• अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • शिक्षा और संचार

कैसे आत्मकथा (Autobiography) लिखें

यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Gerald Posner द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ९६,८७१ बार देखा गया है।

आपकी क्या कहानी है? ऐसा इंसान, जिसने अपनी सारी जिंदगी जी चुकी हो, और उसके पास लोगों के साथ बाँटने लायक अपने जीवन के कुछ शानदार पल हों, वो अपनी आत्मकथा लिख सकता है। आत्मकथा लिखने के लिए जो बात सबसे जरूरी है, वो ये कि इसे भी एक अच्छी कहानी की तरह ही समझें: इसमें भी लोगों को आकर्षित करने और उन्हें बनाए रखने के लिए एक नायक (आप) होना चाहिए, एक संघर्ष की कहानी होना चाहिए और कुछ आकर्षक किरदार होना चाहिए। अब आपको अपने दैनिक जीवन में मौजूद किसी एक ऐसे विषय या प्रसंग के बारे में सोचना होगा, जिसके इर्द-गिर्द ही आपकी कहानी भी घूमती हुई नजर आने वाली है। अपनी कहानी को अच्छी तरह से तैयार करने और अपने लेखन को इतना उम्दा बनाने के लिए कि ये लोगों के दिलों में घर कर जाए, इस लेख को पढ़ें।

अपने जीवन के बारे में विचार करना

Step 1 अपने जीवन के...

  • जरूरी नहीं कि आपकी आत्मकथा की शुरुआत आपके जन्म के साथ ही हो। हाँ लेकिन आपको अपने परिवार के इतिहास को जरुर शामिल करना पड़ सकता है। अपने वंश, अपने दादा-परदादा की जिंदगी, के बारे में लिखें और इसी तरह से बढ़ते जाएँ। आपके परिवार के इतिहास के बारे में जानकर इस कहानी को पढने वाले लोगों को ये समझने में आसानी होगी कि आप आज जहाँ पर भी हैं, वहाँ कैसे पहुंचे।
  • जब आप किशोर अवस्था में थे, तब आपके साथ क्या हुआ था? आपके द्वारा लिए गए इस निर्णय के पीछे का असली कारण क्या था?
  • क्या आप कॉलेज गए थे? इस समय के बारे में भी कुछ हो, तो लिखें।
  • अपने करियर के बारे में, अपने रिश्तों के बारे में, आपके बच्चों के बारे में, और अपने जीवन में घटी हुई किसी ऐसी घटना के बारे में भी लिखें, जिसने आपके जीवन को बदल कर रख दिया हो।

Step 2 मुख्य किरदारों को पहचानें:

  • गुरु (teachers), प्रशिक्षक, और बॉस, हर किसी इंसान की जिंदगी में एक अहम भूमिका अदा करते हैं। इनमें से किसी एक इंसान को अपना रोल मॉडल (या फिर इसके विपरीत) बना लें, जिसे आप अपनी कहानी में दर्शाने वाले हैं।
  • कुछ रोचक कहानियों में एक्स बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों ही सह-कलाकार होते हैं।
  • आपके जीवन में कितने लोग आपके विरोधी रहे थे? यदि आप अपनी कहानी में ऐसे ही कुछ संघर्षों को या विरोधियों को शामिल नहीं करेंगे, तो ऐसे में आपकी कहानी बोरिंग बन जाएगी।
  • कुछ असाधारण किरदारों में जैसे कि जानवर, ऐसे सेलिब्रिटीज जिनसे आप कभी ना मिल पाए हों, और यहाँ तक कि कुछ शहर भी आत्मकथा के लिए आकर्षण का केंद्र और रोचक बिंदु होते हैं।

Step 3 सबसे अच्छी कहानी को चुनें:

  • बचपन की कहानी। आपका बचपन खुशनुमा गुजरा हो या फिर कष्टों में बीता हो, लेकिन लोगों को ये दर्शाने के लिए कि आप कौन हैं, आप किस जगह से आए हैं, आपने अपने बचपन में क्या-क्या सहा है, आपको अपने बचपन की कोई ना कोई कहानी जरुर शामिल करनी चहिये। आप चाहें तो अपने बचपन की कहानी को, ऐसी छोटी-छोटी कहानियों में बाँटकर, जो आपके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल सकें, भी सुना सकते हैं - जैसे कि, जब आप अपने घर में एक आवारा कुत्ते को लेकर आ गए थे, उस समय आपके माता-पिता की क्या प्रतिक्रिया थी, वो वक़्त जब आप अपने स्कूल की खिड़की से कूदकर भाग गए थे और तीन दिन तक वापस नहीं आए थे, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के साथ में आपका दोस्ताना रिश्ता . . . ये सब सोचते वक़्त जरा रचनात्मक बन जाएँ।
  • बढती उम्र की कहानी। लोगों की जिंदगी में ये विशेष और अक्सर संवेदनशील अवस्था होती है, जिसके बारे में पढना लोगों को अच्छा लगता है। याद रखें कि इसका मतलब कुछ बहुत ही अनूठा लिखना भी नहीं है; हर कोई हर एक उम्र से गुजरता है। इसका मतलब तो ऐसा कुछ लिखना है, जो लोगों को इसे पढने के लिए प्रेरित कर दे।
  • प्यार में पड़ने की कहानी। आप चाहें तो इसका एकदम उल्टा भी कुछ लिख सकते हैं, जैसे कि प्यार में मिली हार की कहानी।
  • पहचान के संकट में होने की कहानी। ऐसा अक्सर 30 या 40 कि उम्र में होता है और इसे जीवन के मध्य भाग के संकट के तौर पर भी लिया जा सकता है।
  • अपनी जिंदगी में मौजूद किसी की तरह की बुराई का सामना करना। फिर भले ही ये आपका किसी लत से सामना करना हो, अपने इशारों पर नचाने वाले प्रेमी का सामना हो, या फिर किसी ऐसे पागल इंसान का सामना करना हो, जिसने आपके परिवार को मारने की कोशिश की हो, आपको बस अपनी जिंदगी में मौजूद उन सारी परेशानियों से संघर्ष करने की कहानी लिखना है, जिन्हें आपने महसूस किया है।

Step 4 अपनी भाषा में ही लिखें:

  • इसे बिल्कुल उसी तरह से लिखें जैसे कि आप अपने किसी खास दोस्त के सामने अपने दिल की बातें उजागर कर रहे हैं, जिसमें ठीक उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया हो, जिस तरह से आप अपने दोस्त से बात करते हैं, जो स्पष्ट हो, शक्तिशाली हो और आपके द्वारा हर दिन इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से बहुत ज्यादा भी कठिन भाषा ना हो।
  • ऐसा कुछ लिखें, जिससे आपका व्यक्तित्व सबके सामने उभरकर आ सके। क्या आप मजाकिया किस्म के इंसान हैं? प्रबल हैं? धार्मिक हैं? नौटंकीबाज़ हैं? इसे छिपाकर ना रखें; आपके व्यक्तित्व को आपकी कहानी के साथ ही सबके सामने उभरकर आ जाना चाहिए।

Step 5 अपनी बातों को उजागर करें:

  • खुद को हमेशा ही एक सकारात्मक इंसान के रूप में केन्द्रित ना करें। आपके अंदर भी कुछ नकारात्मकता हो सकती है, और इसके बाद भी आप अपनी कहानी के नायक बन सकते हैं। तो अपनी गलतियों के साथ-साथ अपनी असफलताओं को भी इसमें शामिल करें, फिर भले ही आप खुद से ही हारे हों या फिर लोगों ने आपको हराया हो।
  • अपने अंदर के विचारों को उजागर करें। अपने अंदर के विचारों और सुझावों को भी शामिल करें, फिर भले ही इनसे विवादों को चिंगारी क्यों ना मिलती हो। अपनी आत्मकथा में अपने आप से झूठ ना बोलें।

Step 6 उस वक़्त के भाव को भी साथ में लेकर आगे बढ़ें:

कहानी तैयार करना

Step 1 एक व्यापक नीति तैयार करना:

  • आपका असली और मुख्य संघर्ष क्या है? आपके रास्ते में ऐसी कौन सी रुकावट थी, जिसे पार करते-करते आपको सालों तक का समय लग गया? हो सकता है कि आपको बचपन में हुई कोई ऐसी बीमारी हो गई हो, जिसने आपका पूरा बचपन बर्बाद कर दिया हो या फिर कोई रिश्ता, जिसने आपके जीवन को उलट-पुलट करके रख दिया हो, करियर में मिली असफलता, एक ऐसा लक्ष्य जिसको पाने के लिए आपने दशकों तक मेहनत की हो, या इसी तरह की और भी कोई संघर्ष। संघर्षों से जुड़े हुए और उदाहरणों की जानकारी पाने के लिए अपनी कोई पसंदीदा किताब पढ़ें या मूवी देखें।
  • थोड़ा बहुत कशमकश और चिंता भी बनाए रखें। सारी कहानियों को कुछ इस ढंग से तैयार करें, जिनसे आपके संघर्ष की शुरुआत से लेकर अंत तक की एक श्रंखला बन सके। यदि आपकी कहानी का मुख्य संघर्ष ओलंपिक्स में दौड़ लगाना हो, तो इसमें कुछ सफलताओं के साथ बहुत सारी असफलताओं की कहानी को जोड़ें। आपको अपनी कहानी पढने वाले लोगों के मन में ये सवाल उठाना है, क्या वो इसे पा लेगी? क्या वो ऐसा कर सकता है? अब आगे क्या होने वाला है?
  • एक अंत रखें। आपको अपनी कहानी में एक ऐसा भाग भी रखना होगा, जब आपका ये संघर्ष अपने चरम पर पहुँच जाएगा। वो दिन जब आपके संघर्ष का आखिरी दिन होगा, आपके सबसे बड़े विरोधी के सामने आप खड़े होंगे, आप एक बहुत बड़ा दांव खेलते हैं और सब कुछ हार जाते हैं - आपके सामने सब-कुछ आ जाता है।
  • एक संकल्प के साथ में इसका अंत करें। अधिकतर आत्मकथाओं में एक खुशनुमा अंत होता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि इस कहानी का लेखक सिर्फ आपको अपनी कहानी बताना चाहता था - और ये पब्लिश भी हो जाती है। भले ही आपकी इस कहानी का अंत इतना भी ज्यादा प्रोत्साहित करने वाला ना हो, लेकिन इसे कम से कम संतोषजनक तो होना ही चाहिए। आपने किसी तरह से अपना लक्ष्य पा लिया हो या फिर उस दिन जीत गए हों। भले ही आप हार भी गये हों, लेकिन आप इससे निकलकर कुछ तो सीख ही चुके होंगे।

Step 2 निर्धारित करें, कि...

  • आप चाहें तो अपनी आत्मकथा को अपने वर्तमान से शुरू करके, धीरे-धीरे इसे अतीत की यादों ओर भी ले जा सकते हैं।
  • आप चाहें तो अपनी कहानी की शुरुआत बचपन की किसी दिल को छू लेने वाली यादों के साथ भी कर सकते हैं, जरा सा पुरानी यादों को याद करें और सबसे पहले अपने घरबार की कहानी, फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपने स्कूल फिर कॉलेज की कहानी और फिर अपने करियर की कहानी को बचपन की कुछ हास्यकारी घटनाओं को शामिल करते हुए, सामने लेकर आएँ।

Step 3 प्रसंगों को एक-साथ पिरोते जाएँ:

  • आखिरी अध्याय में एक दिल छू लेने वाले नोट या फिर संदेह से भरे किसी नोट को शामिल करें, ताकि लोग भी इसके अगले संस्करण का उत्सुकता के साथ इंतज़ार कर सकें।
  • अपने अध्याय की शुरुआत अपने अतीत पर एक पैनी नजर के साथ करें, उस स्थिति का पूरी तरह से विवरण करें और कुछ इस तरह से इसे सेट करें कि लोगों के अंदर आगे क्या होने वाला है जानने की उत्सुकता भर जाए।

किताब को एडिट करना

Step 1 सुनिश्चित करें कि...

  • आप चाहें तो अपने लक्ष्यों और इरादों को पूरा करने की सच्चाई को जरा ज्यादा भी खींच सकते हैं, लेकिन असली लोगों के साथ में कुछ नकली बातों को कभी ना शामिल करें या फिर असल घटनाओं को बदल कर भी ना दिखाएँ। बेशक, आपको भी हर एक चीज़ की बिल्कुल सटीक जानकारी भी नहीं मालूम होंगी, लेकिन फिर भी आप चाहें तो सच्चाई को अपने हिसाब से जितना हो सके उतना ही उचित ढ़ंग से दर्शा सकते हैं।
  • यदि आप अपनी कहानी में किसी की कही हुई बातों को उनके नाम के साथ शामिल करने वाले हैं या फिर किसी के द्वारा की गई गतिविधियों को शामिल करने का सोच रहे हैं, तो एक बार उनसे उनके नाम को इस्तेमाल करने की अनुमति जरुर माँग लें। कुछ लोगों को किसी और की आत्मकथा में अपने नाम का जिक्र होना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता, और आपको भी उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, आप चाहें तो उनके विवरण को जरा बदलकर या फिर उनके नाम को बदलकर भी शामिल कर सकते हैं।

Step 2 अपने ड्राफ्ट को एडिट करें:

  • यदि बहुत सारे लोगों ने आपको किसी एक ही भाग को अलग करने की सलाह दी है, तो उसे अपनी कहानी से अलग कर दें।
  • अपने दोस्तों या परिवार के अलावा भी कुछ बाहरी लोगों से भी उनकी राय जानने की कोशिश करें। ऐसे लोग जो आपको जानते हैं, वो शायद आपकी भावनाओं को चोट नहीं पहुँचाना चाहते होंगे, या फिर ये पक्षपात भी कर सकते हैं - खासकर यदि ये भी आपकी कहानी में किसी रूप से शामिल किये गए हैं।

Step 4 एक कॉपीएडिटर रख लें:

  • हरिवंशराय बच्चन की क्या भूलूँ क्या याद करूँ (1969), नीड़ का निर्माण फिर (1970), बसेरे से दूर
  • स्वामी दयानंद की जीवन चरित्र
  • वियोगी हरि की मेरा जीवन प्रवाह
  • डॉ राजेन्द्र प्रसाद की आत्मकथा [३] X रिसर्च सोर्स

अपनी कहानी को पब्लिश करना

Step 1 अपनी किताब को पब्लिश करने के लिए पहल करें:

  • यदि आप पब्लिशिंग सर्विस के लिए भुकतान नहीं करना चाहते हैं, तो आप अभी भी किसी कॉपी स्टोर से अपनी किताब के पन्ने प्रिंट कराकर, इसे अच्छी तरह से सही क्रम में जोड़कर और फिर इन्हें बाँधकर (स्पाइरल बाइंड) भी रख सकते हैं।

Step 2 लिटरेरी एजेंट (literary agent) की तलाश करें:

  • इस प्रश्न पत्र की शुरुआत, अपनी किताब के मुख्य बिंदुओं का संक्षिप्त रूप से बखान करते हुए करें। अपनी इस किताब को उचित जानर के अनुसार स्थापित करें, और इस इस बात का भी विवरण दें कि आखिर ये किस तरह से बाकी की और किताबों से अलग है। उस एजेंट को भी बताएँ कि इस किताब को पब्लिशर तक लेकर जाने के लिए किस तरह से वो ही एक सही इंसान है।
  • एजेंट को कुछ ऐसे सैम्पल चैप्टर भेजें, जो रोचक हों।
  • भरोसे के लायक किसी एजेंट के साथ में कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लें। किसी भी चीज़ पर साइन करने से पहले एक बार उस एजेंट की सारी जानकारी निकाल लें और कॉन्ट्रैक्ट को भी अच्छी तरह से पढ़ लें।

Step 3 पब्लिशर्स को सीधे तौर पर एक प्रश्नपत्र भेज दें:

  • बहुत सारे पब्लिशर इस तरह की अनचाही स्क्रिप्ट या प्रश्नपत्र को स्वीकार नहीं करते हैं। तो पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि आप सिर्फ उन्हीं पब्लिशर्स को ये लैटर भेज रहे हैं, जो इन्हें स्वीकार करते हैं।
  • यदि कोई पब्लिशर आपकी किताब के साथ आगे बढना चाहता है और आपके साथ डील करने को तैयार हो जाता है, तो फिर आपको एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा और फिर एडिटिंग, डिजाइनिंग, प्रूफरीडिंग और किताब को पब्लिश करने के लिए एक समयावधि बनानी होगी।

Step 4 अपनी किताब को...

  • आपकी कहानी में विविधता तो होना चाहिए लेकिन कुछ अनचाही जानकारियों को शामिल करके इसे बीच में ही उलझाकर ना रख दें। आप भी अपनी आत्मकथा को यादगार बनाना चाहते होंगे, ना कि चाहते होंगे कि लोग इसे बोरियत के साथ पढ़ें। बहुत ज्यादा जानकारी--पार्टी में मौजूद हर एक इंसान का विवरण देना या फिर हर दिन घटने वाली हर एक घटना को शामिल करना--भी आपकी कहानी में लोगों की दिलचस्पी को कम कर देता है।
  • आपकी आत्मकथा में किसी के प्रति समर्पण, प्रस्तावना, जरूरी आंकड़े, घटनाक्रम, परिवार की जानकारी और उपसंहार को शामिल किया जा सकता है।
  • यदि आपकी आत्मकथा का उद्देश्य अपनी इस कहानी को अपने आगे आने वाले लोगों (उत्तराधिकारी) को बताना है, तो ऐसे में कुछ यादगार चीज़ों (तस्वीरें, विरासत, मेडल्स, स्मृतियाँ, लैटर्स आदि) को शामिल करें और अपनी कहानी को स्क्रैपबुक फॉर्मेट में ही रखें। बिल्कुल, आप अपनी इन सारी यादों को तो अपनी आत्मकथा में कॉपी नहीं कर पाएँगे, तो ऐसे में आपको ही ये सोचना होगा कि आप इन सारी असली चीजों और इसी तरह की अन्य चीजों, जैसे कि मेडल्स या भारी विरासत को किस तरह से शामिल करने वाले हैं।
  • यदि आपका लेखन सही नहीं है, या फिर आपको अपने विचारों को सही रूप से व्यक्त करने में मदद की जरूरत है, तो ऐसे में किसी एक असली लेखक (ghostwriter) या फिर पेशेवर व्यक्तिगत इतिहासकार को अपने साथ शामिल करने की कोशिश करें। सेलिब्रिटीज अक्सर ऐसा ही किया करती हैं। यहाँ पर ऐसा एक सॉफ्टवेयर भी मौजूद है, जो आपको आपके सारे जवाबों को अपने कंप्यूटर पर एक टेम्पलेट पर टाइप करने की सुविधा देता है, इससे कोई भी समस्या, हाथ से लिखने की तुलना में काफी जल्दी हल हो जाती है। बहुत सारे लोग सीधे ऑनलाइन टेम्पलेट पर ही इसे टाइप करना पसंद करते हैं।
  • इस बात को लेकर सावधान रहें कि किन बातों को पढ़कर लोग अपमानित सा महसूस करते हैं। यदि आप अपनी इस आत्मकथा में, जिसे आप पब्लिश करना चाह रहे हैं, किसी व्यक्ति के बारे में कुछ अपमानजनक बात या द्वेषपूर्ण शब्द बोलना चाहते हैं, तो उसका नाम बदलकर इस्तेमाल करें (यदि वो अभी भी जीवित है)। नहीं तो फिर कानूनी कार्यवाही से निपटने के लिए खुद को तैयार कर लें। यदि आपको समझ नहीं आ रहा है, कि क्या बदलना चाहिए तो फिर ऐसे में ऐसे किसी वकील से परामर्श लें, जो इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल करने में आपकी सहायता कर सके।

संबंधित लेखों

बंगाली में आम शब्द बोलना सीखें

  • ↑ http://www.extraordinarylives.com/memoir-writing-ideas.html
  • ↑ http://www.readywritermag.com/how-to-write-your-autobiography/
  • ↑ http://www.theguardian.com/news/datablog/2013/feb/07/biographies-autobiography-nielsen-2001
  • ↑ http://www.memoirspublishing.com/
  • ↑ http://www.pw.org/literary_agents?perpage=*
  • ↑ http://www.psychologytoday.com/blog/stop-walking-eggshells/201203/so-you-want-publish-your-memoir

विकीहाउ के बारे में

Gerald Posner

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

बंगाली में आम शब्द बोलना सीखें

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

हमें फॉलो करें

devisinhsodha.com

  • Book Summary

20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

List Of Great Biography & Autobiography Books in Hindi : जीवन मे कुछ भी नया सीखने के दो तरीके है ? एक गलतियाँ करो और दूसरा दूसरों की गलतियों से सीखो। वैसे तो बहोत सारी सेल्फ मोटिवेशनल किताबे है, जिनको पढ़कर आप बहोत कुछ सीख सकते हो।  लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा बहेतर सीखना चाहते है तो आपको महान लोगो की बायोग्राफ़ि पर जरूर पढ़नी चाहिए। 

best biography books in hindi, best autobiography books in hindi

नीचे दी गयी लिस्ट मे कुछ महान लोगो की आत्मकथा और जीवनीया है, जिनको पढ़के आपको बहोत कुछ सीखने को मिलेगा। 

Top Biography & Autobiography Books List - महान लोगो की जीवनी पर किताबें

1. मैं स्टीव, मेरा जीवन मेरी जुबानी ( लेखक : स्टीव जॉब्स ).

main steve mera jeewan meri jubani steve jobs biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

मैं स्टीव, मेरा जीवन मेरी जुबानी किताब दुनिया के महान बिजनेस टाईकून और आविष्कारक स्टीव जॉब्स की आत्म कथा है। स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फ़रवरी 1955 को सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमरीका में और मृत्यु 2003 में हुई थी।

Steve Jobs का जीवन जन्म से हि संघर्ष पूर्ण था। कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के भूतपूर्व सीईओ और जाने-माने अमेरिकी उद्योगपति स्टीव जॉब्स ने संघर्ष करके जीवन में यह मुकाम हासिल किया।

Buy Main Steve, Mera Jeewan Meri Jubani - Steve Jobs Biography (Hindi) From Amazon

2. सत्य के प्रयोग ( लेखक : महात्मा गांधी )

the story of my experiments with truth mahatma gandhi biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

सत्य के प्रयोग किताब दुनिया के महान प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता महात्मा गांधी की आत्म कथा है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के शहर पोरबंदर में और मृत्यु 30 जनवरी 1948 में हुई थी।

यह आत्मकथा उन्होने गुजराती भाषा में लिखी थी। हर 27 नवम्बर को 'सत्य का प्रयोग' के आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं।  

यहां कुछ उक्तियां है जो गांधी जी ने अपनी आत्म कथा - सत्य के प्रयोग -- में कही हैं। ये उनके जीवन दर्शन को दर्शाती है।

पिछले तीस सालों से जिस चीज को पाने के लिये लालायित हूं वो है स्व की पहचान, भगवान से साक्षात्कार, और मोक्ष। इस लक्ष्य के पाने के लिये ही मैं जीवन व्यतीत करता हूं। मैं जो कुछ भी बोलता और लिखता हूं या फिर राजनीति में जो कुछ भी करता हू वो सब इन लक्ष्यो की प्राप्ति के लिये ही है।

Buy The Story Of My Experiments With Truth - Mahatma Gandhi Biography ( Hindi ) From Amazon

3. भगत सिंह जेल नोट बुक  ( लेखक : हरीश जैन )

bhagat singh jail note book bhagat singh biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

भगत सिंह की ‘जेल नोटबुक’ सुप्रसिद्ध विचारकों और दार्शनिकों के विचारों को लेकर उनकी पड़ताल का एक नया मार्ग खोलती है।

एक जिज्ञासु और पढ़ने की भूख रखनेवाले व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध, भगत सिंह ने जेल में सजा काटने के दौरान अपनी पसंद के जाने-माने लेखकों की चुनिंदा पुस्तकों को बड़ी संख्या में जुटा लिया था। 

Buy Bhagat Singh Jail Note Book - Bhagat Singh Biography ( Hindi ) From Amazon

4. योगी कथामृत  ( लेखक : परमहंस योगानंद )

autobiography of a yogi hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

परमहंस योगानंद पश्चिमी देशों के साथ-साथ भारत में भी योग ध्यान के विज्ञान और दर्शन को पढ़ाने के लिए एक प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे हैं।

योगानंद की यह प्रशंसित आत्मकथा 1999 में सामने आई और पूरे पश्चिम में एक त्वरित सफलता थी। 

सदी की 100 सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक पुस्तकों में से एक के रूप में चयनित, यह आत्मकथा पाठकों को उनके जीवन की एक प्रेरणादायक यात्रा पर ले जाती है - उनके मासूम बच्चे उल्लेखनीय अनुभवों से भरे,

Buy Autobiography Of A Yogi ( Hindi ) From Amazon

5. अग्नि की उड़ान ( लेखक : ए. पी. जे. अब्दुल कलाम )

wings of fire abdul kalam biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

इसी पुस्तक से प्रस्तुत पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन की ही कहानी नहीं है बल्कि यह डॉ. कलाम के स्वयं की ऊपर उठने और उनके व्यक्‍त‌िगत एवं पेशेवर संघर्षों की कहानी के साथ ' अग्नि ', ' पृथ्वी ', ' आकाश ', ' त्रिशूल ' और ' नाग ' मिसाइलों के विकास की भी कहानी है। 

जिसने अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर भारत को मिसाइल-संपन्न देश के रूप में जगह दिलाई । 

यह टेकोलॉजी एवं रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की आजाद भारत की भी कहानी है ।.

Buy Wings Of Fire - Abdul Kalam Biography ( Hindi ) From Amazon

6. मेरी कहानी: अनब्रेकेबल ( लेखक : मैरी कॉम )

meri kahani unbreakable merry kom biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह कहानी है भारतीय मुक्केबाज़ी के अखाड़े की साम्राज्ञी, पाँच विश्व प्रतियोगिताओं और एक ओलंपिक पदक की विजेता - एम.सी. मैरी कॉम की।

पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर राज्य में भूमिहीन किसान माता-पिता के यहाँ जन्मीं, मैरी कॉम की यह कहानी अथक संघर्ष और जोश को दर्शाती है तथा मुक्केबाज़ी की इस पुरुष-प्रधान दुनिया में असंभव रुकावटों का सामना करने - और जीतने की गाथा बताती है।

Buy Meri Kahani : Unbreakable - Merry Kom Biography ( Hindi ) From Amazon

7. प्लेइंग इट माई वे ( लेखक : सचिन तेंडुलकर )

playing it my way sachin tendulkar biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बस्टेलिंग आत्मकथा - प्लेइंग इट माय वे का हिंदी अनुवाद है।

जब वह एक छोटा लड़का था, तो सचिन तेंदुलकर के भाई ने उसे एक ऐसे खेल से परिचित करवाया, जो उसके जीवन और लाखों भारतीय लोगों के जीवन को बदलने के लिए था।

यह सचिन तेंदुलकर की कहानी है, जो अपने ही शब्दों में सभी समय के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं।

Buy Playing It My Way - Sachin Tendulkar Biography ( Hindi ) From Amazon

8. संघर्ष से मिलि सफ़लता ( लेखक : सानिया मिर्जा )

ace against odds sania mirza biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह पुस्तक एक प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी की कहानी है, जिसने शिखर पर पहुँचने के लिए बेहद कठिन परिस्थितियों पर विजय पाई.

सानिया साफ़गोई से बताती हैं कि सफलता की राह में उन्हें कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, कई चोट और ऑपरेशन के कारण कितनी शारीरिक और भावनात्मक क्षति हुई, 

उन्होंने भारत के लिए आक्रमक अंदाज़ में खेला है और इस बात की परवाह नहीं करी कि इसकी वज़ह से उनकी रैंकिंग पर बुरा असर पद सकता है - वे प्रेरणा का स्त्रोत हैं और टेनिस कोर्ट से विदा होने के बाद भी हमेशा प्रेरणादायी बनी रहेंगी.

