936, when he was six years old, young Neil rode in his first airplane, a “Tin Goose” Ford tri-motor passenger plane. He was hooked. At 16, Armstrong earned his student pilot’s license, even before he had a driver’s license.

In 1947, Armstrong attended Purdue University on a Naval scholarship, studying aeronautical engineering. As part of his scholarship, the Navy trained Armstrong as a fighter pilot in Florida. His college studies were interrupted by the outbreak of the Korean War , where Armstrong flew 78 combat missions. His aircraft, the F-9F Panther jet, was one of the first jet fighters to launch from a carrier. 

NASA Test Pilot

After finishing college, Armstrong went to work for the National Advisory Committee for Aeronautics (NACA), which became the National Aeronautics and Space Administration (NASA) in 1958. The mild-mannered kid from Ohio made his name as one of the most daring and skilled test pilots at NASA’s Flight Research Center (now the Armstrong Flight Research Center) at Edwards Air Force Base in California.

During seven years as a test pilot, Armstrong flew 200 different aircraft that pushed the limits of speed and altitude, including the legendary X-15. High over the California desert, Armstrong reached speeds of more than 4,000 mph and took the needle-nosed X-15 to the edge of space. Armstrong’s steady hand as a test pilot was instrumental to the success of NASA’s first Mercury astronauts . Soon he’d become one of them.

The Gemini Program

1962 was a year of joy and heartache for the Armstrong family. Neil was chosen for NASA’s astronaut training program in Houston, but he and his wife Janet also lost their second child, a two-year-old daughter named Karen, to an inoperable brain tumor.

Armstrong buried himself in his work preparing for the Gemini program, NASA’s next step toward reaching the moon. In 1966, Armstrong was chosen as command pilot for the Gemini 8 mission, the first time that NASA astronauts would attempt to connect two spacecraft in orbit, a difficult and dangerous maneuver known as “rendezvous and docking.”

In March, 1966, Armstrong and his copilot David Scott rocketed into orbit and successfully docked with the target spacecraft Agena, but things quickly went awry. A thruster on the Gemini 8 capsule malfunctioned and the two interlocked spacecraft began to veer off course. To avoid burning up in the Earth’s atmosphere, Armstrong detached from the Agena, but the release of the Agena’s weight sent the Gemini capsule into an uncontrolled spin.

The G-forces created by the end-over-end spin were crushing and both astronauts were on the verge of losing consciousness when Armstrong activated a set of secondary thrusters and wrestled the Gemini capsule back under control. There’s no doubt that Armstrong’s test pilot nerves saved both astronauts’ lives.

The Moon Landing

Armstrong was selected for the Apollo program, the final push to the moon, but he almost never made it back to space. On May 6, 1968, Armstrong was in Houston conducting his 22nd test flight of the Lunar Landing Research Vehicle, an ungainly practice aircraft. Without warning, the LLRV veered out of control. Armstrong ejected and parachuted to safety, seconds before the LLRV crashed in a fiery explosion.

Undaunted, Armstrong continued his training and was chosen by NASA as the spacecraft commander for Apollo 11, the mission to land the first men on the moon. His crewmates were Michael Collins , pilot of the command module that orbited the moon, and Buzz Aldrin , the lunar module pilot. Aldrin lobbied hard to be the first to step on the lunar surface, but the NASA brass chose Armstrong for his calm confidence and total lack of ego.

Those trademark nerves were on display on July 20, 1969 as Armstrong piloted the Lunar Module toward the surface of the moon. With fuel running dangerously low, Armstrong switched to manual control to steer the fragile spacecraft away from a field of “Volkswagen”-sized boulders and land the astronauts safely in the silty lunar soil.

As millions watched the live broadcast on their televisions, the shy pilot from Ohio descended the ladder of the Lunar Module and uttered his now-famous words: “That’s one small step for [a] man, one giant leap for mankind.” Because of the static-filled connection, the “a” was inaudible, but Armstrong insisted that he said it.

Life After the Moon Landing

Overnight, Armstrong became the most famous man alive. Four million spectators lined the streets of New York City to welcome home Armstrong and his fellow Apollo 11 astronauts in a ticker-tape parade. But Armstrong wasn’t in it for the fame and accolades. He quietly went back to a desk job at NASA headquarters in Washington, D.C., then earned a master’s degree in aerospace engineering from the University of Southern California in 1970.

Armstrong retired from NASA in 1971 and took a job as an engineering professor at the University of Cincinnati in his home state of Ohio. In 1986, he joined the Rogers Commission investigating the tragic Challenger shuttle explosion . Later, Armstrong served on a number of corporate boards in the aerospace industry and testified before Congress about the importance of maintaining a manned space program.  

In 2005, Armstrong consented to a rare television interview on 60 Minutes , in which he was asked directly if he was uncomfortable with the fame of being the first man on the moon. “No, I just don’t deserve it,” replied Armstrong, smiling. “Circumstance put me into that particular role. That wasn’t planned by anyone.”

In 2012, Armstrong went in for heart bypass surgery and the 82-year-old astronaut died of complications.

biography of neil armstrong in hindi

HISTORY Vault: The Apollo 11 Moon Landing

This documentary unearths lost tapes of the Apollo 11 astronauts, and explores the dangers and challenges of the mission to the moon.

biography of neil armstrong in hindi

Sign up for Inside History

Get HISTORY’s most fascinating stories delivered to your inbox three times a week.

By submitting your information, you agree to receive emails from HISTORY and A+E Networks. You can opt out at any time. You must be 16 years or older and a resident of the United States.