Buy Ace Against Odds - Sania Mirza Biography ( Hindi ) From Amazon

9. बेंजामिन फ्रैंकलिन की आत्मकथा ( लेखक : बेंजामिन फ्रैंकलिन )

the autobiography of benjamin franklin hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बेंजामिन फ्रैंकलिन की जीवनी ‘बेंजामिन संयुक्त राज्य अमेरिका के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जो कभी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे।’ उपरोक्त वाक्य बेंजामिन फ्रैंकलिन के बारे में कहा गया है।

उनके कार्य का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में उनकी सैकड़ों प्रतिमाएँ लगी हुई है।

ऐसे बहुत आयामी व्यक्तित्व का जीवन चरित्र इस पुस्तक में पढ़ें और उनके कार्यों से प्रेरणा लें।

Buy The Autobiography Of Benjamin Franklin ( Hindi ) From Amazon

10. द डायरी ऑफ यंग गर्ल ( लेखक : ऐनी फ्रैंक )

the diary of a young girl anne frank biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह उस युवती का मर्मस्पर्शी दस्तावेज़ है जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक यहूदी होने के नाते नाज़ी अत्याचारों की शिकार बनी. ऐन फ्रैंक का परिवार 1942 से 1944 के दरमियान एक ईमारत में स्तिथ किताबों की अलमारी के पीछे बने कुछ गुप्त कमरों में छिप कर रहा.

युद्ध की भयावहता को दर्शाती यह पुस्तक मानवीय भावनाओं का एक आश्चर्यजनक व् दिलचस्प वृत्तांत है, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के बचे हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक मन जाता है. मूलतः डच भाषा में लिखी गई इस पुस्तक का 60 से अधिक भाषाओँ में अनुवाद किया जा चूका है.

Buy The Diary Of A Young Girl - Anne Frank Biography ( Hindi ) From Amazon

11. मेरा संघर्ष ( लेखक : एडॉल्फ हिटलर )

mein kampf adolf hitler biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

माइन काम्फ ("मेरा संघर्ष") एडोल्फ हिटलर की आत्मकथा है

अडोल्फ हिटलर को विश्व मानवता का शत्रु समझने वाले लोगों के लिए ‘माइन काम्फ’ हिटलर की आत्मकथा ‘मेरा संघर्ष’ एक ऐसी ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक ग्रन्थ है, जिसके अध्ययन से न केवल जर्मनी की पीड़ा, बल्कि हिटलर की पीड़ित मानसिकता में उसकी राष्ट्रवादी मनोवृत्ती का भी अनुभव होगा।

साथ ही राजनीतिज्ञों के चरित्र, राजनीति के स्वरूप, भाग्य-प्रकृति, शिक्षा सदनों का महत्त्व, मानवीय मूल्यों तथा राष्ट्रवादी भावना की महानता के आधार की भी प्रेरणा मिलेगी।

Buy Mein Kampf - Adolf Hitler Biography ( Hindi ) From Amazon

12.  परोपकारी बिज़नसमेन अजीम प्रेमजी ( लेखक : एन चोखन  )

paropkari businessman azim premji biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

24 जुलाई, 1945 को जनमे हाशिम प्रेमजी अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में जब विद्युत् इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तभी पिता के अचानक निधन के कारण उन्हें स्वदेश लौटकर पारिवारिक व्यवसाय सँभालना पड़ा।

उनके व्यापारिक कौशल और योग्यता के बल पर विप्रो ने अनेक क्षेत्रों में कार्य विस्तार किया।

सरल-सहज अजीम प्रेमजी ने विलक्षण उपलब्धियाँ प्राप्‍त की हैं। 

ऐसे समाजसेवी, परोपकारी सफल बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी की प्रेरक जीवनगाथा।

Buy Paropkari Businessman Azim Premji Biography ( Hindi ) From Amazon

13. स्वामी विवेकानंद एक जीवनी ( लेखक : स्वामी निखिलानंद )

swami vivekanand biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

स्वामी विवेकानंद नवजागरण के पुरोधा थे।

उनका चमत्कृत कर देनेवाला व्यक्‍तित्व, उनकी वाक‍्‍शैली और उनके ज्ञान ने भारतीय अध्यात्म एवं मानव-दर्शन को नए आयाम दिए। 

अद‍्भुत प्रवाह और संयोजन के कारण यह आत्मकथा पठनीय तो है ही, प्रेरक और अनुकरणीय भी है।.

Buy Swami Vivekanand Biography ( Hindi ) From Amazon

14. मेरे बिजनेस मंत्र ( लेखक : एन.आर. नारायण मूर्ति )

mere business mantra narayan murthy biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

संसार में यदाकदा ऐसे बुद्धिमान व धैर्यवान् व्यक्ति का उदय होता है, जिसे नजरअंदाज करना कठिन ही नहीं, नामुमकिन होता है।

श्री एन.आर. नारायण मूर्ति ऐसे ही विनम्र व्यक्ति हैं। वे एक उद्यमी, उद्यमी-नेता, समाजसेवी व परिवार-प्रिय व्यक्ति हैं।

इस पुस्तक से आपको ऐसा दृष्टिकोण, प्रोत्साहन व महत्त्वपूर्ण प्रेरणा प्राप्त होगी, जिसके बल पर आप सफलता के पथ पर आगे बढ़ते जाएँगे।

Buy Mere Business Mantra - Narayan Murthy Biography ( Hindi ) From Amazon

15. मैं मलाला हूँ ( लेखक : मलाला युसुफ़ज़ई )

main malala hoon malala yousafzai biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

लड़कियों की शिक्षा की वकालत करनेवाली, तालिबानी आतंकियों के सामने न झुकनेवाली मलाला का जन्म 12 जुलाई, 1997 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वात जिले में हुआ।

कम उम्र में ही अन्याय और आतंकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करनेवाली मलाला यूसुफजई की प्रेरक जीवनगाथा, जो हर शांतिप्रिय और संवेदनशील पाठक को पसंद आएगी और उसे प्रेरित करेगी।.

Buy Main Malala Hoon - Malala Yousafzai Biography ( Hindi ) From Amazon

16. नरेन्द्र मोदी: एक रजनीतिक यात्रा ( लेखक : एंडी मारिनो )

narendra modi ek rajnitik yatra narendra modi biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

यह नरेन्द्र की राजनीतिक जीवनी का हिंदी अनुवाद है।

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के लिए एक शक्तिशाली जीत हासिल की, अनगिनत बैठकों और रैलियों में बात की और वैश्विक प्रोफ़ाइल हासिल की।

उस शख्स का एक अनोखा चित्र जिसे वह याद रखना चाहता है जिसने भारत को बेहतर के लिए बदल दिया।

Buy Narendra Modi : Ek Rajnitik Yatra - Narendra Modi Biography ( Hindi ) From Amazon

17. आइजैक न्यूटन ( लेखक : डॉ. श्रीवास्तव प्रीति )

issac newton biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

आइजक न्यूटन सर आइजक न्यूटन अपने समय के बड़े एवं प्रतिष्‍ठित वैज्ञानिकों में थे। 

उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बारे में कहा जाता था— प्रकृति अँधेरे में थी, प्रकृति के नियम अँधेरे में थे, तब न्यूटन पैदा हुए और चारों ओर उजाला हो गया।

विश्‍वास है, इसे पढ़कर पाठकगण सर आइजक न्यूटन के जीवन से संबंधित अनेक तथ्यों एवं संदर्भों को जान सकेंगे।

Buy Issac Newton Biography ( Hindi ) From Amazon

18. थॉमस अल्वा एडीसन ( लेखक : विनोद कुमार मिश्रा )

thomas alva edison biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बाल्यकाल में ही बधिरता जैसे अभिशाप को एकाग्रता जैसे अद्भुत गुण में परिवर्तित करनेवाले थॉमस अल्वा एडिसन ने जीवन के अंतिम प्रहर तक थकना नहीं सीखा। 

औपचारिक शिक्षा से वंचित होने पर भी साहित्य से लेकर विज्ञान तक का गहन अध्ययन करनेवाले इस वैज्ञानिक ने अपने कार्यकाल में औसतन हर पंद्रह दिन में एक पेटेंट हासिल किया; उनके जरिए दुनिया आधुनिक काल में प्रवेश कर गई और उपभोक्तावाद का प्रादुर्भाव हुआ।

Buy Thomas Alva Edison Biography ( Hindi ) From Amazon

19. बिकमिंग : मेरा जीवन सफ़र ( लेखक : मिशेल ओबामा )

becoming michelle obama biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

एक कामकाजी दो बच्चों की माँ और अश्वेत महिला कैसे अपनी नौकरी और जीवन के साथ तालमेल बिठाती है जब उसका पति दुनिया के सबसे शक्तिशाली पद के लिए चुनावी दौड़ में शामिल होता है?

एक हार्वर्ड शिक्षित महिला की आत्मकथा जो अपने पति और बच्चों के ख़ातिर बार-बार अपना करियर बदलती है—अपने आप में नारीवाद, नस्लवाद और समावेशी विकास पर एक विमर्श है।

किताब में बराक ओबामा और मिशेल के खूबसूरत प्रेमकहानी का भी वर्णन है। ईमानदारी और साहस के साथ कही गई इस कहानी में मिशेल एक चुनौती भी पेश करती है।

Buy Becoming - Michelle Obama Biography ( Hindi ) From Amazon

20. बिजनेस कोहिनूर: रतन टाटा ( लेखक : बी सी पांडे )

business kohinoor ratan tata biography hindi,best biography books in hindi,best autobiography books in hindi

बिजनेस कोहिनूर रतन टाटा—बी.सी. पाण्डेय भारतीय उद्योग जगत् के सबसे चमकते सितारे, टाटा ग्रुप जैसे विशाल औद्योगिक साम्राज्य के सर्वेसर्वा ‘रतन टाटा’ का विश्व उद्योग-जगत् में अपना विशिष्ट स्थान है।

वर्तमान परिवेश में टाटा ग्रुप को न केवल स्वदेश, बल्कि विदेशों में भी अहम स्थान दिलाने में उनकी भूमिका एवं नेतृत्व का सराहनीय योगदान रहा है। 

‘बिजनेस कोहिनूर रतन टाटा’ व्यवसायी, व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक ही नहीं, सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

Buy Business Kohinoor: Ratan Tata Biography ( Hindi ) From Amazon

अब आपकी बारी : आपने किस महान इंसान की जीवनी पढ़ी है और उससे आपने क्या सीखा ये नीचे कमेंट करके बताए। अगर ये पोस्ट आपको हेल्पफूल लगे तो इसे अपने दोस्तो के शेअर करे।

Related Posts :

Thanks For Reading 20 Best Biography Books in Hindi. हर दिन नयी किताब की समीक्षा, हिन्दी शायरी और सुविचार पढ़ने के लिए देवीसिंहसोढ़ा.कॉम ब्लॉग पर विजिट करते रहिए।

Topics in This Article : 

No comments:

Post a Comment

ebiography logo

  • प्रेरणादायक
  • अध्ययन कक्ष
  • महत्वपुर्ण प्रश्न

Biographies :

  • महिला ( 38 )
  • कलाकार ( 127 )
  • वैज्ञानिक ( 540 )
  • लेखक ( 312 )
  • प्रेरणादायक ( 51 )
  • राजा ( 37 )
  • राजनेता ( 161 )
  • व्यवसायी ( 53 )
  • रानी ( 18 )
  • मानवतावादि ( 34 )
  • प्रसिद्ध ( 80 )
  • अभिनेता ( 84 )
  • राज-वंश्य ( 7 )
  • अन्य ( 102 )
  • धार्मिक नेता ( 21 )
  • संगीतकार ( 13 )

Nationality

  • India ( 1407 )
  • United States of America ( 205 )
  • United Kingdom ( 110 )
  • France ( 23 )
  • Germany ( 17 )
  • Italy ( 15 )
  • Russia ( 13 )
  • Greece ( 11 )
  • Ireland ( 10 )
  • Pakistan ( 8 )
  • China ( 6 )
  • Canada ( 5 )
  • Afghanistan ( 3 )
  • New Zealand ( 3 )
  • Nigeria ( 3 )
  • Poland ( 3 )
  • South Africa ( 3 )
  • Spain ( 3 )
  • Argentina ( 2 )
  • Austria ( 2 )
  • Brazil ( 2 )
  • Czechia ( 2 )
  • Japan ( 2 )
  • Ukraine ( 2 )
  • Unkwon ( 2 )
  • Algeria ( 1 )
  • Australia ( 1 )
  • Bangladesh ( 1 )
  • Chile ( 1 )
  • Colombia ( 1 )
  • Equatorial Guinea ( 1 )
  • Hong Kong ( 1 )
  • Jamaica ( 1 )
  • Mongolia ( 1 )
  • Netherlands ( 1 )
  • Norway ( 1 )
  • Palestinian Territories ( 1 )
  • Portugal ( 1 )
  • Romania ( 1 )
  • Saudi Arabia ( 1 )
  • Sri Lanka ( 1 )
  • Swaziland ( 1 )
  • Sweden ( 1 )
  • Switzerland ( 1 )
  • Trinidad and Tobago ( 1 )
  • Tunisia ( 1 )
  • Turkey ( 1 )

सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी

  • हिन्दी सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • इतिहास प्रश्नोत्तरी
  • भूगोल प्रश्नोत्तरी
  • हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी
  • विज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Polytical प्रश्नोत्तरी
  • Computer Mix प्रश्न

Biography in Hindi Jivani of Great personalities - ( जीवनी )

Get Hindi Jivani Biographies of Great personalities on Scientists, Artists, Politicians, Famous peoples and many more Motivational Success Biography in Hindi at Jivani.org

Hindi Biography Jivani, Hindi essay on Famous peoples

Biography in Hindi Jivani Find Jivani Biographies on Scientists - वैज्ञानिक, Inspirational Peoples - प्रेरणादायक व्यक्ति, Famous Actors - प्रसिद्ध अभिनेता, Artists - कलाकार, Writers - लेखक, Musicians - संगीतकार, Poets - कवि, Sport - खेल, Politicians - नेता, Kings / Queens - राजा / रानी, Famous Saint - प्रसिद्ध संत. Motivational articles in Hindi, self-improvement Biography essay In Hindi language.

epapers app logo

जीवनी कैसे लिखा जाता है – How to write a biography in Hindi

आज आप जीवनी कैसे लिखा जाता है जानेंगे. किसी भी महान व्यक्ति के ऊपर जीवनी लिखने से पहले रिसर्च करना पड़ता है जो की बहुत जरूरी है. अगर हम रिसर्च को सही ढंग से अपने लिख के माध्यम से उपस्थापना नहीं कर सकते है तो हमारा रिसर्च बेकार हो जायेगा. इसलिए आज ये लेख में आपके लिए लेकर आया हूँ. ताकि आप जान सकें कैसे सही ढंग से जीवनी लिखा जाये.   

जीवनी कैसे लिखा जाता है?

महापुरुषों अथवा महान् आत्माओं के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रकार के तत्थ्यों, घटनाओं और अन्य विचारणीय बिंदुओं को एकत्र करने का प्रयत्न ही जीवनी-लेखन है. वैसे तो साधारण से साधारण व्यक्ति के जीवन की विविध घटनाओं का भी आकलन किया जा सकता है; किंतु वस्तुतः जीवनी-लेखन का संबंध महापुरुषों और चरितनायकों से ही है. उनकी जीवनी से सामान्य मानव किसी प्रकार का उपदेश और प्रेरणा ग्रहण करता है.

jivani kaise likha jata hai

जीवनी या जीवन-चरित अँगरेजी शब्द बायोग्राफी का हिंदी रूपांतर है. भारतीय साहित्य में यह विद्या प्राचीन काल से ही चली आ रही है. सही है कि प्राचीन साहित्य-शास्त्र में इसका तात्त्विक विवेचन उपलब्ध नहीं होता, किंतु पाश्चात्य विद्वानों ने इसे विभिन्न रूपों में परिभाषित करने का प्रयत्न किया है.

निर्देश – एक जीवनी-लेखक के अनुसार इतिहास की दृष्टि से जीवन आत्नोचनात्मक, प्रज्ञातटस्थ, उत्सुकता, विवरणों के औचित्यपूर्ण विश्लेषण और चयन पर बल देती है. इस प्रकार के लेखन में अवयव-संबंधी एकसूत्रता विद्यमान रहती है. इस प्रकार के लेखन में तटस्थ-भाव का निर्वाह तो अपेक्षित है ही. उस व्यक्तिविशेष के जीवन से संबंधित प्रसंगों, घटनाओं आदि की अभिव्यक्ति भी सहज और स्वाभाविक गति से होनी चाहिए.

जीवनी-लेखन के संदर्भ में क्रमबद्धता का सुनियोजन आवश्यक है. जीवन के विविध घटना-प्रसंगों का आलेख सिलसिलेवार ढंग से होना चाहिए, तभी उसमें आकर्षण और रोचकता का समावेश हो सकेगा. जीवनी-लेखन के लिए व्यक्ति का महान् होना आवश्यक है. वह व्यक्ति ऐतिहासिक, धार्मिक अथवा साहित्यिक, किसी भी दृष्टि से महान् हो सकता है. ऐसे लेखन में हमें अतिरंजनापूर्ण प्रसंगों से बचने का भरसक प्रयास करना चाहिए. जीवन की विविध सामग्री का उपस्थापन, जब सुगठित और क्रमबद्ध रूप में, तटस्थ-भाव का निर्वाह करते हुए किया जाता है, तभी लेखन व्यक्ति अथवा पाठक को अपनी ओर खीचने में समर्थ होता है.

प्रो० कैलास ने जीवनी की प्रस्तुतीकरण में पाँच सामग्री की अनिवार्यता स्वीकार की है –

  • व्यक्तिविशेष की उपलब्ध रचनाएँ,
  • व्यक्तिविशेष की डायरी और पत्रादि,
  • व्यक्तिविशेष के निवासस्थल का पर्यवेक्षण,
  • समकालीन व्यक्तियों के संस्मरण या इंटरव्यू,
  • व्यक्तिविशेष से घनिष्ठ संबंध रखने वाले व्यक्तियों से उपलब्ध सामग्री.

उपर्युक्त आधारों पर लिखा गया जीवनी-साहित्य अत्यधिक प्रामाणिक और पुष्ट होता है.

जीवनी-लेखन का वर्गीकरण

जीवनी-लेखन में विभिन्न प्रकार के महापुरुषों के जीवनसत्य की अभिव्यक्ति होती है. इस आधार पर इसे विभिन्न वर्गों में रखकर देखा जा सकता है –

( क) राजनीतिक महापुरुष – राजनीति के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करनेवाले व्यक्तियों को इस वर्ग के अंतर्गत रखा जा सकता है. उदाहरणार्थ – घनश्याम दास बिड़लालिखित ‘बापू’, मन्मथनाथ गुप्त-लिखित ‘चंद्रशेखर आजाद’ तथा मुकंदीलाल वर्माकृत ‘कर्मवीर गाँधी’ को देखा जा सकता है.

( ख) वैज्ञानिक महापुरुष – उन महापुरुषों की जीवनी भी महत्वपूर्ण होती है जिन्होंने अनुसंधान के क्षेत्र में स्मरणीय कार्य किये हैं. ऐसे वैज्ञानिक महापुरुषों में जेम्स वाट, न्यूटन, आइंस्टाइन इत्यादि के नाम लिये जा सकते हैं.

( ग) ऐतिहासिक महापुरुष – इस देश में वैसे अनेकानेक व्यक्तियों का प्रादुर्भाव हुआ, जिनकी अमिट छाप हमें विभिन्न रूपों में प्रभावित करती रही है. सम्राट् अशोक, महाराणा प्रताप सिंह, मान सिंह इत्यादि इतिहास के वैसे ही ऐतिहासिक पुरुष हैं, जिनकी जीवनी का लेखन किया जा सकता है.

( घ) साहित्यिक महापुरुष – साहित्य के क्षेत्र में भी कुछ ऐसे महापुरुषों का आविर्भाव हुआ है, जिनके जीवन से हम प्रेरणा ग्रहण कर बढ़ते हैं, यद्यपि इस प्रकार का जीवन-चरित्र कम ही लिखा गया है. साहित्यिक महापुरुषों में तुलसीदास, कबीरदास, भारतेंदु के जीवन-चरित लिखे जा सकते हैं.

( ङ) धार्मिक महापुरुष – धार्मिकता की दृष्टी से जिनके कार्य महत्त्वपूर्ण होते हैं, वैसे महापुरुषों को इस संदर्भ में देखा जा सकता है. धार्मिक महापुरुषों के अंतर्गत स्वामी दयानंद, स्वामी श्रद्धानंद आदि की जीवनियाँ लिखी जा सकती हैं. 

तो ये था जीवनी कैसे लिखा जाता है ऊपर लेख. उम्मीद है ये छोटा सा जानकारीपूर्ण लेख आपको पसंद आया होगा. अगर जीवनी लेखन के ऊपर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे पूछ सकते हैं. नीचे मैंने कुछ जीवनी के लिंक दिया जिसे आप पढ़कर जीवनी लेखन के ऊपर ज्ञान ले सकते हो.

  • गुरु नानक देव जी की जीवनी
  • गौतम बुद्ध की जीवनी
  • मदर टेरेसा की जीवनी
  • महात्मा गांधी की जीवनी

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Munshi Premchand Biography In Hindi – मुंशी प्रेमचंद की जीवनी

मुंशी प्रेमचंद का संछिप्त जीवन परिचय हिंदी में – (Munshi Premchand Biography in Hindi)

Munshi Premchand Biography in Hindi

नाम – धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ़ नवाब राय उर्फ़ मुंशी प्रेमचंद पिता का नाम – अजीब राय माता का नाम – आनंदी देवी पत्नी – शिवरानी देवी व्यवसाय – अध्यापक, लेखक, पत्रकार जन्म स्थान – लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत जन्म तारीख – 31 जुलाई 1880 अवधि/काल – आधुनिक काल उल्लेखनीय कार्य – गोदान, कर्मभूमि, रंगभूमि, सेवासदन, निर्मला और मानसरोवर मृत्यु – 8 अक्टूबर, 1936 वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत

Munshi Premchand Biography in Hindi – मुंशी प्रेमचंद की जीवनी

Munshi Premchand Biography in Hindi – मुंशी प्रेमचंद हिन्दी और उर्दू में महान लेखक थे, जिनका जन्म 31 जुलाई 1880 को लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। इनको नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता था। इनके पिता का नाम अजीब राय और माता का नाम आनंदी देवी था, पत्नी शिवरानी देवी थी। उपन्यास के क्षेत्र में उनके योग्यदान को देखते हुए बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहा था। प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा को विकसित किया था, जिससे पूरी सदी के साहित्य को मार्गदर्शन मिला।

प्रेमचंद ने साहित्य की यथार्थवादी परंपरा की नींव रखी थी। उनका लेखन हिन्दी साहित्य की एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिन्दी के विकास का अध्ययन अधूरा होगा। प्रेमचंद को संवेदनशील लेखक, सचेत नागरिक, कुशल वक्ता तथा सुधी (विद्वान) संपादक के रूप में जाना जाता है। 20वी सदी के पूर्वार्द्ध में, जब हिन्दी में की तकनीकी सुविधाओं का अभाव था, उस समय इनके योग्यदान को अतुलनीय माना गया था।

मुंशी प्रेमचंद की रचना-दृष्टि बहुत सारे साहित्य रूपों में प्रवृत्त हुई। इन्होने उपन्यास, कहानी, नाटक, समीक्षा, लेख, सम्पादकीय, संस्मरण आदि अनेक विधाओं में साहित्य की सृष्टि की। इनको “‘उपन्यास सम्राट” की उपाधि मिली है। प्रेमचंद कुल १५ उपन्यास, 300 से कुछ अधिक कहानियाँ, 3 नाटक, 10 अनुवाद,7 बाल-पुस्तकें तथा हजारों पृष्ठों के लेख सम्पादकीय, भाषण, भूमिका, पत्र आदि की रचना की लेकिन नाम और यश उनको उपन्यास और कहानियों से प्राप्त हुई।

इनके बारे में भी पढ़ें –

प्रेमचंद्र की जीवनी अंग्रेजी में

स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय

गूगल के CEO सुन्दर पिचाई का जीवन परिचय

शुरुआती जीवन परिचय –

1880 में जन्मे मुंशी प्रेमचंद वाराणसी शहर में रहते थे, उनके पिता वहीं लमही गाव में ही डाकघर के मुंशी थे, मुंशी प्रेमचन्द को नवाब राय नाम से ज्यादा जाना जाता है। इनका जीवन बहुत ही दुखदायी और कास्टपूर्ण रहा है, प्रेमचंद जी जब साथ साल के थे तभी उनकी माता का देहांत हो गया , उसके बाद उनके पिता की नौकरी यानि ट्रांसफर गोरखपुर हो गया, जहाँ इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली, इनको अपनी सौतेली माँ से उतना अच्छा प्यार और दुलार नहीं मिला, 14 वर्ष की उम्र में इनके पिता का भी देहांत हो गया इस तरह से इनके बचपन में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था।

इन सब के बाद प्रेमचंद बहुत टूट चुके थे घर का सारा भार अब उनके कन्धों पर आ गया था, इतनी समस्या हो गयी थी की उनके पास पहनने के लिए कपडे तक नहीं हुआ करते थे ऐसी हालात में उन्होंने एक दिन अपनी सभी किताबों को बेचने के लिए एक पुस्तक की दुकान पर पहुंचे वहां उन्हें एक स्कूल के हेड मास्टर मिले, हेड मास्टर ने देखा प्रेमचंद अपनी पुस्तकों को बेच रहे है तो उन्होंने प्रेमचंद को अपने वहां स्कूल में नौकरी दे दी। अपनी गरीबी से लड़ते हुए प्रेमचन्द ने अपनी पढ़ाई मैट्रिक तक पहुंचाई। वे अपने गाँव से दूर बनारस पढ़ने के लिए नंगे पाँव जाया करते थे। आगे चलकर वकील बनना चाहते थे। मगर गरीबी ने तोड़ दिया।

1921 में गांधी के आह्वान पर उन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होने ने मर्यादा नामक पत्रिका में सम्पादन का कार्य किया। उसके बाद उन्होंने 6 साल तक माधुरी नामक पत्रिका में संपादन का काम किया। वर्ष 1930 से 1932 के बीच उन्होने अपना खुद का मासिक पत्रिका हंस एवं साप्ताहिक पत्रिका जागरण निकलना शुरू किया। उन्होने ने मुंबई मे फिल्म के लिए कथा भी लिखी थी।

उनके कहानी पर एक फिल्म बनी थी जिसका नाम मजदुर था, यह 1934 में प्रदर्शित हुई। लेकिन फ़िल्मी दुनिया उसको पसंद नहीं आयी और वो वापस बनारस आ गए। मुंशी प्रेमचंद 1915 से कहानियां लिखना शुरू कर दिए थे। वर्ष 1925 में सरस्वती पत्रिका में सौत नाम से प्रकाशित हुई। वर्ष 1918 ई से उन्होने उपन्यास लिखना शुरू किया। उनके पहले उपन्यास का नाम सेवासदन है। प्रेमचंद ने लगभग 12 उपन्यास 300+ के करीब कहानियाँ कई लेख एवं नाटक लिखे है।

मुंशी प्रेमचंद से जुड़े कुछ रोचक तक्थ –

  • उन्होंने अपने जीवनकाल में तक़रीबन 300 लघु कथाये और 14 उपन्यास, बहुत से निबंध और पत्र भी लिखे है।
  • बहु-भाषिक साहित्यों का हिंदी अनुवाद भी किया है।
  • उनकी प्रसिद्ध रचनाओ का उनकी मृत्यु के बाद इंग्लिश अनुवाद भी किया गया
  • प्रेमचंद एक उच्चकोटि के इंसान थे।
  • 1900 में मुंशी प्रेमचंद को बहरीच के सरकारी Dist School में Assistant Teacher का जॉब भी मिल गयी थी जहाँ वो महीने के 20 रूपये सैलरी पाते थे।
  • कुछ ही महीनों के बाद उनका स्थानान्तरण प्रतापगढ़ की जिला स्कूल में हुआ, जहा वे एडमिनिस्ट्रेटर के बंगले में रहते थे और उनके बेटे को पढ़ाते थे।
  • प्रेमचंद ने अपना पहला लेख “नवाब राय” के नाम से ही लिखा था।
  • प्रेमचंद के सारे लेख और उपन्यास 8 अक्टूबर 1903 से फेब्रुअरी 1905 तक बनारस पर आधारित उर्दू साप्ताहिक आवाज़-ए-खल्कफ्रोम में प्रकाशित किये जाते थे।
  • उनके जीवन का ज्यादातर समय बनारस और लखनऊ में गुजरा।
  • आगे चलकर वो आधुनिक कथा साहित्य के जन्मदाता कहलाए, उन्हें कथा सम्राट की उपाधि प्रदान की गई।
  • अपनी कहानियों में प्रेमचंद ने मनुष्य के जीवन का सच्चा चित्र खींचा है।
  • 8 अक्टूबर 1936 को जलोदर रोग से उनका देहावसान हो गया।
  • उनके नाम से डाक टिकट भी जारी हुआ था।

मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध पुस्तकें –

• गोदान 1936 • कर्मभूमि 1932 • निर्मला 1925 • कायाकल्प 1927 • रंगभूमि 1925 • सेवासदन 1918 • गबन 1928 • नमक का दरोगा • पूस की रात • पंच परमेश्वर • माता का हृदय • नरक का मार्ग • वफ़ा का खंजर • पुत्र प्रेम • घमंड का पुतला • बंद दरवाजा • कायापलट • कर्मो का फल • कफन • बड़े घर की बेटी • राष्ट्र का सेवक • ईदगाह • मंदिर और मस्जिद • प्रेम सूत्र • माँ • वरदान • काशी में आगमन • बेटो वाली विधवा

मुंशी प्रेमचंद Munshi Premchand Biography in Hindi से जुडी जानकारी आप को कैसे लगी ?