More details : Privacy Notice | Terms of Use | Contact Us

Biography of Neil Armstrong

The First Man to Walk on the Moon

  • Space Exploration
  • An Introduction to Astronomy
  • Important Astronomers
  • Solar System
  • Stars, Planets, and Galaxies
  • Weather & Climate
  • Ph.D., Physics and Astronomy, Purdue University
  • B.S., Physics, Purdue University

On July 20, 1969, one of the most momentous actions of all time took place not on Earth but on another world. Astronaut Neil Armstrong stepped out of the lunar lander Eagle, descended a ladder, and set foot on the surface of the Moon. Then, he spoke the most famous words of the 20th Century: "It's one small step for man, one giant leap for mankind". His action was the culmination of years of research and development, success and failure, all sustained by both the U.S. and then-Soviet Union in the race to the Moon.

Fast Facts: Neil Alden Armstrong

  • Birth : August 5, 1930
  • Death : August 25, 2012
  • Parents : Stephen Koenig Armstrong and Viola Louise Engle
  • Spouse : Married twice, once to Janet Armstrong, then to Carol Held Knight, 1994
  • Children : Karen Armstrong, Eric Armstrong, Mark Armstrong
  • Education : Purdue University, Masters' Degree from USC.
  • Main Accomplishments : Navy test pilot, NASA astronaut for Gemini missions and Apollo 11, which he commanded. The first person to set foot on the Moon.

Neil Armstrong was born August 5, 1930, on a farm in Wapakoneta, Ohio. His parents, Stephen K. Armstrong and Viola Engel, raised him in a series of towns in Ohio while his father worked as a state auditor. As a youth, Neil held many jobs, but none more exciting than one at the local airport. After starting flying lessons at the age of 15, he got his pilot's license on his 16th birthday, before he had even earned a driver's license. After his high school years at Blume High School in Wapakonetica, Armstrong decided to pursue a degree in aeronautical engineering from Purdue University before committing to serving in the Navy. 

In 1949, Armstrong was called to Pensacola Naval Air Station before he could complete his degree. There he earned his wings at the age of 20, the youngest pilot in his squadron. He flew 78 combat mission in Korea, earning three medals, including the Korean Service Medal. Armstrong was sent home before the conclusion of the war and finished his bachelors degree in 1955.

Testing New Boundaries

After college, Armstrong decided to try his hand as a test pilot. He applied to National Advisory Committee for Aeronautics (NACA) — the agency that preceded NASA — as a test pilot, but was turned down. So, he took a post at Lewis Flight Propulsion Laboratory in Cleveland, Ohio. However, it was less than a year before Armstrong transferred to Edwards Air Force Base (AFB) in California to work at NACA's High Speed Flight Station.

During his tenure at Edwards Armstrong conducted test flights of more than 50 types of experimental aircraft, logging 2,450 hours of flight time. Among his accomplishments in these aircraft, Armstrong was able to achieve speeds of Mach 5.74 (4,000 mph or 6,615 km/h) and an altitude of 63,198 meters (207,500 feet), but in the X-15 aircraft.

Armstrong had a technical efficiency in his flying that was the envy of most of his colleagues. However, he was criticized by some of the non-engineering pilots, including Chuck Yeager and Pete Knight, who observed that his technique was "too mechanical". They argued that flying was, at least in part, feel, that it was something that didn't come naturally to the engineers. This sometimes got them into trouble.

While Armstrong was a comparatively successful test pilot, he was involved in several aerial incidents that didn't work out so well. One of the most famous occurred when he was sent in an F-104 to investigate Delamar Lake as a potential emergency landing site. After an unsuccessful landing damaged the radio and hydraulic system, Armstrong headed toward Nellis Air Force Base. When he tried to land, the tail hook of the plane lowered due to the damaged hydraulic system and caught the arresting wire on the airfield. The plane slid out of control down the runway, dragging the anchor chain along with it.

The problems didn't end there. Pilot Milt Thompson was dispatched in an F-104B to retrieve Armstrong. However, Milt had never flown that aircraft and ended up blowing one of the tires during a hard landing. The runway was then closed for the second time that day to clear the landing path of debris. A third aircraft was sent to Nellis, piloted by Bill Dana. But Bill almost landed his T-33 Shooting Star long, prompting Nellis to send the pilots back to Edwards using ground transportation.

Crossing Into Space

In 1957, Armstrong was selected for the "Man In Space Soonest" (MISS) program. Then in September 1963, he was selected as the first American civilian to fly in space. 

Three years later, Armstrong was the command pilot for the Gemini 8 mission, which launched March 16. Armstrong and his crew performed the first-ever docking with another spacecraft, an unmanned Agena target vehicle. After 6.5 hours in orbit they were able to dock with the craft, but due to complications, they were unable to complete what would have been the third-ever "extra-vehicular activity", now referred to as a spacewalk.

Armstrong also served as the CAPCOM, who is typically the only person who to communicate directly with the astronauts during missions to space. He did this for the Gemini 11 mission. However, it was not until the Apollo program began that Armstrong again ventured into space.

The Apollo Program

Armstrong was commander of the backup crew of the Apollo 8 mission, though he had been originally scheduled to back-up the Apollo 9 mission. (Had he remained as the   backup commander, he would have been slated to command Apollo 12 , not  Apollo 11 .)

Initially, Buzz Aldrin , the Lunar Module Pilot, was to be the first to set foot on the Moon. However, because of the positions of the astronauts in the module, it would require Aldrin to physically crawl over Armstrong to reach the hatch. As such, it was decided that it would be easier for Armstrong to exit the module first upon landing.

Apollo 11 touched down on the surface of the Moon on July 20, 1969, at which point Armstrong declared, "Houston, Tranquility Base here. The Eagle has landed." Apparently, Armstrong had only seconds of fuel left before the thrusters would cut out. If that had happened, the lander would have plummeted to the surface. That didn't happen, much to everyone's relief. Armstrong and Aldrin exchanged congratulations before quickly preparing the lander to launch off the surface in case of an emergency.

Humanity's Greatest Achievement

On July 20, 1969, Armstrong made his way down the ladder from the Lunar Lander and, upon reaching the bottom declared "I'm going to step off the LEM now." As his left boot made contact with the surface he then spoke the words that defined a generation, "That's one small step for man, one giant leap for mankind."

About 15 minutes after exiting the module, Aldrin joined him on the surface and they began investigating the lunar surface. They planted the American flag, collected rock samples, took images and video, and transmitted their impressions back to Earth.

The final task carried out by Armstrong was to leave behind a package of memorial items in remembrance of deceased Soviet cosmonauts  Yuri Gagarin  and Vladimir Komarov, and   Apollo 1  astronauts Gus Grissom, Ed White and Roger Chaffee. All told, Armstrong and Aldrin spent 2.5 hours on the lunar surface, paving the way for other Apollo missions.

The astronauts then returned to Earth, splashing down in the Pacific Ocean on July 24, 1969. Armstrong was awarded the Presidential Medal of Freedom, the highest honor bestowed upon civilians, as well as a host of other medals from NASA and other countries.

Life After Space

After his Moon trip, Neil Armstrong completed a master's degree in aerospace engineering at the University of Southern California and worked as an administrator with NASA and the Defense Advanced Research Projects Agency (DARPA). He next turned his attention to education and accepted a teaching position at the University of Cincinnati with the Department of Aerospace Engineering. He held this appointment until 1979. Armstrong also served on two investigation panels. The first was after the  Apollo 13  incident, while the second came after the  Challenger explosion .

Armstrong lived much of his life after NASA life outside the public eye, and worked in private industry and consulted for NASA until his retirement. He made occasional public appearances until shortly before his death on August 25, 2012. His ashes were buried at sea in the Atlantic Ocean the following month.  His words and deeds live on in the annals of space exploration, and he was widely admired by space explorers and space enthusiasts around the world.

  • Britannica, The Editors of Encyclopaedia. “Neil Armstrong.” Encyclopædia Britannica , Encyclopædia Britannica, Inc., 1 Aug. 2018, www.britannica.com/biography/Neil-Armstrong.

Chaikin, Andrew. A Man on the Moon . Time-Life, 1999.

Dunbar, Brian. “Biography of Neil Armstrong.” NASA , NASA, 10 Mar. 2015, www.nasa.gov/centers/glenn/about/bios/neilabio.html.

Wilford, John Noble. “Neil Armstrong, First Man on the Moon, Dies at 82.” The New York Times , The New York Times, 25 Aug. 2012, www.nytimes.com/2012/08/26/science/space/neil-armstrong-dies-first-man-on-moon.html.

Edited by Carolyn Collins Petersen.

  • History of the Apollo 11 Mission, "One Giant Leap for Mankind"
  • First Man on the Moon
  • The Space Race of the 1960s
  • Neil Armstrong Quotes
  • Space First: From Space Dogs to a Tesla
  • Remembering NASA Astronaut Gus Grissom
  • The Evolution of the Space Suit
  • Apollo 14 Mission: Return to the Moon after Apollo 13
  • Did Politics Fuel the Space Race?
  • Michael Collins, Astronaut Who Piloted Apollo 11's Command Module
  • History of the Lunar Rover
  • The History of Transportation
  • The Future of Human Space Exploration
  • The History and Legacy of Project Mercury
  • Should We Build a Moon Base?
  • George Carruthers and the Spectrograph

NASA Logo

Suggested Searches

  • Climate Change
  • Expedition 64
  • Mars perseverance
  • SpaceX Crew-2
  • International Space Station
  • View All Topics A-Z

Humans in Space

Earth & climate, the solar system, the universe, aeronautics, learning resources, news & events.