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

रबीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय – Rabindranath Tagore biography in Hindi

रबीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय – Rabindranath Tagore biography in Hindi : रबीन्द्रनाथ टैगोर या रबीन्द्रनाथ ठाकुर विभिन्न प्रतिभाओं से निपुण व्यक्ति थे.

पूरी दुनिया भर में रबीन्द्रनाथ टैगोर को उनके साहित्यिक कार्य – कविता, नाटक और विशेष रूप से उनके गीत के लेखन के लिए पहचाना जाता हैं.

रबीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय - Rabindranath Tagore biography in Hindi

इसके अलावा गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक और एक जाने माने चित्रकार थे. हमारे देश का राष्ट्रीय गान – जन गन मन… की रचना रबीन्द्रनाथ टैगोर की ही देन है. साहित्यिक क्षेत्र में अद्भुत योगदान के कारण रबीन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार भी मिल चूका है.

क्या आप जानते है? नोबल पुरस्कार को प्राप्त करने वाले एशिया के प्रथम व्यक्ति रबीन्द्रनाथ टैगोर थे.

सर रबीन्द्रनाथ टैगोर(Rabindranath Tagore information) ने कम उम्र से लेखन कार्य शुरू कर दिया था. Rabindranath Tagore जब केवल सोलह वर्ष के थे, तब उन्होंने अपनी पहली लघु कहानी ‘भानिसिंह’ प्रकाशित की.

इस पोस्ट में हम आपको रबीन्द्रनाथ टैगोर के सम्पूर्ण जीवन का परिचय (Rabindranath Tagore biography in Hindi) करवाएंगे. इसलिए आप इस बायोग्राफी को अंत तक जरूर पढ़े.

रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म और परिवार

Rabindranath Tagore introduction in Hindi : सर रबीन्द्रनाथ टैगोर को रबीन्द्रनाथ ठाकुर के नाम से भी जाना जाता हैं. रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म 07 मई 1861 को कोलकात्ता में ब्राह्मण कुल में हुआ था.

रबीन्द्रनाथ टैगोर के पिताजी का नाम देवेन्द्रनाथ टैगोर और माता का नाम शारदा देवी था. रबीन्द्रनाथ टैगोर देवेन्द्रनाथ टैगोर की चौदहवीं संतान थे. रबीन्द्रनाथ टैगोर सहित वे चौदह भाई बहन थे.

पिताजी देवेन्द्र ठाकुर एक दार्शनिक, शास्त्रीय संगीतकार और यात्री थे. 1870 में बंगाल के पुन:जागरण के समय टैगोर परिवार अग्रणी था और अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का प्रकाशन किया.

कच्ची उम्र में ही माता के निधन हो जाने पर उनका पालन पोषण नौकरों के हाथो हुआ. कुछ समय बाद प्रारम्भिक शिक्षा समाप्त होने पर पढाई के लिए विदेश चले गए.

रबीन्द्रनाथ टैगोर की शिक्षा

उनकी आरंभिक शिक्षा कोलकत्ता के सम्मानित सैंट जेवियर स्कूल में हुई. इसके बाद उनका मन बैरिस्टर की पढाई करने का हुआ तो उन्होंने 1878 में अपना नाम इंग्लेंड के एक पब्लिक स्कूल में लिखा दिया. लेकिन, 1880 में डिग्री पूरी किये बिना ही वे भारत लौट आये.

रबीन्द्रनाथ टैगोर की शिक्षा इतनी प्रभाव शाली नहीं थी. स्कूल की शिक्षा का आनंद लेने की बजाय वे हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते थे. भले ही उनकी स्कूली शिक्षा अच्छी नही हुई हो लेकिन, वे हमेशा अपने साथ किताबें, कलम और स्याही रखते थे. रबीन्द्रनाथ टैगोर हमेशा कुछ न कुछ लिखते रहते थे.

रबिन्द्रनाथ टैगोर का करियर

life of Rabindranath Tagore in hindi : जब रबीन्द्रनाथ टैगोर मात्र आठ साल के थे, तब उन्होंने पहली बार एक कविता लिखी थी. उसके बाद सोलह वर्ष की उम्र में उनकी एक लघु कहानी ‘भानुसिंह’ नाम से प्रकाशित हुई. साहित्यिक क्षेत्र में उनका योगदान कीसी भी माप से परे हैं.

कलकत्ता के रहने वाले रबीन्द्रनाथ टैगोर की मातृभाषा बांग्ला थी. रबीन्द्रनाथ टैगोर ने बांग्ला में नए छंद, गद्य पेश किये. रबीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी शिक्षा तो छोड़ दी लेकिन साहित्य को नहीं छोड़ा.

साहित्य और कला के क्षेत्र में रबीन्द्रनाथ टैगोर ने अनेक कविताये, लघु कथाएं, नाटक और गीतों पर कई किताबें लिखी. रबीन्द्रनाथ टैगोर की सबसे प्रसिद्ध रचना ‘गीतांजलि’ हैं. पूरे भारत और इंग्लैंड सहित पूरे यूरोप में यह बहुत बड़े स्तर पर प्रकाशित हुई थी.

बांग्लादेश के राष्ट्र गान ‘अमर सोनार बांग्ला’ और भारत के ‘जन गन मन’ के रचियता रबीन्द्रनाथ टैगोर ही है.

इंग्लैंड से भारत लौटते ही सबसे पहले उन्होंने अपनी ‘मानसी’ पूस्तक को पूरा किया जो कि कविताओ कि श्रंखला थी. इस पुस्तक में राजनीतिक और सामाजिक व्यंग्य थे जो हास्यास्पद तरीके से बंगालियों पर सवाल उठाते और उनका मजाक उड़ाते थे. ऐसा कहा जाता हैं कि मानसी में उनकी सर्वश्रेष्ठ कवितायें लिखी गयी थी.

1883 में रबिन्द्रनाथ टैगोर ने मृणालिनी देवी से सादी कर ली थी. सादी के मात्र 4 महीनो के बाद उनकी भाभी कादम्बरी देवी ने आत्म हत्या कर ली थी. दरअसल इसके पीछे कुछ अनसुलझे तथ्य हैं, जिनकी चर्चा हम आगे करेंगे.

रबीन्द्रनाथ टैगोर एक सफल साहित्यिकार और कवि थे. रबीन्द्रनाथ टैगोर ने 2232 संगीत कृतियाँ लिखी और सफलतापूर्वक 12 पुस्तकें प्रकाशित की. उन्होंने बंगाली भाषा में प्राथमिक तौर पर लिखा लेकिन हिंदी क्षेत्र में भी उनका योगदान सराहनीय है. रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुस्तके भारत के साथ साथ विदेशो में भी खूब चलती थी और आज भी चलती हैं.

साहित्य पर लिखने के अलावा उन्होंने अपना पारिवारिक व्यवसाय को भी संभाला. लगभग दस वर्षों तक वे शहजादपुर में अपनी पैतृक सम्पदा पर काम करते रहे.

60 वर्ष की उम्र में रबीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath thakur) ने चित्रकारी क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया, और समकालीन कलाकारों की सूची में अपना नाम शीर्ष पर दर्ज करवा लिया.

रविंद्रनाथ टैगोर का वैवाहिक जीवन

biography of Rabindranath Tagore : 1883 में रबिन्द्रनाथ टैगोर का विवाह 10 साल की लड़की मृणालिनी देवी से हुआ था. रबीन्द्रनाथ टैगोर और मृणालिनी के संयोग से पांच संतान हुई, जिसमे तीन पुत्रियाँ और दो पुत्र थे.

लेकिन, मृणालिनी देवी और टैगोर का सम्बन्ध ज्यादा लम्बा नहीं चला. 1902 में मृणालिनी की मृत्यु हो गई. इसके बाद उनकी दो बेटियों की भी मृत्यु हो गई. इसके बाद रबीन्द्रनाथ टैगोर ने फिर कभी सादी नहीं की.

नोबल पुरस्कार और रबीन्द्रनाथ टैगोर

रबीन्द्रनाथ टैगोर  शुरुआत में केवल बांग्ला भाषा में लिखते थे. लेकिन जब उनकी पुस्तकों का अनुवाद दूसरी भाषा होना शुरू हो गया तो रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गीतांजलि पश्चिमी देशो में खूब चली थी.

इसी के चलते उनको 1913 में महान साहित्यिक योगदान के लिए साहित्यिक नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

इसके कुछ समय बाद, 1915 में, ब्रिटिश सरकार द्वारा टैगोर को नाइट की उपाधि दी गई. 1940 में, टैगोर को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था.

रवींद्रनाथ टैगोर को गुरु देव की उपाधि

history of Rabindranath Tagore in hindi : 6 मार्च 1915 को रवींद्रनाथ टैगोर ने गांधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि दी. उसके बाद महात्मा गांधीजी ने उनको गुरुदेव कहकर संबोधित किया.

इसके अलावा महात्मा गाँधी ने रविंद्रनाथ को विश्वकवि की उपाधि दी. रवींद्रनाथ टैगोर महात्मा गाँधी के काम से काफी प्रभावित थे.

रबीन्द्रनाथ टैगोर का आजादी लड़ाई में योगदान

चूँकि रबीन्द्रनाथ टैगोर एक कवि थे इसलिए समय समय पर उन्होंने अपनी कविताओं और लेखों के माध्यम से आवाज उठाई. रबीन्द्रनाथ टैगोर का आजादी लड़ाई में योगदान उनके द्वारा लिखे गए गीतों के माध्यम से देखा जा सकता हैं.

उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्यवाद की निंदा की, उन्होंने ब्रिटिश शासन को जनता की सामाजिक “बीमारी” के रूप में देखा. उन्होंने अपने लेखन में, भारतीय राष्ट्रवादियों के समर्थन में आवाज उठाई.

रवींद्रनाथ टैगोर ने 1905 में बंगाल विभाजन के बाद बंगाली आबादी को एकजुट करने के लिए बांग्लार माटी बांग्लार जोल (हिंदी में – बंगाल की मिट्टी, बंगाल का पानी) गीत लिखा था.

जातिवाद के खिलाफ उन्होंने राखी उत्सव की शुरुआत की, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे की कलाई पर रंग-बिरंगे धागे बांधे.

जब अमृतसर में नरसंहार हुआ तो रबीन्द्रनाथ टैगोर ने लॉर्ड हार्डिंग द्वारा दी गई नाइटहुड का त्याग कर दिया. यह भी ब्रिटिश सरकर के विरुद्ध होने का प्रमाण हैं.

रबीन्द्रनाथ टैगोर का शिक्षा में योगदान

Gurudeva Rabindranath Tagore in Hindi: गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वभारती विश्वविद्यालय के माध्यम से अद्वितीय योगदान दिया. विश्वभारती विश्वविद्यालय में स्वतंत्रतापूर्वक और रचनात्मक रूप से शिक्षा प्रदान की जाती थी.

ग्रामीण विकास के लिए रबिन्द्रनाथ टैगोर ने कहा था कि – ‘अगर गाँवो का विकास करना हैं तो पहले वहां के लोगो को शिक्षित करना होगा.’

सर रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा दिए गए योगदान से प्रभावित होकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने निम्न पक्तियां कही हैं –

“टैगोर समझदारी के प्रतीक है, और मनुष्य की वह भावना है जिसने हमको नए समाज और नए सभ्यता को देखने के लिए मानव जाति के दिलों और और सोच को ऊपर उठाया.”

रवींद्रनाथ टैगोर और शांतिनिकेतन

शान्तिनिकेतन कोलकत्ता से 212 किलोमीटर की दुरी पर बीरभूम जिले में स्थित हैं. इसकी स्थापना टैगोर परिवार ने 22 दिसम्बर 2001 में की थी. आज के समय में शांति निकेतन एक पर्यटन स्थल के रूप ने गिना जाता हैं.

लेकिन शांतिनिकेतन उस समय एक बहुत बड़ा शिक्षण केंद्र था. शांतिनिकेतन का दूसरा नाम “विश्व भारती विश्वविद्यालय” हैं. रबीन्द्रनाथ टैगोर ने इस जगह के बारें में कई कविताएँ और गीत लिखे.

यह विश्वविद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी के लिए खुला था जो कुछ सीखने के लिए उत्सुक था. इस विश्वविद्यालय में कक्षाएं और सीखने का दायरा चार दीवारों के भीतर सीमित नहीं था. इसके बजाय, विश्वविद्यालय के मैदान में विशाल बरगद के पेड़ों के नीचे, खुली जगह में कक्षाएं लगती थीं. यह उस वक्त एक रस्म थी.

रवींद्रनाथ टैगोर की मौत के साथ मुठभेड़

Rabindranath Tagore in Hindi story : जब रबीन्द्रनाथ टैगोर मात्र चौदह वर्ष के थे तब उनकी मां शारदा देवी का निधन हो गया. अपनी माँ के अचानक मौत के बाद उन्होंने स्कूल से परहेज करना शुरू कर दिया, और शहरों में यात्रा करना शुरू कर दिया.

माँ की मृत्यु के बाद उनकी भाभी कादंबरी देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रबीन्द्रनाथ टैगोर अपनी भाभी से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने इस पर एक उपन्यास ’नस्तानिरह’ लिख डाला.

सादी के चार महीनों के बाद भाभी कादम्बरी देवी ने आत्म हत्या कर ली थी. इस विषय को लेकर रविंद्रनाथ टैगोर पर कुछ अटकले लगाई जाती हैं कि उनके भाभी के साथ कुछ सम्बन्ध थे. लेकिन इसकी पुष्टि में कोई प्रमाण नहीं हैं.

बाद में, उनकी पत्नी मृणालिनी देवी की भी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई. इसके बाद उन्होंने अपनी दो बेटियों को खो दिया, जिनको वे सबसे अधिक  प्रेम करते थे. अपने परिवार की इतनी मौतों ने उनको अंदर तक झकझोर कर रख दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने कलम उठाने मे संकोच नहीं किया.

 रबीन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु कैसे हुई

Rabindranath Tagore death : अपने अंतिम समय में रबीन्द्रनाथ टैगोर जोरासंको हवेली के उपर के कमरे में रहते थे. 7 अगस्त 1941 को 80 वर्ष की आयु में रबीन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु हो गई.

रबीन्द्रनाथ टैगोर की प्रमुख कृतियाँ

गीतांजलि, पूरबी प्रवाहिनी, शिशु भोलानाथ, महुआ, वनवाणी, परिशेष, पुनश्च, वीथिका शेषलेखा, चोखेरबाली, कणिका, नैवेद्य मायेर खेला, क्षणिका रबीन्द्रनाथ टैगोर की प्रमुख कृतियाँ हैं.

इसके अलावा उन्होंने 2200 से अधिक गीत लिखे.  सुनो दीपशालिनी, सखी आए वो कौन, दिन पर दिन रहे बीत, क्यों आँखों में छलका जल, खोलो तो द्वार – ये रबीन्द्रनाथ टैगोर के कुछ प्रमुख गीत है.

रबीन्द्रनाथ टैगोर से जुड़े कुछ तथ्य  – Rabindranath Tagore facts in Hindi

गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर नोबेल साहित्य पुरस्कार जीतने वाले पहले गैर-यूरोपीय व्यक्ति थे.

आप में से बहुत से लोग जानते हैं कि टैगोर ने 2 राष्ट्रगान लिखे थे. भारत के लिए “जन गण मन” और बांग्लादेश के लिए “अमर सोनार बांग्ला”. बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रगान “श्रीलंका मठ” की रचना भी की थी.

सर रबीन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार में जो राशि मिली थी उस राशि से उन्होंने एक स्कूल का निर्माण करवाया, जिसका नाम विश्व-भारती रखा गया.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर कलर ब्लाइंड थे. 60 साल की उम्र में उन्होंने पेंटिग का काम शुरू किया. उन्होंने पेंटिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन वे हरे और लाल कलर के लिए ब्लाइंड थे.

रबीन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार से मिले पदक को शांति निकेतन में रखा गया था. सन 2004 में उनका पदक चोरी हो गया था. बाद में पुन: दुसरे पदक उनको दिए गए.

सर रबीन्द्रनाथ टैगोर के नाम से आठ संग्रहालय बने हुए हैं. जिनमे से पांच बांग्लादेश में हैं और तीन भारत मे है.

उनकी बहन स्वर्णकुमारी देवी बंगाल की प्रसिद्ध और जानी मानी कवियत्रि और उपन्यासकार थी. संगीत और सामाजिक क्षेत्रों मे महत्व पाने वाली बंगाल की प्रथम महिला थी.

जब शुरुआत में रबीन्द्रनाथ टैगोर ने चित्रकारी शुरू की तो उनका हाथ बिलकुल नहीं जमता था. इसी बात को लेकर वे काफी ना-खुश थे.

इसी विचार पर उन्होंने एक बार जगदीशचंद्र बोस को लिखा, “जिस तरह एक माँ अपने बदसूरत बेटे को भी सबसे ज्यादा स्नेह करती हैं, उसी तरह मैं भी अपनी कलाकृति को चुपके से निहारता हूँ और खुश होता हूँ.

  • रवीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध
  • अबनिन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी
  • सत्येन्द्र नाथ बोस की जीवनी
  • प्रतिभा पलायन पर निबंध

इस पोस्ट में आपने क्या सीखा(about Rabindranath Tagore in Hindi)…

रबीन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी (Rabindranath Tagore Jivani in Hindi) में हमने रबीन्द्रनाथ टैगोर  के जीवन (life of Rabindranath Tagore in Hindi) से जुड़े हर विषय को शामिल करने का प्रयास किया हैं.

हमें पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह बायोग्राफी जरूर पसंद आयी होगी. अगर आपको रबीन्द्रनाथ टैगोर के जीवन से जुड़े तथ्य अच्छे लगे हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

biography writing in hindi

A. P. J. Abdul Kalam Biography | ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी

A. P. J. Abdul Kalam Biography

”अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम आजाद भारत के 11वें एवं पहले गैर राजनीतिज्ञ राष्ट्रपति थे। उनके द्धारा भारत देश की प्रगति के लिए किए गए महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट कामों की वजह से आज भी देश उन्हें याद करता है, उनके प्रति आज भी सभी देशवासियों के हृदय में अपूर्व सम्मान है। वे जनता के सबसे चहेते और लोकप्रिय राष्ट्रपति थे।

इसके साथ ही वे एक मशहूर भारतीय एयरोस्पेस वैज्ञानिक भी थे, जिन्होंने तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर भारत को एक नई दिशा दी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जी देश के ऐसे महान व्यक्ति थे, जिन्होंने सर्वप्रथम देश में ‘अग्नि’ मिसाइल को उड़ान दी।

इसलिए उन्हें भारत के मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। अब्दुल कलाम जी दूरदर्शी सोच वाले प्रख्यात वैज्ञानिक, महान व्यक्तित्व वाले एक प्रभावशाली वक्ता एवं ईमानदार और कुशल राजनैतिज्ञ थे। वे हर किसी की जीवन के लिए एक प्रेरणा हैं, उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष की कड़ी कसौटियों से गुजरकर सफलता की असीम ऊंचाईयों को छुआ है।

A. P. J. Abdul Kalam

भारत के मिसाइल मैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम आजाद का जीवन परिचय – A. P. J. Abdul Kalam Biography in Hindi

एपीजे अब्दुल कलाम जी का जन्म, परिवार एवं प्रारंभिक जीवन – a.p.j abdul kalam information in hindi.

15 अक्टूबर, साल 1931 को तमिलनाडु में रामेश्वरम के धुनषकोड़ी गांव में एक मछुआरे के घर में ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी जन्में थे। उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था। वे जैनुलअबिदीन और अशिअम्मा की सबसे छोटी संतान थे।

अब्दुल कलाम जी के पिता जी मछुआरों को नाव किराए पर देकर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। अब्दुल कलाम जी से बड़े तीन भाई और 1 बहन थे। घर की माली हालत सही नहीं होने की वजह से अब्दुल कलाम जी को शुरुआत से ही काफी संघर्ष करना पड़ा था।

लेकिन वे इन कठिनाइयों से कभी घबड़ाए नहीं बल्कि सच्चे दृढ़संकल्प और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ते रहे और आगे चलकर उन्होंने अपने जीवन में असीम सफलताएं हासिल की।

पढ़ाई-लिखाई के लिए करना पड़ा काफी संघर्ष – APJ Abdul Kalam Education

बेहद गरीब घर में पैदा होने की वजह से अब्दुल कलाम जी को अपनी पढ़ाई के लिए भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। वे अखबार बेचकर जो भी पैसे कमाते थे, उससे अपनी स्कूल की फीस भरते थे। अब्दुल कलाम जी ने अपनी शुरुआती शिक्षा रामनाथपुरम स्च्वार्त्ज़ मैट्रिकुलेशन स्कूल से पूरी की।

इसके बाद साल 1950 में उन्होंने तिरूचिरापल्ली के सेंट जोसेफ्स कॉलेज से फिजिक्स विषय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने 1954 से 1957 तक मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से एरोनिटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया।

इस तरह कठिन परिस्थितियों में उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी, और बाद में देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित हुए और भारत के सबसे मशहूर वैज्ञानिक के रुप में अपनी पहचान बनाई।

एक प्रख्यात वैज्ञानिक के तौर पर कलाम जी – APJ Abdul Kalam as a Scientist

अद्भुत प्रतिभा वाले व्यक्तित्व अब्दुल कलाम जी ने अपनी पढ़ाई  पूरी करने के बाद रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में एक वैज्ञानिक के तौर पर काम कर अपने करियर की शुरुआत की। हमेशा कुछ नया और बड़ा करने की चाहत रखने वाले कलाम जी ने अपने वैज्ञानिक करियर की शुरुआत में ही एक छोटे से हेलीकोप्टर का डिजाइन तैयार कर लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ा था।

वहीं इसमें कुछ दिनों तक नौकरी करने के बाद वे ‘इंडियन कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च’ के सदस्य भी रहे। फिर साल 1962 में वे भारत के महत्वपूर्ण संगठन- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) से जुड़े। फिर सन् 1962 से 1982 के बीच वे इस अनुसंधान से जुड़े और कई अहम पदों पर कार्यरत रहे। इसके बाद अब्दुल कलाम जी को भारत के सेटैलाइट लॉन्च व्हीकल परियोजना के निदेशक के पद का कार्यभार र्सौंपा गया।

अब्दुल कलाम जी ने यहां प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर रहते हुए भारत में अपना पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान SLV-3 बनाया, जिसे साल 1980 में पृथ्वी की कक्षा के पास स्थापित किया गया। कलाम जी की इस सफलता के बाद उन्हें भारत के अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब का सदस्य बना दिया गया।

विलक्षण प्रतिभा के धनी कलाम जी ने इसके बाद स्वदेशी गाइडेड मिसाइल की डिजाइन तैयार की एवं भारतीय तकनीक का इस्तेमाल कर अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें बनाकर विज्ञान के क्षेत्र में न सिर्फ अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारत को तकनीकी रुप से संपन्न राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके बाद सन् 1992 से लेकर दिसंबर 1999 में डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद जी ने भारत के रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार के तौर पर काम किया। वहीं इस दौरान अटल वाजपेयी जी की केन्द्र में सरकार थी। और इसी समय दूसरी बार एपीजे अब्दुल कलाम जी की देखरेख में राजस्थान के पोखरण में सफलापूर्वक परमाणु परीक्षण किए गए और इसी के साथ भारत परमाणु हथियार बनाने वाला, परमाणु शक्ति से संपन्न और समृद्ध देशों में शुमार हो गया।

भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के तौर पर काम कर चुके  अब्दुल कलाम जी ने भारत में विज्ञान के क्षेत्र मे विकास और तरक्की के लिए विजन 2020 दिया। साल 1982 में डॉक्टर एपीज अब्दुल कलाम जी को डिफेंस रिसर्स डेवलपमेंट लेबोरेट्री का डायरेक्टर (DRDL) बना दिया गया। इसी दौरानअन्ना यूनिवर्सिटी द्धारा उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से भी नवाजा गया।

यह वह समय था जब एपीजे अब्दुल कलाम आजाद ने डॉ. वीएस अरुणाचलम के साथ इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) का प्रस्ताव तैयार किया था। इसके अलावा इसी दौरान आजाद साहब की अध्यक्षता में स्वदेशी मिसाइलों के विकास के एक कमेटी भी बनाई गई थी। वहीं सबसे पहले एक सीमित एवं मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल बनाने पर जोर दिया गया। इसके बाद पृथ्वी से हवा में मार करने वाली टैंकभेदी मिसाइल और रिएंट्री एक्सपेरिमेंट लॉन्च वेहकिल (रेक्स) बनाने पर जोर डाला गया।

दूरदर्शी सोच रखने वाले कलाम जी के नेतृत्व में सन् 1988 में पृथ्वी, साल 1985 में त्रिशूल और 1988 में ‘अग्नि’ मिसाइल का परीक्षण किया गया। इसके अलावा अब्दुल कलाम जी की अध्यक्षता में  आकाश, नाग नाम की मिसाइलें भी बनाईं गईं।

साल 1998 में एपीजे अब्दुल कलाम जी ने रुस के साथ मिलकर भारत ने ब्रह्रोस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने पर काम करने की शुरुआत की। आपको बता दें कि ब्रह्रोस एक ऐसी मिसाइल है, जिसे आकाश, पृथ्वी और समुद्र कहीं पर भी दागा जा सकता है। इसी साल उन्होंने ह्रद्य चिकित्सक सोमा राजू के साथ मिलकर एक सस्ता ”कोरोनरी स्टेंट” का विकास किया, जिसे कलाम-राजू स्टेंट नाम दिया गया।

विज्ञान के क्षेत्र में अब्दुल कलाम जी के द्धारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान और सफलताओं के बाद उनका नाम दुनिया के सबसे मशहूर वैज्ञानिकों में गिना जाने लगा और उनकी ख्याति ‘मिसाइल मैन’ के रुप में  दुनिया के चारों कोनों में फैल गई। वहीं विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

देश के सबसे पहले गैरराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति के रुप में अब्दुल कलाम – APJ Abdul Kalam as President

भारत की ‘अग्नि’ मिसाइल को उड़ान देने वाले मशहूर वैज्ञानिक अब्दुल कलाम आजाद जी द्धारा भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने एवं विज्ञान एवं भारतीय अनुसंधान एवं रक्षा के क्षेत्र में उनके द्धारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान देने की वजह से वे दुनिया भर में इतने मशहूर हो गए कि राजनैतिक जगत में कई राजनैतिक पार्टियां भी भी उनके नाम को भुनाने के जुगत में लग गईं।

एपीजे अब्दुल कलाम जी की प्रसिद्धि को देखते हुए सन 2002 में NDA की गठबंधन सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें अपना एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया, वहीं एपीजे की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को विपक्ष ने बिना किसी विरोध के स्वीकार कर लिया। इसके बाद राष्ट्रपति के चुनाव में कलाम साहब जी ने अपने विरोधी लक्ष्मी सहगल को भारी वोटों से हराकर विजय प्राप्त की और फिर साल 2002 में देश के 11वें राष्ट्रपति के पद की शपथ ली।

इसी के साथ कलाम साहब देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति बने जिनका राष्ट्रपति बनने से पहले राजनीति से कोई वास्ता नहीं था, इसके साथ ही वे देश के पहले ऐसे वैज्ञानिक थे, जो इस पद पर सुशोभित हुए, राष्ट्रपति के पद की कमान संभालने के साथ ही उन्होंने देश के सभी वैज्ञानिकों का सीना फक्र से चौड़ा कर दिया।

इसके साथ ही अब्दुल कलाम जी देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित होने वाले ऐसे तीसरे राष्ट्रपति थे, जिन्हें इस पद पर बैठने से पहले भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ”भारत रत्न” से सम्मानित किया गया था। इससे पहले डॉ. जाकिर हुसैन और डॉ राधाकृष्णन को राष्ट्रपति बनने से पहले इस सम्मान से नवाजा जा चुका था।

वहीं राष्ट्रपति बनने के बाद भी वे अपने स्तर पर लोगों से मिलते रहते थे, आम लोगों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते थे। वहीं कई पत्रों का जबाव तो वे खुद अपने हाथों से लिखकर देते थे, इसलिए उन्हें ”जनता का राष्ट्रपति” (पीपुल्स प्रेसीडेंट) भी कहा गया। डॉ. अब्दुल कलाम जी के मुताबिक, राष्ट्रपति के रूप में उनके द्वारा लिए गए सबसे मुश्किल फैसलों में लाभ के कार्यालय के बिल पर हस्ताक्षर करना था।

यही नहीं साल 2001 में संसद हमलों में दोषी पाए गए कश्मीरी आतंकवादी अफजल गुरू समेत 21 में से 20 लोगों की दया याचिकाओं के भाग्य के फैसलों की निष्क्रियता के लिए अब्दुल कलाम जी को एक राष्ट्रपति रूप में काफी आलोचनाएं भी सहनी पड़ी थीं।

राष्ट्रपति पद छोड़ने का बाद का सफर – APJ Abdul Kalam after President

भारत की ‘अग्नि’ मिसाइल को उड़ान देने वाले मशहूर वैज्ञानिक अब्दुल कलाम आजाद जी ने अपने 11वें राष्ट्रपति के तौर पर 5 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद भी वे अपने काम के प्रति उतने ही ईमानदारी और निष्ठा के साथ समर्पित रहे। राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के बाद वे टीचिंग, रिसर्च, लेखन, सार्वजनिक सेवा जैसे कार्यों में अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से जुट गए।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, शिलांग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद जैसे इंस्टीट्यूट से गेस्ट प्रोफेसर के तौर पर जुड़े रहे। अब्दुल कलाम  जी ने IIT हैदराबाद, अन्ना यूनिवर्सिटी एवं बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में भी इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी का विषय पढ़ाया था।

इसके अलावा कलाम जी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर के फेलो, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम के वाइस चांसलर और चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में एरोस्पेस इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर अपनी जिंदगी के आंखिरी पलों तक काम करते रहे।

अब्दुल कलाम जी हमेशा देश की प्रगित और विकास के बारे में सोचने वाले शख्सिसयत थे, जिन्होंने देश के युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से उनके लिए ”व्हाट कैन आई गिव” पहल की भी शुरुआत की थी।

इसके साथ ही आपको बता दें कि देश के हर नागरिक के दिल में अपने लिए प्यार और सम्मान जगाने वाले कलाम जी को छात्रों से खास लगाव था। वहीं अब्दुल कलाम जी के इस खास लगाव को देखते हुए देखकर संयुक्त राष्ट्र ने उनके जन्मदिन को ‘विधार्थी दिवस’ ( World Students’ Day ) के रुप में मनाने का भी फैसला लिया है।

एपीजे अब्दुल कलाम जी की किताबें – APJ Abdul Kalam Books

भारत के एक महान वैज्ञानिक, कुशल राजनैतिक और प्रख्यात टीचर होने के साथ-साथ अब्दुल कलाम जी एक महान लेखक भी थे, अब्दुल कलाम जी को शुरु से ही लिखने का शौक था, वहीं उनके द्धारा लिखी कुछ प्रसिद्ध किताबों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं, जो कि इस प्रकार है –

  • ‘इंडिया 2020: अ विज़न फॉर द न्यू मिलेनियम’,
  • ‘इग्नाइटेड माइंडस: अनलीशिंग द पॉवर विदिन इंडिया’,
  • ‘विंग्स ऑफ़ फायर: ऐन ऑटोबायोग्राफी’,
  • ‘इंडोमिटेबल स्पिरिट’
  • ‘मिशन इंडिया’
  • एडवांटेज इंडिया
  • ”यू आर बोर्न टू ब्लॉसम”
  • ‘इन्सपायरिंग थोट्स’
  • ”माय जर्नी”
  • ”द ल्यूमिनस स्पार्क्स”
  • रेइगनिटेड

अब्दुल कलाम जी को सम्मान और उपलब्धियां – APJ Abdul Kalam Awards

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जी द्धारा तकनीकी और विज्ञान में दिए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान एवं समाज में उनके द्धारा किए गए महत्वपूर्ण कामों के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न समेत पदम भूषण, पदम विभूषण समेत कई बड़े पुरस्कारों से सम्म्मानित किया गया।

इसके साथ ही उनके सम्माम में दुनिया की 35 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा। अब्दुल कलाम जी को मिले पुरस्कारों की लिस्ट नीचे दी गई है –

अब्दुल कलाम जी को मिले पुरस्कारों की लिस्ट:

एपीजे अब्दुल कलाम जी का सरल स्वभाव एवं प्रेरक व्यक्तित्व भारत के मिसाइल मैन के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जी ने अपने प्रेरक और प्रभावशाली व्यक्तित्व का प्रभाव हर भारतीय पर छोड़ा था। बहुमुखी प्रतिभा वाले कलाम साहब बेहद सौम्य एवं सरल स्वभाव वाले व्यक्ति थे, जो हर काम को बेहद बुद्दिमानी और संजीदगी के साथ उसके मुकाम तक पहुंचाते थे।

कलाम जी ने अपने जीवन में कठिन परिस्थितयों में पूरी हिम्मत और धैर्य के साथ कठोर संघर्षों का सामना किया और आगे बढ़ने का लक्ष्य लेकर वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहे और देश के एक मशूहर वैज्ञानिक और पहले गैरराजनैतिज्ञ राष्ट्रपति बनकर सभी के प्रेरणास्त्रोत बने।

देश में अग्नि मिसाइल की उडा़न भरने वाले कलाम जी के  महान विचार और प्रखर वाकशक्ति हर किसी को मंत्र-मुग्ध करती थी और नौ जवानों के दिल में कुछ नया करने का जोश भरती थी। उनकी दूरदर्शी सोच का अंदाजा उनके द्दारा लिखी गईं किताबों और उनके महान विचारों द्धारा लगाया जा सकता है।

कलाम जी का कहना था कि –

”सपने वो नहीं है जो आप सोते वक्त देखें, बल्कि सपने वो हैं जो आपको नींद नहीं आने दें” इसके अलावा उनके द्धारा दिए गए कई अन्य ऐसे अनमोल विचार हैं, जो युवाओं के अंदर उनकी जिंदगी में आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करती हैं, और अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करते हैं –

एपीजे अब्दुल कलाम जी के महान विचार – APJ Abdul Kalam Thoughts

  • ”अगर आप अपने किसी प्रयास में FAIL हो जाएं तो फिर से कोशिश करना बिल्कुल भी न छोड़ें क्योंकि, FAIL का मतलब होता है – First Attempt in Learning.
  • अपनी पहली सफलता के बाद आराम करने के बारे में बिल्कुल भी न सोचें क्योंकि अगर आप दूसरे प्रयास में असफल होंगे, तो सब लोग आपसे यही कहेंगे कि पहली सफलता आपको किस्मत से मिली थी।
  • रचनात्मकता का मतलब एक ही चीज के बारे में अलग-अलग ढंग से सोचना है।
  • अगर तुम भी चाहते हो कि तुम सूरज की तरह चमको, तो इससे पहले सूरज की तरह जलो।
  • हमें अपनी जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और ना ही समस्याओं को खुद को हराने देना चाहिए।
  • शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।

अब्दुल कलाम जी की मृत्यु – APJ Abdul Kalam Death

भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्ना राष्ट्र बनाने वाले अब्दुल कलाम जी को विद्यार्थियों के साथ अपना समय बिताना बेहद अच्छा लगता था। एक एक अध्यापक के रुप में हमेशा विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत करने की कोशिश में रहते थे।

वहीं 25 जुलाई, सन् 2015 में कलाम जी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, शिलांग (IIM, शिलांग) में एक फंक्शन के दौरान लेक्चर दे रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत शिलांग के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और इसी दौरान उन्होंने अपनी जीवन की अंतिम सांस ली।

कलाम जी के शवयात्रा में अपने चहेते राजनेता के अंतिम दर्शन के लिए लाखों की तादाद में भीड़ उमड़ी। कलाम जी का अंतिम संस्कार रामेश्वर में उनके पैतृक गांव में किया गया। इस तरह भारत का यह महान शख्सियत हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गया। हालांकि उनकी तमाम यादें आज भी हर भारतीय के दिल में जिंदा है।

कलाम जी जैसी महान शख्सियत का भारत देश में जन्म लेना भारत के लिए गौरव की बात है। वहीं कलाम जी का संघर्षपूर्ण जीवन और उनके महान विचार हर व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। ज्ञानी पंडित की पूरी टीम की तरफ से भारत के इस महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को भावपूर्ण श्रंद्धाजली ।।

और अधिक लेख:

  • अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
  • APJ Abdul Kalam Speech
  • डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुस्तकें
  • भारत के राष्ट्रपति और जीवनी
  • Essay On Apj Abdul Kalam

Note:  अगर आपके पास A. P. J. Abdul Kalam Biography in Hindi  मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. अगर आपको हमारी Information About A. P. J. Abdul Kalam In Hindi अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पर Like और Share कीजिये.

Note:  E-MAIL Subscription करे और पायें Essay On A. P. J. Abdul Kalam in Hindi आपके ईमेल पर. कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे में विकिपीडिया से ली गयी है.

25 thoughts on “A. P. J. Abdul Kalam Biography | ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जीवनी”

' src=

Woow Nice biography of A P J Abdul Kalam I like kalam

' src=

अब्दुल कलाम जी बहुत नम्र थे | छात्रों में वों जादा लोकप्रिय थे | इसलिये छात्रोंको प्रश्न पुछने का अवसर देते थे | बहुत अच्छा आर्टिकल है | धन्यवाद

' src=

THIS ESSAY IS VERY INTERESTING. I GET ALL INFORMATION HERE ABOUT A. P. J. ABDUL KALAM JI. THANKS

' src=

Very good biography of APJ Abdul Kalam sir, I want to details information about Agni missile.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Literacy Ideas

How to Write a Biography

' data-src=

Biographies are big business. Whether in book form or Hollywood biopics, the lives of the famous and sometimes not-so-famous fascinate us.

While it’s true that most biographies are about people who are in the public eye, sometimes the subject is less well-known. Primarily, though, famous or not, the person who is written about has led an incredible life.

In this article, we will explain biography writing in detail for teachers and students so they can create their own.

While your students will most likely have a basic understanding of a biography, it’s worth taking a little time before they put pen to paper to tease out a crystal-clear definition of one.

Visual Writing Prompts

What Is a Biography?

how to write a biography | how to start an autobiography | How to Write a Biography | literacyideas.com

A biography is an account of someone’s life written by someone else . While there is a genre known as a fictional biography, for the most part, biographies are, by definition, nonfiction.

Generally speaking, biographies provide an account of the subject’s life from the earliest days of their childhood to the present day or their death if the subject is deceased.

The job of a biography is more than just to outline the bare facts of a person’s life.

Rather than just listing the basic details of their upbringing, hobbies, education, work, relationships, and death, a well-written biography should also paint a picture of the subject’s personality and experience of life.

A COMPLETE UNIT ON TEACHING BIOGRAPHIES

how to write a biography | biography and autobiography writing unit 1 | How to Write a Biography | literacyideas.com

Teach your students to write AMAZING BIOGRAPHIES & AUTOBIOGRAPHIES using proven RESEARCH SKILLS and WRITING STRATEGIES .

  • Understand the purpose of both forms of biography.
  • Explore the language and perspective of both.
  • Prompts and Challenges to engage students in writing a biography.
  • Dedicated lessons for both forms of biography.
  • Biographical Projects can expand students’ understanding of reading and writing a biography.
  • A COMPLETE 82-PAGE UNIT – NO PREPARATION REQUIRED.

Features of a Biography

Before students begin writing a biography, they’ll need to have a firm grasp of the main features of Biography. An excellent way to determine how well they understand these essential elements is to ask them to compile a checklist like the one blow

At a minimum, their checklists should contain the items below. Be sure to help them fill in any gaps before moving on to the writing process.

The purpose of a biography is to provide an account of someone’s life.

Biography structure.

ORIENTATION (BEGINNING) Open your biography with a strong hook to grab the reader’s attention

SEQUENCING: In most cases, biographies are written in chronological order unless you are a very competent writer consciously trying to break from this trend.

COVER: childhood, upbringing, education, influences, accomplishments, relationships, etc. – everything that helps the reader to understand the person.

CONCLUSION: Wrap your biography up with some details about what the subject is doing now if they are still alive. If they have passed away, make mention of what impact they have made and what their legacy is or will be.

BIOGRAPHY FEATURES

LANGUAGE Use descriptive and figurative language that will paint images inside your audience’s minds as they read. Use time connectives to link events.

PERSPECTIVE Biographies are written from the third person’s perspective.

DETAILS: Give specific details about people, places, events, times, dates, etc. Reflect on how events shaped the subject. You might want to include some relevant photographs with captions. A timeline may also be of use depending upon your subject and what you are trying to convey to your audience.

TENSE Written in the past tense (though ending may shift to the present/future tense)

THE PROCESS OF WRITING A BIOGRAPHY

Like any form of writing, you will find it simple if you have a plan and follow it through. These steps will ensure you cover the essential bases of writing a biography essay.

Firstly, select a subject that inspires you. Someone whose life story resonates with you and whose contribution to society intrigues you. The next step is to conduct thorough research. Engage in extensive reading, explore various sources, watch documentaries, and glean all available information to provide a comprehensive account of the person’s life.

Creating an outline is essential to organize your thoughts and information. The outline should include the person’s early life, education, career, achievements, and any other significant events or contributions. It serves as a map for the writing process, ensuring that all vital information is included.

Your biography should have an engaging introduction that captivates the reader’s attention and provides background information on the person you’re writing about. It should include a thesis statement that summarizes the main points of the biography.

Writing a biography in chronological order is crucial . You should begin with the person’s early life and move through their career and achievements. This approach provides clarity on how the person’s life unfolded and how they accomplished their goals.

A biography should be written in a narrative style , capturing the essence of the person’s life through vivid descriptions, anecdotes, and quotes. Avoid dry, factual writing and focus on creating a compelling narrative that engages the reader.

Adding personal insights and opinions can enhance the biography’s overall impact, providing a unique perspective on the person’s achievements, legacy, and impact on society.

Editing and proofreading are vital elements of the writing process. Thoroughly reviewing your biography ensures that the writing is clear, concise, and error-free. You can even request feedback from someone else to ensure that it is engaging and well-written.

Finally, including a bibliography at the end of your biography is essential. It gives credit to the sources that were used during research, such as books, articles, interviews, and websites.

Tips for Writing a Brilliant Biography

Biography writing tip #1: choose your subject wisely.

There are several points for students to reflect on when deciding on a subject for their biography. Let’s take a look at the most essential points to consider when deciding on the subject for a biography:

Interest: To produce a biography will require sustained writing from the student. That’s why students must choose their subject well. After all, a biography is an account of someone’s entire life to date. Students must ensure they choose a subject that will sustain their interest throughout the research, writing, and editing processes.

Merit: Closely related to the previous point, students must consider whether the subject merits the reader’s interest. Aside from pure labors of love, writing should be undertaken with the reader in mind. While producing a biography demands sustained writing from the author, it also demands sustained reading from the reader.

Therefore, students should ask themselves if their chosen subject has had a life worthy of the reader’s interest and the time they’d need to invest in reading their biography.

Information: Is there enough information available on the subject to fuel the writing of an entire biography? While it might be a tempting idea to write about a great-great-grandfather’s experience in the war. There would be enough interest there to sustain the author’s and the reader’s interest, but do you have enough access to information about their early childhood to do the subject justice in the form of a biography?

Biography Writing Tip #2: R esearch ! Research! Research!

While the chances are good that the student already knows quite a bit about the subject they’ve chosen. Chances are 100% that they’ll still need to undertake considerable research to write their biography.

As with many types of writing , research is an essential part of the planning process that shouldn’t be overlooked. If a student wishes to give as complete an account of their subject’s life as possible, they’ll need to put in the time at the research stage.

An effective way to approach the research process is to:

1. Compile a chronological timeline of the central facts, dates, and events of the subject’s life

2. Compile detailed descriptions of the following personal traits:

  •      Physical looks
  •      Character traits
  •      Values and beliefs

3. Compile some research questions based on different topics to provide a focus for the research:

  • Childhood : Where and when were they born? Who were their parents? Who were the other family members? What education did they receive?
  • Obstacles: What challenges did they have to overcome? How did these challenges shape them as individuals?
  • Legacy: What impact did this person have on the world and/or the people around them?
  • Dialogue & Quotes: Dialogue and quotations by and about the subject are a great way to bring color and life to a biography. Students should keep an eagle eye out for the gems that hide amid their sources.

As the student gets deeper into their research, new questions will arise that can further fuel the research process and help to shape the direction the biography will ultimately go in.

Likewise, during the research, themes will often begin to suggest themselves. Exploring these themes is essential to bring depth to biography, but we’ll discuss this later in this article.

Research Skills:

Researching for biography writing is an excellent way for students to hone their research skills in general. Developing good research skills is essential for future academic success. Students will have opportunities to learn how to:

  • Gather relevant information
  • Evaluate different information sources
  • Select suitable information
  • Organize information into a text.

Students will have access to print and online information sources, and, in some cases, they may also have access to people who knew or know the subject (e.g. biography of a family member).

These days, much of the research will likely take place online. It’s crucial, therefore, to provide your students with guidance on how to use the internet safely and evaluate online sources for reliability. This is the era of ‘ fake news ’ and misinformation after all!

COMPLETE TEACHING UNIT ON INTERNET RESEARCH SKILLS USING GOOGLE SEARCH

how to write a biography | research skills 1 | How to Write a Biography | literacyideas.com

Teach your students ESSENTIAL SKILLS OF THE INFORMATION ERA to become expert DIGITAL RESEARCHERS.

⭐How to correctly ask questions to search engines on all devices.

⭐ How to filter and refine your results to find exactly what you want every time.

⭐ Essential Research and critical thinking skills for students.

⭐ Plagiarism, Citing and acknowledging other people’s work.

⭐ How to query, synthesize and record your findings logically.

BIOGRAPHY WRITING Tip #3: Find Your Themes In Biography Writing

Though predominantly a nonfiction genre, the story still plays a significant role in good biography writing. The skills of characterization and plot structuring are transferable here. And, just like in fiction, exploring themes in a biographical work helps connect the personal to the universal. Of course, these shouldn’t be forced; this will make the work seem contrived, and the reader may lose faith in the truthfulness of the account. A biographer needs to gain and maintain the trust of the reader.

Fortunately, themes shouldn’t need to be forced. A life well-lived is full of meaning, and the themes the student writer is looking for will emerge effortlessly from the actions and events of the subject’s life. It’s just a case of learning how to spot them.

One way to identify the themes in a life is to look for recurring events or situations in a person’s life. These should be apparent from the research completed previously. The students should seek to identify these patterns that emerge in the subject’s life. For example, perhaps they’ve had to overcome various obstacles throughout different periods of their life. In that case, the theme of overcoming adversity is present and has been identified.

Usually, a biography has several themes running throughout, so be sure your students work to identify more than one theme in their subject’s life.

BIOGRAPHY WRITING Tip: #4 Put Something of Yourself into the Writing

While the defining feature of a biography is that it gives an account of a person’s life, students must understand that this is not all a biography does. Relating the facts and details of a subject’s life is not enough. The student biographer should not be afraid to share their thoughts and feelings with the reader throughout their account of their subject’s life.

The student can weave some of their personality into the fabric of the text by providing commentary and opinion as they relate the events of the person’s life and the wider social context at the time. Unlike the detached and objective approach we’d expect to find in a history textbook, in a biography, student-writers should communicate their enthusiasm for their subject in their writing.

This makes for a more intimate experience for the reader, as they get a sense of getting to know the author and the subject they are writing about.

Student Examples of Biography Writing

  • Year 5 Example
  • Year 7 Example
  • Year 9 Example

“The Rock ‘n’ Roll King: Elvis Presley”

Elvis Aaron Presley, born on January 8, 1935, was an amazing singer and actor known as the “King of Rock ‘n’ Roll.” Even though he’s been dead for nearly 50 years, I can’t help but be fascinated by his incredible life!

Elvis grew up in Tupelo, Mississippi, in a tiny house with his parents and twin brother. His family didn’t have much money, but they shared a love for music. Little did they know Elvis would become a music legend!

When he was only 11 years old, Elvis got his first guitar. He taught himself to play and loved singing gospel songs. As he got older, he started combining different music styles like country, blues, and gospel to create a whole new sound – that’s Rock ‘n’ Roll!

In 1954, at the age of 19, Elvis recorded his first song, “That’s All Right.” People couldn’t believe how unique and exciting his music was. His famous hip-swinging dance moves also made him a sensation!

Elvis didn’t just rock the music scene; he also starred in movies like “Love Me Tender” and “Jailhouse Rock.” But fame came with challenges. Despite facing ups and downs, Elvis kept spreading happiness through his music.

how to write a biography | A4H32CWFYQ72GPUNCIRTS5Y7P4 | How to Write a Biography | literacyideas.com

Tragically, Elvis passed away in 1977, but his music and charisma live on. Even today, people worldwide still enjoy his songs like “Hound Dog” and “Can’t Help Falling in Love.” Elvis Presley’s legacy as the King of Rock ‘n’ Roll will live forever.

Long Live the King: I wish I’d seen him.

Elvis Presley, the Rock ‘n’ Roll legend born on January 8, 1935, is a captivating figure that even a modern-day teen like me can’t help but admire. As I delve into his life, I wish I could have experienced the magic of his live performances.

Growing up in Tupelo, Mississippi, Elvis faced challenges but found solace in music. At 11, he got his first guitar, a symbol of his journey into the world of sound. His fusion of gospel, country, and blues into Rock ‘n’ Roll became a cultural phenomenon.

The thought of being in the audience during his early performances, especially when he recorded “That’s All Right” at 19, sends shivers down my spine. Imagining the crowd’s uproar and feeling the revolutionary energy of that moment is a dream I wish I could have lived.

Elvis wasn’t just a musical prodigy; he was a dynamic performer. His dance moves, the embodiment of rebellion, and his roles in films like “Love Me Tender” and “Jailhouse Rock” made him a true icon.

After watching him on YouTube, I can’t help but feel a little sad that I’ll never witness the King’s live performances. The idea of swaying to “Hound Dog” or being enchanted by “Can’t Help Falling in Love” in person is a missed opportunity. Elvis may have left us in 1977, but he was the king of rock n’ roll. Long live the King!

Elvis Presley: A Teen’s Take on the Rock ‘n’ Roll Icon”

Elvis Presley, born January 8, 1935, was a revolutionary force in the music world, earning his title as the “King of Rock ‘n’ Roll.” Exploring his life, even as a 16-year-old today, I’m captivated by the impact he made.

Hailing from Tupelo, Mississippi, Elvis grew up in humble beginnings, surrounded by the love of his parents and twin brother. It’s inspiring to think that, despite financial challenges, this young man would redefine the music scene.

At 11, Elvis got his first guitar, sparking a self-taught journey into music. His early gospel influences evolved into a unique fusion of country, blues, and gospel, creating the electrifying genre of Rock ‘n’ Roll. In 1954, at only 19, he recorded “That’s All Right,” marking the birth of a musical legend.

Elvis wasn’t just a musical innovator; he was a cultural phenomenon. His rebellious dance moves and magnetic stage presence challenged the norms. He transitioned seamlessly into acting, starring in iconic films like “Love Me Tender” and “Jailhouse Rock.”

how to write a biography | Elvis Presley promoting Jailhouse Rock | How to Write a Biography | literacyideas.com

However, fame came at a cost, and Elvis faced personal struggles. Despite the challenges, his music continued to resonate. Even now, classics like “Hound Dog” and “Can’t Help Falling in Love” transcend generations.

Elvis Presley’s impact on music and culture is undeniable. He was known for his unique voice, charismatic persona, and electrifying performances. He sold over one billion records worldwide, making him one of the best-selling solo artists in history. He received numerous awards throughout his career, including three Grammy Awards and the Grammy Lifetime Achievement Award.

Elvis’s influence can still be seen in today’s music. Many contemporary artists, such as Bruno Mars, Lady Gaga, and Justin Timberlake, have cited Elvis as an inspiration. His music continues to be featured in movies, TV shows, and commercials.

Elvis left us in 1977, but his legacy lives on. I appreciate his breaking barriers and fearlessly embracing his artistic vision. Elvis Presley’s impact on music and culture is timeless, a testament to the enduring power of his artistry. His music has inspired generations and will continue to do so for many years to come.

how to write a biography | LITERACY IDEAS FRONT PAGE 1 | How to Write a Biography | literacyideas.com

Teaching Resources

Use our resources and tools to improve your student’s writing skills through proven teaching strategies.

BIOGRAPHY WRITING TEACHING IDEAS AND LESSONS

We have compiled a sequence of biography-related lessons or teaching ideas that you can follow as you please. They are straightforward enough for most students to follow without further instruction.

BIOGRAPHY LESSON IDEA # 1:

This session aims to give students a broader understanding of what makes a good biography.

Once your students have compiled a comprehensive checklist of the main features of a biography, allow them to use it to assess some biographies from your school library or on the internet using the feature checklist.

When students have assessed a selection of biographies, take some time as a class to discuss them. You can base the discussion around the following prompts:

  • Which biographies covered all the criteria from their checklist?
  • Which biographies didn’t?
  • Which biography was the most readable in terms of structure?
  • Which biography do you think was the least well-structured? How would you improve this?

Looking at how other writers have interpreted the form will help students internalize the necessary criteria before attempting to produce a biography. Once students have a clear understanding of the main features of the biography, they’re ready to begin work on writing a biography.