NASA’s Fermi Mission Sees No Gamma Rays from Nearby Supernova

NASA’s Fermi Mission Sees No Gamma Rays from Nearby Supernova

biography of neil armstrong in hindi

The Ocean Touches Everything: Celebrate Earth Day with NASA

The April 8 Total Solar Eclipse: Through the Eyes of NASA

The April 8 Total Solar Eclipse: Through the Eyes of NASA

  • Search All NASA Missions
  • A to Z List of Missions
  • Upcoming Launches and Landings
  • Spaceships and Rockets
  • Communicating with Missions
  • James Webb Space Telescope
  • Hubble Space Telescope
  • Why Go to Space
  • Astronauts Home
  • Commercial Space
  • Destinations
  • Living in Space
  • Explore Earth Science
  • Earth, Our Planet
  • Earth Science in Action
  • Earth Multimedia
  • Earth Science Researchers
  • Pluto & Dwarf Planets
  • Asteroids, Comets & Meteors
  • The Kuiper Belt
  • The Oort Cloud
  • Skywatching
  • The Search for Life in the Universe
  • Black Holes
  • The Big Bang
  • Dark Energy & Dark Matter
  • Earth Science
  • Planetary Science
  • Astrophysics & Space Science
  • The Sun & Heliophysics
  • Biological & Physical Sciences
  • Lunar Science
  • Citizen Science
  • Astromaterials
  • Aeronautics Research
  • Human Space Travel Research
  • Science in the Air
  • NASA Aircraft
  • Flight Innovation
  • Supersonic Flight
  • Air Traffic Solutions
  • Green Aviation Tech
  • Drones & You
  • Technology Transfer & Spinoffs
  • Space Travel Technology
  • Technology Living in Space
  • Manufacturing and Materials
  • Science Instruments
  • For Kids and Students
  • For Educators
  • For Colleges and Universities
  • For Professionals
  • Science for Everyone
  • Requests for Exhibits, Artifacts, or Speakers
  • STEM Engagement at NASA
  • NASA's Impacts
  • Centers and Facilities
  • Directorates
  • Organizations
  • People of NASA
  • Internships
  • Our History
  • Doing Business with NASA
  • Get Involved
  • Aeronáutica
  • Ciencias Terrestres
  • Sistema Solar
  • All NASA News
  • Video Series on NASA+
  • Newsletters
  • Social Media
  • Media Resources
  • Upcoming Launches & Landings
  • Virtual Events
  • Sounds and Ringtones
  • Interactives
  • STEM Multimedia

biography of neil armstrong in hindi

NASA’s Ingenuity Mars Helicopter Team Says Goodbye … for Now

Comet Geyser: Perseverance’s 24th Rock Core

Comet Geyser: Perseverance’s 24th Rock Core

NASA’s Dragonfly Rotorcraft Mission to Saturn’s Moon Titan Confirmed

NASA’s Dragonfly Rotorcraft Mission to Saturn’s Moon Titan Confirmed

biography of neil armstrong in hindi

NASA Open Science Initiative Expands OpenET Across Amazon Basin  

biography of neil armstrong in hindi

NASA Motion Sickness Study Volunteers Needed!

herac7m2crew

NASA Selects New Crew for Next Simulated Mars Journey

A woman stands slightly to the left of center in the image, seen from the waist up. She is wearing a white clean room suit that covers her torso, arms, and over the top of her head and forehead. She also wears a white mask that covers her nose and mouth and blue latex gloves. Her arms are crossed. Behind her and slightly to the right is the PACE observatory, which is large, silver colored, and is covered in wires and other metallic pieces of instrumentation and materials.

Kate A. McGinnis: Ready to “Go” with PACE Testing

A.3 Ocean Biology and Biogeochemistry Inclusion Plan Correction

A.3 Ocean Biology and Biogeochemistry Inclusion Plan Correction

A Solar Neighborhood Census, Thanks to NASA Citizen Science

A Solar Neighborhood Census, Thanks to NASA Citizen Science

Hubble Spots a Galaxy Hidden in a Dark Cloud

Hubble Spots a Galaxy Hidden in a Dark Cloud

NASA Observations Find What Helps Heat Roots of ‘Moss’ on Sun

NASA Observations Find What Helps Heat Roots of ‘Moss’ on Sun

Amendment 9: New Opportunity: C.26 Rapid Mission Design Studies for Mars Sample Return

Amendment 9: New Opportunity: C.26 Rapid Mission Design Studies for Mars Sample Return

Jake Revesz, an electronic systems engineer at NASA Langley Research Center, is pictured here prepping a UAS for flight. Jake is kneeling on pavement working with the drone. He is wearing a t-shirt, khakis, and a hard hat.

NASA Langley Team to Study Weather During Eclipse Using Uncrewed Vehicles

Illustration showing several future aircraft concepts flying over a mid-sized city with a handful of skyscrapers.

ARMD Solicitations

A silver aircraft model with eight propellors hovers in this image with green circles showing the motion of air moving around the propellor and blue waves flowing below showing the motion of air coming from the propellors down to the ground.

NASA Noise Prediction Tool Supports Users in Air Taxi Industry

Photo of two men in blue lab jackets working on a copper colored box with wires

NASA Goddard to Build Quake Detector for Artemis III Moon Landing

Artists depiction of the Starshade spacecraft concept, showing a space telescope next to an unfurled light-blocking device

Tech Today: Folding NASA Experience into an Origami Toolkit 

In this black-and-white photo, two male NASA employees wearing white protective gear work on a large piece of space hardware with thrusters attached. They are inside a large vacuum chamber.

NASA’s SERT II: ‘A Genuine Space Success Story’

Earth Day 2024: Posters and Virtual Backgrounds

Earth Day 2024: Posters and Virtual Backgrounds

The 2024 Power to Explore logo celebrates the total eclipse with an illustration of the Sun disappearing behind an atomic symbol.

NASA Names Finalists of the Power to Explore Challenge

biography of neil armstrong in hindi

NASA Partnerships Bring 2024 Total Solar Eclipse to Everyone

Screenshots of NASA+ are shown on a mobile phone and computer against a space-themed background

NASA Receives 13 Nominations for the 28th Annual Webby Awards

Artist’s concept of the X-59

La presentación del X-59 de la NASA personifica la tradición aeronáutica

Who was neil armstrong (grades k-4), nasa stem team, what was neil armstrong’s life like growing up, what did neil armstrong do before he became an astronaut, what did neil armstrong do as an astronaut, what happened on the apollo 11 mission, what did neil armstrong do after apollo 11, an american hero and explorer.

This article is for students grades K-4.

Neil Armstrong was the first person to walk on the moon. He was an astronaut. He flew on two space missions. One was Apollo 11. That mission landed on the moon. He was also an engineer, a pilot and a college professor.

Neil Armstrong in his spacesuit

Neil Armstrong was born on Aug. 5, 1930. He was born in Ohio. He had a brother and a sister. He was in the Boy Scouts of America. Armstrong flew in an airplane when he was 6. That flight made him love airplanes. He attended Blume High School in Ohio.

Armstrong went to college at Purdue University. While he was in college, he left to serve in the U.S. Navy. He flew planes during the Korean War. Then he came back to college and finished the degree he had started. He later earned a master’s degree too.

Before he was an astronaut, Armstrong worked for a group that studied airplanes. That group later became part of NASA. He flew several planes for them. He also helped design planes. One of the aircraft he flew was the X-15 rocket plane. This plane flew very high and very fast. It set records.

Neil Armstrong standing on the lunar surface

Armstrong became an astronaut in 1962. He was in the second group of astronauts ever chosen. He was the commander of Gemini 8 in 1966. He flew on that mission with David Scott. They were the first astronauts to dock, or connect, two vehicles in space.

Armstrong’s second flight was Apollo 11 in 1969. He was the mission commander. He flew with Buzz Aldrin and Michael Collins. Armstrong and Aldrin landed on the moon in a lander named “Eagle.” They were the first people to land on the moon. Collins did not land. He circled the moon in the Apollo capsule. After they landed, Armstrong and Aldrin walked on the moon. Armstrong took the first step on the moon. He said, “That’s one small step for (a) man; one giant leap for mankind.”

Armstrong and Aldrin spent more than two hours outside their spacecraft on the moon. They studied the surface. They collected rocks. After almost a day, they blasted off. They docked with Collins in orbit around the moon. All three then flew back to Earth.  

One of the first steps taken on the Moon, this is an image of Buzz Aldrin's bootprint from the Apollo 11 mission.

Neil Armstrong retired from NASA after Apollo 11. In 1971, Armstrong became a college professor. He taught until 1979. Later, he became a businessman. He stayed active in groups that studied space and aeronautics.

Neil Armstrong died on August 25, 2012. He was 82.

More About Neil Armstrong: What Was the Apollo Program ? What Was the Gemini Program ?

Read Who Was Neil Armstrong? (Grades 5-8)

Neil Armstrong

The first man to walk on the moon™.

Neil Armstrong

Neil Armstrong – Mini Biography (TV-14; 4:03) Neil Armstrong joined the organization that would become NASA in 1962 and was command pilot for his first mission, Gemini VIII, in 1966. He was spacecraft commander for Apollo 11 and the first man to walk on the moon.

In February of 2002 when Neil Armstrong stepped to a podium at the National Press Club to discuss the Greatest Achievements in Engineering during the 20 th century he described himself as “a white-socks, pocket-protector, nerdy engineer.”

“I take a substantial amount of pride in the accomplishments of my profession,” he said.

A man who wanted nothing more than to be remembered as a dedicated engineer will instead be heralded forever as the first person to step on surface of the moon. It was and is among the greatest achievements in engineering and science not just in the 20 th century, but also for all time.

As commander of the Apollo 11 space mission, on July 20, 1969 Armstrong maneuvered his lunar lander that was running short of fuel, skimmed it above the surface of the moon and finally found a safe place to set down.

It was a day that changed the world forever.

Until that moment, flying to the moon was used to describe an impossible task. “You might as well think you can fly to the moon as make that old jalopy run again,” people would say.

But following Apollo 11 and five subsequent successful lunar landings, exploration of the moon was used as proof that anything is possible if people set their minds to it. The assertion became: If we can go to the moon then we can cure cancer, or heart disease or any of the other endless problems that plague people and our times – if we set our mind to it.

Upon his return to earth just short of his 40 th birthday, Armstrong was an instant icon. There was no place on the globe were he could go without being recognized and idolized.

He described his journey to the moon and back in minute detail to NASA engineers, administrators and space historians. But, he turned down endless requests for media interviews along with TV and public appearances. In an age of celebrity, he declined his fame, asked to be treated like everyone else and in the process became an even larger-than- life hero for his modesty and unwillingness to capitalize on his place in history. People soon learned that the man on the moon was actually quite down to earth.

“No human being could have handled the bright glare of international fame or the instant transformation into a historic and cultural icon better than Neil,” said his biographer, James Hansen, a history professor at Auburn University.

Neil Armstrong was born August 5, 1930 in Wapakoneta, Ohio, a town of 5,000 people in those days. His father was an auditor for the state of Ohio. The family moved frequently for his father’s work.

Their last move was in 1944 back to Wapakoneta where Armstrong was an Eagle Boy Scout, built model airplanes, finished high school and took flying lessons, receiving his pilot’s license before he could legally drive a car. He had experienced his first airplane ride at the age of 5 when he and his father flew aboard a Ford Trimotor, also known as the “Tin Goose.”

Armstrong graduated high school in 1947. Having skipped a grade, he had just turned 17 years old when he walked onto the Purdue University campus to study aeronautical engineering – a self-described “scared freshman” surrounded by much older, World War II veterans attending college on the G.I. Bill. His interests extended beyond engineering. He could play seven instruments, one of them the baritone horn in the Purdue “All-American” Marching band.

He came to Purdue on a scholarship from the Naval Aviation College Program. Students accepted into the program took two years of college, followed by three years of active duty, and then returned to finish their undergraduate degree.

He was actually called to active duty in January of 1949 – midway through his sophomore year. He went to Pensacola, Florida and Corpus Christi, Texas for flight training and was sent to Korea in the fall of 1951. During the Korean War he flew F9F2 Panthers, completing 78 combat missions. On one he lost part of his wing over enemy territory and had to eject, but was quickly recovered by U.S. Marines.