When the time does come to put pen to paper, be sure they’re armed with the following top tips to help ensure they’re as well prepared as possible.

BIOGRAPHY LESSON IDEA # 2:

This session aims to guide students through the process of selecting the perfect biography subject.

Instruct students to draw up a shortlist of three potential subjects for the biography they’ll write.

Using the three criteria mentioned in the writing guide (Interest, Merit, and Information), students award each potential subject a mark out of 5 for each of the criteria. In this manner, students can select the most suitable subject for their biography.

BIOGRAPHY LESSON IDEA # 3:

This session aims to get students into the researching phase and then prioritise events and organise them chronologically.

Students begin by making a timeline of their subject’s life, starting with their birth and ending with their death or the present day. If the student has yet to make a final decision on the subject of their biography, a family member will often serve well for this exercise as a practice exercise.

Students should research and gather the key events of the person’s life, covering each period of their life from when they were a baby, through childhood and adolescence, right up to adulthood and old age. They should then organize these onto a timeline. Students can include photographs with captions if they have them.

They can present these to the class when they have finished their timelines.

BIOGRAPHY LESSON IDEA # 4:

Instruct students to look over their timeline, notes, and other research. Challenge them to identify three patterns that repeat throughout the subject’s life and sort all the related events and incidents into specific categories.

Students should then label each category with a single word. This is the thematic concept or the broad general underlying idea. After that, students should write a sentence or two expressing what the subject’s life ‘says’ about that concept.

This is known as the thematic statement . With the thematic concepts and thematic statements identified, the student now has some substantial ideas to explore that will help bring more profound meaning and wider resonance to their biography.

BIOGRAPHY LESSON IDEA # 5:

Instruct students to write a short objective account of an event in their own life. They can write about anyone from their past. It needn’t be more than a couple of paragraphs, but the writing should be strictly factual, focusing only on the objective details of what happened.

Once they have completed this, it’s time to rewrite the paragraph, but they should include some opinion and personal commentary this time.

The student here aims to inject some color and personality into their writing, to transform a detached, factual account into a warm, engaging story.

Biography Graphic Organizer

Get our FREE Biography Writing Graphic Organizer

Use this valuable tool in the research and writing phases to keep your students on track and engaged.

WRITING CHECKLIST & RUBRIC BUNDLE

writing checklists

To Conclude

By this stage, your students should have an excellent technical overview of a biography’s essential elements.

They should be able to choose their subject in light of how interesting and worthy they are, as well as give consideration to the availability of information out there. They should be able to research effectively and identify emerging themes in their research notes. And finally, they should be able to bring some of their personality and uniqueness into their retelling of the life of another.

Remember that writing a biography is not only a great way to develop a student’s writing skills; it can be used in almost all curriculum areas. For example, to find out more about a historical figure in History, to investigate scientific contributions to Science, or to celebrate a hero from everyday life.

Biography is an excellent genre for students to develop their writing skills and to find inspiration in the lives of others in the world around them.

HOW TO WRITE A BIOGRAPHY TUTORIAL VIDEO

how to write a biography | YOUTUBE 1280 x 720 11 | How to Write a Biography | literacyideas.com

OTHER GREAT ARTICLES RELATED TO BIOGRAPHY WRITING

how to write a biography | how to start an autobiography 2 1 | How to write an Autobiography | literacyideas.com

How to write an Autobiography

how to write a biography | historical recount writing | How to Write a Historical Recount Text | literacyideas.com

How to Write a Historical Recount Text

how to write a biography | download | 15 Awesome Recount & Personal Narrative Topics | literacyideas.com

15 Awesome Recount & Personal Narrative Topics

how to write a biography | how to write a personal narrative | Personal Narrative Writing Guide | literacyideas.com

Personal Narrative Writing Guide

Cambridge Dictionary

  • Cambridge Dictionary +Plus

Translation of biography – English–Hindi dictionary

Your browser doesn't support HTML5 audio

  • This biography offers a few glimpses of his life before he became famous .
  • Her biography revealed that she was not as rich as everyone thought .
  • The biography was a bit of a rush job .
  • The biography is an attempt to uncover the inner man.
  • The biography is woven from the many accounts which exist of things she did.

(Translation of biography from the Cambridge English–Hindi Dictionary © Cambridge University Press)

Examples of biography

Translations of biography.

Get a quick, free translation!

{{randomImageQuizHook.quizId}}

Word of the Day

a type of singing in which four, usually male, voices in close combination perform popular romantic songs, especially from the 1920s and 1930s

Alike and analogous (Talking about similarities, Part 1)

Alike and analogous (Talking about similarities, Part 1)

biography writing in hindi

Learn more with +Plus

  • Recent and Recommended {{#preferredDictionaries}} {{name}} {{/preferredDictionaries}}
  • Definitions Clear explanations of natural written and spoken English English Learner’s Dictionary Essential British English Essential American English
  • Grammar and thesaurus Usage explanations of natural written and spoken English Grammar Thesaurus
  • Pronunciation British and American pronunciations with audio English Pronunciation
  • English–Chinese (Simplified) Chinese (Simplified)–English
  • English–Chinese (Traditional) Chinese (Traditional)–English
  • English–Dutch Dutch–English
  • English–French French–English
  • English–German German–English
  • English–Indonesian Indonesian–English
  • English–Italian Italian–English
  • English–Japanese Japanese–English
  • English–Norwegian Norwegian–English
  • English–Polish Polish–English
  • English–Portuguese Portuguese–English
  • English–Spanish Spanish–English
  • English–Swedish Swedish–English
  • Dictionary +Plus Word Lists
  • English–Hindi    Noun
  • Translations
  • All translations

Add biography to one of your lists below, or create a new one.

{{message}}

Something went wrong.

There was a problem sending your report.

स्ववृत्त लेखन ( Biodata likhne ka tarika )

यहां आप स्ववृत्त लेखन का विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे और जानेंगे नौकरी तथा किसी भी पद के लिए आवेदन के साथ स्ववृत्त लेखन कैसे लिखा जाता है।

अंग्रेजी में इसे बायोडाटा ( Biodata ) भी कहा जाता है।

इसका अध्ययन वैसे तो सभी वर्ग तथा उम्र के लोगों के लिए है किंतु विशेष कर इसका प्रयोग विद्यार्थी तथा आवेदक के लिए लाभकारी होगा।

इसके अध्ययन से आप स्ववृत्त बनाना सीख सकेंगे बिना किसी की मदद की।

स्ववृत्त लेखन की पूरी जानकारी

स्ववृत्त लेखन से अभिप्राय अपने विवरण से है। यह एक बना बनाया प्रारूप होता है जिसे विज्ञापन के प्रत्युत्तर में आवेदन पत्र के साथ भेजा जाता है।

नौकरी के संदर्भ में स्ववृत्त की तुलना एक उम्मीदवार के दूत या प्रतिनिधि से की जाती है।

अभिप्राय है कि स्ववृत्त का प्रारूप उसे प्रभावशाली बनाता है।

एक अच्छा स्ववृत्त नियुक्तिकर्ता के मन में उम्मीदवार के प्रति अच्छी और सकारात्मक धारणा उत्पन्न करता है। नौकरी में सफलता के लिए योग्यता और व्यक्ति के साथ-साथ स्ववृत्त निर्माण की कला में निपुणता भी आवश्यक है। स्ववृत्त में किसी विशेष प्रयोजन को ध्यान में रखकर सिलसिलेवार ढंग से सूचनाएं संकलित की जाती है।

स्ववृत्त में दो पक्ष होते हैं:-

  • पहला पक्ष वह व्यक्ति है जिसको केंद्र में रखकर सूचनाएं संकलित की जाती है।
  • दूसरा पक्ष नियोजन का है।

स्ववृत्त में ईमानदारी होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के झूठे दावे या अतिशयोक्ति से बचना चाहिए।

अपने व्यक्तित्व , ज्ञान और अनुभव के सबल पहलुओं पर जोर देना चाहिए।

स्ववृत्त का आकार अति संक्षिप्त अथवा जरूरत से ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए। स्ववृत्त साफ-सुथरे ढंग से टंकित या कंप्यूटर मुद्रित अथवा सुंदर-लेखन में होना चाहिए। स्ववृत्त में सूचनाओं को अनुशासित क्रम में लिखना चाहिए तथा व्यक्तिगत परिचय , शैक्षणिक योग्यता ,अनुभव ,प्रशिक्षण ,उपलब्धियां, कार्येत्तर गतिविधियां इत्यादि विस्तृत ब्यौरा होना चाहिए।

  • पत्र व्यवहार का पता , टे
  • लीफोन नंबर ,

इत्यादि लिखे जाने चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता में विद्यालय का नाम , बोर्ड या विश्वविद्यालय का नाम , परीक्षा का वर्ष , प्राप्तांक , प्रतिशत तथा श्रेणी का उल्लेख करना चाहिए।

कार्येत्तर गतिविधियों का उल्लेख अन्य उम्मीदवारों से अलग पहचान दिलाने में समर्थ होता है।

स्ववृत्त में विज्ञापन में वर्णित योग्यताओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए थोड़ा-बहुत परिवर्तन किया जा सकता है।

नौकरी के लिए आवेदन पत्र

प्रश्न – सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट दिल्ली में हिंदी विषय पीजीटी का पद रिक्त है। विज्ञापन के अनुसार अपनी योग्यता का विवरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षा निदेशक को आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

शिक्षा निदेशक

शिक्षा निदेशालय

पुराना सचिवालय

दिल्ली 110053

विषय – पीजीटी हिंदी पद के लिए आवेदन पत्र।

मैं सुरेश ठाकुर विगत कुछ वर्षों से दिल्ली सरकार के विद्यालय में संविदा शिक्षक के रूप में बतौर काम कर रहा हूं । मुझे ज्ञात हुआ सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट में हिंदी पीजीटी का पद रिक्त है।

मैं इस पद के लिए उचित योग्यता रखता हूं। यह मेरे घर से निकट भी है।

अतः श्रीमान से निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे सर्वोदय बाल विद्यालय गोल मार्केट में बतौर हिंदी प्रवक्ता के पद पर नियुक्त करने की कृपा करें।

सुरेश ठाकुर

302 गोल मार्केट

5 फरवरी 2020

मेरा स्ववृत्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न है।

स्ववृत्त लेखन किस प्रकार बनता है

नाम –  सुरेश ठाकुर

पिता का नाम –  राम प्रकाश ठाकुर

माता का नाम –  सुनीता ठाकुर

जन्मतिथि – 30 जुलाई 1992

वर्तमान पता –  302 गोल मार्केट नई दिल्ली 11001

दूरभाष – 011 -2254565

मोबाइल संख्या – 0000546

ईमेल – sureshthakur@……

शैक्षणिक योग्यता

अन्य योग्यताएं

  • कंप्यूटर में 1 वर्ष का डिप्लोमा
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 6 माह का डिप्लोमा
  • हिंदी अंग्रेजी जर्मनी स्पेनिश भाषा की जानकारी।
  • योगा के क्षेत्र में 6 माह का प्रशिक्षण।

उपलब्धियां –

  • विद्यालय स्तर पर एनसीसी में उच्च प्रशिक्षण।
  • भारत को जानो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार
  • गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का पुरस्कार

कार्येत्तर गतिविधियां और अभी रुचियां  –

  • योगाभ्यास क्रिकेट शास्त्रीय संगीत गायन वादन में विशेष रूचि।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन करने का अनुभव तथा रुचि
  • आधुनिक तकनीकों का प्रयोग सीखना तथा समाज के लिए उपयोगी बनाना।

स्ववृत्त लेखन के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1 प्रश्न – स्ववृत्त से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर – स्ववृत्त व्यक्ति के पहचान का एक माध्यम है। यह किसी नौकरी , पद आदि के आवेदन के साथ प्रस्तुत किया जाता है।

जिसमें व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। आवेदक का जन्म , शैक्षणिक योग्यता ,अंक , प्रतिशत ,कार्य अनुभव आदि सभी समाहित होते हैं।

2 प्रश्न – उम्मीदवारों के चयन में स्ववृत्त किस प्रकार सहायक होता है ?

उत्तर- उम्मीदवारों के चयन में स्ववृत्त की अहम भूमिका होती है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों की गुणवत्ता का मूल्यांकन स्वता किया जा सकता है।

व्यक्ति के संक्षिप्त मूल्यांकन का सर्वश्रेष्ठ आधार स्ववृत्त को माना गया है।

3 प्रश्न – एक अच्छे स्ववृत्त में क्या-क्या विशेषताएं होती है ?

उत्तर –  कोई भी लेखन कला करते समय उसकी बारीकियों को विशेष ध्यान दिया जाए तो निश्चित रूप से वह विशेषता के दर्जे में सम्मिलित हो जाता है।

स्ववृत्त के साथ भी ऐसा ही है। एक अच्छे और विशेषताओं से युक्त स्ववृत्त में जन्म से लेकर शैक्षणिक योग्यता , प्रतिशत , अंक , वर्ष , कॉलेज , विद्यालय का नाम आदि विस्तृत रूप से सुव्यवस्थित ढंग से लिखा जाना चाहिए।

लेखन करते समय उसकी शुद्धता और स्पष्टता का ध्यान रखा जाना चाहिए।

इन सभी विशेषताओं से अच्छे स्ववृत्त की रचना की जा सकती है।

4 प्रश्न – स्ववृत्त में अन्य योग्यताओं के अतिरिक्त कार्येत्तर गतिविधियों की चर्चा करना क्यों आवश्यक है ?

उत्तर – कार्येत्तर गतिविधियों की चर्चा तब अहम हो जाती है जब आवेदन की भरमार हो।

इससे आवेदक को विशेष लाभ मिलता है , क्योंकि उसके पास अनुभव बताने के लिए विशेष होता है।

यह उसे अग्रणी पंक्ति में ला खड़ा करता है।

इसीलिए स्ववृत्त लिखते समय अपने कार्यकुशलता, कार्येत्तर गतिविधियों को अवश्य लिखें।

5 प्रश्न – स्ववृत्त निर्माण की कला में निपुण होना क्यों आवश्यक है ?

उत्तर – क्योंकि इससे व्यक्ति का मूल्यांकन होता है।

जो व्यक्ति अपना मूल्यांकन ठीक प्रकार से करवाना चाहता है , अपनी अहमियत को प्रकट करना चाहता है उसको स्ववृत्त निर्माण में कुशल होना अति आवश्यक है।

सम्बन्धित लेखों का भी अध्ययन करें

सृजनात्मक लेखन

विज्ञापन लेखन

कार्यालयी लेखन

Abhivyakti aur madhyam ( class 11 and 12 )

विभिन्न माध्यम के लिए लेखन

संपादक को पत्र

jansanchar madhyam class 11

पत्रकारिता लेखन के विभिन्न प्रकार

पत्रकारिता के विविध आयाम

प्रतिवेदन लेखन

विज्ञापन लेखन परिभाषा, उदाहरण

उपर्युक्त अध्ययन से स्पष्ट होता है कि स्ववृत्त स्वयं को विस्तृत रूप से कागज पर प्रकट करने का एक माध्यम है।

जितना बढ़िया स्ववृत्त होगा उतना ही बढ़िया व्यक्ति का मूल्य लगाया जा सकता है।

इसमें विभिन्न प्रकार के बिंदुओं को ध्यान रखा जाता है।

जैसे – जन्म स्थान , तिथि , शैक्षणिक योग्यता , अतिरिक्त कुशलता आदि।

विस्तार पूर्वक और नियम बद शैली में लिखी गई स्ववृत्त व्यक्ति के महत्व को प्रदर्शित करता है। यह उसे सैकड़ों की भीड़ में अलग कर देता है।आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो , आपके ज्ञान की वृद्धि हो सकी हो , आपके परीक्षाओं में कुछ महत्वपूर्ण योगदान दे सका हो।

अगर संबंधित विषय से किसी भी प्रश्न में असुविधा हो या जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछें हम आपके प्रश्नों के तत्काल उत्तर देने को तत्पर हैं।

3 thoughts on “स्ववृत्त लेखन ( Biodata likhne ka tarika )”

apka post bahut acha laga thanks

आपने अच्छी जानकारी दी है मेरे एग्जाम के लिए आपका शुक्रिया

अच्छी जानकारी दी गई है मुझे पढ़कर अच्छा लगा।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Author Biography
  • Book Reviews
  • Book Recommendations

10 Most Famous Hindi Writers of All Time and Their Works

Top 10 Hindi Writers

In this blog post, we will introduce you to some of the most famous Hindi writers of all time. These writers have made significant contributions to the field of Hindi literature, and their works continue to be widely read and celebrated today.

Hindi literature is a rich and diverse genre that has a long and fascinating history. It is literature written in the Hindi language, one of the official languages of India. The origins of Hindi literature can be traced back to the 10th century, with the emergence of the Bhakti movement, which brought about a flowering of devotional poetry in the local dialects of north India.

Over the centuries, Hindi literature has evolved and diversified, encompassing a wide range of genres including poetry, prose, drama, and fiction. It reflects the culture, society, and politics of India, and has played an important role in shaping the country’s identity and consciousness. Hindi literature has also been an important medium for the expression of social and political issues, particularly during the Indian independence movement.

One of the most significant contributions of Hindi literature is the way it has been able to connect people across regions, dialects and cultures. Hindi literature has been able to transcend linguistic barriers and has been able to connect people from different regions of India, primarily due to its simple yet profound language.

Hindi literature has also been able to create a sense of unity and national identity among Indians. It has been able to provide a common platform to express the aspirations, hopes and dreams of the people of India. Furthermore, Hindi literature has also been able to provide a voice to the marginalized and oppressed sections of society and has helped to create a sense of empowerment among them.

In conclusion, Hindi literature is an integral part of Indian culture, history, and society. It has played an important role in shaping the country’s identity and consciousness and has been a powerful medium for the expression of social and political issues. Hindi literature is a reflection of the diversity and complexity of India and continues to be a source of inspiration and entertainment for readers of all ages.

The purpose of this blog post is to highlight 10 famous writers in Hindi literature. These writers have made significant contributions to the development and success of Hindi literature, and their works are widely read and loved by readers of all ages. The post aims to introduce readers to these writers, their literary works, and the significance of their contributions to Hindi literature. By shedding light on these writers, it aims to give readers a deeper understanding and appreciation of the diversity and richness of Hindi literature. The post will explore the lives, literary works, and impact of these writers on Hindi literature, by providing a brief biography, an overview of their literary works and the significance of their contributions.

So without further ado, let’s dive into the best of Hindi literature and introduce you to 10 of the most famous writers to know.

Here are my top 10 Hindi writers:

Mahadevi verma.

Mahadevi Verma Biography

Mahadevi Verma (26 March 1907 – 11 September 1987) was a renowned Hindi poet, freedom fighter, and educationist from India. Born in Farrukhabad, Uttar Pradesh, she grew up in an atmosphere of literature and culture. She began writing poetry at a young age, and her first collection of poems, “Amrit ki Barse Badariya” was published in 1931.

She was a feminist writer and her works dealt with the issues of women’s education and empowerment. Mahadevi Verma was also deeply influenced by the Indian independence movement, and many of her works reflect this political consciousness. She was a participant of the Non-Cooperation Movement and was arrested for her participation in it.

She received many awards for her literary works, including the Padma Bhushan in 1955 and the Padma Vibhushan in 1977. Her most famous works include “Yama”, “Chand Ka Tukda”, “Jivan ki Aarzoo” and “Jeevan ki Asha”, which were widely read and appreciated by readers of all ages.

Mahadevi Verma’s poetry is known for its simplicity, depth, and emotional intensity. Her works are a reflection of her deep understanding of human emotions and nature. She passed away on 11th September 1987, but her works continue to be widely read and loved by readers of all ages. Her legacy continues to live through her poetry and her contributions to Hindi literature.

Overview of his literary works

Mahadevi Verma’s literary works primarily consist of poetry, but she also wrote some short stories, essays and plays. Her poetry is known for its simplicity, depth, and emotional intensity. She wrote on a wide range of themes including love, nature, womanhood, and the Indian independence movement.

Her first collection of poems, “Amrit ki Barse Badariya” was published in 1931. This collection was followed by several other collections of poetry including “Yama”, “Chand Ka Tukda”, “Jivan ki Aarzoo” and “Jeevan ki Asha”.

Some of her famous poems include “Amrit ki Barse Badariya”, “Yama”, “Jivan ki Aarzoo”, “Jeevan ki Asha” and “Chand Ka Tukda”. These poems are known for their simplicity, depth, and emotional intensity and are widely read and loved by readers of all ages.

Her writing style is simple yet profound, and her works have been widely read and loved by readers of all ages. Her poetry is known for its simplicity, depth, and emotional intensity. Her works are a reflection of her deep understanding of human emotions and nature.

In addition to poetry, Mahadevi Verma also wrote some short stories and essays, and plays. Her stories and essays dealt with the issues of women’s education and empowerment. Her plays were mostly based on the lives of famous women from Indian mythology and history.

Overall, Mahadevi Verma’s literary works are a reflection of her deep understanding of human emotions and nature, her feminist views and her participation in the Indian independence movement. Her poetry continues to be widely read and loved by readers of all ages and is considered a significant contribution to Hindi literature.

Check out the detailed biography of Mahadevi Verma and her works

Harivansh Rai Bachchan

Harivansh Rai Bachchan Biography

Harivansh Rai Bachchan (November 27, 1907 – January 18, 2003) was a renowned Hindi poet, novelist, and father of the famous Bollywood actor Amitabh Bachchan. He was born in Allahabad, Uttar Pradesh, India, in a Kayastha family. He began writing poetry at a young age and his first collection of poems, “Madhushala” was published in 1935.

He completed his education from Allahabad University and later went on to pursue a career in teaching. He taught at various universities in India and abroad. He was also a member of the Indian parliament from 1984 to 1989.

He received many awards for his literary works, including the Padma Bhushan in 1976 and the Padma Vibhushan in 2001. His most famous works include “Madhushala”, “Madhubala”, “Madhukalash” and “Agneepath” which were widely read and appreciated by readers of all ages.

His poetry is known for its philosophical and spiritual nature and his use of simple, everyday language. His works are a reflection of his deep understanding of human emotions and nature. He passed away on January 18, 2003, but his works continue to be widely read and loved by readers of all ages. His legacy continues to live through his poetry and his contributions to Hindi literature.

Harivansh Rai Bachchan’s literary works primarily consist of poetry, but he also wrote some novels and essays. His poetry is known for its philosophical and spiritual nature and his use of simple, everyday language. He wrote on a wide range of themes including love, nature, and human emotions.

His first collection of poems, “Madhushala” was published in 1935. This collection was followed by several other collections of poetry including “Madhubala”, “Madhukalash” and “Agneepath”.

Some of his famous poems include “Madhushala”, “Madhubala”, “Madhukalash” and “Agneepath”. These poems are known for their philosophical and spiritual nature and the use of simple, everyday language. They were widely read and loved by readers of all ages.

In addition to poetry, Harivansh Rai Bachchan also wrote some novels and essays. His novels were based on the lives of common people, and their struggles and aspirations. His essays were mainly on literary and cultural topics.

Overall, Harivansh Rai Bachchan’s literary works are a reflection of his deep understanding of human emotions and nature. His poetry is known for its philosophical and spiritual nature and his use of simple, everyday language. His works were widely read and loved by readers of all ages and is considered a significant contribution to Hindi literature.

Munshi Premchand

Munshi Premchand Biography

Munshi Premchand (July 31, 1880 – October 8, 1936) was a renowned Hindi and Urdu novelist and short-story writer from India. He is considered one of the greatest literary figures in Hindi and Urdu literature. He was born in Lamhi, a village in Varanasi, British India (now in Uttar Pradesh, India) and began writing at a young age. His first short story, “Soz-e-Watan” was published in 1907.

He wrote more than 300 short stories, 14 novels and several essays, plays and translations in his career. His writings dealt with the social issues of the time, particularly the plight of the poor and the downtrodden. He wrote in both Hindi and Urdu languages and was a pioneer in bringing realism into Indian fiction.

His most famous works include “Godaan”, “Kafan”, “Rangbhoomi” and “Sevasadan” which were widely read and appreciated by readers of all ages. He was also a great humanist and his works dealt with the issues of poverty, oppression, and social injustice.

Munshi Premchand passed away on October 8, 1936, but his works continue to be widely read and loved by readers of all ages. His legacy continues to live through his writings and his contributions to Hindi and Urdu literature.

Munshi Premchand’s literary works primarily consist of novels and short stories, but he also wrote some essays, plays, and translations. His writing dealt with the social issues of the time, particularly the plight of the poor and the downtrodden. He wrote in both Hindi and Urdu languages and was a pioneer in bringing realism into Indian fiction.

He wrote more than 300 short stories, 14 novels, and several essays, plays and translations in his career. Some of his most famous works include “Godaan”, “Kafan”, “Rangbhoomi” and “Sevasadan”. These works were widely read and appreciated by readers of all ages.

His novels dealt with the issues of poverty, oppression, and social injustice. “Godaan” is considered one of his most famous novels, it deals with the issues of poverty, landlessness, and the exploitation of the poor. “Kafan” is another notable novel, it is a heart-wrenching story of a poor man’s struggle to give a decent funeral to his deceased wife.

His short stories were also widely read and loved by readers of all ages. His stories were known for their realism, and dealt with the social issues of the time. His plays were mostly based on the lives of common people, and their struggles and aspirations.

Overall, Munshi Premchand’s literary works are a reflection of his deep understanding of human emotions and nature. His writing dealt with the social issues of the time, particularly the plight of the poor and the downtrodden. His works were widely read and loved by readers of all ages and is considered a significant contribution to Hindi and Urdu literature.

Jaishankar Prasad

Jaishankar Prasad Biography

Jaishankar Prasad (January 30, 1889 – January 12, 1937) was a renowned Hindi poet, playwright, and novelist from India. He was born in a small village in Unnao district, Uttar Pradesh, India, and began writing at a young age. His first poem, “Vyatha” was published in 1906.

He wrote more than a dozen plays, several novels, and numerous poems in his career. His plays were known for their powerful portrayal of social issues, and his poetry was known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. His most famous works include “Dharma”, “Kamayani”, “Jhansi Ki Rani” and “Tamasya” which were widely read and appreciated by readers of all ages.

He was a prominent figure in the Hindi literary world and was associated with the Progressive Writers’ Movement. He passed away on January 12, 1937, but his works continue to be widely read and loved by readers of all ages. His legacy continues to live through his writings and his contributions to Hindi literature.

Jaishankar Prasad’s literary works primarily consist of poetry, plays and novels. His plays were known for their powerful portrayal of social issues and his poetry was known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. He wrote on a wide range of themes including love, nature, and human emotions.

He wrote more than a dozen plays, several novels and numerous poems in his career. Some of his famous works include “Dharma”, “Kamayani”, “Jhansi Ki Rani” and “Tamasya”. These works were widely read and appreciated by readers of all ages.

His poetry was known for its emotional intensity, and his use of simple, everyday language. His famous poems include “Dharma”, “Kamayani”, and “Jhansi Ki Rani”. These poems are known for their emotional intensity and the use of simple, everyday language and are widely read and loved by readers of all ages.

His plays were mostly based on the lives of common people, and their struggles and aspirations. “Jhansi Ki Rani” is considered one of his most famous plays, it deals with the life of Rani Laxmi Bai of Jhansi and her role in the Indian rebellion of 1857.

His novels were also widely read and loved by readers of all ages. They dealt with the issues of poverty, oppression, and social injustice.

Overall, Jaishankar Prasad’s literary works are a reflection of his deep understanding of human emotions and nature. His plays were known for their powerful portrayal of social issues, and his poetry was known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. His works were widely read and loved by readers of all ages and is considered a significant contribution to Hindi literature.

Suryakant Tripathi ‘Nirala’

Suryakant Tripathi 'Nirala' Biography

Suryakant Tripathi ‘Nirala’ (21 February 1896 – 15 October 1961) was a renowned Hindi poet, novelist, and essayist from India. He was born in a small village in the district of Sitapur, Uttar Pradesh, India, and began writing at a young age. He adopted the pen name “Nirala” (meaning “extraordinary” or “unique”) for his literary works.