He returned to Purdue in 1952 and graduated in January of 1955.

Armstrong’s original plan had been to work in aeronautical engineering design, but his experience in the Navy reignited a love for flying. He wanted to be a test pilot and got a job with the National Advisory Committee for Aeronautics – the NACA, which later became the National Aeronautics and Space Administration (NASA). He started in Cleveland, Ohio but soon moved to Edwards Air Force Base, in California.

He tested many high-speed aircraft, including the X-15, which could reach more than 4,000 miles per hour and climb to the edge of space. He also became involved with the Boeing X-20 Dyna-Soar program to develop a spacecraft that could land safely back on earth.

In January of 1956, Armstrong married Janet Shearon. They had met at Purdue. Their first son, Eric, was born in 1957 followed by a daughter Karen in 1959. Karen died of complications related to an inoperable brain tumor in January 1962. The following year, the Armstrongs had their third child, Mark.

In 1962 Armstrong applied and was accepted in the second class of NASA astronauts. He was soon assigned command pilot for Gemini VIII. He and fellow astronaut David Scott were launched into earth orbit on March 16, 1966. While in orbit, they were able to accomplish the first space docking.

But, after the successful docking the two space vehicles began to spin uncontrollably. Armstrong decided to undock, but the spinning increased, reaching one revolution per second. He was able to regain control of the capsule, but the mission had to be cut short. He was later praised for his cool, fast and accurate decision-making.

In January of 1969 Armstrong, Edwin “Buzz” Aldrin and Michael Collins were announced as the astronauts for Apollo 11. But it was not certain that would become the first mission to the moon until the successful completion of Apollo 10 in late May of 1969.

Apollo 11 launched from the Kennedy Space Center on July 16, 1969. The three astronauts were in the Command Service Module that had been named Columbia. Attached to Columbia was the lunar module, Eagle.

On July 20 the Eagle undocked, separated from Columbia and began the descent to the moon. As the Eagle got closer to the surface, Armstrong could see the computer controlling the descent was taking them to a crater as big as a football field filled with boulders the size of cars.

“Pretty rocky area,” he radioed back to earth. About 500 feet above the surface he took manual control of the lander, which he had always planned to do.

“Houston, Tranquility Base here,” Armstrong finally radioed. “The Eagle has landed.”

The lunar lander touched the surface of the moon at 4:18 p.m. EDT. Thirty seconds of fuel remained. At 10:56 p.m. EDT Armstrong stepped down a ladder and became the first person to stand on the moon.

Engineers aren’t known for writing and philosophy. But Armstrong’s words, “that’s one small step for a man, one giant leap for mankind,” have become among the most famous ever spoken.

In 1979 as the 10th anniversary of the moon landing approached he was asked about his “one small step” choice of words.

“That wasn’t the important thing I said that day,” he noted. “The important thing I said was ‘the Eagle has landed.'”

Landing on the moon was difficult, he said. Walking was for show. He believed his chances of a successful landing were far from certain – at best 50-50. But those odds were good enough for him.

For about two and a half hours, Armstrong and Aldrin collected moon rock samples and conducted experiments. They also took photographs, including their own footprints. They returned to earth on July 24.

The Apollo 11 astronauts were given a hero’s welcome home. Crowds lined the streets of New York City to cheer them with a ticker-tape parade. They toured around the globe. Armstrong received numerous awards for his efforts, including the Medal of Freedom and the Congressional Space Medal of Honor. He was decorated by 17 countries.

On his return to a world filled with adulation he was sometimes described as “reticent,” “shy,” “a reluctant hero.” The media sometimes incorrectly depicted him as withdrawn. His fellow astronauts described him as the person who carried the title of “first man on the moon” better than anyone else ever could. People who knew him described him as modest, friendly and great fun to be around and to talk with – on any subject but the moon landing that he did not generally discuss. Armstrong felt he shared that accomplishment with all the astronauts and all the people who worked for NASA and the private contractors.

As an icon, after the Apollo 11 mission Armstrong knew he would never fly in space again. But he did not retire or withdraw. He remained with NASA serving as deputy associate administrator for aeronautics, in Washington, D.C. until 1971.

He next joined the faculty of the University of Cincinnati as a professor of aerospace engineering from 1971 to 1979. He served on corporate boards. Staying active in his field, from 1982 to 1992 he served as chairman of Computing Technologies for Aviation, Inc., in Charlottesville, VA. He gave occasional talks and appeared at media events recognizing significant moon landing anniversaries. He was active at the Smithsonian Air and Space Museum. While late in his life he stopped signing autographs, when he visited the Purdue campus he posed endlessly for photographs with people.

In 1986 he served as vice chairman of the Presidential Commission on the Space Shuttle Challenger accident. The commission investigated the explosion of Challenger that took the lives of its crew.

Neil and Janet Armstrong separated in 1992. In 1994 he married Carol Knight in the Cincinnati area.

Armstrong underwent a heart bypass operation in August 2012. On August 25, at the age of 82, he died of complications resulting from cardiovascular surgery. His second wife, Carol, of Indian Hill, Ohio, and two sons from his first marriage survive. In death he took with him sights and emotions known but to 12 men in all the history of the world – none before Neil Armstrong.

Ten years after his lunar mission Armstrong was asked if he ever paused to look up at a bright, full moon. He didn’t pause a moment.

“Yes,” he said. “I probably look at it more now. I see places where I’ve been.”

During a Celebration of Life service for Armstrong at the National Cathedral, in Washington, D.C., Gene Cernan, the last person to walk on the moon, delivered the eulogy. A fellow Purdue alumnus, Armstrong and Cernan had been friends since the early 1960s.

“Neil Armstrong was a sincerely humble man of impeccable integrity, who reluctantly accepted his role of the first human to walk on another world,” Cernan said. “And when he did, he became a testament to all Americans of what can be achieved through vision and dedication.

“In Neil’s mind, it was never about Neil,” Cernan said. “Neil considered that he was just the tip of the arrow always giving way to some 400,000 equally committed and dedicated Americans — Americans who were the strength behind the bow. And therein lies the strength and character of Neil Armstrong.”

In announcing his death, Armstrong’s family said: “For those who may ask what they can do to honor Neil, we have a simple request. Honor his example of service, accomplishment and modesty.

“And the next time you walk outside on a clear night and see the moon smiling down at you, think of Neil Armstrong. And give him a wink.”

Neil Nitin Mukesh is an Indian actor, who appears in Hindi-language films.

The journey, neil nitin mukesh (born 15 january 1982) is an indian actor, who appears in hindi-language films..

He is the son, and grandson of singers Nitin Mukesh and Mukesh, respectively.

After brief roles as a child artist in Vijay (1988) and Jaisi Karni Waisi Bharnii (1989), Mukesh decided to venture into acting after graduating from HR College with a bachelor's degree in commerce. He made his film debut in 2007 with the successful thriller Johnny Gaddaar, which earned him a Filmfare Award for Best Male Debut nomination. His first commercial success came when he garnered praise for his performance in the terrorism drama New York (2009), for which he was nominated for the Filmfare Award for Best Supporting Actor.

Following a series of Hindi films, he made his debut in Tamil cinema with Kaththi (2014), which became one of the highest-grossing films in Tamil cinema. His highest-grossing releases came with the romantic drama Prem Ratan Dhan Payo (2015), the comedy horror Golmaal Again (2017) and the action thriller Saaho (2019); the former two rank among the highest-grossing Indian films of all time.

Nominations

Early life and background, neil was born on 15 january 1982 in bombay, maharashtra..

His father is Bollywood playback singer Nitin Mukesh, son of veteran singer Mukesh. His paternal grandmother was a Gujarati Shrimali Brahmin while his paternal grandfather was a Mathur Kayastha from Delhi. He was named by Lata Mangeshkar after the American astronaut Neil Armstrong. As a child, he appeared in Vijay (1988) and Jaisi Karni Waisi Bharnii (1989) as the younger versions of Rishi Kapoor and Govinda respectively.

Neil was educated at Brown Lawns H kindergarten and HR College in Mumbai, where he graduated with a bachelor's degree in commerce at his father's insistence. He then decided to pursue a career in acting, despite being born into a family of singers. In an interview with The Times of India, the actor said "singing is my hobby, but acting is my passion. A passion that even my grand-dad harboured. So, while my father continued his legacy and became a singer, I pursued his other passion. I am living his dream". Neil trained at a four-month workshop at the Kishore Namit Kapoor Acting Institute, and received training from actor Anupam Kher.

Personal life

In 2017, neil married rukmini sahay in a traditional hindu wedding arranged by the familial elders..

In April 2018, Neil Nitin had announced via Instagram that they are currently expecting their first child due later on in the year. Neil Nitin was then blessed with a baby girl Nurvi Neil Mukesh on 20 September 2018.

Neil eats Gujarati food such as vatanu shaak, rotli, daal and kadhi for lunch and dinner and frequently attends dandia-raas.

KEEP IN TOUCH

Subscribe for receiving updates about Neil

Photo Gallery

Show some love.

[email protected]

Our Last Twitts

IMAGES

  1. Neil Armstrong Biography in Hindi

    biography of neil armstrong in hindi

  2. Neil Armstrong Biography in Hindi

    biography of neil armstrong in hindi

  3. First man movie explained in Hindi|Neil Armstrong biography|

    biography of neil armstrong in hindi

  4. नील आर्मस्ट्रांग का जीवन परिचय / Neil Armstrong Biography in hindi

    biography of neil armstrong in hindi

  5. Neil Armstrong In Hindi प्रथम चन्द्रमा यात्री नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी

    biography of neil armstrong in hindi

  6. Neil Armstrong (Hindi) eBook : Rakesh Sharma: Amazon.de: Kindle-Shop

    biography of neil armstrong in hindi

VIDEO

  1. Stories Read Aloud📚Neil Armstrong Biography #storytime

  2. How Neil Armstrong created history in science? #shorts #facts #viral #sciencefacts

  3. Abraham Lincoln Speech in Hindi (Gettysburg Address, 1863)

  4. Neil Armstrong about his life read by Acapela Sharon

  5. The success story of Real iron man

  6. facts about Neil Armstrong #facts #factsinhindi

COMMENTS

  1. नील आर्मस्ट्रांग

    नील एल्डन आर्मस्ट्रांग (५ अगस्त १९३० - २५ अगस्त २०१२) एक अमेरिकी ...

  2. नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Neil Armstrong Biography In Hindi

    नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Neil Armstrong Biography In Hindi: चन्द्रमा ,तारो और ...

  3. चाँद का पहला यात्री

    Please Note :- अगर आपके पास Neil Armstrong Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे।

  4. नील आर्मस्ट्रांग का जीवन परिचय / Neil Armstrong Biography in hindi

    Related Topics: armstrong biography biography of neil armstrong biography world essay family detail about neil armstrong inspirational story neil armstrong neil armstrong astronaut career neil armstrong biography neil armstrong biography for kids neil armstrong biography in hindi neil armstrong biography video neil armstrong death neil ...