He wrote more than a dozen books of poetry, several novels, and numerous essays in his career. His poetry was known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. His most famous works include “Aankh ki Bhasha”, “Suryakant Rachnawali” and “Saraswati”. These works were widely read and appreciated by readers of all ages.

He was a prominent figure in the Hindi literary world and was associated with the Progressive Writers’ Movement. He was also a participant of the Non-Cooperation Movement and was arrested for his participation in it.

He received many awards for his literary works, including the Padma Bhushan in 1954. He passed away on October 15, 1961, but his works continue to be widely read and loved by readers of all ages. His legacy continues to live through his writings and his contributions to Hindi literature.

Suryakant Tripathi ‘Nirala’ wrote primarily poetry, novels, and essays. His poetry is known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. He wrote on a wide range of themes including love, nature, and human emotions. He wrote more than a dozen books of poetry, several novels, and numerous essays in his career.

Some of his famous works include “Aankh ki Bhasha”, “Suryakant Rachnawali” and “Saraswati”. These works were widely read and appreciated by readers of all ages. His poetry was known for its emotional intensity, and his use of simple, everyday language. His poems were simple yet profound, and they were able to connect with people across regions, dialects, and cultures.

His novels were also widely read and loved by readers of all ages. They dealt with the issues of poverty, oppression, and social injustice. His essays were mainly on literary and cultural topics.

Overall, Suryakant Tripathi ‘Nirala’s literary works are a reflection of his deep understanding of human emotions and nature. His poetry is known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. His works were widely read and loved by readers of all ages and is considered a significant contribution to Hindi literature.

Ramdhari Singh Dinkar

Ramdhari Singh Dinkar Biography

Ramdhari Singh Dinkar (September 23, 1908 – April 24, 1974) was a renowned Hindi poet, essayist, and playwright from India. He was born in a small village in the district of Shahabad, Bihar, India, and began writing at a young age. He adopted the pen name “Dinkar” (meaning “the sun” or “brightness”) for his literary works.

Dinkar is considered one of the most important figures in modern Hindi literature, known for his patriotic and nationalistic poetry. His poetry is known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. His most famous works include “Saptarshi”, “Rashmirathi” and “Kurukshetra” which were widely read and appreciated by readers of all ages.

He was a prominent figure in the Hindi literary world and was associated with the Progressive Writers’ Movement. He also served as a member of Rajya Sabha, the upper house of the Indian parliament.

He received many awards for his literary works, including the Padma Bhushan in 1959 and the Padma Vibhushan in 1972. He passed away on April 24, 1974, but his works continue to be widely read and loved by readers of all ages. His legacy continues to live through his writings and his contributions to Hindi literature.

Ramdhari Singh Dinkar’s literary works primarily consist of poetry, plays and essays. He is considered one of the most important figures in modern Hindi literature, known for his patriotic and nationalistic poetry. His poetry is known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. He wrote on a wide range of themes including love, nature, and human emotions.

He wrote more than a dozen books of poetry, several plays and numerous essays in his career. Some of his famous works include “Saptarshi”, “Rashmirathi” and “Kurukshetra”. These works were widely read and appreciated by readers of all ages.

His poetry is known for its emotional intensity and its use of simple, everyday language. His famous poems include “Saptarshi”, “Rashmirathi” and “Kurukshetra”, these poems deal with the themes of nationalism, war, and human emotions.

His plays were mostly based on the lives of common people, and their struggles and aspirations. “Kurukshetra” is considered one of his most famous plays, it deals with the epic battle of Kurukshetra as described in the Indian epic poem, the Mahabharata.

His essays were mainly on literary and cultural topics.

Overall, Ramdhari Singh Dinkar’s literary works are a reflection of his deep understanding of human emotions and nature. His poetry is known for its emotional intensity and use of simple, everyday language. His works were widely read and loved by readers of all ages and is considered a significant contribution to Hindi literature.

Amrita Pritam

Amrita Pritam Biography

Amrita Pritam (August 31, 1919 – October 13, 2005) was a renowned Indian novelist, essayist, and short-story writer, who wrote primarily in Punjabi and Hindi. She was born in Gujranwala, Punjab, British India (now Pakistan) and began writing at a young age. She was one of the leading voices in Indian literature and was the first woman to receive the Sahitya Akademi Award for her magnum opus, Ajj Aakhaan Waris Shah Nu (Today I Invoke Waris Shah).

She wrote over 100 books, including novels, short stories and essays. Her writing dealt with the social issues of the time, particularly the plight of women and the struggle for independence. She was also a feminist and her works dealt with the issues of gender inequality and women’s empowerment.

Her most famous works include “Pinjar” (The Skeleton), “Ajj Aakhaan Waris Shah Nu” (Today I Invoke Waris Shah), “Rasidi Ticket” and “Amrita Pritam ki Kahaniyan” which were widely read and appreciated by readers of all ages.

She received numerous awards for her literary works, including the Padma Shri in 1969, Padma Vibhushan in 2004 and the Sahitya Akademi Fellowship in 2004. She passed away on October 13, 2005, but her works continue to be widely read and loved by readers of all ages. Her legacy continues to live through her writings and her contributions to Indian literature.

Amrita Pritam’s literary works primarily consist of novels, short stories, and essays. She wrote over 100 books in her career, including novels, short stories and essays. Her writing dealt with the social issues of the time, particularly the plight of women and the struggle for independence. She was also a feminist and her works dealt with the issues of gender inequality and women’s empowerment.

Some of her famous works include “Pinjar” (The Skeleton), “Ajj Aakhaan Waris Shah Nu” (Today I Invoke Waris Shah), “Rasidi Ticket” and “Amrita Pritam ki Kahaniyan”. These works were widely read and appreciated by readers of all ages.

“Pinjar” is considered one of her most famous novels, it deals with the lives of women during the partition of India in 1947. “Ajj Aakhaan Waris Shah Nu” is another notable work, it is a novel that deals with the life of the 18th-century Punjabi Sufi poet Waris Shah.

Her short stories were also widely read and loved by readers of all ages. They dealt with the issues of poverty, oppression, and social injustice. Her essays were mainly on literary and cultural topics.

Overall, Amrita Pritam’s literary works are a reflection of her deep understanding of human emotions and nature. Her writing dealt with the social issues of the time, particularly the plight of women and the struggle for independence.

Dharamveer Bharti

Dharamveer Bharti Biography

Dharamveer Bharti (25 January 1926 – 4 December 1997) was a renowned Hindi author, playwright, and poet from India. He was born in a small village in the district of Aligarh, Uttar Pradesh, India, and began writing at a young age. He is considered one of the most prominent figures in modern Hindi literature, known for his powerful and evocative writing that dealt with the social issues of the time.

He wrote numerous plays, novels, and poems in his career, many of which were widely read and appreciated by readers of all ages. His most famous works include “Andha Yug”, “Aadhe Adhure” and “Krishna ki Chetavani” which are considered masterpieces of Hindi literature and have been translated into several languages.

He was a prominent figure in the Hindi literary world and was associated with the Progressive Writers’ Movement. He was also a social activist and his writing dealt with the issues of poverty, oppression, and social injustice.

He received numerous awards for his literary works, including the Padma Shri in 1971 and the Sahitya Akademi Award in 1980 for his play “Andha Yug”. He passed away on December 4, 1997, but his works continue to be widely read and loved by readers of all ages. His legacy continues to live through his writings and his contributions to Hindi literature.

Dharamveer Bharti’s literary works primarily consist of poetry, plays, and novels. He is considered one of the most prominent figures in modern Hindi literature, known for his powerful and evocative writing that dealt with the social issues of the time. He wrote on a wide range of themes including love, nature, and human emotions.

He wrote numerous plays, novels, and poems in his career, many of which were widely read and appreciated by readers of all ages. Some of his famous works include “Andha Yug”, “Aadhe Adhure” and “Krishna ki Chetavani”. These works are considered masterpieces of Hindi literature and have been translated into several languages.

His plays were mostly based on the lives of common people, and their struggles and aspirations. “Andha Yug” is considered one of his most famous plays, it deals with the issues of war and its impact on society. “Aadhe Adhure” is another notable play, it deals with the issues of gender inequality and its impact on the lives of women.

His novels were also widely read and loved by readers of all ages. They dealt with the issues of poverty, oppression, and social injustice. His poetry is known for its emotional intensity, and his use of simple, everyday language.

Overall, Dharamveer Bharti’s literary works are a reflection of his deep understanding of human emotions and nature. His plays were mostly based on the lives of common people, and their struggles and aspirations. His works were widely read and loved by readers of all ages and is considered a significant contribution to Hindi literature.

Krishna Sobti

Krishna Sobti Biography

Krishna Sobti (February 17, 1925 – January 25, 2019) was a renowned Hindi author and novelist from India. She was born in Gujrat, Punjab, British India (now Pakistan) and began writing at a young age. She is considered one of the most prominent figures in modern Hindi literature, known for her powerful and evocative writing that dealt with the social issues of the time.

She wrote more than 20 novels, several short stories and essays in her career, many of which were widely read and appreciated by readers of all ages. Her most famous works include “Mitro Marajani”, “Zindaginama” and “Daar Se Bichhudi” which are considered masterpieces of Hindi literature and have been translated into several languages.

She was a prominent figure in the Hindi literary world and was associated with the Progressive Writers’ Movement. She was also a feminist and her works dealt with the issues of gender inequality and women’s empowerment.

She received numerous awards for her literary works, including the Sahitya Akademi Award in 1980 for her novel “Mitro Marajani” and the Padma Shri in 2009. She passed away on January 25, 2019, but her works continue to be widely read and loved by readers of all ages. Her legacy continues to live through her writings and her contributions to Hindi literature.

Bisham Sahni

Bisham Sahni Biography

Bisham Sahni (August 8, 1915 – July 11, 2003) was a renowned Hindi author, playwright, and actor from India. He was born in Rawalpindi, British India (now Pakistan) and began writing at a young age. He is considered one of the most prominent figures in modern Hindi literature, known for his powerful and evocative writing that dealt with the social issues of the time.

He wrote numerous plays, novels, and essays in his career, many of which were widely read and appreciated by readers of all ages. His most famous works include “Tamas” (Darkness), “Haath ki Lakeer” (The Lines of the Hand) and “Ek Ghalib Ke Baad” (After Ghalib) which are considered masterpieces of Hindi literature and have been translated into several languages.

He received numerous awards for his literary works, including the Padma Bhushan in 1984 and the Sahitya Akademi Award in 1985 for his novel “Tamas”. He passed away on July 11, 2003, but his works continue to be widely read and loved by readers of all ages. His legacy continues to live through his writings and his contributions to Hindi literature.

Don’t miss out on exploring the literary works of some of the most influential Malayalam writers! Check out our latest blog post on “ Top 10 Influential Malayalam Writers and Their Literary Works ” and discover the literary legacy of these great writers

In conclusion, the blog post highlighted 10 famous writers in Hindi literature: Mahadevi Verma, Harivansh Rai Bachchan, Munshi Premchand, Jaishankar Prasad, Suryakant Tripathi ‘Nirala’, Ramdhari Singh Dinkar, Amrita Pritam, Dharamveer Bharti, Krishna Sobti and Bisham Sahni. Each of these writers has made significant contributions to Hindi literature through their powerful and evocative writing.

Hindi literature has a rich and diverse history, and these writers have played a vital role in shaping its evolution. From the patriotic and nationalistic poetry of Dinkar and Bharti, to the feminist writing of Amrita Pritam and Krishna Sobti, these writers have tackled a wide range of themes and issues in their work. Their writing has not only entertained readers, but also served as a reflection of the social and political issues of their time.

Overall, Hindi literature is an important aspect of Indian culture and these 10 writers have made significant contributions to its development. Their works continue to be widely read and loved by readers of all ages, and their legacy lives on through their writing.

Source: Wikipedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

{{#message}}{{{message}}}{{/message}}{{^message}}Your submission failed. The server responded with {{status_text}} (code {{status_code}}). Please contact the developer of this form processor to improve this message. Learn More {{/message}}

{{#message}}{{{message}}}{{/message}}{{^message}}It appears your submission was successful. Even though the server responded OK, it is possible the submission was not processed. Please contact the developer of this form processor to improve this message. Learn More {{/message}}

Submitting…

2024 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार! मोदी बनेंगे फिर प्रधानमंत्री, जाने चुनावी विश्लेषण

पोटेंशियल सुपर पावर का अर्थ हिंदी में और भारतीय राजनीति में इसका महत्व, cbse skill education : सीबीएसई स्कूलों में स्किल एजुकेशन शुरू, छात्र मेन सब्जेक्ट के साथ पढ़ सकते हैं ai, सीबीएसई पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव 10वीं 12वीं के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करें.

new gyan logo

New Think New Gyan

Indian general election analysis 2024

Google Algorithm Updates का वेबसाइट पर असर

Upsc cse prelims 2024 लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा को टाल दिया गया है, swavrit lekhan cbse board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण biodata example in hindi.

  • Class 10 to 12

hindi biodata ke example

Last Updated on April 9, 2024 by Abhishek pandey

Swavrit lekhan CBSE board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण Biodata example in Hindi, Swavrit lekhan को अंग्रेजी में biodata, resume या curriculum कहते हैं, swavrit lekhan format class 10, swavrit lekhan examples, swavrit lekhan in hindi class 10 example,savrit lekhan in hindi class 10 examples new update for latest cbse board hindi exam 2025

सूचना- यह आर्टिकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेट नहीं किया गया है। मनुष्य के द्वारा लिखा गया है। आज के अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को समझाने के लिए कहीं-कहीं अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया गया है।

swavrit lekhan class 10 format, swavrit lekhan in Hindi,swavrit lekhan class 9. स्ववृत्त

Table of Contents

यह स्ववृत्त लेखन (Hindi Biodata) वाला आर्टिकल क्यों पढ़ना चाहिए

Class 10 solution: CBSE board Hindi swavrit lekhan format class 10th, 11th, 12th के बारे में जहां जानकारी अच्छे से दी जा रही है आप जरूर इस पूरे पोस्ट को पढ़ें।

लेखन के बारे में सही फॉर्मेट जानना चाहते हैं तो न्यू ज्ञान डॉट कॉम के इस पोस्ट पर swavrit lekhan format class 10 न्यू एग्जामिनेशन 2024 न्यू सिलेबस के अनुसार दिया गया है।

छात्रों! आज हिंदी का महत्व बहुत तेजी से बढ़ रहा है और हिंदी जानने वाले को प्राथमिकता दी जाती है।

हिंदी में बायोडाटा कैसे लिखें

बायोडाटा आप हिंदी में लिखते हैं तो वह कैसे लिखा जाएगा? इसके पूरे फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी गई है। इसलिए यह लेख CBSE students, Worker के लिए भी है, जो हिंदी में बायोडाटा लिखना जानना चाहते हैं।

इसके साथ ही यह आर्टिकल swavrit lekhan class 11 format, swavrit lekhan in Hindi swavrit lekhan class 10 के कक्षा विद्यार्थियों के उनकी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के उत्तर देने वाला भी है।

स्ववृत्त (biodata in Hindi) का मतलब क्या होता है | what is your meaning of swavrit lekhan in Hindi

MCQ Hindi 10 : Questions for Class 10 Hindi with Answers PDF

Letter Writing Example in Hindi

स्ववृत्त का अंग्रेजी अर्थ बायोडाटा (biodata) होता है। जब आप किसी संस्थान में नौकरी करने हेतु आवेदन करते हैं तो अपने बारे में जानकारी एक पेज में लिख कर देते हैं, जिसमें आपकी व्यक्तिगत और शैक्षिक (educational information) जानकारी होती है, यह जानकारी हिंदी में स्ववृत्त यानी बायोडाटा कहलाता है। स्ववृत्त  हिंदी का शब्द है इसमें ‘स्व’ का अर्थ खुद होता है। वृत्त (cycle) का अर्थ जीवन से जुड़ी हुई आपकी व्यक्तिगत जानकारी।‌

  • 10th cbse board hindi (last revision) mcq महत्वपूर्ण रिवीजन
  • hindi vyakaran mcq vachya new for class 10 cbse

Biodata writing in Hindi:  swavrit यह सारी जानकारी उस कंपनी को मदद करता है कि किस तरह के कैंडिडेट का वह चयन करें। इस बायोडाटा में आपकी सारी योग्यता और व्यक्तिगत विवरण सूचना (personal information) होता है।

जब हम अपने बारे में शैक्षिक (educational) व्यवसायिक (professional) और व्यक्तिगत (personal) जानकारी लिखते हैं तो इस लेखन को स्ववृत्त लेखन (biodata writing in Hindi kaha jata hai) कहा जाता है।

See also  Did we leave line in anuched lekhan?

Swavrit lekhan class 10, 11 format CBSE बोर्ड स्ववृत्त लेखन

हिंदी के प्रश्न पत्र (questions paper) में बोर्ड की परीक्षाओं में स्ववृत्त लेखन से संबंधित पांच अंकों का प्रश्न पूछा जाता है। 2023 से सीबीएसई बोर्ड के न्यू परीक्षा पैटर्न new (examination pattern) में स्ववृत्त लेखन को भी जोड़ा गया है। इसलिए इस आर्टिकल में Swavrit lekhan format और swavrit lekhan in hindi class 10 examples आदि के बारे में विस्तार से बताया जा रहा पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े और इसे शेयर जरूर करें ताकि आप जैसे सभी जरूरतमंद लोगों को भी यह जानकारी पहुंच सके उनको भी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त हो।

स्ववृत्त लेखन Swavrit lekhan के नियम

अगर आप स्ववृत्त   लेखन लिख रहे हैं तो आपको दो पहलुओं पर ध्यान देना है।

सबसे पहले आप अपनी व्यक्तिगत सूचना देंगे जिसमें आप एक कैंडिडेट के तौर पर अपने बारे में बताएंगे।

दूसरी बात यह है कि आप जिस संस्था (organisation) के लिए बायोडाटा ( biodata Hindi format) बना रहे हैं या जिस संस्था (institution) में नौकरी करना चाहते हैं, उस नियोक्ता (रिक्रूमेंट करने वाला)  संस्था की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपने बारे में सूचना लिखा जाता है। यानि स्ववृत्त लेखन (इंफॉर्मेशन बायोडाटा) में अपनी personal information educational information experience महत्वपूर्ण होता है।

स्ववृत्त लेखन लेखन का महत्व

आप किसी नियोक्ता (नौकरी देने वाला) को आवेदन पत्र (application of recruitment) प्रस्तुत करते हैं तो इसमें आपका biodata यानी स्ववृत्त  महत्वपूर्ण होता है। 

स्ववृत्त  से नियोक्ता यानी जवाब देने वाला कैंडिडेट या प्रतिनिधि के बारे में जानकारी हासिल कर पाते हैं।

 अगर आप अपने बारे में सुंदर और अच्छे शब्दों में खुद को व्यक्त करते हैं, और जिस पोस्ट {recruitment Post} के लिए आपने आवेदन (Apply application form) दिया है, उसके अनुसार आप स्वयं (self) के बारे में सकारात्मक बातें लिखते हैं तो इस तरह से स्ववृत्त-लेखन की वजह से आपको साक्षात्कार में अवसर दिया जाता है। नौकरी मिलने के मौके बढ़ जाते हैं।

स्ववृत्त लेखन और विशेषताएं biodata in hindi

 अब आपको हम बताने जा रहे हैं कि स्ववृत्त यानी Tata in Hindi lekhan  की क्या विशेषताएं होती हैं। बायोडाटा हिंदी में कैसे लिखे जाते हैं? इस लेखन में खास बात क्या है, ये point wise समझिए।

  •   स्ववृत्त अच्छी लिखावट में लिखा होना चाहिए या कंप्यूटर से प्रिंटेड होना चाहिए।
  • स्ववृत्त लेखन में व्याकरण की गलतियां नहीं होनी चाहिए। नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव हाथ के व्यक्तित्व पड़ता है।
  • आप जो सूचना दे रहे हैं, वह क्रम के अनुसार व्यवस्थित रूप से होना चाहिए ताकि नियोक्ता को आपका बायोडाटा पढ़ने में आसानी हो।
  • बायोडाटा में दी गई सभी सूचना सही होना चाहिए गलत और झूठ नहीं बताना चाहिए।
  • अपनी खूबी और अच्छाइयां बताने में पीछे नहीं रहना चाहिए बल्कि खुलकर इसे बताना चाहिए।
  •  अपने स्ववृत्त लेखन में कविता वाली भाषा यानी अलंकार वाली भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे सूचना समझ में नहीं आएगी।
  • स्ववृत्त लेखन की शैली सरल सुबोध सीधी सटीक और साफ-सुथरी होनी चाहिए।

स्ववृत्त लेखन का रूप और आकार

हिंदी बायोडाटा यानी स्ववृत्त लेखन का रूप और आकार लेखन लिखने के लिए कितने शब्द सीमा हो यहां निश्चित तो नहीं है। लेकिन स्ववृत्त लेखन बहुत लंबा नहीं होना चाहिए।

See also  Hindi Cbse board project work | Holiday Home work class 9

मान लीजिए आप किसी कंपनी के डायरेक्टर पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो  पेजों की संख्या 9 से 10 हो सकती है। क्योंकि यहां पर योग्यता और अनुभव बहुत अधिक है। 

 लेकिन सामान्य पदों के लिए स्ववृत्त लेखन दो या तीन पेजों से अधिक बड़ा नहीं होना चाहिए। 

swavrit lekhan presentation in Hindi cover letter in Hindi aavran Patra Hindi mein

छात्रों केवल बायोडाटा लिख देने से और आवेदन पत्र भर देने से ही प्रस्तुति पूरी नहीं हो जाती है। swavrit के साथ आवेदन पत्र भी लिखना होता और इसके लिए कवर लेटर यानी आवरण पत्र भी लिखना होता है।

आप एक कवर लेटर लिखेंगे और उसमें संस्थान के जो पद हैं उसके लिए आप अपनी योग्यता के बारे में बताते हुए उस पद के लिए आप क्यों योग्य है और आज चयन करने हेतु आपको एक अवसर दें इस बात का उल्लेख करते हुए एक कवर लेटर लिखेंगे जिसे आवरण पत्र कहा जाता है जो बायोडाटा के साथ ऊपर होता है।

स्ववृत्त लेखन का प्रारूप format of biodata in Hindi

CBSE board class 10th, 11, 12 स्ववृत्त लेखन format important board examination 2023 

दोस्तों बोर्ड परीक्षा में स्ववृत्त प्रारूप लेखन हिंदी से संबंधित जो प्रश्न आएगा, उसमें आप  प्रारूप इस तरह से लिखेंगे जो नीचे दिया हुआ है।

 यहां बायोडाटा यानी प्रारूप का उदाहरण हम दे रहे हैं। इसके बाद कई और उदाहरण बायोडाटा के आगे दिया है जिसे आप देख सकते हैं। example of Hindi biodata format

स्ववृत्त का प्रारूप Format of biodata in hindi

शैक्षणिक योग्यताएं:

अन्य संबंधित योग्यताएं-

  • ———————————————

उपलब्धियां – 

गैर शैक्षणिक गतिविधियां 

प्रतिष्ठित व्यक्तियों का विवरण जो उम्मीदवार की योग्यता एवं क्षमताओं से परिचित हों।

मैं प्रमाणित करता हूं/ करती हूं कि उपर्युक्त सभी सूचनाएं सकते हैं। ‌

स्थान 

स्ववृत्त लेखन के उदाहरण CBSE board Hindi स्ववृत्त lekhan example in Hindi

स्ववृत्त का प्रारूप

 बोर्ड की परीक्षा swavrit lekhan  के उदाहरण निम्नलिखित है-

उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय मे शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन पत्र प्रेषित करते हुए स्ववृत्त लेखन (swavrit lekhan) कीजिए। ‌

शिक्षा अधिकारी,

शिक्षा निदेशालय,

 उत्तर प्रदेश प्रयागराज।

विषय – प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन।

उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से ज्ञात हुआ है की विज्ञापन संख्या 29 के संदर्भ में प्राथमिक शिक्षक पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इस पद हेतु मैं अपना आवेदन-पत्र आपकी सेवा में प्रेषित कर रहा हूं। इसके साथ मेरा स्ववृत्त  निम्नलिखित है-

See also  Google Scholarship 2023 : ₹80000 का स्कॉलरशिप गूगल दे रहा है, online application form

  • कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग, पढ़ाने हेतु प्रेजेंटेशन निर्माण, वीडियो एडिटिंग, कैमरा संचलन आदि का ज्ञान।
  • आनलाइन शिक्षण का अनुभव।
  • दो वर्ष का शिक्षण अनुभव।

उपलब्धियां- 

  • कविता, लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता में अनेक पुरस्कार प्राप्त।
  • विद्यालय की बास्केटबॉल टीम का कैप्टन

गैर शैक्षणिक गतिविधियां

  • पर्यटन का शौक
  • सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना
  • श्री रामा स्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर।
  • डॉ० कुमार प्रोफेसर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय।

दिनांक: 25, सितम्बर 2023

स्थान : प्रयागराज

Swavrit lekhan को angrezi में क्या कहते हैं?

swravit lekhan को angrezi में biodata, resume या curriculum कहते हैं।

swavrit lekhan format class 10 कैसे लिखें ?

CBSE बोर्ड क्लास 10th में swavrit lekhan Questions का फॉर्मेट cover letter के साथ अपनी शैक्षिक योग्यता लिखना होता है। इसमें स्पष्ट शब्दों में अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक जानकारी देनी होती है।

नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल संख्या ईमेल एड्रेस की जानकारी व्यक्तिगत जानकारी के तौर पर सबसे पहले लिखा जाता है उसके बाद शैक्षिक योग्यता में हाई स्कूल इंटरमीडिएट स्नातक आदि परीक्षा में प्राप्त अंकों और श्रेणी के बारे में लिखा जाता है।

हिंदी Biodata में अनुभव भी लिखा जाता है। जिस पोस्ट के लिए आप ने आवेदन किया है उसको से संबंधित अनुभव भी लिखा जाता है।

आवेदन पत्र में अंत में यह बात लिखी जाती है -मैंने जो सूचना दी है वह पूरी तरीके से सही है। फिर अपना हस्ताक्षर करना है। आवेदन पत्र आपका तैयार हो गया है इसके बाद इस से एक cover letter लिखकर यानी कि एक प्रार्थना-पत्र लिखकर नियोक्ता को भेजा जाता है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट से इसी पेज पर फॉर्मेट को पढ़ें।

swavrit lekhan examples क्या है?

स्ववृत लेखन New Topic Example, CBSE board, UP Board, MP Board; बैंक में उप शाखा प्रबंधक पद के लिए एक स्ववृत लिखें, आपका नाम रमेश है और आपने बीकाम किया है।

स्ववृत्त लेखन क्या है Class 10?

  • class 10 hindi biodata lekhan hindi परीक्षा में पूछा जाता है.
  • swavrit lekhan in hindi class 10 examples
  • आप एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक है और इंटरमीडिएट के छात्रों को पढ़ाते हैं, एक विद्यालय में आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा लिखें।

This Academic Articles are very important for your Hindi language preparation for Examination for CBSE Board hindi, UP Board Hindi and other State Board class 10th and 12th.

  • pad parichay
  • Email writing hindi fromat Cbse Board
  • 2022-23 sample questions paper hindi for class 10th cbse board, pdf download
  • अनुछेद-लेखन CBSE board pattern new              
  • Sandesh Lekhan सन्देश लेखन CBSE Class 6 to 10
  • Diary writing in Hindi, udaharan| cbse solution
  • पत्र लेखन: CBSE board Hindi letter writing क्लास 10th परीक्षा उपयोगी उदाहरण सहित
  • email lekhan कैसे करें cbse class 10, 9 Email writing in hindi
  • वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम National cricket stadium in Varanasi (GK)
  • अनुच्छेद लेखन हिंदी anuchchhed lekhan paragraph writing
  • satsangati per anuchchhed हिंदी अनुच्छेद सत्संगति,
  • sample paper se taiyari karne ke fayde सैंपल पेपर से तैयारी कैसे करें
  • CBSE board class 10th 12th New question paper practice set release
  • Anuched lekhan   biodata writing in Hindi   cbse board exam   lekhan   MCQ hind   motivational   parikha pe charch   savrat lekhan class 10 examples   savrit lekhan in hindi class 10 examples   swavrit lekhan in hindi examples   स्ववृत्त लेखन class 10 pdf   स्ववृत्त लेखन class 10 questions   स्ववृत्त लेखन class 11   स्ववृत्त लेखन pdf
  • डायरी लेखन हिंदी| Diary writing in Hindi diary| lekhan Hindi mein| डायरी-लेखन के उदाहरण, डायरी-लेखन क्या होता है? class 6, 7, 8,9, 10
  • Class Monitor funny quotes in Hindi / class monitor poem in Hindi

2 thoughts on “ Swavrit lekhan CBSE board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण biodata example in Hindi ”

Kya cbse board mai actual biodata likhne se koi problem toh nhi hogi

Mtlb sabhi details accurate likhne se❔

किसी भी तरह से परीक्षार्थी को बायोडाटा में अपनी जानकारी नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह परीक्षा नीति के विरुद्ध है। उत्तर पुस्तिका में अपना नाम आदि बायोडाटा या पत्र में नहीं लिखना चाहिए, मतलब कहीं भी नाम पहचान इत्यादि नहीं लिखना चाहिए।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related News

biography writing in hindi

hindi word for tea, word meaning

hindi words with english meaning

hindi words for kids पॉपुलर हिंदी शब्द मात्रा की गलती सुधारें

हिंदी ग्रामर वर्कशीट

hindi grammar free worksheets हिंदी सीखने के लिए वर्कशीट उत्तर सहित

Listrovert

How to Write Bibliography in Hindi – बीबलियोग्राफी कैसे लिखें

Tomy Jackson

अगर आप एक छात्र हैं तो आपको कभी न कभी Project Work अवश्य ही मिला होगा । स्कूल या कॉलेज छात्रों को विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट वर्क सौंपते हैं ताकि उनकी रचनात्मकता को परखा जा सके और उनके अंदर जिज्ञासा का विकास किया जा सके । कई बार ऐसा होता है कि पूरी प्रोजेक्ट फाइल तो बन जाती है लेकिन Bibliograhy बनाने में दिक्कत होती है ।

आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए ही हमने How to Write Bibliography का यह आर्टिकल तैयार किया है । इस आर्टिकल में आपको एक प्रोजेक्ट फाइल का अहम हिस्सा बीबलियोग्राफी की पूरी जानकारी दी जायेगी । जरूरी नहीं कि यह पृष्ठ सिर्फ और सिर्फ स्कूली छात्र ही बनाते हों बल्कि उपन्यास या किताबें लिखने वाले लोगों के लिए भी यह पेज महत्वपूर्ण होता है ।

ऐसे में हमने इस विषय से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को तैयार किया है और संक्षेप में, सरल शब्दों में उत्तर भी दिया है । वे प्रश्न हैं:

  • एक किताब या प्रोजेक्ट वर्क में बीबलियोग्राफी क्या है ?
  • बायब्लियोग्राफी कैसे बनाएं ?
  • इसका फॉर्मेट क्या होता है ?
  • इसके बढ़िया उदाहरण क्या हैं ?

Bibliography क्या होता है ?

Bibliography को हिंदी में ग्रन्थसूची या संदर्भसूची कहा जाता है, किसी पुस्तक या परियोजना कार्य फाइल का सबसे अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण पृष्ठ होता है । एक संदर्भसूचि में उन किताबों, अनुसंधान पत्रों, ऑनलाइन वेबसाइटों आदि का जिक्र होता है जिसकी मदद किताब या परियोजना कार्य लिखते समय ली गई थी ।

इसे आसान से उदाहरण से समझिए । मान लेते हैं कि आपको आपके शिक्षक द्वारा ‘ भारत में नारीवाद’ विषय पर प्रोजेक्ट वर्क मिलता है । जाहिर सी बात है कि आपको इस विषय की इतनी जानकारी नहीं होगी कि आप 25 से 30 पृष्ठ का कंटेंट लिख सकें (इससे नीचे लिखने पर नंबर भी तो कट जाते हैं) । ऐसे में आप इस विषय पर पहले से लिखी गई किताबों, रिसर्च पेपर्स, वेबसाइटों आदि की मदद लेंगे ।

अब जब आप पूरा प्रोजेक्ट फाइल पूरी कर लें तो सबसे अंत में उन सभी स्रोतों की जानकारी दें जिनकी मदद से आपने कंटेंट प्राप्त किया है । इससे आपके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को सत्यापित करने में मदद मिलती है और साथ ही यह हर प्रोजेक्ट फाइल में जोड़ना ही होता है ताकि दूसरों के कार्य को भी क्रेडिट दिया जा सके । ठीक यही कारण किताब लिखने वालों पर भी लागू होता है ।

Bibliography पृष्ठ कैसे तैयार करें ?

Bibliography Page तैयार करना ज्यादा कठिन कार्य बिल्कुल नहीं है । आप जैसे जैसे अलग अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठी करते जाएं, वैसे वैसे उन स्रोतों की संक्षेप जानकारी भी संदर्भसूची पृष्ठ में लिखते जाएं । इस तरह आप आसानी से एक संदर्भसूचि या ग्रंथसूची पृष्ठ तैयार कर लेंगे । चलिए थोड़ा विस्तार से समझते हैं कि बिबलियोग्राफी पृष्ठ कैसे तैयार करें ।

1. सबसे पहले शीर्षक लिखें

इस पृष्ठ को तैयार करने से पहले आपको सबसे ऊपर इसका शीर्षक लिखना चाहिए । आपका शीर्षक क्या होगा, यह पूरी तरह निर्भर करता है कि आप क्या लिखने के लिए विभिन्न स्रोतों की मदद ले रहे थे । एक प्रोजेक्ट फाइल, किताब, रिसर्च पेपर, केस स्टडी आदि सभी के लिए अलग अलग शीर्षक आमतौर पर लिखे जाते हैं ।

जैसे अगर आप किताब लिख रहे हैं तो इस पृष्ठ का शीर्षक References लिखें । इसके अलावा प्रोजेक्ट फाइल के लिए आमतौर पर Bibliography शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है । इसके बाद रिसर्च पेपर और कैसे स्टडी के लिए Works Cited शीर्षक का इस्तेमाल किया जाता है ।

2. सभी जानकारी नोट करते चलें

जैसे जैसे आप अपने प्रोजेक्ट/किताब आदि के लिए विभिन्न स्रोतों की मदद लें, उन स्रोतों की सभी मुख्य जानकारियां नोट करते चलें । इससे आपको सबसे अंत में बिबलियोग्राफी पृष्ठ तैयार करने में मदद मिलेगी । वे मुख्य जानकारियां हैं:

  • place of publication
  • date of publication
  • page numbers

हालांकि परिस्थिति के हिसाब से कुछ जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती हैं लेकिन कोशिश करें कि कम से कम Author, Title, Date of Publication जैसी जानकारियां इकट्ठी कर लें । अगर आपने जानकारी किसी वेब पेज से उठाई है तो उसका पूरा यूआरएल लिखना भी आवश्यक हो जाता है ।

उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपको Accenture Company के बारे में प्रोजेक्ट तैयार करने का कार्य स्कूल की तरफ से दिया जाता है । आप इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करते हैं और हमारी वेबसाइट पर Accenture in Hindi का यह आर्टिकल आपको मिल जाता है । आप आर्टिकल में से जानकारियां इकट्ठी कर लेते हैं । इसके बाद संदर्भ सूची में इस स्रोत की जानकारी देने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारियां जोड़नी चाहिए:

  • Site: Listrovert
  • Title: Accenture in Hindi
  • URL: listrovert.com/accenture-in-hindi/
  • Publication Date: November 17, 2022

3. सिर्फ Credible Sources से ही जानकारी इकट्ठी करें

आज के समय में जानकारियों की भरमार है । आप कुछ भी टाइप कीजिए, आपको उस विषय पर जानकारी देने वाली हजारों वेबसाइटें मिल जायेंगी, सैंकड़ों किताबें मिल जायेंगी, ढेरों रिसर्च पेपर आदि मिल जायेंगे । लेकिन क्या वे सभी Credible और Authentic हैं ? जी नहीं । ऐसे में आपको सिर्फ और सिर्फ उन्हीं साइटों से जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए जो सच में विश्वसनीय हैं ।

सबसे पहले देखें कि जानकारी किस वर्ष या तारीख को प्रकाशित की गई है, जानकारी प्रदान करने वाला कितने समय से उस क्षेत्र में एक्टिव है, क्या प्रदान की गई जानकारी अन्य स्रोतों से मिलती जुलती है, क्या उन्होंने व्याकरण संबधी अशुद्धियां की हैं ? इन प्रश्नों का जवाब देकर आप सही और विश्वसनीय स्रोतों की तलाश कर सकते हैं ।

  • Project File in Hindi
  • How to Write Acknowledgement in Hindi
  • Assignment First Page कैसे बनाएं ?
  • e-learning in Hindi
  • Literary Sources क्या हैं ?
  • Literature Review क्या होती है
  • Case Study क्या है ?
  • Story Writer in Hindi

4. सही फॉर्मेट का पालन करें

अगर आप Bibliography पृष्ठ बनाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप सही फॉर्मेट का पालन करें । एक सही फॉर्मेट कैसा होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है । हम आगे आपको कुछ उदाहरण भी देंगे जिनकी मदद से आप ज्यादा बेहतर ढंग से समझ सकेंगे कि Bibliography Format कैसा होता है ।

  • Author Name
  • Title (Book/Research Paper/Web Page)
  • Source Title
  • Date of Publication

आपको इसी फॉर्मेट में सारे सोर्सेज का उल्लेख करना चाहिए । इससे आपके शिक्षक या पाठक को ज्यादा आसानी होगी यह समझने में कि आपने कहां कहां से जानकारियां इकट्ठी की हैं ।

Bibliography Examples

नीचे 2 Bibliography Examples दिए हुए हैं जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि आपको किस प्रकार से यह पृष्ठ तैयार करना चाहिए । आप चाहे किताब के लिए संदर्भसूची तैयार कर रहे हों या किसी प्रोजेक्ट वर्क के लिए, नीचे दिए बिब्लियोग्राफी पृष्ठ उदाहरण सभी परिस्थितियों में आपकी मदद करेंगे ।

biography writing in hindi

ऊपर दिए दोनों ग्रंथसूची पृष्ठ उदाहरण की मदद से आप भी अपने किताब/रिसर्च पेपर/प्रोजेक्ट वर्क के लिए बढ़िया सा ग्रंथसूची पृष्ठ तैयार कर सकते हैं । यह पृष्ठ तैयार करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है हालांकि आपको इसका फॉर्मेट ध्यान रखना होगा । साथ ही इस पृष्ठ में उन्हीं सोर्सेज की जानकारी दें जो वाकई Credible और Authentic हों ।

उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप अब बड़े ही आसानी से Bibliography लिख सकेंगे । ऊपर बताई सभी बातों को ध्यान में रखकर अगर आप संदर्भसूची पृष्ठ तैयार करते हैं तो आपके शिक्षक या पाठकों के लिए आपका कार्य सत्यापित करने में दिक्कत नहीं होगी । अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न शेष है तो कॉमेंट करके पूछें । इसके साथ ही आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ।

' src=

I have always had a passion for writing and hence I ventured into blogging. In addition to writing, I enjoy reading and watching movies. I am inactive on social media so if you like the content then share it as much as possible .

Related Posts

Comprehensive guide of online bca courses in india, a guide to saving money as a college student, 10 best educational informational websites in 2024, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

biography writing in hindi

Bio For Instagram in Hindi【हिंदी इंस्टाग्राम बायो】कॉपी-पेस्ट

Table of Contents

Bio For Instagram in Hindi | Instagram Bio Collection | इंस्टाग्राम बायो कलेक्शन | Best Bio For Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम बायो इन हिन्दी

आज के दौर में सोशल मीडिया पर हर कोई मौजूद रहना चाहता है, इसके लिए जरूरी है कि हम जो कुछ भी पोस्ट करते है उसके साथ हमारी पहचान भी बने, आज के समय में कौन नहीं चाहता कि वह फेमस हो और लोग उसे जाने।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम आपके लिए लेकर आये है इंस्टाग्राम बायो आइडियाज और साथ ही एक अच्छी और आकर्षक बायो लिखने के लिए खास टिप्स जो आपको हमेशा ध्यान रखनी चाहिए, उम्मीद करता हूँ… आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।

Best Bio For Instagram in Hindi –

bio for instagram in hindi

📷 Capture every moment ❤️ Sprinkling a bit of magic 🤹 Work Smart Not hard.

🙍 Simple but significant. ❤️ Sharing my happy thoughts 💕 Stay humble. Be kind. 👇 Learn to Stay Positive 👇

🌍 You can’t capture everything but you can try. ❤️ Stay humble. Be kind.

🤹 Making mistakes is better than faking perfection ❤️ Keep going and do it with love.

💪 Take care of your body, ❤️Keep going and do it with love. 🌍 Dream Big.

🕙 The best is yet to come. 🙍 Simplicity is the key to happiness. ❤️fulfill your dreams 👇 Click For More 👇

🤹 Nobody is perfect. 🎨 🎸🕹️ Creativity solves everything 🥇 keep experimenting ❤️ The best is yet to come.

❤️ Spreading Smiles. 🙍 There is beauty in simplicity. 💞 You get what you give. 👇 Check out my life👇

🌑 Nothing is eternal. 🏞️ Nothing but blue skies. 😀 Laugh while you have teeth

❤️ So far, so good. 🧳 This seat is taken. 📷 A camera in hand. ✈️ To travel is to live.

🤹 Nobody is perfect. 🥇 keep experimenting ❤️ So far, so good.

Instagram Hindi Bio –

Simple Ladka, Reading Book Passion in Photography Best Friend @Insta id

Fashion की बात मत कर पगली🥰 हमें 😎 तो लोग $Imple ही देख कर जल🔥 जाते हैं

माना की बहुत कीमती है Wakt⌚ ये तेरा Magar हम भी नवाब 😎 है यहां के आगे से बार बार नहीं मिलेंगे 💞

🥰प्यार से बात करोगे🗣️ 💘तो वापस प्यार ही पाओगे💞 👿अगर अकड़ के बात की तो🤨 📲Meri Block List में नज़र आओगे

दुनिया दिलवालों ♥️ की नहीं 💸पैसों से 💼भरे हुए Wallet💰वालो की Hai ☝️☝️

😎जैसा भी हूँ अच्छा हूँ😎 ❤️ खुद की सुनता हूँ ❤️ 🤪दूसरों की नहीं 🤪

अकेले जीना है 🛌अकेले मरना है☠️ 👉भाड़ में जाए ये दुनिया 🌍 मुझे क्या 🤷‍♂️🤷‍♂️🤷‍♂️ करना है

अंदाज कुछ अलग है मेरा😎 Sab को एटीट्यूड का शौक है😏 मुझे #Attitude तोड़ने का👊🏻

☝️Baap के सामने अय्याशी😃 👉Aur हमारे सामने बदमाशी😈 😎 भूल कर भी मत करियो😎

Beta इतना Yaad रखो 😎 कि #जहां 🌏 तुम्हारे 👥 सम्पर्क हैं📱 @Vaha हमारे 🔥 सम्बन्ध 🤝 हैं

😎Attitude का अंदाजा यही से 😏Laga लो तुम Player बनना चाहते हो 😘और मैं Game Changer🎲

Instagram Hindi Bio, Bio For Instagram in Hindi |

🥰 Jara सब्र तो कर मेरे Dost🥰 मौज और तहलका Dono मचाएंगे😎

😍पढ़ते क्या हो इन आंखों में😍 ❤️🧡💙💜मेरी कहानी❣️ 😎Attitude में रहना तो आदत है 🔥🔥🔥🔥🔥मेरी पुरानी❣️

🥰 Hum तो ❤️ Dil के Badshah हैं 😌 जो सुनते भी ❤️ दिल की हैं, 😎 और करते भी ❤️ दिल की हैं👍

@अपनी जैसी Personality😎 पाना भी @लोगो के लिए Ek ख्वाब है 😍 @अपनी तो Personality ❤️ ही नही @Attitude ⚡ भी लाजवाब है

Instagram Bio in Hindi –

🥰 चर्चा तो मेरी होनी ही है💋 हर जगह 😎😎😎 🙋छोटी सी उम्र में 🙋 ❤️ये पहचान जो बनाई है❤️

😄ये Instagram है जनाब 💜 🔥यहां Aag माचिस से नहीं❌ अपने Style 😎 से लगती है🔥

👑 MR ♥️ Your Name♥️ 👪 Mom & Dad My World🌍 👔 Unique Personality 👔 🔥 Royal Blood🩸 😘 Big Dreamer😘 🙈 Hak Se Single😝 🎉 Royal Entry🎂7th October

बोला था ना कि एंट्री 😎 भले ही लेट होगी✌️ लेकिन सबसे ग्रेट होगी🔥 क्योंकि लाइफ जीते है शान से🥰 तभी तो दुश्मन जलते है🤯 हमारे नाम से 😎😎😎

लड़की की माँ मुझसे बोली 🗣️ तूने ऐसा क्या कर डाला ☝️ 😭जिससे ये रो रही है 😭 🚫मैंने कहा – “Block”🚫

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪पगली😎 हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो📸 भी लोगों की लिए Pose बन जाती है😎

कम बात करे तो – Ego👿 ज्याद बात करे तो – Flirt😜 और कम बात करे तो – Attitude😎 अजीब है ये दुनिया भी –🌐 आखिर करे तो भी क्या करे – 😉

ईतनी बार तो‪ Doctor ने भी 😅 मेरा [B.P]चेक नहीं किया Hoga🥰 जितना तूँ Mera Bio चेक करती है 😎

💙💙 जय श्री महाकाल 💙💙 💝💝 ॐ नमः शिवाय 💝💝 ❤❤ हर हर महादेव ❤❤ 🔥 विभत्स हूँ… विभोर हू🔥 ❤️❤️ मैं समाधी में ही चूर हू❤️❤️ 🕉️🕉️ महाकाल का भक्त🕉️🕉️

☝️सुधरी हे तो बस मेरी आदते😎 ↪️वरना मेरे शौक.. वो तो 👿 🔥आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं🔥

यह आर्टिकल भी पढ़ें –

Friendship Bio Instagram –

👬Dosti होती है – 🅾🅽🅴 🆃🅸🅼🅴 👍🏻Ham निभाते है – 🆂🅾🅼🅴 🆃🅸🅼🅴 🤔🤔Yaad किया करो – 🅰🅽🆈 🆃🅸🅼🅴 😀Tum खुश रहो – 🅰🅻🅻 🆃🅸🅼🅴 🙂Yahi दुआ है मेरी – 🅻🅸🅵🅴 🆃🅸🅼🅴

एक अलग पहचान बनाने सी की आदत है हमें, जखम हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें !

❤️जब भी तुम्हें किसी दोस्त 👯 की 🧒जरूरत हो तो तुम एक कदम🚶चलना ❤️बाकी के 99 कदम🚶मैं खुद तय करूंगा

तुम कितनी भी वफ़ा ❤️ कर ले ए दोस्त… ये वक्त बहुत जालिम 👹 है ये हमें अलग 💔 करके ही मानेगा

Bio For Instagram in Hindi

हम वो नही जो मुसीबत👹 आने पर पीठ दिखाकर भाग जाते है🏃 अरे दोस्तों की खातिर तो हमारी जान भी 💪हाजिर है

जब हम छोटे 🧒 थे तो दोस्ती के 👯 अलग ही मायने थे जब हम बड़े हो गए है 💪 अब हमें पैसों 💵 के पीछे भागना है

😮 क्या कहते हो..??? हम तुम्हें भूल जाएंगे💔 ये वक्त है मेरे दोस्त 🕖 खुद के हिसाब से कहां चलता है…😥😥

ये दोस्ती ♥️ अब नही आसान ना तुम मेरे पास हो 😓 ना हम तुम्हारे पास है 😓 अपनी ही दुनिया में🌍 हम दोनों खोये 🔮 हुए है

दोस्त है तू मेरा♥️, मेरा भाई है तू… तुझे छोड़कर 💔 कैसे जा सकता हूँ मैं तेरे संग ही जीवन जीने की 🌍 मन्नतें 🙏🙏🙏 मांगी है मैने

दोस्त 👯 कम ही हो जीवन में तो भी कोई गम 💔 नही पर जितने भी हो 👬👬👬 लाजवाब होने चाहिए

😘हमेशा Smile किया करो Yaar 😃 😏ये चूहे जैसा मुंह बना कर रखने से😁 😩कौनसी Life की परेशानियां कम हो जाएंगी🤠

वो बचपन भी कितना अमीर था…😥😥😥 जब पानी में हमारी नाव 🛥️चला करती थी 😓

😎 आज ये एक दौर है😎 😎कल भी एक दौर था😎

♥️ख्वाहिशों का कैदी हूँ 💢 ☆मुझे हकीकतें सज़ा🤔 देती है ☝ 😈आसान चीजो का शौंक नहीं ❌ 😎मुझे मुश्किलें मज़ा देती है 😘

😇ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन ☝️उसे Pura करने के लिए Dil 💓 जिद्दी होना चाहिए💪

सुन बेटा 😃अभी✋ तू मेरी क़दर🙏 नही❌ कर रहा तो मत कर क्योंकि 😃 Meri 😏 क़दर 👋 करना तेरी औकात 👎 से बाहर😈 है

Bio For Instagram in Hindi ☝मैं चीज़ 👌 Original 👉तू तो जाली नोट 💷 है 👈🏻 ☝तेरी Body से ज़्यादा 👆🏻 👉😍मेरी 📷 DP Hot 💋 है

महाकालकानारा लगा के हम दुनिया में छा गये🔥🔥🔥… हमारे दुश्मन भी छुपकर 🤫 बोले वो देखो

😃हमेशा स्माइल किया करो यार😃 ये चूहे जैसा मुंह 😃 बना कर रखने से😁 कौनसी लाइफ की Problem कम हो जाएंगी

❤Dil में #मोहब्बत का होना ज़रूरी है😊 😏वर्ना #याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं🙏

😌सॉरी मेरी बाबू तू तो Late हो गयी👇 😘तेरे चककर में तेरी Saheli सेट हो गयी❤️

🙂जितना बड़ा सपना होगा 😍 😁उतनी बड़ी तकलीफ होगी💪 ♥️और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी💪 🔥Utani बड़ी कामयाबी💪होगी 😎

दोस्त 👫 कहते है… भाई, तेरा जैसा कमीना नही देखा कभी, मैंने बोला भाई ❤️❤️❤️ कभी देखोगे भी नहीं क्योंकि सिर्फ एक ही बचा है। 😎

💢हमारे जीने का Tarika थोड़ा अलग है 😎 💢हम उमीद पर नहीं अपनी Zid 💪 पर जीते है

जब ज़िन्दगी एक बार मिली है, तो उसके लिए दो बार क्या सोचना…❣️

लड़की की Maa मुझसे बोली 😮 – “Tune ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है” मैंने कहा – Block 😎😎😎

नफ़रत 🔥 जो करते है मुझसे मुझे वो लोग अच्छे लगते है मोहब्बत ❤️ करने वाले तो अक्सर बर्बाद 😰 किया करते है

औकात 💪 की बात मत कर ऐ दोस्त… लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों 😎😎😎 से डरते है

मेरे घर वाले बोले सुधर जा 👦 पगले… मैने बोला अगर हम सुधर गये तो उनका क्या होगा… जिन्हें हमारी मस्ती 🥰🥰🥰 प्यारी है

🌞 🇮🇳 Indian👦 👉 Account ka balance 💵 👊 Aur Naam ka khauf …😎👑 👉 Peene ki capacity🍻 👉 Jeene ki strength😏 😉 कभी भी कम नहीं होना चाहिए 😈

👭दोस्ती होती है – One Time 👍🏻हम निभाते है – Some Time 🤔याद किया करो – Any Time 😀तुम खुश रहो – All Time 🙂यही दुआ है मेरी – Life Time

SUPERMAN: SINGLE ❤️ BATMAN: SINGLE 👾 SPIDER-MAN: SINGLE 🌍 I’m SINGLE BECAÜSE 💋 I’M A SUPERHERO ⭐

Attitude Bio For Instagram –

😈 Name :- Kisko Maalum 😕 Age:- Shaddi Karega 🤑 Education :- Kaam Deega 💜 Lover :- Meri MAA 🤔 Inspiration :- Meri Maa ⛔ Bio :- No Need

Instagram Hindi Bio

🤓 Flirty Boy 😎 cOol MundA 🤗 🥰 LoVe ThougthfuL 💋 SearcHing my RajkumAri ❤️ Fun loVer 😉 🎧 Music lover 🍮 Cake cUt oN 17 fEb

😘 No One Should Talk To Me ❤️ मैं चीज़ Original, तू जाली नोट है 🔥 तेरी बॉडी से ज़्यादा, मेरी डीपी Hot है 🙃 |HUM__NAHI__सुधरेंगे|

❤️ Be Different. It’s Attractive 😎 I’m Happy… Bitches Hate That ❤️ Single Again..But ✌ Now With Experience

❎ Na koi Pari👸chahiye ❎ Not koi Misses 👰 chahiye ♐ Mujhe To #PagLi_Tere_jaisi ❤️ Dil mein basne wali Simple 🤷 Si Pyaari si Queen👰chahiye

🌴🏄Swimming Lover🏊 😎 Keep rolling 🎂 1st cried 18 April 🏍 Love Bikes & Cars 📷 Love Photography 💝 Follow me 💝

👑RoYal Vip A€€○UNT ❤️M0M L○♡ěR 📸 PHotohoLic 🎂 Cake DaÝ 22 May 💍SINGEL & Happy 👪L0VE YoU MoM & DaD

🔐Official Account 📷Photography lover 🔊Dj Music lover 🔮💸Big dreamer💭🔮 ❤️Mom & Dad Love U 🎂Cake murder 9 Sep 👉Follow me

🏠From New Delhi 😎Simple Boy 📸Photographer 👟🕶StYLes Boy 🤗Single But Happy 🎂Wish Me 17-October 🖥️ Computer Student

❤️Always Happy 😎Yogi 🛩️Rider 📷Photographer 😍 Party lover 😇 7teen 👑Insta King 🎂 Cake Murder 16 June 🙏🙏🙏 शिवभक्त

۝❉{MR. RAAJ KUMAAR}❉۝ ❌Attitude❌ 😎 👦 Simple & Single 😘 😉 Cute…. BoY ✔👦 🎂 3 May Cake Day ✔ 👰 Queen हँसी 😄 @ में 👦 रोया 😭 💘💝Heartking💝💘

Bio for Instagram in hindi 🥰MR. perfect 🥰Bindas chora 🥰Respect girls 🥰Music lover 🥰cute kamina 🥰No gf Q ki abhi mai chota hu na 🥰Royal entry on 9 july

⛏ Worker Boy=MR.YOUR NAME= 😙 🖋 Poem@Writer_😗 📸 Photographer_😃 🏫 Study At @Christ College😍 🇮🇳 Love my country ( India ) 🙂🔮 💝 Number;8**9👈 🔅 Engineering😃

💠mY FiRst cUrSh iS My mOm..? 🌐LiFe GiVeS Me UnliMiTeD HapPiNesS 💠 FiRsT SuPeRhErO iS mY FaTheR.? 🌐SINGLE?coz? 🌐GuJJu BoY 💠LOgIn iN eArTh oN 17 SeP? 🌐NOBODY can “AFFORD” me?