  5. नील आर्मस्ट्रांग जीवनी

    नासा में Neil Armstrong इंजिनियर ,टेस्ट पायलट ,अन्तरिक्ष यात्री और प्रशाशक के रूप में कार्य करते रहे | उन्होंने तरह तरह के हवाई जहाज उडाये ...

  6. नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी

    Neil Armstrong Biography, Neil Armstrong Biography in hindi, Neil Armstrong Biography ki jivni, Neil Armstrong koun the, Neil Armstrong ke bare me,

  7. Neil Armstrong Biography in Hindi

    Watch Neil Armstrong biography & his on the moon landing story in Hindi. He was the first person to walk on the Moon. Neil Armstrong was an American astronau...

  8. नील आर्मस्ट्रॉंग का जीवन परिचय एवं उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    इस अध्याय के माध्यम से हम जानेंगे नील आर्मस्ट्रॉंग (Neil Armstrong) से ...

  9. नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी Neil Armstrong Biography in Hindi

    Neil Armstrong Biography in Hindi-नील आर्मस्ट्रांग एक अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने ...

  10. Neil Armstrong Biography In Hindi

    आपको मेरा यह आर्टिकल Neil Armstrong Biography In Hindi बहुत अच्छी तरह से समज आ गया होगा। इस लेख के जरिये kunwar singh last words और neil armstrong moon landing से सबंधीत सम्पूर्ण जानकारी ...

  11. Neil Armstrong In Hindi प्रथम ...

    नील आर्मस्ट्रांग जीवन परिचय, Biography Of Neil Armstrong In Hindi, प्रथम चन्द्रमा ...

  12. Neil Armstrong Biography in Hindi

    Neil Armstrong इस वीडियो मैं आप उस व्यक्ति के बारे मैं जानेंगेजो चाँद पर कदम रखने ...

  13. Neil Armstrong

    Neil Alden Armstrong (August 5, 1930 - August 25, 2012) was an American astronaut and aeronautical engineer who in 1969 became the first person to walk on the Moon.He was also a naval aviator, test pilot, and university professor.. Armstrong was born and raised in Wapakoneta, Ohio.He entered Purdue University, studying aeronautical engineering, with the U.S. Navy paying his tuition under the ...

  14. अपोलो ११

    अपोलो ११ का कर्मीदल्, बायीं ओर से, नील आर्मस्ट्रांग, कॉलिन्स और ...

  15. नील आर्मस्ट्राँग

    नील आर्मस्ट्रॉंग Neil Armstrong (इंग्रजी); जन्म: ५ ऑगस्ट, १९३० वापाकानेटा ...

  16. Neil Armstrong

    Neil Armstrong (born August 5, 1930, Wapakoneta, Ohio, U.S.—died August 25, 2012, Cincinnati, Ohio) was a U.S. astronaut, and the first person to set foot on the Moon. Early life and career. Neil Armstrong was the eldest of three children born to Viola Louise Engel and Stephen Koenig Armstrong, a state auditor. Neil's passion for aviation ...

  17. Neil Armstrong: Biography, Astronaut, Pilot, Educator

    Neil Armstrong was born in Wapakoneta, Ohio, on August 5, 1930. After serving in the Korean War and then finishing college, he joined the organization that would become NASA. Armstrong entered the ...

  18. Neil Armstrong

    Neil Armstrong (1930-2012) was a U.S. astronaut who became the first human to walk on the moon on July 20, 1969, as part of the Apollo 11 mission.

  19. Former Astronaut Neil A. Armstrong

    First man to set foot on the Moon. Neil A. Armstrong served as a naval aviator from 1949 to 1952 before joining the National Advisory Committee for Aeronautics at the Lewis Flight Propulsion Laboratory in 1955. Later that year, he transferred to the NACA's High-Speed Flight Station in Edwards, California, as an aeronautical research scientist ...

  20. Astronaut Neil Armstrong Biography

    Neil Armstrong was born August 5, 1930, on a farm in Wapakoneta, Ohio. His parents, Stephen K. Armstrong and Viola Engel, raised him in a series of towns in Ohio while his father worked as a state auditor. As a youth, Neil held many jobs, but none more exciting than one at the local airport.

  21. Who Was Neil Armstrong? (Grades K-4)

    Neil Armstrong was born on Aug. 5, 1930. He was born in Ohio. He had a brother and a sister. He was in the Boy Scouts of America. Armstrong flew in an airplane when he was 6. That flight made him love airplanes. He attended Blume High School in Ohio. Armstrong went to college at Purdue University. While he was in college, he left to serve in ...

  22. Biography

    Neil and Janet Armstrong separated in 1992. In 1994 he married Carol Knight in the Cincinnati area. Armstrong underwent a heart bypass operation in August 2012. On August 25, at the age of 82, he died of complications resulting from cardiovascular surgery. His second wife, Carol, of Indian Hill, Ohio, and two sons from his first marriage survive.

  23. Biography

    Neil Nitin Mukesh (born 15 January 1982) is an Indian actor, who appears in Hindi-language films. 01. He is the son, and grandson of singers Nitin Mukesh and Mukesh, respectively. After brief roles as a child artist in Vijay (1988) and Jaisi Karni Waisi Bharnii (1989), Mukesh decided to venture into acting after graduating from HR College with ...