💠OFFICIAL ACCOUNT 💠Phøťöhøłïç ☣ Ôwņ ŘúĽÊś ☠ 💠Muѕíc Addíctєd… 💠Hak Sє Sínglє… 💠LoGin In WoRld_30/Dec ❌ ȚřÛśť 💠love➡

💠Phøťöhøłïç 💠OFFICIAL ACCOUNT 💠Hak Sє Sínglє… 💠Muѕíc Addíctєd… 💠LoGin In WoRld_30/Dec ☣ Ôwņ ŘúĽÊś ☠ ❌ ȚřÛśť 💠love➡

❤️OFFICIAL ACCOUNT 😎Flirty munda 🎂 09.09.2K ❤️ Heart…Loading 1⃣7⃣ Seventeen 👩‍🌾Mr.Loveholic 😎 Style me no limit

❤️ Mr.perfect 👩‍🎤 Hate me or Date me ❤️ single 📸 photoholik 🥘 foody U will find a boy 🧒 better than me but U don’t find boy like me 😎

Worker Boy=MR.YOUR NAME 📝 Poem @ Writer 📸 Photographer 🏫 Study At @Christ College 🇮🇳 Love my country ( = ) 🔅 Engineering

۝MR. RAAJ KUMAAR 😎Attitude 😎😎😎 ❤️ Simple & Single 😉 Cute…. BoY👦 🎂 3 May Cake Day ❤️❤️❤️Heartking❤️❤️❤️

bio for instagram in hindi

Business Instagram Bio –

Business || Money || Motivation 🌄Morning #Motivation 🥇Afternoon #अमेजिंग_फैक्ट्स 💰Evening #बिजनेस और पैसे के बारे में सीखें ✍️Managed by- @your insta username

Education || Money | Motivation 🌄#Daily_Motivation_Dose 🥇#Learn_Something_Unique 💰#बिजनेस और पैसे के बारे में सीखें ✍️Managed by- @your insta username

Photography || Education || Motivation 📸#Camera_Lover 📝#Creative_Writer 💰#Learn Everyday 👇#Subscribe_Now

Technology || Money || Motivation 📘 Technology and Gadgets 🌍 Sharing Money & Success Tips ✈️ Follow To Start Your Journey…

Education || Money || Motivation 📚 Learn Something New Everyday 💵 Money & Success Tips 🥇 Follow to Start Learning

Career || Education || Learning 🥇 India’s No.1 Education Hub 📚 Best Books Collection ❤️ Follow To Start Learning

Make Money || Business || Success 💵 Money & Success Tips 🥇 Build Your Career ✈️ Follow to Start Your Journey

🥇 Best _ Your Business _ Science Year 🏷️ Tag us @_ _ _ to get featured. 💌 Contact us: [email protected] 🌎 Free international shipping

Health || Fitness || Lifestyle 💪 Health & Fitness Tips 🏋️ Lifestyle information ❤️ Follow for a healthy life

Recipe || Food Tips || Health 🍳 Learn Cooking ❤️ Sharing Health Tips 👩‍🍳 Follow to Cooking Like a Chef

#1MOTIVATION&FACT COMMUNITY Building Confidence | Inspiring People Founder 👉 @gyaanrochak For any Ad/collab 👉@your insta username Click here 👇

Building Confidence || Inspiring Youth Founder 👉 @your insta username For any Ad/collab 👉@your insta username Click here 👇

Technology || Education || Motivation 📝 Digital Content Creator 📸 Passion in Photography 🥇 Learn Everyday @your insta username 👇 Best DP Collection For Girls 🧖

Freelancer|| Youtuber || Motivator 📝 Digital Content Creator 📸 Passion in Photography 🥇 Learn Everyday @your insta username 👇 Best DP Collection For Girls 🧖

👩Women Community Your Sister on Instagram. 💫Health & Body care. Teaching self to women across the world. Email : [email protected]

Business || Motivation || Money 🥇 | भारत का नम्बर 1 स्किल्स पेज 💰 | पैसो के बारे में सीखे हिंदी में 💡 | बिजनेस के नए नए आइडिया सीखे 👇 | यहां लिंक पर क्लिक करे।

, Ambitious Bio For Instagram | Coding Bio For Instagram | Attitude Bio For Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे | Bio For Instagram in Hindi

Business || Motivation || Money असंभव की खोज ।।। ➡ आस्था ➡ साहस ➡ नम्रता 👇👇👇

gk || current affairs || upsc 𝗧𝗔𝗥𝗚𝗘𝗧 👉 | 𝗨𝗣𝗦𝗖 | 𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲 𝗣𝗦𝗖 | 𝗦𝗦𝗖 | | 𝗥𝗔𝗜𝗟𝗪𝗔𝗬 | 𝗕𝗔𝗡𝗞𝗜𝗡𝗚 | 𝗖𝗧𝗘𝗧 | 𝗗𝗘𝗙𝗘𝗡𝗖𝗘 | टेलीग्राम चैनल 👇👇👇

शैक्षणिक वेबसाइट रोचक दुनिया मे आपका स्वगात है ɢᴋ ꜰᴀᴄᴛꜱ ʜɪꜱᴛᴏʀʏ 💡ᴄᴜʀʀᴇɴᴛ ᴀꜰꜰᴀɪʀꜱ 🇮🇳ʀᴇꜱᴘᴇᴄᴛ ᴛᴏ ɪɴᴅɪᴀɴ ᴀʀᴍʏ🇮🇳

Stylist Celebrity | films | fashion consultant founder/designer | weddings | personalshopping [email protected]

👊|अपने अंदर Motivation की आग लगानी है, तो @your insta username पेज को अभी फॉलो करें 👣|आपकी सफलता जिम्मेदारी हमारी ✌️|लक्ष्य | 6K Followers

हेल्थ अब आसान है !!! स्वास्थ्य/सौंदर्य “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।” रोजाना स्वास्थ्य से जुडी हुई जानकारियां पाने के लिए पेज को अवश्य फॉलो करे। टेलीग्राम चैनल 👇👇👇

UPSC अब आसान है ।।। शिक्षा रोजाना UPSC और State Psc से जुडी हुई पोस्ट और फ्री pdf और notes

Ambitious Bio For Instagram –

Ambitious Instagram Bio लिखने के लिए आप अपनी एम्बिशन को शॉर्ट फॉर्म में लिखें और कोशिश करें कि वह कम शब्दों में आसानी से समझ में आ जाय क्योंकि बायो में कम शब्द सीमा होती है अपने बारे में लिखने के लिए।

इसके साथ ही आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल दिखे इसके लिए ज्यादा ऐसे वर्ड न लिखें, अधिक एम्बिशन वाले वर्ड लिखने से यह समझ नही आता कि आप वास्तव में क्या लक्ष्य पाना चाहते है।

आप अपने इच्छा के साथ कोई उपलब्धियां रही है उसके बारे में लिखें, फेवरेट चीजों के बारे में लिखें इससे अपने इंस्टा अकाउंट को एक बेहतर लुक दे सकते है।

  • आप अभी क्या कर रहे है?
  • हॉबी/ जैसे क्रिकेट खेलना, लिखना, या कोई कार्य
  • उपलब्धि या आपने कौन-कौन से काम किये है?
  • आपका आगे का लक्ष्य क्या है।
  • आपको कौन सी चीजें पसंद है?

Bio For Instagram in Hindi

👊 |अपने अंदर Motivation की आग लगानी है, तो @your insta username पेज को अभी फॉलो करें 👣|आपकी सफलता जिम्मेदारी हमारी ✌️ |लक्ष्य | 6K Followers

इंस्टाग्राम बायो क्या होता है? –

Instagram Bio Kya Hota Hai? हमारी प्रोफाइल हमारे बारे में काफी कुछ बताती है, हम चाहे जैसे भी हो इसलिए यह जरूरी है कि हमारे बारे में किसी को भी आसानी से पता चल पाए, एक अच्छी और सही तरीके से बनाई गयी प्रोफाइल लोगों पर अपना प्रभाव जरूर छोड़ती है।

इंस्टाग्राम बायो इंस्टाग्राम पर मौजूद अकाउंट (चाहे वह व्यक्तिगत हो या बिजनेस) का एक छोटा सारांश होता है, जिसके बारे मैं हमें उस जिसकी मदद से हम उस प्रोफाइल के बारे में पढ़कर यह अनुमान लगा सकते है कि वह प्रोफाइल किस चीज के बारे में है।

आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी खुद की प्रेजेंस बनाना चाहता है, इसके लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर अपना एकाउंट बनाना जरूरी होता है तभी आप ऑनलाइन दुनिया से कनेक्ट हो पाते है, एकाउंट बनाने के साथ ही आपकी प्रोफाइल पूरी तरह कम्पलीट होनी चाहिए।

किसी भी प्रोफाइल में एक अच्छी बायो का होना जरूरी होता है ताकि यूजर/फॉलोवर्स के साथ एक बेहतर एंगेजमेंट हो सके इसके लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखकर एक अच्छी सी बायो लिख सकते है।

क्योंकि प्रोफ़ाइल ही आपकी पहचान दूसरे लोंगों से कराती है और इसी लिए इसका सही तरीके से लोंगों के सामने आना जरूरी होता है, ताकि आपको लोग आसानी से समझ सके कि आप क्या करते है या किस प्रोफेशन से है।

इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे? –

तो दोस्तों यदि आप अपनी प्रोफाइल के लिए एक अच्छा सा बायो लिखने कि कोशिश कर रहे है तो इसके लिए परेशान होने कि कोई जरूरत नहीं है, बस नीचे दिए गए बायो सैम्पल में से आप अपने लिए कोई अच्छी सी बायो चुनकर अपने हिसाब से एडिट करने के बाद उसे अपनी प्रोफाइल में लगा सकते है।

भले ही यह किसी को भी एक छोटी सी बात लग सकती है, लेकिन परफेक्ट इंस्टाग्राम बायो लिखना काफी जरूरी है, अधिकांश लोग इसे एक विचार के रूप में बाद में भरने के लिए छोड़ देते हैं या Instagram पर खाता बनाते समय जल्दबाजी में भरते हैं।

वो कहते है न कि, “फर्स्ट इम्प्रेशन इस द लास्ट इम्प्रेशन” ये कहावत यहां भी लागू होती है, इसलिए जब भी आप अपना एकाउंट कही पर भी बनाये तो एक अच्छा सा बायो जरूर लिखें ताकि आपकी पहचान लोंगों के सामने उस तरह की बने जैसा आप वास्तव मे है या चाहते है।

“First Impression is The Last Impression” का नियम इंस्टाग्राम के मामले में पूरी तरह से लागू होता है, क्योंकि यह उपयोगकर्ताओं को आपकी प्रोफ़ाइल ही नजर आती है, एक सही तरीके से भरी हुई प्रोफाइल फर्स्ट इम्प्रेशन में ही अपनी पहचान छोड़ देता है, प्रमुख जानकारी का संचार करता है, और विजिटर को फॉलोवर्स में परिवर्तित करता है।

इंस्टाग्राम बायो (Instagram Bio Kya Hota Hai?) बनाते समय और प्रयासों को थोड़ा सा ध्यान देने कि जरूरत है जिसके बाद आप एक बेहतर बायो लिख सकते है, इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए बायो लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें जिसके बारे में हमने नीचे बात की है।

अक्सर लोंगों को ये समझ मे नही आता है कि अपने बायो में क्या लिखें तो इसके लिए ऊपर कुछ पहले से लिखे हुए टेम्पलेट जिसे आप सीधे कॉपी पेस्ट करके अपनी प्रोफाइल में यूज कर सकते हैं।

Bio For Instagram in Hindi

इंस्टाग्राम बायो लिखते समय ध्यान रखें –

कुछ ऐसे टिप्स जो आपको प्रोफाइल बनाते समय ध्यान में जरूर रखने चाहिए जिससे आपकी प्रोफाइल बाकी से अलग दिखे और एक प्रोफेशनल लुक में हो।

एक नाम और उपयोगकर्ता नाम चुनें –

सबसे पहले अपने अकाउंट के लिए एक Name और Username चुनें, Username ऐसा होना चाहिए कि वह आसानी से समझ में आ सके, इसके लिए आप number, dot(.), underscore (_) का प्रयोग कर सकते है।

यदि आपने अकाउंट पहले से ही बना लिया है तो कोई बात नहीं आप इसे बदल भी सकते है, account Settings कि मदद से, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप अपना Name कभी भी कितनी बार भी बदल सकते है, लेकिन Username को 14 दिनों में एक बार ही बदल सकते है।

यूजरनेम चुनते समय यह ध्यान रखें कि यह पढ़ने में आसान हो, किसी भी तरह के टेढ़े-मेढ़े यूजर नेम जैसे – ravi92365.12, sawan5_2369 को न यूज करें तो बेहतर है।

यदि आपके नाम का कोई यूजरनेम नहीं उपलब्ध है तो उसकी जगह शब्दों में थोड़े बदलाव कर सकते है, जैसे – TechEnter के नाम से कोई यूजर नेम नहीं उपलब्ध है तो हमने techenter.in सलेक्ट किया जो कि हमारे लिए हर तरह से बेहतर है।

एक अच्छी सी तस्वीर लगाएं –

अपनी प्रोफाइल के साथ एक खुद तस्वीर जरूर लगाएं ना कि अपने फेवरेट चीजों के (Actor, Actress, Anime etc.), एक अच्छी प्रोफाइल निश्चित रूप से एक अच्छा प्रभाव छोड़ती है, इसलिए इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें खासकर जब आप इसे एक ब्रांड बनाने जा रहे हो।

अपने नाम की डीपी डाउनलोड करने के लिए नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें –

बायो पढ़ने में आसान हो –

आपके इंस्टाग्राम बायो को अपना संदेश स्पष्ट रूप से दर्शकों तक पहुंचाना चाहिए, उपयोगकर्ता आपकी बायो को आसानी से किसी भी परेशानी के बिना जानकारी को पढ़ और समझ सकें , इसलिए सरल लिखने कि कोशिश करें।

हर प्रोफाइल की एक अपनी पहचान होती है, आमतौर पर हमें प्रोफाइल देखकर ही यह समझ में या जाता है कि यह किस चीज के बारे में है, इसलिए साधारण रूप में अच्छी तरह भरी हुई प्रोफाइल अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहती है, उन लोनों कि तुलना में जो काफी अजीब तरीके से अपने बारे में लिखते है।

बायो में लाइन ब्रेक, स्पेसिंग और वर्टिकल बार कैरेक्टर फायदेमंद हो सकते हैं। वे महत्वपूर्ण जानकारी पर जोर देने में मदद करते हैं। आप बुलेट बिंदुओं के स्थान पर इमोजी का उपयोग करने पर भी विचार कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि यह प्रोफेशनल नहीं दिखता है और कुछ ब्रांडों के लिए उपयुक्त नहीं है।

इमोजी का प्रयोग करें –

पिछले कुछ सालों से इमोजी (🎆🎇🧨✨🎉🎊🎑🎁🥎🎩💎🌼☀🌈🧡🕕🕗👇🏽🤘🏽📚📕 etc.) का प्रयोग काफी बढ़ा है, इमोजी कि मदद से हम बिना बोले किसी शब्द को कह सकते है, इसलिए बायो में टेक्स्ट का प्रयोग करने के साथ इमोजी का भी प्रयोग करें, यह आपकी शब्दों कि ताकत को कई गुना बढ़ा देता है, इसकी मदद से आपके फालोअर आसानी से समझ सकते है कि आप क्या कहना चाहते है।

बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करें –

यदि आप बेहतर तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करना चाहते है तो उसे बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करें, इससे न सिर्फ आपको बेहतर टूल मिलेंगे बल्कि आप अपनी कैटगरी को भी दिखा सकते है जो कि देखने में काफी अच्छी लगती है, साथ ही यह आपके अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट भी बनाता है।

Use Power Words –

इंस्टाग्राम बायो में टेक्स्ट को एड करने कि एक लिमिट होती है इसलिए आप कोशिश करें कि कम से कम शब्दों में ही अपनी बात कहने कि कोशिश करें, इसके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर सकते है, जो एक लाइन के जगह पर प्रयोग किये जा सके या ऐसा कोई शब्द जिसकी मदद से कई शब्दों के प्रयोग को कम किया जा सके।

Use Call to Action –

यदि आपका कोई ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, बिजनेस है और इंस्टाग्राम की मदद से वहाँ लोगों को आसानी से भेज सकते है, इसके लिए “काल टू एक्शन” का प्रयोग जरूर करें, यह आपके प्रोफाइल पर मौजूद लिंक पर क्लिक होने के चांस को कई गुना बढ़ा देता है।

यदि आपके पास कोई दूसरा सोशल मीडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम के अलावा) है तो प्रोफाइल बायो में उसे जरूर शामिल करें ताकि वहाँ से आपके दूसरे प्रोफाइल पर भी लोग जाएं।

Perfect Instagram Bio के बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप इस विडिओ को देख सकते है-

Add Contact Options –

एक ब्रांड के तौर पर कार्य करने के लिए आप अपने विजिटर्स से बेहतर relationship बनाने के लिए, कोई न कोई contact ऑप्शन जरूर रखें जिससे कि वो आपको मैसेज कर पाए, हालांकि पोस्ट या रील पर कमेन्ट के माध्यम से वे आपसे संपर्क कर सकते है लेकिन, बिजनेस इन्क्वायरी, पेड प्रमोशन जैसी चीजों के लिए यह बेहद जरूरी होता है।

Bio For Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम बायो इन हिन्दी | Instagram Bio Collection | इंस्टाग्राम बायो कलेक्शन | Best Bio For Instagram in Hindi

इंस्टाग्राम बायो कैसे लिखें?

इंस्टाग्राम बायो लिखने के लिए कम से कम शब्दों में अपनी बात को लिखने की कोशिश करें, लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिमिटेड स्पेस में खुद के बारे में लिखना होता है।

इस आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम बायो के बारे में खास टिप्स शेयर किया है जो आपको अच्छा बायो लिखने में मदद कर सकता है।

क्या बायो लिखना जरूरी है?

जी हां, बायो लिखने के कई सारे फायदे है, आपके फॉलोवर्स आपके बारे में जानते है, आपके बारें में किसी चीज को बार-बार नहीं कहना पड़ता, आप पॉपुलर हो जाते है तो आपके फॉलोवर्स आपसे ज्यादा इंटरेक्ट करते है।

Girls Dp for FB, लड़कियों के लिए 121+ Beautiful डीपी इमेज

इमोजी किसे कहते है? इमोजी का मतलब इन हिन्दी

Funny DP For Whatsapp Group【व्हाट्सएप फनी डीपी】Download

पासवर्ड क्या होता है? Password Kya Hota hai?

Love Letter in Hindi, GF/BF, पति-पत्नी, फ्रेंड के लिए खूबसूरत लेटर

Whatsapp Group Name in Hindi ♥ (व्हाट्सएप ग्रुप नेम हिंदी)

आज के समय में, सोशल मीडिया पर एक अच्छी तरह सेट किया हुआ अकाउंट, आपकी एक अच्छी इमेज बनाने के लिए जरूरी है, खासकर तब जब आपका काम इंटरनेट से जुड़ा हुआ हो, उम्मीद करता हूँ आपको इस आर्टिकल से कुछ अवश्य सीखने को मिला होगा।

तो दोस्तों इंस्टाग्राम बायो (Bio For Instagram in Hindi) के बारे में यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखना न भूलें, यह पोस्ट आपके लिए थोड़ा भी काम आया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद 🙂

रोज कुछ नया सीखें, हमारे  Instagram  पेज से जुड़ें!

7 thoughts on “Bio For Instagram in Hindi【हिंदी इंस्टाग्राम बायो】कॉपी-पेस्ट”

👊|अपने अंदर Motivation की आग लगानी है, तो @your insta username पेज को अभी फॉलो करें 👣|आपकी सफलता जिम्मेदारी हमारी ✌️|लक्ष्य | 6K Followers

instagram se paise kaise kamaye???

Samim Chocolaty boy Single life is best I love mom dad My birthday 26 January I love dost

  • Pingback: Hashtag Kya Hota Hai【हैशटैग # क्या होता है】प्रयोग और फायदे
  • Pingback: Eye Catching Nature DP for WhatsApp【नेचर व्हाट्सएप डीपी】
  • Pingback: WhatsApp Bio In Hindi 2023【व्हाट्सएप बायो हिंदी】COPY/PASTE
  • Pingback: Love Letter in Hindi【लव लेटर♥ हिंदी】GF-BF, पति-पत्नी, फ्रेंड

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. Print hindi handwriting // beautiful hindi handwriting //

    biography writing in hindi

  2. Hindi Biography

    biography writing in hindi

  3. 5th Grade Writing A Research Paper

    biography writing in hindi

  4. 007 Rani Lakshmi Bai Essay In Hindi Language ~ Thatsnotus

    biography writing in hindi

  5. Hindi Biography

    biography writing in hindi

  6. BIOGRAPHY

    biography writing in hindi

VIDEO

  1. हिंदी में अपना परिचय कैसे दें?

  2. How to write biography || in English || writing skills ||

  3. Biography Writing || Satyajit Roy || Paragraph Writing || Classes VII

  4. Biography writing

  5. Hindi की पहली Autobiography के बारे में जानते हैं? #FirstHindiAutobiography #PWHindiMedium #Shorts

  6. हमारा देश। Hindi writing practice through paragraph for beginners and kids/Hindi learning

COMMENTS

  1. आत्मकथा (Autobiography) लिखें

    कैसे आत्मकथा (Autobiography) लिखें. आपकी क्या कहानी है? ऐसा इंसान, जिसने अपनी सारी जिंदगी जी चुकी हो, और उसके पास लोगों के साथ बाँटने लायक अपने जीवन के कुछ शानदार ...

  2. How to Write Autobiography With Full Information?

    #HowtoWriteAutobiography #QuickSupportHow to Write Autobiography With Full Information? - [Hindi] - Quick Support. ऑटोबायोग्राफी ...

  3. 20 Best Biography & Autobiography Books in Hindi (You Must Read)

    Best Business Finance investment & Money Management Books In Hindi. Yoga Ayurveda & Meditation Books in Hindi. Best Network Marketing & MLM Books in Hindi. Best Stock Market Books in Hindi For Fundamental & Technical Analysis. कबीर के दोहे - 50 Best Kabir Ke Dohe With Meaning in Hindi. Thanks For Reading 20 Best Biography ...

  4. Biography in Hindi Jivani of Great personalities

    गुरु प्रकाश दत्ता की जीवनी - Biography of Guru Prakash Dutta in hindi jivani. Biography in Hindi Jivani of Great personalities on Scientists, Artists, Politicians, Famous peoples and many more Motivational Success Biography in Hindi Jivani.

  5. जीवनी कैसे लिखा जाता है

    जीवनी कैसे लिखा जाता है - How to write a biography in Hindi. February 23, 2023 September 28, 2022 by admin. ... Secularism in India Hindi Essay; जीवन बीमा योजना पर निबंध - Essay on life insurance plan in Hindi ...

  6. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम

    अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (अंग्रेज़ी: A P J Abdul Kalam), जो ...

  7. Biodata Writing

    👉Previous Video :https://www.youtube.com/watch?v=5vnOhX8t9dU👉Next Video :https://youtu.be/zujEcAmmKqo ️📚👉 Watch Full Free Course: https://www.magnetbrain...

  8. Munshi Premchand Biography In Hindi

    मुंशी प्रेमचंद का संछिप्त जीवन परिचय हिंदी में - (Munshi Premchand Biography in Hindi) नाम - धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ़ नवाब राय उर्फ़ मुंशी प्रेमचंद. पिता का ...

  9. जीवनी और आत्मकथा में अंतर

    इस लेख में हम जीवनी और आत्मकथा में अंतर (Difference Between Biography And Autobiography in hindi) के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जीवनी किसी के जीवन का लिखित विवरण है, जो किसी अन्य व्यक्ति ...

  10. रबीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय

    रबीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय - Rabindranath Tagore biography in Hindi: रबीन्द्रनाथ ...

  11. A. P. J. Abdul Kalam Biography

    एपीजे अब्दुल कलाम जी का जन्म, परिवार एवं प्रारंभिक जीवन - A.P.J Abdul Kalam Information in Hindi. 15 अक्टूबर, साल 1931 को तमिलनाडु में रामेश्वरम के धुनषकोड़ी ...

  12. How to Write a Biography: 6 Tips for Writing Biographical Texts

    A biography usually structures the main points of a person's life in chronological order. Knowing the order of key events before you start writing can save you the hassle of having to reorganize your whole story later. 5. Use flashbacks. While writing the text of your biography, you may want to intercut between an experience from your subject ...

  13. How to Write a Biography

    BIOGRAPHY WRITING Tip: #4 Put Something of Yourself into the Writing. While the defining feature of a biography is that it gives an account of a person's life, students must understand that this is not all a biography does. Relating the facts and details of a subject's life is not enough.

  14. महात्मा गांधी

    प्रमुख प्रकाशित पुस्तकें. गाँधी जी द्वारा मौलिक रूप से लिखित पुस्तकें चार हैं-- हिंद स्वराज, दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह का इतिहास ...

  15. BIOGRAPHY in Hindi

    BIOGRAPHY translate: जीवनी, जीवन-चरित्र या जीवन-वृत्तांत. Learn more in the Cambridge English-Hindi Dictionary.

  16. स्ववृत्त लेखन/नौकरी हेतु आवदेन /Bio data writing in Hindi/Class 12

    स्ववृत्त लेखन/नौकरी हेतु आवदेन /Bio data writing in Hindiलेखन -नमूना सहित For other ...

  17. स्ववृत्त लेखन ( Biodata likhne ka tarika )

    स्ववृत्त लेखन ( Biodata likhne ka tarika ) March 9, 2021 by hindicoaching.in. यहां आप स्ववृत्त लेखन का विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे और जानेंगे नौकरी तथा किसी भी पद के लिए ...

  18. Biographer's Diary: Akshaya Mukul On Writing Biography Of Famous Hindi

    Akshaya Mukul is a writer, most recently of Writer, Rebel, Soldier, Lover: Many Lives of Agyeya. After almost a month of going through Agy­e­ya's papers, on a rainy afternoon, I une­a­rthed ...

  19. List of Hindi authors

    This is a list of authors of Hindi literature, i.e. people who write in Hindi language, ... Banarasidas (1586-1643), author of 'Ardhakathanaka', the first biography in Hindi; Bhagwati Charan Verma (1903-1981), author of Chitralekha and Sahitya Akademy award winning Bhoole Bisre Chitra;

  20. 10 Most Famous Hindi Writers of All Time and Their Works

    Biography. Harivansh Rai Bachchan (November 27, 1907 - January 18, 2003) was a renowned Hindi poet, novelist, and father of the famous Bollywood actor Amitabh Bachchan. He was born in Allahabad, Uttar Pradesh, India, in a Kayastha family. He began writing poetry at a young age and his first collection of poems, "Madhushala" was published in 1935.

  21. Swavrit lekhan CBSE board class 10th| स्ववृत्त लेखन के उदाहरण biodata

    This Academic Articles are very important for your Hindi language preparation for Examination for CBSE Board hindi, UP Board Hindi and other State Board class 10th and 12th. pad parichay. Email writing hindi fromat Cbse Board. 2022-23 sample questions paper hindi for class 10th cbse board, pdf download.

  22. How to Write Bibliography in Hindi

    title. place of publication. publisher. date of publication. page numbers. हालांकि परिस्थिति के हिसाब से कुछ जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती हैं लेकिन कोशिश करें कि कम से कम Author, Title, Date ...

  23. Bio For Instagram in Hindi【हिंदी इंस्टाग्राम बायो】कॉपी-पेस्ट

    Best Bio For Instagram in Hindi -. Bio For Instagram In Hindi. 📷 Capture every moment ️ Sprinkling a bit of magic 🤹 Work Smart Not hard. 🙍 Simple but significant. ️ Sharing my happy thoughts 💕 Stay humble. Be kind. 👇 Learn to Stay Positive 👇. 🌍 You can't capture everything but you can try. ️ Stay humble. Be kind.